Posted on 03 November 2014 by admin
प्रभारी जिलाधिकारी श्रीकान्त मिश्र ने सभी सम्बन्धित को निर्देशित किया कि वे समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय से गुणवत्तापूर्ण ढंग से करना सुनिश्चित करें, ताकि शिकायतकर्ता को बार-बार थाना दिवस का चक्कर न लगाना पड़े। उन्होनें समाधान दिवस सम्बन्धी पंलिका का निरीक्षण कर पाया कि नगर व देहात थानें में कई पुराने प्रकरण का निस्तारण नही किया गया है जिसे तत्काल निस्तारित करने के निर्देश सम्बन्धित को दिये। प्रभारी जिलाधिकारी आज समाधान दिवस पर थाना नगर कोतवाली एवं थाना देहात का निरीक्षण कर समीक्षा की तथा कई प्रकरणों का निस्तारण अपने समक्ष दोनों पक्षांे को बुलाकर कराया।
प्रभारी जिलाधिकारी श्री मिश्र द्वारा थाना नगर कोतवाली के निरीक्षण के दौरान एक भी शिकायत प्राप्त नही हुयी थी जबकि दो शिकायत लम्बित होने के कारण सम्बन्धित के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए उक्त प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कराया। लम्बित शिकायत में एक चकबन्दी तथा एक भूमि पैमाइश के पाये गयेे। इसी प्रकार थाना कोतवाली देहात में दो लम्बित शिकायत पाये जाने पर गहन पूछताछ थानाध्यक्ष व राजस्व निरीक्षक से करने के उपरान्त दोनों पक्षों को सुनकर मौके पर ही लम्बित शिकायतों का निस्तारण कराया जबकि दो नये प्रकरण पाये जाने पर सम्बन्धित शिकायतकर्ताओं से वार्ता कर त्वरित निस्तारण कराये जाने का निर्देश सम्बन्धित को दिये।
समाधान दिवस पर प्रभारी जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी प्रशासन कृष्णलाल तिवारी थाना कोतवाली देहात पहुॅचे जहां उपजिलाधिकारी लम्भुआ राम विलास व पुलिस क्षेत्राधिकारी लम्भुआ राम अवतार तथा सम्बन्धित थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 03 November 2014 by admin
विकास खण्ड धनपतगंज में शाशनादेशों की धज्जियाॅं उड़ाते हुए आधार कार्ड फ्रेंचाइजी वाले खुलेआम जनता को लूट रहे है। क्षेत्र में गाॅव-गाॅव कैम्प लगाकर प्रति फार्म दस रूपये लेकर भोली-भाली जनता को लाखों का चूना लगा रहे है। जनपदीय अधिकारियों को सूचित करने के बाद भी कार्यवाही न होना क्या कहता है स्वयं अधिकारीगण ही बता सकते है। क्षेत्रीय लोगों में आधार कार्ड फ्रेजाइजी द्वारा अवैध धन वसूली से आक्रोश है।
धनपतगंज विकास खण्ड के पीरो सरैया ग्राम सभा में बीते दिन आधार कार्ड बनाने की फ्रेचाइजी कैम्प लगा है। जिसमें प्रति फार्म 10 रूपया से 25 रूपया तक अवैध वसूला जा रहा है, ग्रामीणों के अनुसार फार्म का रूपया न देने की स्थिति में लोगों को वापस कर दिया जाता है। यहां यह भी बताते चलें कि फार्म पर ही निःशुल्क चार्ज की लिखावट से ग्रामीणों ने जब पूछना चाहा कि यह फार्म निःशुल्क मिलता है तो नियुक्त लोगों ने कहा कि यहां तो फार्म 10 रूपसे में सस्ता दिया जा रहा है।
