Posted on 25 July 2011 by admin
सपा सुप्रीमो के भतीजे व बदायूं के युवा सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी का यूथ एजेंडा सिर्फ एक छलावा और भूमि अधिग्रहण का विरोध नाटक से ज्यादा कुछ नहीं है। उन्होंने सवाल किया कि यदि युवाओं की उन्हें चिंता है तो यूपी में छात्रसंघों की बहाली और उनके चुनाव की वकालत क्यों नही करते हैं? उन्होंने कहा कि यदि सूबे में सपा की सरकार बनी तो यहां छात्रसंघों की बहाली कर उनका चुनाव कराया जायेगा।
सांसद धर्मेन्द्र शहर से लगभग 35 किलोमीटर दूर सिउरा गांव में विधायक राजेश यादव के निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। वह यहां पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. सत्यपाल सिंह यादव की सातवीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में भाग लेने आये थे।
धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि भूमि अधिग्रहण के लिए बसपा ही नहीं कांग्रेस भी दोषी है। राहुल गांधी ने अधिग्रहण की ठोस नीति पर अमल के बजाय पदयात्रा करके राजनीतिक लाभ के लिए नाटक किया।
उन्होंने अन्ना हजारे व स्वामी रामदेव की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम को स्वागत योग्य बताया और कहा कि मजबूत लोकपाल विधेयक बनने के साथ काले धन की वापसी जरूरी है लेकिन केन्द्र सरकार ने जिस तरह बाबा रामदेव के समर्थकों के साथ चार जून को रामलीला मैदान में जुल्म किया उससे उसकी गंदी नीयत उजागर हो गई।
ददरौल विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के कार्यकर्ता व पूर्व विधायक देवेन्द्र पाल सिंह द्वारा सपा प्रत्याशी राममूर्ति सिंह वर्मा का विरोध किए जाने के मामले पर धर्मेन्द्र यादव ने साफ कहा कि सभी टिकट सोच-समझकर दिए गए हैं। फिर भी यदि किसी को शिकायत है तो वह पार्टी स्तर पर उठाए। मीडिया व मंच के द्वारा विरोध ठीक नहीं। उन्होंने साफ कहा कि पार्टी विरोधी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों का संज्ञान लेकर पार्टी उचित कार्रवाई करती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 25 July 2011 by admin
जेबें गरम करने को छोटे-छोटे मामलों में करते हैं अवैध वसूली
कोतवाल के दलाल दिनभर क्षेत्र में घूमने के बाद कोतवाली में अपना ढेरा जमाये हुए हैं। पुलिस छोटे-छोटे मामलों मंे भी अवैध वसूली कर दलालों के साथ-साथ अपनी जेबे गरम कर रही है। पुलिस व दलालों के इस रवैये से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने मांग की है कि एसपी साहब ने जल्द ही इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया तो वे कोतवाल के खिलाफ आन्दोलन करने को बाध्य होंगे।
पुवायां बैंक लूट काण्ड के बाद कोतवाल खुलेआम अवैध वसूली करने पर उतर आये हैं। बैंक लूटकाण्ड के खुलासे को लेकर पहले से ही रातांे में दबिशें देकर ग्रामीणों को उठा ले जाते थे इसके बाद दलालों की मदद से सौदेबाजी कर सुबह को कोतवाली से ग्रामीणों को छोड़ देते थे। सौदा न मानने पर कोतवाल खुलेआम ग्रामीण को बैंक लूट काण्ड में फंसाने की धमकी देते थे। फिलहाल बैंक लूट काण्ड का खुलासा होने के बाद कोतवाल के दलाल ग्रामीणों को दिनों दिन हावी होते जा रहे हैं। दलालों की सूचना पर मामूली मामलों में भी कोतवाल स्वयं घटना स्थल पर पहुंच जाते हैं और दोनों पक्षों को कार्रवाई कर जेल भेजने की धमकी देते हैं जिस पर