Archive | शाहजहाँपुर

नए अंबेडकर गांवौं में पट्टा वितरण अभियान शुरू: सीडीओ

Posted on 21 June 2011 by admin

शासन के निर्देश पर चालू वित्त वर्ष में चयनित हुए अंबेडकर गांवौं में प्रशासन ने पट्टा वितरण अभियान आरंभ करा दिया है। इसके तहत गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले भूमिहीन और पक्के आवासौं से वंचित ग्रामीणौं कौ कृषि और आवासीय पट्टे दिए जाने की यौजना है। अभियान के प्रथम चरण में एक गांव के सभी भूमिहीन लाभार्थियौं कौ कृषि योग्य पट्टौं से संतृप्त किया जा चुका है।

बताते चलें कि वित्त वर्ष २०११-१२ के लिए जिले के विभिन्न गांवौं में ३८ नए अंबेडकर गांवों का चयन किया गया है। इन गांवों को शासन की मंशा के अनुसार संपर्क मार्ग, सीसी सड़कौं, पेयजल, श्चालय, आवास आदि सुविधाओं से संतृप्त किया जाना है। इसके लिए बजट की पहली किश्त के रूप में शासन से विभिन्न मदों में २६.४३ करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। इस धनराशि से विभिन्न कार्य आरंभ भी कराए जा चुके हैं। इसी के साथ विकास विभाग ने इन्हीं गांवौं में आवास से वंचित और भूमिहीनौं कौ आवासीय और कृषि पट्टे जारी करने की भी योजना बनाई है। सात नए अंबेडकर गांवौं में ४८ लाभार्थियौं को कृषि योग्य पट्टे दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया जिसमें से एक गांव के सभी लाभार्थियौं को कृषि पट्टे से संतृप्त किया जा चुका है। इसी तरह केवल एक गांव को आवासीय पट्टों से संतृप्त किया जाना था और वहां भी पट्टा आवंटन का काम पूरा हौ चुका है। अन्य अंबेडकर गांवौं में कृषि और आवासीय पट्टे पहले ही दिए जा चुके हैं।

वहीं मुख्य विकास अधिकारी मुरली मनौहर लाल ने कहा कि नए चयनित आठ अंबेडकर गांवौं में राजीव गांधी विद्युतीकरण यौजना के तहत बिजलीकरण का काम पूरा कराया जा चुका है। अन्य गांवों में भी खंभे लगाए जाने के साथ ट्रांसफाॅर्मरौं की स्थापना का काम तेजी से किया जा रहा है। उच्चाधिकारियौं के इन गांवों में संभावित दौरे की आशंका में अन्य प्रस्तावित कार्य भी तेजी से कराए जा रहे हैं। स्वच्छ शौचालय निर्माण को शासन से प्राप्त धनराशि संबंधित ग्राम पंचायतौं कौ स्थानांतरित की जा चुकी है और दौ गांवों में यह काम पूरा भी हो चुका है। ‘नए अंबेडकर गांवों में वे सभी प्रस्तावित निर्माण और विकास कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं, जिनके लिए शासन से धनराशि प्राप्त हो चुकी है। ३८ में से जिन पांच गांवौं में नए संपर्क मांर्गों का काम शुरू हुआ है, उन्हें छोड़कर अन्य अंबेडकर गांवौं में संपर्क मार्गौं की मरम्मत और अन्य अनुरक्षण कार्य होने हैं। इसके लिए शासन कौ १४.१५ करोड़ रुपये के दौ बजट प्रस्ताव स्वीकृति की प्रत्याशा में भेजे गए हैं। धनराशि स्वीकृत होते ही लिंक रोडों की मरम्मत का काम आरंभ करा दिया जाएगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

शराबी बाप ने किया अपनी नाबालिग बेटी का सौदा

Posted on 21 June 2011 by admin

शराब के लालच में पियक्कड़ बाप ने अपनी नाबालिग बेटी कौ एक अधेड़ के हाथ बेच दिया। सौदा तय हो जाने के बाद यह अधेड़ किशौरी कौ लेने के लिए गांव आया। इस पर किशोरी और उसकी मां ने विरौध किया। शोर शराबा होने पर आसपास के लौग एकत्र हो जाने की वजह से अधेड़ किशौरी को ले जाने में नाकामयाब रहा। किशौरी के चाचा ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है।