विकास खण्ड के गाॅवों में जैसे पीपरगाॅव, पूरे नूर बाबा सहित कई गाॅवों में आधार कार्ड बनाने के नाम पर भोली-भाली जनता से फार्म की अवैध वसूली जनपद में धड़ल्ले से चल रहा है। जिला प्रशासन के नांक के नीचे हो रही अवैध वसूली की जानकारी जब लोगों द्वारा उच्चधिकारियों को दूरभाष पर दी गयी तो सीडीओ श्रीकान्त मिश्रा ने बताया कि जिले के अधिकारियों के संज्ञान में मामला नहीं है जानकारी होने पर कार्यवाही की जायेगी। परन्तु जब तक कार्यवाही होगी तब तक तो हजारों जनता अवैध वसूली में लूटी जा चुकी होगी। जरूरत है कि क्षेत्र में चलाये जा रहे तमाम प्रकार के ऐसे कारोबारियों पर लगाम लगाने की। जिससे प्रभावी कार्यवाही करके इस प्रकार के संस्थानों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग ग्रामीणों ने की है। प्रशासन इस तरह हो रहे कृत्यों को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करती है तो भोली-भाली जनता अवैध वसूली से बच सकती है। मानसिंक व आर्थिक शोषण का शिकार न हो पाये। इस मामले में अवैध वसूली से पीरो सरैया गाॅव के सैकड़ों लोग आक्रोशित हो जिला प्रशासन से त्वरित प्रभावी कार्यवही की मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 03 November 2014 by admin
देश के प्रख्यात वैज्ञानिक डाॅ. होमी जहाॅगीर भाभा का जन्मदिन बीते दिन मनाया गया। अपने पैतृक निवास महमूदपुर में डाॅ. भाभा का जन्मदिन मनाते हुए राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व प्रदेश महासचिव एवं प्रवक्ता रामकुमार सिंह लाल भइया ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया कि डाॅ. भाभा का जन्मदिन 30 अक्टूबर 1909 को है। वह बम्बई के एक पारसी परिवार में हुआ था।
श्री सिंह ने कहा कि द्वितीय विश्वयुद्ध की समाप्ति के बाद पूरी दुनिया में परमाणु बम, अणुबम और अत्याधुनिक हथियारों की जरूरत समझी जाने लगी क्योंकि अमेरिका के द्वारा परमाणु बम हमले के सहारे नागासाकी और हिरोशिमा को तहस नहस करके एक तरफा अमेरिका और उसके मित्र संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना करके विश्वशान्ति का पाठ पढ़ाया जा रहा था। यद्यपि प्रकट रूप में एक अन्तर्राष्ट्रीय छलावा दिखाकर संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना करके विश्व शान्ति का पाठ पढ़ाया जा रहा था। लेकिन दुनिया का कोई भी देश आन्तरिक रूप से इस भ्रम एवं छल को मानने को तैयार नहीं था। क्योंकि ये देश अपने-अपने लिए अलग से बीटो पावर की व्यवस्था इस संगठन में कर चुके थे। इस भ्रम को तोड़ते हुए सबसे पहले 1954 में चीन ने पूरी तैयारी के साथ परमाणु परीक्षण कर लिया। श्री सिंह ने कहा कि परमाणु परीक्षण और भारत की मदद से बीटो पावर पाने के बाद सबसे पहला हमला भारत पर ही कर दिया और भारत की सेनाए लगातार पीछे हटने लगी। निराशा और भय एक जबरदस्त मंजर खड़ा हो गया। परमाणु बम हमले की भी अपरोक्ष धमकी होने लगी। इसी आशा-निराशा के बीच पंडित नेहरू जैसे अपने आप को विश्व नेता कहलाने वाले प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, सशस्त्र सेनायें, पच्चास करोड़ की आबादी सब तनमन से हारने लगी और नेहरू जी को ऐसे में पक्षाघात हो गया लगा कि आजादी के नायकों शहादत, जिन्दा नेताओं के भाषण सब बेकार जो जायेगंे। निराशा के बादल को अपनी बहादुर आवाज से जज्बात से तार-तार करते भाभा ने कहा मेरे जैसे वैज्ञानिक के जिन्दा रहते आप हथियार से नहीं हार सकते जरूरत पड़ी तो 18 दिन से लेकर 18 महीने परमाणु बम