मोबाइल नम्बर देने के बाद कोतवाल अपने दलाल को उस गांव में छोड़कर वापस आ जाते हैं इसके बाद दलाल दोनांे पक्षों से सौदा करके अपनी व कोतवाल की जेबें गरम कर रहे हैं। कोतवाल के इस रवैये से क्षेत्रवासी खासे परेशान हो चुके हैं आये दिन कोतवाल ग्रामीणों को परेशान करने के लिए केाई न कोई मामले का तूल बना रहे हैं। जिससे तंग आकर ग्रामीणों ने एसपी से मांग की है कि वह अपने तरीके से कोतवाल के कष्त्य की जल्द ही जांच कर उनकेे खिलाफ कार्रवाई करें। अगर ऐसा नहीं होता है तो वे कोतवाल के खिलाफ आन्दोलन करने को बाध्य होंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 25 July 2011 by admin
साम्प्रदायिक और लच्छित हिंसा अधिनियम वाले धरना प्रदर्शन की तैयारी की दृष्टि से विहिप व बजरंगदल की एक बैठक श्री बिहारी लाल सरस्वती विद्या मन्दिर में हुई। कार्यकर्ताआंे को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि मुख्य वक्ता केन्द्रीय मंत्री विश्व हिन्दू परिषद विशेश्वर द्विवेदी ने कहा कि यह विधेयक भारतीय संविधान की मूल भावना के विपरीत है क्योंकि इसके अनुसार कोई हिन्दू तब तक दोषी होगा जब तक कि वह स्वयं निर्दोष न सिद्ध कर दे जबकि संविधान कहता है कि कोई व्यक्ति तब तक निर्दोश है जब तक कि वह दोषी न सिद्ध कर दिया जाये। इसके अतिरिक्त इस अधिनियम द्वारा यह मान लिया गया है कि हिंसा बहुसंख्यक हिन्दू समाज होता है जबकि भारत में हिंसा का शिकार अल्पसंख्यक समाज होता है। जबकि भारत में हिंसा का शिकार कौन कौन होता है और कौन करता है ये सभी जानते हैं। अधिनियम में वर्णित समूह में मुस्लिम व ईसाईयों के साथ अनुसूचित जाति व जनजाति को जोड़कर हिन्दुओं की अखण्डता को तोड़ने का प्रयास किया गया है। राष्ट्रभक्त समाज इसे कभी सहन नहीं कर सकता। बजरंग दल के प्रान्त संयोजक अनुज कुमार सिंह ने कहा कि अधिनियम के अनुसार बहुसंख्यक हिन्दू समाज को चाहें जितनी भी जनहानि या धनहानि हो वह मुकदमा लिखाने का अधिकारी नहीं होगा। बैठक में धरना की सफलता हेतु प्रखण्डों की बैठकें तय हुईं। आज पुवायां की बैठक जिला संयोजक बजरंग दल संतोष पाल सिंह ने ली। कल निगोही व भावलखेड़ा व ददरौल की बैठकें होगी। निगोही व ददरौल की बैठक जिला मंत्री राहुल पाठक लेंगे। संचालन राहुल पाठक ने किया। बैठक में उपरोक्त लोगों के अतिरिक्त बाबू सिंह, शशिविन्द सिंह, शिव कुमार मिश्रा, जितेन्द्र सिंह, रामप्रताप, छत्रपाल शर्मा, सुनील गुप्ता, विपिन शुक्ला, बेचे लाल कश्यप, शैलेन्द्र सिंह, करन, प्रवीण सिंह, नरेश, रवि षुक्ला, राजकुमार, रमेश सिंह, कृष्ण कुमार गुप्ता आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 25 July 2011 by admin
दोस्त के साथ स्कूल जा रहे एक छात्र का बाइक सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। जान बचाकर भागे साथी छात्र के शोर मचाने पर बदमाश छात्र को छोड़कर भाग गए। शहर में सुबह के वक्त हुई इस वारदात से अफरा-तफरी मच गई। कोतवाली पुलिस ने घटना की रिपोर्ट आज दो रोज बाद दर्ज की है। यह रपट एएसपी के आदेश पर चार बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ लिखी गयी है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
