Posted on 28 August 2011 by admin
दैवीय आपदा को यह कटियारी का क्षेत्र यहां के वाशिंदे मानकर यूं ही आबाद और बरबाद होना अपनी नियत समझ लें। समझ भी लें मगर कैसे उन्हें पता चले कि यह पानी कहां से आता है जो बाढ़ की यह विभिषिका उन्हें तबाह कर रही है। केवल वह सुनते है पानी बांधों से छोड़ा जाता है यह पहाड़ पर गिरने से यहां पर बाढ़ आती हैं। जिसका इतना विकट स्वरूप उन्होंने पहले कभी नहीं देखा था ग्रामीण हैरान और परेशान अपनी निर्जीव आंखों से यहां के किसान बस यहीं सवाल विधायक सहित जनप्रतिनिधियों से पूंछते है कि बताईएं हमारा दोष क्या है। यहां के विधायकों ने जनप्रतिनिधियों ने एक प्रस्ताव शासन को दिया था। उस पर कार्यवाही भी की गई। विधायक से यहां के वाशिंदों ने प्रस्ताव दिया था जिस पर कार्यवाही भी हुई और जिला प्रशासन ने एक अरब रूपए के नुकसान की बात स्वीकार की। जबकि सरकारी खजानें से कुछ सौ करोड़ दिए गए। तिनका तिनका बटोर कर फिर गृहस्थी बनाई और फिर बरबाद हो गए। 40 हेक्टेअर खड़ी फसल तबाह हो गई। मौजूदा विधायक रजनी तिवारी तथा पूर्व विधायक धर्मज्ञ मिश्रा सहित तमाम स्थानीय नेताओं ने इसे बाढ़ ग्रस्त घोषित करने और स्थायी समाधान करने की मांग की पुरजोर ढंग से उठाई। मांग जब काफी जोर पकड़ी तब उत्तर प्रदेश शासन ने सिचाई विभाग को कार्य योजना बनाने की योजना पर अमल करने की कोशिश की। परंतु सिचाई विभाग के अफसरों ने कहा कि मैदानी भाग में तटबंध योजना को ही नकार दिया। और अपने निर्णय से शासन को अवगत करा दिया। तो क्या कटियारी की यह जनता इन आपदाओं को ऐसे ही झेलेगी। यह आपदा के संकट से निजात उसे कम मिलेगी। यह शासन को सोचना होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 28 August 2011 by admin
हरदोई पिहानी मार्ग पर स्थित रेलवे क्रासिंग पर दोपहर का समय सियादह एक्सपे्रस के सामने कूदकर एक एक दोनों ने जान दे दी। टेªन की टक्कर से दूर जा गिरी दोनों युवतियों की तुरंत मौत हो गई। रेलवे गेटमैन विश्राम ने संवाददाता को बताया कि यह युवतियां प्रगतिनगर की तरफ से आई थी। इनके साथ एक लड़की और एक लड़का भी था जो प्रातः नौ बजे से वहीं पर रेलवे टैªक के आस पास चारों टहल रहे थे। इसी बीच एक महिला जो जींस पहने थी इनसे बात कर चली गई। घटना के समय टेªेन के आने पर हम लोग अपने अपने काम मंे व्यस्त हो गए। एक लड़की टेªेन की तरफ भागी दूसरी उसके पीछे थी दोनांे ने बारी बारी से कूदकर जान दे दी। जब कि साथ वाली लड़की और लड़का यह हादसा होते ही फरार हो गया। युवतियों में एक 25 वर्ष की तो दूसरी 22 वर्ष के आस पास उम्र की थी। एक लड़की के हाथ पर कलावा तथा छापेदार लाल सूट पहन रखा था। दूसरी युवती कत्थई कुर्ता पीला सलवार पहन रखा था। दोनों युवतियां तथा साथ में आया युवक युवती किसी गंभीर बातों पर बहस कर रहे थे जो शायद कोई खास काम या किसी बात के रेलवे लाइन पर आई थी या लाई गई थी। एसो जीआरपी नवीन मिश्रा के अनुसार युवतियों की पहचान नहीं हो पाई हैं एसओ टीजे का यह कहना है कि साथ में आए उन महिला या युवक युवतियों की पहचान की कोशिश चल रही है शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। जांच में मामला अवश्य खुलेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 28 August 2011 by admin