बना देगें। दुनिया के किसी भी देश का जवाब उसी की भाषा में दे देगें और आश्चर्य की उन्होंने थेरियम से यूरेनियम बना विश्व के विकसित गर्जना करने वाले देशों के समक्ष देश को खड़ाकर दिया। उन्होंने कहा कि आज हम उनका नमन करते है देश उनके बुद्धि-विवेक कौशल का सदैव ऋणी रहेगा। सभा में डाॅ. त्रिभवनाथ यादव ने अपना विचार रखते हुए कहा कि विज्ञान के युग में वैज्ञानिकों की जयन्ती भव्य ढंग से मनानी चाहिए। मो. इस्लाम ने कहा कि नेता अगर विचार पैदा करते है तो वैज्ञानिक हथियार तैयार करते है सही माने में हथियार के बिना हाथ, विचार कुछ काम नही करते। सभा में हरीश सिंह, राजेन्द्र यादव, अन्जनी यादव, राजेश सिंह, अम्बिका पाण्डेय, मथुरा पाण्डेय आदि शामिल रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 03 November 2014 by admin
ऽ एनजीओं के माध्यम से जनपद के सभी केन्द्रों पर होनी थी सप्लाई
ऽ जनपद की किसी भी परियोजना में नहीं मिला सार्थक परिणाम
जीरों से छः वर्ष तक के बच्चों को कुपोषण से बचाने के उद्देष्य से केन्द्र एवं प्रदेष सरकार केे संयुक्त प्रयास से चलाई जा रही बाल विकास परियोजना के अन्तर्गत केन्द्र पर आने वाले नौनिहालों को गर्म व पौष्टिक भोजन देन के लिए सरकार द्वारा हाटकुक योजना चलाई गई है।चयनित एनजीओं के माध्यम से एक नवम्बर से जनपद के सभी आॅगन बाड़ी केन्द्रों पर हाटकुक पहुॅचाया जाना था। योजना की असिलियत परखने के उद्देष्य से मीडिया की टीम ने जिले के कुछ आॅगन बाड़ी केन्द्रों पर जाकर जानने का प्रयास किया गया तो हकीकत कुछ और ही मिली। विकास खण्ड दूबेपुर के बीस केन्द्रों पर तो हाटकुक देने के लिए टीम पहुॅची बाकी केन्द्र पर बच्चे हाटकुक का इन्तजार ही करते रह गये। इसी तरह भदैंया, कुरवार, अल्दीराय व कूरेभार सहित लगभग सभी परियोजनाओं के अन्तर्गत आने वाले केन्द्रो पर भी मात्र दस से पन्द्रह प्रतिषत केन्द्र ही उक्त योजना से लाभान्वित हो सके। सबसे अधिक नगर परियोजना के अन्तर्गत आने वाले केन्द्रों पर ही उक्त योजना का लाभ मिल सका। उक्त सम्बन्ध में प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती ज्ञानवती यादव से जानकारी चाही गई तो उन्होंने दूरभाष पर बताया कि एनजीओं के कर्मचारियों ने सभी केन्द्रों के बारे में जानकारी न होने के चलते कुछ विसंगतिया हुई हैं। एनजीओं संचालक के अनुसार लगभग एक सप्ताह में व्यवस्था पटरी पर आ जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 03 November 2014 by admin
अन्र्तराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट, विश्व रिकार्ड धारक, यश भारती नामित, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा प्रेसीडेन्ट गोल्ड अवार्ड प्राप्तकर्ता अभिषेक यादव के द्वारा इटावा के थानाध्यक्षो, उप निरीक्षक, महिला पुलिस व पुरूष कांस्टेविलो को अपराधियोें द्वारा असलाह से हमला रोकने, बन्दियो को कोर्ट ले जाने का प्रशिक्षण दिया गया। एक घण्टे तक पुलिस लाइन मे चले इस प्रशिक्षण शिविर मे 300 से ज्यादा पुलिस कर्मियो, उपनिरीक्षको, महिला पुलिस ने भाग लिया।