कांट थाना क्षेत्र के महमूदपुर आजमाबाद निवासी अशोक कुमार का ग्यारह वर्षीय पुत्र अभिषेक, शहर के कच्चा कटरा मोड़ स्थित जेएल कन्नौजिया स्कूल में कक्षा छह का छात्र है। रपट के मुताबिक कुछ अज्ञात बदमाशों ने अभिषेक के पिता को कई दिन पूर्व फोन पर धमकी दी थी कि वह उन्हें 20 लाख रुपये दे अन्यथा उसके पुत्र का अपहरण कर लिया जाएगा। अशोक कुमार ने पुत्र के अपहरण की धमकी की सूचना कांट थाने को पहले ही दे दी थी, लेकिन पुलिस ने उसे नजरंदाज कर दिया था।
अशोक कुमार की ओर से दर्ज कराई गई रपट में कहा गया है कि उसका पुत्र सुबह साढ़े सात बजे घर से स्कूल को निकला था। वह पहले आनंदपुरम कालोनी निवासी अपने दोस्त उत्कर्ष के घर गया। बाद में उत्कर्ष के साथ ही पैदल स्कूल के लिए चल पड़ा। रास्ते में मस्जिद के पास खड़े दो बाइकों पर सवार चार बदमाश उनके पास आए और दोनों को रोककर पूछा कि अभिषेक कुमार कौन है? इसी बीच उत्कर्ष ने साथी की ओर इशारा कर उसे अभिषेक बताया। बदमाशों ने अभिषेक को पकड़ लिया तो उत्कर्ष भागकर स्कूल गेट पर पहुंचा और शोर मचाकर लोगों को घटना की जानकारी दी। शोर-शराबा होने पर बदमाश अभिषेक को छोड़कर भाग गए।
बाद में उत्कर्ष व अभिषेक ने प्रधानाचार्य को भी इस घटना की जानकारी दी तो प्रधानाचार्य ने अभिषेक के पिता को सूचना देकर बुला लिया। अभिषेक ने स्कूल पहुंचे अपने पिता को बताया कि जिन लोगों ने उसे उठाने की कोशिश की वे गांव के ही अवधेश व नन्हू थे जबकि बाकी दो को वह पहचान नहीं सका।
बच्चे के पिता का कहना है कि उसकी इन बदमाशों से कोई रंजिश नहीं है। बदमाश फिरौती वसूलने के चक्कर में उसके पुत्र का अपहरण करना चाहते थे। सीओ सिटी शिवराज ने बताया कि छात्र के पिता ने चार बदमाशों के खिलाफ धारा 365, 511, 506 आईपीसी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 21 July 2011 by admin
पूर्व विधायक देवेन्द्र व पुत्तू ने फूंका बगावत का बिगुल
समाजवादी पार्टी ने जिले की सभी छह सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। नेता जी ने प्रत्याशियों को क्षेत्र में जा कर व्यापक जनसम्पर्क करने के निर्देश दे दिये हैं लेकिन घोषित प्रत्याशियों को गैरों के मुकाबले अपनों से ही हर गली, मोहल्ले चैराहे पर टकराना पड़ रहा है। जिलाध्यक्ष प्रदीप पाण्डे की जान सांसत में है कि विद्रोह को कैसे संभाले।
ददरौल व तिलहर विधानसभा प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के बाद से ही पार्टी में बगावत शुरू हो गई। ददरौल विधानसभा क्षेत्र में किसानों और ठाकुरों की तादाद ज्यादा है। यहां से पिछला चुनाव सपा टिकट पर अनवर अली लड़े थे। पार्टी ने इस बार उन्हें तिलहर से टिकट दिया है। ददरौल विधानसभा से जनता दल विधायक रह चुके देवेन्द्र पाल सिंह प्रबल दावेदार थे। परन्तु पार्टी ने पूर्व सांसद राममूर्ति सिंह वर्मा को टिकट दिया है। राममूर्ति सिंह वर्मा का टिकट घोषित होते ही देवेन्द्र पाल सिंह ने बगावत का बिगुल बजा दिया। उन्होंने कहा कि हमें तो हर हाल में चुनाव लडऩा है। चाहे पार्टी टिकट दे अथवा नहीं। रही बात पूर्व सांसद राममूर्ति सिंह वर्मा की तो उन्हें तो किसी कीमत पर जीतने नहीं देंगे। पूर्व विधायक देवेन्द्र पाल सिंह ने अपने निर्णय से पार्टी मुखिया को भी अवगत करा दिया है। देवेन्द्र पाल और राममूर्ति सिंह वर्मा दोनों प्रत्याशियों ने जनसम्पर्क शुरू कर दिया है।