घटना थाना कांट क्षेत्र के गांव मदरौली की है। १३ वर्षीय नगीना (परिवर्तित नाम ) का पिता बेहद शराब पीता है। उसने पैसौं के लालच में किशोरी की शादी मदनापुर क्षेत्र के गांव ढुकरी के रहने वाले ४५ वर्षीय एक व्यक्ति से तय कर दिया। पैसा देने के बाद यह अधेड़ शनिवार कौ किशोरी कौ ले जाने के लिए आया। इसी दौरान किशोरी ने विरोध जताया, तो उसकी मां भी आगे आ गई। जमकर बहस हुई। इसी बीच आसपास के तमाम लौग एकत्र हौ गए। तभी अधेड़ फरार हो गया। किशौरी के चाचा ने थाने में तहरीर दी है। उसने कहा है कि किशौरी का पिता पैसे लेकर जिस अधेड़ से शादी करना चाहता है, वह इससे पहले दो महिलाओं से शादी कर चुका है। अब किशोरी की जिंदगी भी बर्बाद करना चाहता है। वहीं थाने के एसएसआई का कहना है कि तहरीर मिल गई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

शहीदों की सरजमीं पर बढ़ा नशे का प्रकोप, युवाओं को लगी नशे की लत विभिन्न प्रकार के नशीले इंजेक्शन, मादक सीरप बाजार में उपलब्ध

Posted on 17 June 2011 by admin

वतन की रक्षा में प्राणों की परवाह न करते हुए अंग्रेजों के छक्के छुड़ाते हुए अपने जीवन की आहुति देने वाले अमर शहीद पं. रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और ठाकुर रौशन सिंह की नगरी शाहजहांपुर आज नशे की गिरफ्त में है। जनपद के युवा सिगरेट से लेकर स्मैक, नशीली दवाएं, इंजेक्शन और मादक सीरप का सहारा ले रहे हैं। चेन स्नेचिंग, बाइक चोरी आदि की वारदात बढऩे का सबसे कारण नशे को ही बताया जा रहा है।

जलालाबाद व तिलहर तहसील में अफीम, स्मैक व हेरोइन का धंधा बड़े पैमाने पर होता है। जलालाबाद में होने वाली अफीम की खेती के लिए लाइसेंस व सीमा तय है लेकिन उत्पादन कम दर्शाकर इसकी तस्करी की जाती है। कोतवाली क्षेत्र में बंकाघाट व मिशन स्कूल फील्ड इस कारोबार के लिए बदनाम है। शहर में स्मैक की आधी पुडिय़ा 55 तथा पूरी 110 रुपये में मिलती है। एक बार नशा करने पर इसका असर 12 घंटे तक रहता है। महिलाएं भी इस नशे की आदी होती जा रही है। झोपड़-पट्टी, रोडवेज व रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थानों पर लोग नशे की मस्ती में डूबे मिल जाएंगे।

हर साल कुंतलों भांग का कारोबार होता है। परचूनी व कुछ मेडिकल स्टोरों पर पेट दर्द के चूर्ण के नाम से बिकने वाली भांग की पुडिय़ों की मांग भी ज्यादा है। शहर में ठंड़ाई पीने का चलन भी नशेडिय़ों में बढ़ता जा रहा है।

नशीली दवाओं का नशा युवाओं की पहली पसंद बनता जा रहा है। क्योंकि इनमें महक नहीं आती, और मेडिकल स्टोरों पर आसानी से उपलब्ध हो जाती है। कंपोज, क्लोजिपाम, लोनाजिपाम, पेन्टोफिल, नाइट्राबिट, गार्डिनाल, डायजीपाम, फेनरगान सहित सैंकड़ों की संख्या में नशीली दवाएं, सीरप व नशीले इंजेक्शन बाजार में उपलब्ध है।