जनपद में कहर ढ़ा रही नदियों ने कुल पंाच अमूल्य जिंदगियां निगल गई। सांडी थाने के लक्षनपुरवा गांव में एक किशोर के डूबने पर गांव वालों ने बवाल काटा। मल्लावां के कस्बा मढ़िया में दीवार गिरने से महिला दबकर मर गई। सूचना पाकर सीडीओ एके द्विवेदी ने मौकेे पर पहंुच कर ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कर हाइवे जाम कर रहे लोगों से मार्ग खुलावाया। हालांकि गंगा रामगंगा नीलम नदियों ने ब्रेक लेना शुरू कर दिया। अरवल थाना क्षेत्र के छोछपुर मजरा बागपुरवा में रामवीर 18 वर्ष पुत्र छत्तर कुंडा नदीं में समा गया। नीलम नदी पर का लमकन पुल की क्षतिग्रस्त अवस्था को सुधारकर एप्रोच मार्ग को दुरूस्त करके हाइवे की यात्रा का मार्ग खोला गया। सीडीओ द्विवेदी द्वारा एसडीएम सवायजपुर आरपी सिंह के माध्यम द्वारा तहसीलदार के द्वारा मृतकों को राहत हेतु एक एक लाख की चेक भेजकर पीड़ित परिवार को राहत दिलाई गई। दूसरी तरफ जिलाधिकारी एकें सिंह राठौर पुलिस अधीक्षक लवकुमार के साथ बिलग्राम तहसील के बाढ़ ग्रस्त इलाकों को दौरा किया। प्रभावित क्षेत्रों में पशु आहार स्वास्थ्य सेवा टीकाकरण चिकित्सकों की टीम द्वारा दवाओं की व्यवस्था करवाई। राहत शिविरों का बराबर निरीक्षण भी किया। जिलाधिकारी के अनुसार बीस राहत केेंद्र बिलग्राम तहसील में खोले गए हैं। इन केंद्रो पर लईया चना, पशुओं के लिए चारा, दवाओं की व्यवस्था की गई है। दो कपंनी पीएसी की सवायजपुर में तथा एक कंपनी पीएसी की बिलग्राम तहसील में राहत शिविर द्वारा मदद ग्रामीणों को पहुंचाई जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 28 August 2011 by admin
जिलाधिकारी एके सिंह राठौर ने दो अगस्त को एक उच्चस्तरीय जांच टीम का गठन कर तीन दिन की समयावधि निर्धारित कर लगभग 50 लाख रूपए के घपले की जंाच रिपोर्ट देने के आदेश जंाच कमेटी को दिया था परंतु आज 21 दिन होने केे बाद भी जांच शुरू नहीं हो पाई। गौरतलब है 2005 से 2009 के बीच अहिरोरी ब्लाॅक की विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्कूल भवन बाउण्ड्री वाल किचनशेड, आदि का निर्माण निर्धारित धनराशि को निर्माण प्रभारियों ने दी गई धनराशि को खातों से निकालकर बंदरवाट कर लिया था। शिक्षा विभाग की जांच में इस बड़े घपले का पता चला तो बीएसए सियाराम निर्मल ने धनराशि रिकवरी हेतु निर्माण प्रभारियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करवानें का अनुरोध जिलाधिकारी से किया। परंतु उसमें में जेई और एबीएसए को निकाल दिया गया था। डीएम ने विभागीय संस्तुति पर जांच रिपोर्ट पर पुनः जंाच करने और पुनः परीक्षण करने का आदेश देकर एक टीम का गठन कर दिया। टीम में सिटी मजिस्ट्रेट और आईएस के अभियंता को भी शामिल किया गया। सिटी मजिस्ट्रेट का स्थानांतरण हो गया और प्रभावशाली दोषी सिद्ध न हो जाए इसलिए जांच अभी तक शुरू ही नहीं की गई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 26 August 2011 by admin