निगोही विधानसभा का अस्तित्व समाप्त कर उसे तिलहर से जोड़ दिया गया है। यहां से पूर्व विधायक पुत्तू सिंह यादव प्रबल दावेदार थे परन्तु पार्टी ने ददरौल से चुनाव हार चुके अनवर अली को तिलहर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित कर दिया है। अनवर अली के नाम की घोषणा होते ही पुत्तू सिंह यादव ने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ ताल ठोंक दी है। हालांकि अनवर अली ने अपना जनसम्पर्क अभी से शुरू कर दिया है परन्तु उन्हें हर गांव गली चैराहे पर पुत्तू सिंह यादव के समर्थक चुनौती दे रहे हैं।
शहर सीट से घोषित प्रत्याशी नगर पालिका अध्यक्ष तनवीर खां ने अभी से ताना बाना बुनना शुरू कर दिया है। नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर यह उनका दूसरा कार्यकाल है। पूरा नगर तालाब में तब्दील है। जल भराव में ही तनवीर खां अपनी चुनावी नैया पार लगाने का सपना देख रहे हैं। तिलहर से विधायक राजेश यादव को कटरा विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया गया है। यादव बहुल क्षेत्र होने के कारण क्षेत्र में उनकी पकड़ मजबूत है। पुवायां सुरक्षित विधानसभा से सांसद मिथिलेश की पत्नी शकुन्तला को प्रत्याशी घोषित किया गया है। वहीं जलालाबाद से पूर्व विधायक शरदवीर सिंह एक बार फिर चुनावी समर में किस्मत आजमायेंगे। शरदवीर सिंह साफ -सुथरी छवि के नेता हैं। जबकि सांसद की छवि धन कमाऊ व्यक्ति की बन चुकी है। उनके भाई पिछला उप चुनाव हार चुके हैं। लेकिन सपा सुप्रीमो ने एक बार फिर सांसद की पत्नी को टिकट देकर उन पर भरोसा जताया है।
समाजवादी पार्टी का जनाधार तो जिले में मजबूत है परन्तु देवेन्द्र पाल सिंह और पुत्तू सिंह यादव जैसे दोनों पूर्व विधायकों ने पार्टी में बगावत का बिगुल बजा दिया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 21 July 2011 by admin
लगातार हो रही बारिश के कारण जहां नदियों में पानी बढ़ रहा है वहीं नरौरा बांध, ड्यूनी डैम व बनबसा बांध से अब तक 9427.922 क्यूसेक पानी छोड़े जाने से जनपद की नदियां खतरे से निशान तक पहुंचने लगी हैं। वहीं उसके आसपास बसे ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ आने की सम्भावना से लोगों में दहशत पनप रही है तथा अधिकांश ग्रामीण पलायन करने को मजबूर हैं। उधर प्रशासन द्वारा इस पर कड़ी नजर रखी जा रही है तथा ऐसी किसी विभीषिका होने के भय से वहां चैाकियां व कन्ट्रोल रूम स्थापित कर दिये गये हैं जो प्रशासन को पल-पल की खबर दे रहे है। अगर कटरी क्षेत्र की बात की जाये तो क्षेत्र में सोत नदी, अरिल नदी, रामगंगा व भैंसार बांध में लगातार जल स्तर बढ़ता नजर आ रहा है। वहीं विगत दिन नरौरा बांध पर बढ़े जल स्तर के कारण उस पर बनी ठोकरें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है। ग्रामीणों को आंशका सता रही है कि अगर पानी ढेड़ फुट और बढ़ गया तो शायद बीते वर्ष की तरह फिर तबाही का मंजर आ सकता है। जिस कारण ग्रामीण सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने में जुट गये हैं।
भैंसार बांध पर पानी का जल स्तर तेज होने के कारण उसकी ठोकरें क्षतिग्रस्त हो गयीं। वहीं लोगों को आवागमन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा बांध के करीब गांव खमरिया, चरनोक, लक्ष्मणपुर, खालसा, सरफरा, रोहन नगला, डमरू नगला, चकरेली, गोलागंज सहित ढाई दर्जन गांव खतरे में नजर आ रही है। जिस कारण ग्रामीणों ने गांव से पलायन करना शुरू कर दिया है।