दो दिन से लगातार यह स्पेशल कमांडो ट्रैनिग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डा0 राकेश सिंह के निर्देशन मे दी जा रही है। कमांडो ट्रैनर अभिषेक यादव ने पुलिस कर्मियो को बताया कि कोई अपराधी या आतंकी असलाह से पुलिस पर हमला करता है तो किस तरह बचा जाये। इसके अलावा बन्दियो को कोर्ट ले जाते समय घटनाये होती है बन्दी पुलिस कर्मियो को चकमा देकर भाग जाते है। अगर रात्रि गश्त के दौरान एक पुलिस कर्मी को दो बदमाश घेर ले तो उनसे किस तरह निपटा जाये। इसी तरह कई हालातो से निपटने की टैक्निक बतायी। अभिषेक यादव ने बताया कि उनका लक्ष्य पूरे उत्तर प्रदेश की पुलिस को मार्शल आर्ट व स्पेशल कमांडो ट्रैनिग मे पारंगत करना है। उन्होने कहा कि महिला पुलिस को डयूटी के बाद घर लौटने मे डर सा महसूस होता है। इस ट्रैनिग के संयोजक प्रतिसार निरीक्षक पुलिसलाइन ब्रहम सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर मे दो दिन मे लगभग 500 से अधिक पुलिसकर्मियो ने भाग लिया। और स्पेशल कमांडो ट्रैनिग सीखी। इस दौरान फिल्म अभिनेता संदीप यादव मौजूद रहे। इस ट्रैनिग के आयोजक सुघर सिंह पत्रकार व वीपी सिंह यादव ने बताया कि इस कमांडो ट्रैनिग का दूसरा चरण शीघ्र की शुरू किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 03 November 2014 by admin
अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 15 अक्टूबर को जनपद के समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर कर दिया गया है। उन्होंने ऐसे अर्ह मतदाताओं, जिनकी आयु 01 जनवरी 2015 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है या हो गई है वह 10 नवम्बर तक दावे/आपत्ति अपने से सम्बंधित मतदान केन्द्रों पर नियुक्त पदाभिहित अधिकारियों को जमा करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त 02 नवम्बर (रविवार) को विशेष अभियान चलाया जायेगा उसमें भी दावे/आपत्ति जमा कर सकते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 03 November 2014 by admin
क्षेत्रीय निदेशक, कर्मचारी चयन आयोग (मध्य क्षेत्र) इलाहाबाद ने सूचित किया है कि 02 नवम्बर को लखनऊ के सभी परीक्षा केन्द्रों पर होने वाली संयुक्त हायर सेकेण्डरी स्तर (सी.एच.एस.एल.) परीक्षा-2014 मुहर्रम पर कानून व्यवस्था के दृष्टिगत अब 02 नवम्बर को न होकर आगामी 18 नवम्बर को लखनऊ में ही आयोजित होगी।
उन्होंने संबंधित अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि उनके संशोधित प्रवेश पत्र डाक द्वारा भेजे जायेंगे। साथ ही वे 16 नवम्बर से पहले अपने परीक्षा केन्द्र की सूचना आयोग की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं अथवा आयोग के सुविधा काउंटर से सूचना प्राप्त कर सकते हैं। लखनऊ के सभी परीक्षा केन्द्रों को छोड़कर अन्य परीक्षा केन्द्रों पर यह परीक्षा अपने निर्धारित कार्यक्रमानुसार सम्पन्न होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 October 2014 by admin
शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यक्रमों के अनुश्रवण/स्थलीय निरीक्षण हेतु शासन स्तर से नामित वरिष्ठ नोडल अधिकारी, प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण उ0प्र0 शासन श्री रजनीश गुप्ता ने आज सुलतानपुर में अमहट के पास 927.45 लाख की लागत से निर्मित होने वाले पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र के आवासीय भवनों के निर्माण का निरीक्षण किया। प्रमुख सचिव ने निर्माणाधीन पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र के आवासीय भवनों की तकनीकी/गुणवत्ता की जांच के लिए पी0डब्लू0डी0 तथा आर0ई0एस0 के अधिशाषी अभियन्ता को नामित करते हुए 29 अक्टूबर तक जिलाधिकारी के माध्यम से रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिये। उन्होनें यह भी निर्देशित किया कि भवन में प्रयुक्त होने वाली सामग्री (मशाला आदि ) की सेम्पिल सीज कर गुणवत्ता की जांच के लिए लैब में जिलाधिकारी के माध्यम से भेजे। उन्होनें कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता अथवा लापरवाही क्षम्य नही होगी।
प्रमुख सचिव ने कार्यदायी संस्था उ0प्र0 पुलिस आवास निगम के अभियन्ता को निर्देशित किया कि भवन निर्माण की गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। प्रत्येक दशा में शत-प्रतिशत गुणवत्ता सुनिश्चित की जाय। उन्हानें कार्यदायी संस्था से प्रगति के बारे में जानकारी ली तथा जांच टीम को पूर्ण सहयोग के निर्देश दिये। बताया गया कि पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र के आवासीय भवनों में स्पेशल के 48, श्रेणी-2 के 18, श्रेणी-3 के 6, श्रेणी-4 के 6, श्रेणी-5 के 5 आवासों का निर्माण होना है। बताया गया कि अब तक शासन द्वारा स्वीकृति धनराशि 681.00 लाख के सापेक्ष लगभग 650.00 लाख रूपये व्यय हो चुका है। बताया गया कि शासन द्वारा 245.65 लाख की धनराशि की अभी वित्तीय स्वीकृति प्राप्त होनी है। इस स्वीकृति के पश्चात 3 माह में कार्य पूर्ण होने का आश्वासन दिया गया है। यह भी बताया गया कि उपरोक्त धनराशि में केवल आवासीय भवनों का निर्माण होना है। सेकेन्ड फेज में बिजली, पानी आदि की व्यवस्था की जायेगी।
प्रमुख सचिव के निरीक्षण के समय जिलाधिकारी अदिति सिंह, सी0डी0ओ0 श्रीकान्त मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन कृष्णलाल तिवारी, डी0डी0ओ0 हरिशंकर सिंह, उपजिलाधिकारी सदर अमित कुमार सिंह, संख्याधिकारी विनोद कुमार सिंह, कार्यदायी संस्था के अधिकारी तथा टास्क फोर्स के अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 October 2014 by admin
सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय, विवेकानन्दनगर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कृष्णा राम से दरियापुर स्थित एक एटीएम में पैसा निकालते समय एक जालसाज ने चोरी से पासवर्ड देखकर सहयोग करने के बहाने एटीएम कार्ड बदल लिया और उसके खाते से चार हजार दो सौ रूपये निकला लिया। मामले में पुलिस न तो प्राथमिकी दर्ज कर रही है और न ही बैंक बिना एफ.आई.आर. के दूसरा एटीएम देने का तैयार है।
