क्षेत्रीय निदेशक, कर्मचारी चयन आयोग (मध्य क्षेत्र) इलाहाबाद ने सूचित किया है कि 02 नवम्बर को लखनऊ के सभी परीक्षा केन्द्रों पर होने वाली संयुक्त हायर सेकेण्डरी स्तर (सी.एच.एस.एल.) परीक्षा-2014 मुहर्रम पर कानून व्यवस्था के दृष्टिगत अब 02 नवम्बर को न होकर आगामी 18 नवम्बर को लखनऊ में ही आयोजित होगी।
उन्होंने संबंधित अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि उनके संशोधित प्रवेश पत्र डाक द्वारा भेजे जायेंगे। साथ ही वे 16 नवम्बर से पहले अपने परीक्षा केन्द्र की सूचना आयोग की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं अथवा आयोग के सुविधा काउंटर से सूचना प्राप्त कर सकते हैं। लखनऊ के सभी परीक्षा केन्द्रों को छोड़कर अन्य परीक्षा केन्द्रों पर यह परीक्षा अपने निर्धारित कार्यक्रमानुसार सम्पन्न होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com