गंगा और रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से जनपद की तीन तहसीलों के लगभग आठ सौ गांव और मजरें बाढ़ की चपेट में आ गए। 25 मकान पानी की जलसमाधि बन चुके है हरपालपुर का कटियारी क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र माना जा रहा है थाना अन्य सरकारी भवन डिग्री काॅलेज परिसर सभी जगह पानी ही पानी है मुख्य मार्गो पर पानी होने पर यातायात बाधित हो चुका है। जिससे पीएसी की फ्लट कंपनी को हाइवे पर डेरा डालकर राहत पहुंचाने का काम करना पड़ रहा हैं निकलने की चाहत सड़क मार्ग पर चार ट्रक पलट गए। रोडवेज बसों का संचालन बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल सभी बंद कर दिए गए है। पांच नदियों के बीच बसा यह कटियारी क्षेत्र की स्थिति सबसे भयानक बन चुकी हैं संचार विभाग का बीटीएस बंद होने के कारण सेंवाएं भी बंद हो रही है। मल्लावां क्षेत्र का राघौपुर मेंहदीघाट पर एक मीटर पानी भर गया। पानी मुख्य मार्गो पर भर गया है। क्षेत्र का भगतपुरवा मढ़ियां, हरैया, नारायणपुर, पिड़िया आदि गांवों में पानी भरा है। इन गांवों के 25 मकान पानी में डूब कर बह गए। जनपद के जिलाधिकारी एके सिंह राठौर के अनुसार अगर जरूरत पड़ी तो अब सेना की मदद ली जाएगी। एसडीएम सतीश चंद्र ने बताया कि तीन मोटर वोटे काम कर रही है तथा एक रिजर्व में रखकर काम लिया जा रहा है। जनपद के नेता समाजवादी पार्टी के अशोक बाजपेई, कांग्रेस अजय सिंह, विधायक रजनी तिवारी विधायक नितिन अग्रवाल अपनी अपनी टीमों के साथ तमाम समाजसेवी बाढ़ राहत शिविर खोलकर मदद करने में आगे आ गए है। और प्रशासन की हर प्रकार से मदद कर रहे है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 24 August 2011 by admin
नदियों का जलस्तर बढ़ने से सोमवार को हालत बदतर हो गयी बरेली से आयी पी0ए0सी0 की फ्लड कम्पनी के जवानों ने बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया करीब दो दर्जन गाँवों में सड़क मार्ग बाधित हो चुका। अरवल क्षेत्र में थाना अस्पताल के भवन खाली करवाकर सुरक्षित स्थानों पर बनाये गये। पाली क्षेत्र में तांगे पर सवार सवारियों को आयी बाढ़ में किसी प्रकार बचाया गया जबकि घोड़े की मौके पर मौत हो गयी। रामगंगा खतरे के निशान से 80सेमी ऊपर बह रही हैं अरवल थाना क्षेत्र का जयराम साइकिल से खेत पर जा रहा था गाँव के बाहर पानी की तेज धार में फँस कर बह गया ग्रामीण व पुलिस के जवानों ने 6घण्टे की मशक्कत के बाद उसके शव को ही बरामद कर पाये छिबरामऊ, जरौली, मेहन्दीघाट, सभी मार्गों पर हालत बद से बदतर हो चुके हैं। हरपालपुर क्षेत्र के दो दर्जन गाँवों की स्थित बहुत ही दयनीय हो चुकी मवेशी बेमौत मर रहे हैं। प्रशासन की तरफ से ग्रामवासी परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है परन्तु ग्रामीण गृहस्थी छोंड़कर जाना नहीं चाहते।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 24 August 2011 by admin