जिला कैमिस्ट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नरेश चंद्र का कहना है कि जिले में नशीली दवाओं का सालाना कारोबार करोड़ों रुपये में है। वर्तमान में लगभग 500 नशे की दवाएं बाजार में मौजूद है। रोजाना बड़ी संख्या में युवा मेडिकल स्टोरों से नशीली दवाएं खरीदकर ले जाते हैं।

छात्रसंघ पूर्व अध्यक्ष अरविंद सिंह ने कहा कि सरकार की दोहरी नीति सबसे ज्यादा जिम्मेदार है। एक तरफ तो मद्यनिषेध विभाग के जरिए नशाबंदी पर जोर दिया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर आबकारी विभाग पर राजस्व बढ़ाने का दबाव। सिगरेट व स्मैक को संरक्षण कौन दे रहा है सब जानते हैं।

काउंसलर पूनम का कहना है कि अक्सर मां बाप का प्यार नहीं मिलने के कारण बच्चे नशा करने लगते है। अधिकांश परिवार टूटने के कारण नशे के आदि होते जा रहे है। नशे के लती को जोर जबरदस्ती से नहीं बल्कि समझा बुझाकर ही इस लत से छुटकारा दिलाया जा सकता है।

वहीं होम्योपैथिक चिकित्सक रवि मोहन का कहना है कि ज्यादा समय तक नशीली दवाओं का सेवन करने से शरीर में गंभीर रोग हो जाते हैं। इंजेक्शन व कफ सीरप भी नुकसानदेय हैं। इनका असर किडनी पर भी पड़ता है।

अपने देश के कानून के अनुसार संविधान के अनुच्छेद 47 के तहत मादक द्रव्यों की औषधि का प्रयोग किया जा सकता है। लेकिन 1985 में अंतर्राष्ट्रीय सन्धि के बाद अफीम व उसे बने उत्पादों के कर्मिशियल प्रयोग पर रोक लगा दी गई थी। अधिवक्ता आशीष त्रिपाठी ने बताया कि अफीम की 5 ग्राम या उससे अधिक मात्रा पर 6 माह, 10 ग्राम पर 10 साल, तथा एक किलो या उससे अधिक पर मृत्युदंड का प्रावधान है। इसके अलावा मार्फिन, हेरोइन, की एक-एक किलो, कोकीन की 500 ग्राम, तथा हशीश की 200 ग्राम मात्रा पर मृत्युदंड दिया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार सार्वजनिक जगहों पर धूम्रपान करने वालों को 200 रुपये अर्थदण्ड, पब्लिक प्लेस पर शराब पीने पर 24 घंटे की सजा, 12 साल से अधिक किशोर को बाल सुधार गृह भेजे जाने के आदेश है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मनरेगा के कार्यान्वयन में प्रशासनिक लापरवाही गरीबों पर पड़ेगी भारी

Posted on 15 June 2011 by admin

मनरेगा के कार्यान्वयन में प्रशासनिक लापरवाही आखिरकार गांव के गरीबों पर भारी पड़ गई। बजट का निर्दिष्टि उपभोग नहीं हो पाने के कारण शासन ने जिले की 135 पंचायतों का बजट रोक दिया है।

वित्तीय वर्ष 2011-12 के लिए जिले 60.45 लाख मानव दिवस के सृजन के लिए 128.35 करोड़ का बजट मिलना है। केंद्र से पैसा मिलने के बाद शासन ने 30 जून तक के लिए पहली किस्त में 11.84 करोड़ रुपये 787 ग्राम पंचायतों के खातों में भेज दिए हैं। जबकि पिछले साल इसी योजना के तहत 135 ग्राम पंचायतों के खातों में 14.04 करोड़ रुपया बकाया होने के कारण कोई बजट नहीं दिया गया है। 31 मई तक 333167 मानव दिवस सृजित हो चुके हैं।

सीडीओ मुरली मनोहर लाल ने बताया कि मनरेगा के तहत हमें बजट की पहली किस्त मिल चुकी है। जिन ग्राम पंचायतों ने 60 प्रतिशत से कम उपभोग किया था उनके खातों में पैसा नहीं भेजा गया है। 30 जून तक शत प्रतिशत उपभोग व एमआईएस फीडिंग के बाद हमें दूसरी किस्त मिल जाएगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