जनपद की रामगंगा, अरिल, खन्नौद, गर्रा, बहगुल नदी व भैंसार बांध में लगातार जल स्तर बढऩे के कारण नदियों के किनारे रहने वालों में दहशत व्याप्त है वहीं अधिकारी इसके प्रति गम्भीर होते नजर नहीं आ रहे हैं और यही कारण है कि अभी तक अधिकारियों ने कटरी के तमात ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा नहीं किया वहीं जैतीपुर व गढिय़ा रंगीन में बहगुल नदी के किनारे बसे गांव भी अछूते हैं। जहां एक ओर मुसीबत मुंह खोले खड़ी है और ग्रामीणों के दिलों के अन्दर भय व्याप्त है वहीं अधिकारी उन गांवों का दौरा करने में देरी कर रहे हैं। अगर स्थिति यही रही तो यहां की व्यवस्था कैसे दुरूस्त होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 21 July 2011 by admin
खून-पसीने की कमाई के लिए किसान बैंक के चक्कर लगाकर पस्त हो रहे हैं लेकिन न बैंक की नींद टूटी है और न ही पुलिस की। नतीजतन उनकी हाड़तोड़ मेहनत का धन डकारने वाला बैंक कैशियर आजतक फरार रहकर सबको ठेंगा दिखा रहा है। गिरफ्तारी न होने की स्थिति में पुलिस को चाहिए था कि कोर्ट से आदेश लेकर उसकी संपत्ति की कुर्की की कोशिश करती लेकिन ऐसा लगता है कि जैसे उसे इतने किसानों की मुसीबत से कोई मतलब ही नहीं है।
बैंक प्रबंधतंत्र ने भी किसानों को केवल आश्वासन देकर अपना फर्ज अदा कर लिया है। उसने प्रभावित 88 किसानों को उनके धन की अदायगी के लिए कोई कार्रवाई नहीं की है।
उल्लेखनीय है कि बैंक ऑफ बड़ौदा की कजरी नूरपुर शाखा में कैशियर ने प्रबंधतंत्र व दलालों की मिलीभगत से लगभग डेढ़ सौ किसानों के खाते से लगभग एक करोड़ रुपये उड़ा लिये थे। बहरहाल इनमें से केवल 88 किसान सामने आये जिनके लगभग 24 लाख कैशियर द्वारा डकारे पाये गये। अग्रणी जिला प्रबंधक सीएल सोनी के निर्देश पर शाखा प्रबंधक आनंद शर्मा ने कैशियर आरपी श्रीवास्तव के खिलाफ थाना निगोही में गबन का मुकदमा दर्ज करा दिया। इसके बाद बैंक प्रबंधतंत्र ने भी चुप्पी साध ली। पुलिस ने भी मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। 88 किसानों से जुड़े 24 लाख के गबन के मामले में आरोपित कैशियर की गिरफ्तारी के प्रयास नहीं हुए। पुलिस ने फरारी का बहाना बनाकर दबिश तक की जरूरत न समझी। थानाध्यक्ष जेके वर्मा का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। कैशियर फरार है। शीघ्र ही दबिश दी जाएगी। इसके बावजूद भी यदि वह हाजिर नहीं होता तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं बैंक आफ बड़ौदा के अग्रणी जिला प्रबंधक सीएल सोनी का कहना है कि बैंक ने कैशियर को निलंबित करने के साथ ही मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। अब गेंद पुलिस के पाले में है। पुलिस जांच रिपोर्ट आने के बाद ही धन निकासी जैसी कार्यवाही संभव हो पाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं, उनकी एक एक पाई का भुगतान किया जाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 July 2011 by admin
राज्यमंत्री अवधेश वर्मा ने सोमवार को बाढ़ की आशंका वाले इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ठोकरें बनवाने के निर्देश दिए।
श्री वर्मा एसडीएम सदर रामप्रकाश, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता बीके सिंह, बाढ़ प्रभारी उदयवीर सिंह आदि के साथ गर्रा नदी की चपेट में आने वाले अजीजगंज, रुद्रपुर आदि गांवों का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने बाढ़ से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यो का जायजा लिया। उन्होंने बोरियां भरकर रखी गयी रेत को भी चेक किया। निरीक्षण के दौरान ब्लाक प्रमुख अनीता वर्मा, प्रेम गुप्ता, मुकेश वर्मा, आदि मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 July 2011 by admin