पीडि़त कृष्णाराम ने बताया कि उसका एक बचत खाता संख्या बैक आॅफ इण्डिया, सुलतानपुर में संचालित है। वह बीते 24 अक्टूबर को दोपहर 12.00 बजे देना बैंक, सुलतानपुर के इलाहाबाद मार्ग दरियापुर स्थित एटीएम से पैसा निकाल रहा था तभी एक जालसाज ने चोरी से पासवर्ड जान लिया और झांसा देकर एटीएम कार्ड संख्या 5264-9599-9650-5977 बदल लिया। उस कार्ड के बदले उसी बैंक का दूसरा एटीएम कार्ड संख्या 5264-9570-3001 मंजीत सिंह, बैंक आॅफ इण्डिया के नाम का दे दिया। जालसाज के इस झांसे को कर्मचारी उस समय तो नहीं समझ सका किन्तु थोड़ी देर बाद जब उसे यह जानकारी हुई तो वह तुरन्त भागकर दरियापुर एटीएम पहुंचा तब तक वह जालसाज व्यक्ति गायब हो गया था। मामले की शिकायत एटीएम के गार्ड से की तो उसने टोल फ्री नम्बर पर वार्ता करने को कहा। जिस पर उसने तुरन्त ही कार्ड के टोलफ्री नं0 022-40429123 पर बात करके कार्ड को बंद कराना चाहा किन्तु फोन रिसीब न होने के कारण कार्ड बंद नहीं कराया जा सका। तब तक जालसाज के उस एटीएम के माध्यम से खाते में से 4000.00 रूपये निकलने मैसेज भी आ गया। कर्मचारी प्रार्थना पत्र शास्त्रीनगर चैकी पहुंचा अभी चैकी प्रभारी से बातचीत हो ही रही थी कि जालसाज के फिर 200 रूपये निकाल लिये जाने का मैसेज आ गया। जिसे कर्मचारी ने चैकी प्रभारी को भी दिखाया। इसपर चैकी प्रभारी ने कर्मचारी को एटीएम में जाकर देखने का निर्देश दिया। वह कई एटीएम पर भी जालसाज को खोजने का प्रयास किया किन्तु कहीं कुछ पता नहीं चल सका। कर्मचारी ने आज मामले का शिकायती पत्र कोतवानी नगर में भी दे दिया है किन्तु अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। पुलिस ने कहा मामले की जाँच के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी। प्राप्ति चाहिए तो शिकायती पत्र रजिस्ट्री कर दो।
इधर बैंक आॅफ इण्डिया, सुलतानपुर से दूसरा एटीएम कार्ड के लिए भी कर्मचारी को चक्कर लगाने पड़ रहे है। बैंक मामले में कार्यवाही करने के बजाय कर्मचारी से एफ.आई.आर. की छाया प्रति मांग रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 October 2014 by admin
विद्या भारती काशी प्रान्त की ओर से सरस्वती शिशु मन्दिरों के खिलाडि़यों का 27वाँ खेलकूद समारोह मंगलवार 28 अक्टूबर 2014 से शुरू हो रहा है। जिसका उद्घाटन पंत स्टेडियम में जिले के पुलिस अधीक्षक सौमित्र यादव करेंगे।
समारोह के संयोजक इंजीनियर रूपेश सिंह के हवाले से प्रचार प्रमुख आचार्य रमाकांत त्रिपाठी ने बताया कि खेल जगत में भारत का गौरव बढ़ाने व विद्यार्थियों के सर्वतोन्मुखी विकास एवं उनकी क्षमताओं, प्रतिभाओं के प्रदर्शन के लिए विद्या भारती की ओर से तीन दिवसीय प्रान्त स्तरीय 27वाँ खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। 28 अक्टूबर 2014 मंगलवार सायं 4.00 बजे से शुरू हो रहे इस समारोह के उद्घाटन में मुख्य अतिथि जिले के पुलिस अधीक्षक सौमित्र यादव, विशिष्ट अतिथि विद्या भारती पूर्वी उत्तर-प्रदेश क्षेत्र के संगठन मंत्री योगेश होंगे तथा अध्यक्षता नगर पालिका परिषद, सुलतानपुर के अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल करेंगे। उन्होंने बताया कि समापन समारोह 30 अक्टूबर 2014 गुरूवार को 11.00 बजे होगा। जिसमें मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेश यादव व विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचार सुभाष होंगे। अध्यक्षता लायन्स क्लब मिड टाउन सुलतानपुर के संस्थापक अध्यक्ष सरदार बलदेव सिंह करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com