महिला सहित दो की संदिग्धावस्था में मौत

Posted on 15 June 2011 by admin

एक महिला समेत दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौतों की गांव में चर्चाएं हैं।

जनपद के थाना खुटार भटनौसा कजरी निवासी 26 वर्षीय राजू सिंह की सुबह संदिग्धावस्था में मौत हो गयी। परिजनों के अनुसार उसकी मौत हार्टअटैक से हुई है। बताया जाता है कि राजू की शादी चार वर्ष पूर्व हुई थी। उसकी एक तीन वर्ष की पुत्री भी है। ग्रामीणों के मुताबिक उसकी पत्नी ने आज भोर उससे खुद को गुरुद्वारे ले जाने की जिद की। उसने गुरुद्वारे जाने से मना कर दिया। इसी कारण पति-पत्नी में विवाद हो गया। चर्चा है कि गुस्से में आकर उसने आत्महत्या कर ली। उसके ताऊ तारा सिंह के लड़के ने भी कुछ वर्ष पूर्व सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली थी।

थाना परौर के गांव हरद्वारा निवासी ओमेन्द्र की पत्नी 32 वर्षीय पूजा ने एक कमरे में धोती से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताते हैं कि किसी बात को लेकर उसकी सास से कहासुनी हो गई थी। उधर परिजनों का कहना है कि पूजा की बीमारी से मौत हुई है। पुलिस के अनुसार थाने में कोई सूचना नहीं है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

लायंस ने नेतृत्व क्षमता विकसित करने के सिखाए गुर

Posted on 15 June 2011 by admin

लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321बी-1 के अन्तर्गत आने वाले 69 क्लबों के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की दायित्व बोध कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मंडलाधीश लॉयन मंजू सक्सेना, मंडलाधीश लॉयन प्रमोद चन्द्र सेठ व उनकी धर्मपत्नी लॉयन मीरा सेठ ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर मंडलाधीश लॉयन प्रमोद चन्द्र सेठ ने वर्ष 2011-12 के प्रस्तावित सेवा कार्याे की विस्तृत रूप रेखा प्रस्तुत की। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि मुझे विश्वास है कि सभी लॉयन सदस्यों के सहयोग से वर्ष 2011-12 लॉयनिज्म के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा। पूर्व मंडलाधीश लॉयन लज्जा कौल ने उपस्थित सदस्यों को नेतृत्व क्षमता विकसित करने के गुर सिखाए। लगभग 115 नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उनके दायित्व व अधिकार बताए गए। पटना से आए रमन सिंधी व बनारस से आए संजय कपूर ने सदस्यों को टीम भावना से कार्य करने व सेवा कार्याे को सफल रूप से निष्पादित करने के गुर सिखाए।

इस अवसर पर मंडलाधीश लॉयन प्रमोद चन्द्र सेठ ने मंडल सचिव लॉयन अशोक अग्रवाल व मंडल उपसचिव लॉयन विकास मेहरा को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया। उप मंडलाधीश प्रथम लॉयन केएस लूथरा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई देते हुए सेवा कार्याे हेतु कमर कस लेने को कहा। इस दौरान लॉयन लालजी वर्मा, उप मंडलाधीश द्वितीय लॉयन अनुपम बसंल, लॉयन डीके महेश्वरी, लॉयन संजय चोपड़ा, लॉयन विश्वनाथ चैधरी व लॉयन विशाल सिन्हा, केएस मजूमदार, लॉयन प्रमोद खन्ना, देवेन्द्र मलिक, जावेद अनवर, प्रमोद वर्मा, डा. रेशू अग्रवाल, चन्द्रेश आनंद, अतुल कपूर, रिषी कपूर, अशोक अग्रवाल, चन्द्रमणि गुप्ता, सुशील गुप्ता, लालजी वर्मा, विशाल सिन्हा, अशोक सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डीके माहेश्वरी ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

114 लाभार्थियों में 93 को गलत स्मार्ट कार्ड हुआ जारी ग्राम प्रधान ने सीडीओ से की लापरवाही की शिकायत

