कस्बा व थाना मिर्जापुर में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से भैंसार बांध पर एक फिर खतरा के बादल मंडराने लगे हैं। खौफजदां लोगों ने घरेलू सामान समेट पलायन शुरू कर दिया है।
पिछले चार दिनों से हो रही लगातार भारी वर्षा में गंगा-रामगंगा नदियां अपने पूरे बेग से बहने लगी है। गंगा नदी के जल स्तर में भारी बढ़ोत्तरी होने से गोपालपुर ढाई गांव की विछिया छुट्टी नदी भी पूर्ण रूप से उफान पर है। गंगा नदी के जल स्तर में बढ़ोत्तरी होने से भैंसार बांध को भारी खतरा बढ़ गया है। इस बांध की कई ठोकरें पिछले वर्ष आयी भयंकर बाढ़ से क्षतिग्रस्त हो गयी थीं मगर शासन-प्रशासन ने पूरा वर्ष निकल जाने के बाद भी भैंसार बांध की क्षतिग्रस्त ठोकरों की मरम्मत करने की जरूरत नहीं समझी। गंगा नदी के किनारे बसे ग्राम पसियानगला चैरा, भरतापुर, पैलानी, बलदेवपुर, एतमादपुर, रामगंगा नदी के किनारे बसे ग्राम कीलापुर कुंडरी आश्रम, कुण्डरिया, हैदलपुर, वीघापुर, सिठौली, मौजमपुर, पाहरुआ, हरिहरपुर, कुनिया घाट, नजीरपुर सहित सैकड़ों गांव रामगंगा तथा गंगा नदी में आने वाली भयंकर बाढ़ की बलि चढ़ जाते हैं। दोनों नदियों का जलस्तर बढ़ने से नदियों के किनारे बसे लोग अपने-अपने घरों से जरूरी सामान निकालकर सुरक्षित स्थानों की तरफ पलायन करने लगे हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com