कस्बा व थाना मिर्जापुर में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से भैंसार बांध पर एक फिर खतरा के बादल मंडराने लगे हैं। खौफजदां लोगों ने घरेलू सामान समेट पलायन शुरू कर दिया है।
पिछले चार दिनों से हो रही लगातार भारी वर्षा में गंगा-रामगंगा नदियां अपने पूरे बेग से बहने लगी है। गंगा नदी के जल स्तर में भारी बढ़ोत्तरी होने से गोपालपुर ढाई गांव की विछिया छुट्टी नदी भी पूर्ण रूप से उफान पर है। गंगा नदी के जल स्तर में बढ़ोत्तरी होने से भैंसार बांध को भारी खतरा बढ़ गया है। इस बांध की कई ठोकरें पिछले वर्ष आयी भयंकर बाढ़ से क्षतिग्रस्त हो गयी थीं मगर शासन-प्रशासन ने पूरा वर्ष निकल जाने के बाद भी भैंसार बांध की क्षतिग्रस्त ठोकरों की मरम्मत करने की जरूरत नहीं समझी। गंगा नदी के किनारे बसे ग्राम पसियानगला चैरा, भरतापुर, पैलानी, बलदेवपुर, एतमादपुर, रामगंगा नदी के किनारे बसे ग्राम कीलापुर कुंडरी आश्रम, कुण्डरिया, हैदलपुर, वीघापुर, सिठौली, मौजमपुर, पाहरुआ, हरिहरपुर, कुनिया घाट, नजीरपुर सहित सैकड़ों गांव रामगंगा तथा गंगा नदी में आने वाली भयंकर बाढ़ की बलि चढ़ जाते हैं। दोनों नदियों का जलस्तर बढ़ने से नदियों के किनारे बसे लोग अपने-अपने घरों से जरूरी सामान निकालकर सुरक्षित स्थानों की तरफ पलायन करने लगे हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 17 July 2011 by admin
महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न की मांगी लिस्ट
आईजी जोन बरेली ने अपने प्रथम दौरे में जनपदीय पुलिस महकमे की मीटिंग ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को शासन की ओर से मिले निर्देषों को गम्भीरता से काम करने के आदेश दिये हैं। वहीं प्रदेश सरकार मंे बढ़ रहीं बलात्कार, लूट, डकैती, हत्या की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए रणनीतियां बनाकर निपटने के दिशा निर्देश दिये हैं। इसके अलावा अपराधियों की सूची तैयार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर अपराध पर अंकुश लगाने के बारे में भी अधिकारियों को बताया है। नवागत आईजी आरपी सिंह जोन बरेली ने एसपी आॅफिस में जनपद के प्रथम दौरे में अधिकारियों से मीटिंग की। इस दौरान उनके स्वागत में गारद ने उन्हें सलामी दी। इसके बाद सभागार में आईजी ने कप्तान समेत अन्य अधिकारियों को मीटिंग के दौरान शासन की ओर से आये निर्देशों से अवगत करायसा। वहीं जनपद में बढ़ रहे अपराध पर रोक लगाने के निर्देष भी दिये। आईजी ने अपराधियों की सूची तैयार कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का फरमान भी जारी किया है। इसके अलावा आईजी ने बढ़ रहे बलात्कार की वारदातों को गम्भीरता से लेते हुए बताया कि अगर कोई पक्ष झूठा मुकदमा दर्ज कराता है तो जांच मंे दोषी पाये जाने पर मुकदमा दर्ज कराने वाले के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जायेगी। मीटिंग के बाद आईजी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का मुआयना भी किया। जिसमें सब कुछ ओके करने के बाद आईजी पीलीभीत के लिए रवाना हो गये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com