Posted on 15 June 2011 by admin

यह लापरवाही कहें या एक बड़ी भूल, यहां एक प्रधान की शिकायत सीडीओ से शिकायत करते हुए बताया कि अब तक लगभग 93 लोगों को गलत स्मार्ट कार्ड जारी किये जा चुके है। प्रधान की इस शिकायत पर हरकत में आए सीडीओ ने आयुक्त ग्राम्य विकास को पत्र लिखने के साथ ही योजना का काम देख रही बीमा कंपनी के जिला कोआर्डिनेटर को फटकार लगाते हुए सभी बीडीओ को अपने-अपने क्षेत्र में निगरानी के निर्देश दिए हैं।

गरीबों के कल्याणार्थ केंद्र और प्रदेश सरकार दिन पर दिन नई-नई योजनाएं लागू कर रही है लेकिन सरकारी मशीनरी व कार्यदायी संस्थाओं की लापरवाही के कारण ये अपने असल मकसद में कामयाब नहीं हो पा रहीं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का हाल भी कुछ ऐसा ही है। स्मार्ट कार्ड बनाने वाली बीमा कंपनी ओरियंटल इंश्योरेंस ने बड़ी संख्या में लाभार्थियों को गलत कार्ड जारी कर दिए। पुवायां के गांव करनापुर के प्रधान हाशिम अली ने सोमवार को सीडीओ मुरली मनोहर लाल को जारी हुए 114 में 93 गलत स्मार्ट कार्ड दिखाए। इन कार्डाे में पुरुष की जगह महिला, महिला की जगह पुरूष, हिंदू के स्थान पर मुस्लिम तथा युवा के स्थान पर वृद्ध का फोटो और नाम अंकित है। जिनमें रामदेवी-रामपाल, मैकूलाल-वासीदा बेगम, जसोदा-जयप्रकाश, मोतीलाल-शाहना, हनसिबेगम-हजरतनूर, अब्दुल शाह-नाजमा, राधेश्याम-प्रेमवती, राजेंद्र-राजकुमार, नन्हें शाह-मुर्शरफ, लीलावती-तस्दीक खां, फूलमती-कृष्णलता आदि के कार्ड पर गलत नाम दर्ज हैं। वहीं गांव के कायद खां की आंत का पिछले दिनों शीला ट्रामा सेंटर में आपरेशन हुआ। स्मार्ट कार्ड होने के बावजूद उसे सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिल सकी। क्योंकि उसके कार्ड में उसकी जगह छोटेलाल का नाम था। लाख कहने के बाद भी उसका कार्ड वैध नहीं माना गया।

इतना ही नहीं कुछ को खाली कार्ड भी जारी हुए हैं। इतनी बड़ी लापरवाही से भौंचक सीडीओ ने कंपनी के जिला कोआर्डिनेटर प्रदीप कुमार को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने ग्राम्य विकास आयुक्त को पत्र भेजने के साथ ही बीमा कंपनी के सीनियर डिवीजनल मैनेजर राज चंद्रा से भी बात कर नाराजगी जताई। श्री लाल ने इन कार्डाे को तत्काल सही कराने तथा सभी बीडीओ को अपने-अपने क्षेत्र में इस कार्य पर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।

स्मार्ट कार्ड बनाने की रफ्तार काफी धीमी है। 31 मई तक कार्ड बनाने का काम पूरा होना, लेकिन 10 जून तक 1,82,572 लाभार्थियों में से मात्र 52,362 को ही कार्ड जारी हो पाए हैं। हालांकि इसकी समय सीमा बढ़ाकर 30 जून कर दी गई है, लेकिन इतने कम दिनों में कार्य पूरा होना संभव नहीं दिखता। इस कार्य के लिए 35-40 टीमों की आवश्कता है लेकिन बीमा कंपनी ने 10 से 12 ही लगा रखी हैं।

