‘द इंडियन टेली अवार्ड्स-12’ की घोषणा
सहारावन के लोकप्रिय धारावाहिक ‘जय जय जय बजरंगबली’ के बाल हनुमान का किरदार निभा रहे मास्टर राज भानुशाली ने, जिनकी उम्र महज 6 वर्ष है, इतनी कम उम्र में ही भारतीय टेलीविजन पर अपना मुकाम हासिल कर लिया है। अपनी शानदार अभिनय प्रतिभा के दम पर बेहद सहजता के साथ बाल हनुमान का किरदार निभाते हुए वह ‘आई टी ए - 2012’ के सर्वश्रेष्ठ कलाकार बन गए हैं।
ज्ञातव्य है कि टेलीविजन उद्योग के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह - ‘‘द इंडियन टेली अवार्ड्स‘‘ - का आयोजन हाल ही में किया गया था, जिसमें राज भानुशाली को इस समारोह में सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इतनी कम उम्र में ही उन्होंने अपने उत्कृष्ट अभिनय कौशल, मासूमियत, जुनून और सहारावन पर बाल हनुमान के किरदार के लिए दैवीय शक्ति के साथ लाखों दर्शकों के दिल में जगह बनायी है। इन सबकी बदौलत ही वह इस पुरस्कार को जीतने में सफल रहे। यही नहीं, वह अन्य नन्हें सितारों के बीच सबसे चमकदार सितारा बनकर उभरे।
उल्लेखनीय है कि सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार की होड़ में राज के अलावा भव्य गांधी (तिपेन्द्र -तारक मेहता का उलटा चश्मा-सब टीवी), पारस अरोड़ा (शिवाजी महाराज-वीर शिवाजी-कलर्स), आर्यन शर्मा (छोटू-दिया और बाती हम-स्टार प्लस) और रूषिराज पवार (चंद्रगुप्त मौर्य-चंद्रगुप्त मौर्य-इमैजिन टीवी) शामिल थे।
बाल हनुमान के रूप में राज भानुशाली के पुरस्कार विजेता प्रदर्शन को देखते रहिये ‘जय जय जय बजरंगबली’ में सहारावन पर प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार रात 8.30 बजे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com