अन्नना के आवाहन पर पूरे देश की भांति जनपद में भी प्रदर्शनों का बोलबाला रहा। सपा की सांसद ऊषा वर्मा के निवास पर भजन कीर्तन करके जनलोकपाल विधेयक का समर्थन और सहयोग बिल पास कराने पर आश्वासन दिये जाने पर ही समाप्त हुआ सांसद महोदया ने उपस्थित लोगों से कहा कि हमारा यही मानना है कि जनलाभकारी समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर से हमारा यही प्रयास होगा जनलोकपाल विधेयक लोकसभा द्वारा पास किया जावे, पूरे जनपद में जिसमें विधायक वीरेन्द्र वर्मा, विधायक आसिफ खाँ बब्बू, विधायिक रजनी तिवारी, विधायक नितिन अग्रवाल सभी ने अपने निवास के बाहर मौजूद जनसमुदाय को जनलोकपाल बिल पास करवाने और सहयोग करने की बात कही जनपद में अन्ना की टोपी, गाँन्धी आश्रम, स्वराज्य आश्रम, भूरज सेवा संस्थान आदि में प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग ले जाते समाप्त होने पर पुनः मंगाने का अग्रिम आर्डर देकर जा रहे हैं। जन्माष्टमी के त्योहार मनाने के साथ इसमें कोई भी कमी नहीं आयी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 24 August 2011 by admin
किसानों की समस्या पर चर्चा के लिये द्वितीय अधिकारी किसान समस्या पर विकास भवन के सभागार में बैठक हुई जिलाधिकारी ने किसानों को खेती के साथ ही लघु उद्योगों, पशुपालन करके लाभ कमाने की प्रेरणा दी। छोटे किसानों को खेती की सहायता हेतु दस ग्राम समितियों उनके अध्यक्षों को ट्रैक्टर कल्टीवेटर यंत्र प्रदान करवाये। डी0एम0 ने किसानों केा देशी खाद का प्रयोग कृषि अधिकारियों को खाद की दुकानों पर छापामारी शुरू करने और समुचित वितरण व्यवस्था करने पर जोर दिया। जिलाधिकारी ए0के0सिंह राठौर ने कहा कि किसान खेती करने के साथ पशुपालन भी करें और ज्यादा लाभ कमाने की प्रेरणा दी उन्होने शाहीवाल गाय, मुर्रा भैंस लाभ कमाने का जरिया बन सकती हैं। कृषि अधिकारी को ऊँचे दामों पर खाद विक्रेताओं पर छापामारी समुचित वितरण कीट नाशक दवाओं की बिक्री पर भी जोर दिया विकास कार्यों के साथ स्मार्ट कार्ड, वोटर कार्ड, पहचान कार्ड बनवाने और सहयोग प्रदान करने का निर्देश भी दिया। डी0पी0आर0ओ0 को गाँव की सफाई व्यवस्था लापरवाह सफाई कर्मचारियों का निलम्बन बाढ़ की स्थित पर सतर्कता करके सूचना कन्ट्रोल रूम केा देने की जानकारी दी। भारत सरकार की वाटरशेड आधारित दलहन तिलहन ग्राम योजना विकास खण्डों की दस समिति के अध्यक्षों को ट्रैक्टर कल्टीवेटर यंत्र प्रदान किये। सी0डी0ओ0आनन्द कुमार द्विवेदी ने गोबर व केंचुए से बनी खाद की बात समझाई। बैठक में वैज्ञानिकों ने वर्मी खाद बनाने की जानकारी दी इस अवसर पर डी0डी0ओ0 पी0के0सिंह, एस0डी0एम0 राजाराम, डी0पी0आर0ओ0 दयाशंकर सहित कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 22 August 2011 by admin