पुवायां के ग्राम करनापुर के प्रधान हाशिम अली ने बताया कि गांव में 117 कार्ड बनने थे। पंद्रह दिन पहले रात में बीमा कंपनी वाले आए और 114 कार्ड देकर चले गए। सुबह जब देखा तो गड़बड़ी पता चली। ब्लाक पर कई बार शिकायत की लेकिन कोई हल नहीं निकला इसलिए आज सीडीओ साब से मिलने आया हूं।

सीडीओ मुरली मनोहर लाल अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि स्मार्ट कार्ड में इतनी बड़ी लापरवाही वाकई आश्चर्यजनक है। मैने कंपनी के उच्चाधिकारियों से बात की है। इस सम्बंध में आयुक्त ग्राम्य विकास को भी पत्र भेजा गया है। सभी बीडीओ को इस कार्य पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मदरसा आधुनिकीकरण के लिए मिला करोड़ों का बजट फिर भी बच्चों को भूखे पेट तालीम देने को मजबूर है शिक्षक

Posted on 15 June 2011 by admin

अल्पसंख्यकों को शिक्षित करने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा तमाम योजनाएं चलाई जा रहीं हैं लेकिन इनका लाभ इतनों को मिल रहा है इसका कोई रिकार्ड नहीं है। यहीं हाल है मदरसा आधुनिकीकरण का, जिसके लिए करोड़ों रुपये का बजट होने के बावजूद तीन दर्जन से अधिक मदरसों के असातजा (शिक्षक) बच्चों को भूखे पेट पढ़ाने को मजबूर हैं।

केंद्र सरकार की ओर से 2005-06 में शुरू हुई मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत जिले के 100 में से 38 मदरसों को चयनित गया था। इनमें बच्चों को तालीम देने के लिए 91 असातजा (शिक्षकों) को छह हजार रुपये प्रतिमाह वेतन के हिसाब से नियुक्ति दी गई। शुरूआत में तो सब कुछ ठीक-ठाक चला लेकिन थोड़े ही दिनों में ये सभी असातजा वेतन को तरसने लगे। कभी तीन तो कभी छह माह का वेतन आने के कारण मदरसा शिक्षकों की आर्थिक स्थिति डगमगाने लगी। कर्ज हो जाने के कारण कइयों के परिवार में तनाव और फांकाकशी की स्थिति पैदा हो गई है लेकिन इस बार तो हद ही हो गई। पिछले 14 माह से मदरसा आधुनिकीकरण के तहत नौकरी कर रहे शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है। मामला केंद्र से जुड़ा होने के कारण अधिकारी भी आश्वासन की घुट्टी के अलावा कुछ नहीं कर पा रहे हैं।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शकील अहमद के अनुसार आधुनिकीकरण के तहत जिले के शिक्षकों को वेतन देने के लिए 65 लाख, 52 हजार रुपये की आवश्यकता है। जैसे ही बजट मिलेगा मदरसा संचालकों के खातों में भेज दिया जाएगा। इस सम्बन्ध में शासन से बराबर संपर्क किया जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा स्वयं इटली की नागरिक - रामबरन

Posted on 11 June 2011 by admin

शाहजहांपुर। योग गुरू बाबा रामदेव के निकट सहयोगी आचार्य बालकृष्ण को नेपाली मूल का बताकर हंगामा मचाने वाली कांग्रेस पार्टी को आगाह करते हुए भाजपा नेता रामबरन सिंह ने कहा कि कांग्रेस को पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए।
भाजपा नेता ने कहा कि आचार्य बालकृष्ण का परिवार मूलतरू भले ही भारत के पड़ोसी राष्ट नेपाल का हों किन्तु उनकी जन्मस्थली निर्विवाद रूप से देव नगरी हरिद्वार ही है। जबकि इस मुद्दे पर हंगामा कर रही कांग्रेस पार्टी की सर्वेसर्वा व अध्यक्षा स्वयं इटली की हैं, जो कि पूर्ण रूप से विदेशी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के रामलीला मैदान में जायज मांगों को लेकर सत्याग्रह कर रहें निर्देष भारतीयों पर दमनात्मक कार्यवाही कराने वाली कांग्रेस अध्यक्षा का यदि अपना बेटा पुलिस बर्बरता का शिकार हुआ होता या कोई इटली का नागरिक घायल हुआ होता तो संप्रग सरकार की मुख्य घटक दल कांग्रेस पार्टी की मुखिया को दर्द का अहसास होता।
श्री सिंह ने भ्रष्टाचार व काला धन के विरूद्घ चल रहे आंदोलन पर कांग्रेस व अब तक सबसे भ्रष्ट केंद्र सरकार के रवैयें की तुलना आपातकाल से करते हुए कहा कि भाजपा ने 23 से 26 जून तक राष्टव्यापी महाअभियान चलाने का एलान किया है। इस दौरान पार्टी के सभी  राष्ट्रीय नेता व भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री देश भर में सौ से अधिक रैलियां करेंगे। उन्होंने कहा कि यह अभियान मुख्य रूप से सोनिया गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री नरसिंहराव की तरह चुप रहकर भ्रष्टाचार के संरक्षक प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ होगा क्योंकि मौजूदा हालत के लिये यही दो नेता जिम्मेदार है। भाजपा नेता ने बताया कि 23 जून को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि हैं व 25 जून को आपातकाल पार्टी नेताओं के नेतृत्व में जमकर महाअभियान चलाया जायेगा, उन्होनें आम जनता से भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियो के विरूद्घ चलाये जने वाले इस महाअभियान में भाग लेने की भी अपील की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भूगर्भ जल दिवस पर हुआ संगोष्ठड्ढी का आयोजन

Posted on 10 June 2011 by admin

शाहजहांपुर- भूगर्भ जल विभाग खण्ड बरेली की क्षेत्रीय शाखा शाहजहांपुर के द्वारा आज विकास भवन स्थित सभागार में भूगर्भ जल दिवस के उपलक्ष्य में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए परियोजना निदेशक अशोक बाबू  ने कहा कि जल संरक्षण एवं जल संचयन करने हेतु लोगों में व्यवहारिक रूप से जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता है जिसके लिए हमें स्वयं ही इसकी पहल करनी होगी तथा दूसरे लोगों को भी ऐसा कने के लिए पे्ररित करना होगा। जिला कृषि अधिकारी चरन सिंह ने कहा कि मनुष्य के जीवन में प्रयुक्त होने वाले जल को अन्यत्र न बहाकर घरों व बाहर छोटे गढ्ढड्ढें व तालाबों के  माध्यम से संचित किया जाये।

गोष्ठी का सम्बोधित करते हुए जिला गन्ना विकास अधिकारी ने कहा कि जल संचयन हेतु खेतों की गहरी जोताई की जाये तथा खर पतवार, पत्तियों, डंठलों आदि को खेत में न जलाकर यूं ही सडऩे हेतु छोड़ दियाजाये, जिसस जल संचयन एवं ह्यड्ढूमस की मात्रा बढ़े। वरिष्ठ शिक्षाविद एवं पत्रकार आफताब अख्तर ने कहा कि जिस तरह निर्माण कार्य तेजी से हो रहे है, यदि जल संचयन नहीं किया गया तो एक दिन जल की बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न होगी। मशहूर शायर अख्तर शहजहांपुरी साहब ने अपने अन्दाज में बयां करते हुए कहा कि-
खुश्क पोखर कुएं हुए खाली कितना नीचे उतर गया पानी। जिन्दगी किस तरह बचाओं गर किसी रोज मर गया पानी।
इस अवसर पर संतोष कुमार प्राविधिक सहायक ने भूगर्भ जल विभाग खण्ड बरेली के सीनियर जियोहाइड्रोलाजिस्ट के विचारों को अपने अंदाज में रखते हुए कहा कि पानी का संचयन सभी नागरिकों की नैतिक जिम्मेवारी है। यदि हम अभी नहीं चेते तो हमारी आने वाली पीढिय़ां हमको कभी माफ नहीं करेंगी। संगोष्ठड्ढी में सैयद मोहम्मद शोएब, अरूण वाजपेई, नगेंद्र सक्सेना, हिकमत उल्ला, सैयद मुश्ताक, अतुल कुमार गुप्ता, अमित आदि ने भी अपने विचार रखे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in