जनलोकपाल बिल अन्ना के अंादोलन का दायरा काफी बढ़ चुका हैं अन्ना की आवाज को बाबा रामदेव की तरह दबाने की कोशिश में आग में घी का काम किया। अब स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आपात काल भुगत चुके लोग। जनपद के गली कूचों ग्रामीण क्षेत्रों के वाशिंदे अपने घरों से निकलकर आजादी का दूसरा उन्माद बताकर अपनी उपस्थिति का एहसास करवा रहे है। हमारें संवाददाता को आपात काल में भेजे गए जेल के शिकंचों में रहे भुक्त पूर्व विधायक विद्याराम वर्मा ने कहा कि आज के हालात अघोषित इमरजेंसी जैसे बन रहे है। कामरेठ आशुतोष अग्निहोत्री कह रहे है कि नागरिक के मौलिक अधिकार विचारों की अभिव्यक्ति की स्तंत्रता छीनी जा रही है। पूर्व मंत्री डा. अशोक बाजपेई ने कहा कि आपात हमनें भुकता है सवैधानिक व्यवस्था चरमरा गई तानाशाही जैसे हालात बन रहे हैं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वयोवृद्ध बुजुर्ग भोला पाण्डेय, महादेव प्रसाद शुक्ला, रमाभरोसे आर्य, अफसोस जताकर कहते है कि हमारा शरीर साथ नहीं देता नही ंतो सरकार को हम यह बात देतें कि हमारी आवाज दबाने का परिणाम क्या होता है। सभी कहते है जनतंत्र में जन की ही आवाज चलेगी। या फिर सरकार की मनमानी। इसी प्रकार पूरा जनपद धीरे धीरे अन्नामय हो रहा हैं। मैं अन्ना हो रहा हूं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 22 August 2011 by admin
आखिरकार विनाशकारी बाढ़ का तांडव जनपद में शुरू हो गया। चार लाख 72 हजार क्यूसेक पानी छोडे़ जाने से जनपद में बाढ़ की आशंका निर्मूल नहीं थी अब तो शुरूआत हो चुकी है शासन का पूरा प्रयास धरा का धरा रहा गया। और वह बौना साबित हो रहा है पिछले साल की बरबादी अस्सी सालों की गृहस्थी को लोग बना भी नहीं पाए थे कि दूसरी बार आपदा को ईश्वरीय लीला कहकर कोस रहे हैं। ग्रामीण कह रहे है कि ईश्वर हम यहां पर पैदा ही क्यों हुए जहां आफत से छुटकारा नहीं मिल रहा। कटियारी क्षेत्र हरपालपुर, सांडी, बिलग्राम, सवायजपुर के सैकड़ों गांवों का अस्तित्व पहले ही मिट गया था। और अब फिर मिटने जा रहा हैं वह भी पहाड़ो पर हुई बारिश का नतीजा भुगत रहे है यहां के ग्रामीण कहते है सरकार क्यों नही सोचती है प्रशासन गांव गांव खाली करने का आदेश दे रहा है चालीस नावों की व्यवस्था कर दी है महिलाओं और बच्चों को निकालने का काम शुरू हो चुका है। पर मवेशी बेमौत मारे जाएगें। नेताओं की आमद राहत शिविर द्वारा मामूली राहत बाढ़ से ग्रसित इलाकों में रामगंगा का जलस्तर 137.70 मीटर दर्ज है जो खतरें के निशान से 80 सेमी ऊपर है गंगा खतरें के निशान से 10 सेमी ऊपर है गर्रा नदीं खतरे के निशान से केवल 60 सेमी नीचे बह रही हैं दो दिनों के अंदर पानी का स्तर बढ़ने की सूचना पर प्रशासन और निवासियों के होश ठिकानें पर नहीं हैं क्षेत्र के चंद्रमपरु, गोरिया, नंदना, अरवल, सुदनीपुर, अर्जुनपुर, आदि गांवों का अस्तित्व पहले भी मिट गया था। फिर अस्तित्व मंे आया अब फिर वहीं तबाही शुरू। आबाद और बरबाद होने का मंजर हमारें जीवन की कार्यशैली बन चुका हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com