जनपद में कहर ढ़ा रही नदियों ने कुल पंाच अमूल्य जिंदगियां निगल गई। सांडी थाने के लक्षनपुरवा गांव में एक किशोर के डूबने पर गांव वालों ने बवाल काटा। मल्लावां के कस्बा मढ़िया में दीवार गिरने से महिला दबकर मर गई। सूचना पाकर सीडीओ एके द्विवेदी ने मौकेे पर पहंुच कर ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कर हाइवे जाम कर रहे लोगों से मार्ग खुलावाया। हालांकि गंगा रामगंगा नीलम नदियों ने ब्रेक लेना शुरू कर दिया। अरवल थाना क्षेत्र के छोछपुर मजरा बागपुरवा में रामवीर 18 वर्ष पुत्र छत्तर कुंडा नदीं में समा गया। नीलम नदी पर का लमकन पुल की क्षतिग्रस्त अवस्था को सुधारकर एप्रोच मार्ग को दुरूस्त करके हाइवे की यात्रा का मार्ग खोला गया। सीडीओ द्विवेदी द्वारा एसडीएम सवायजपुर आरपी सिंह के माध्यम द्वारा तहसीलदार के द्वारा मृतकों को राहत हेतु एक एक लाख की चेक भेजकर पीड़ित परिवार को राहत दिलाई गई। दूसरी तरफ जिलाधिकारी एकें सिंह राठौर पुलिस अधीक्षक लवकुमार के साथ बिलग्राम तहसील के बाढ़ ग्रस्त इलाकों को दौरा किया। प्रभावित क्षेत्रों में पशु आहार स्वास्थ्य सेवा टीकाकरण चिकित्सकों की टीम द्वारा दवाओं की व्यवस्था करवाई। राहत शिविरों का बराबर निरीक्षण भी किया। जिलाधिकारी के अनुसार बीस राहत केेंद्र बिलग्राम तहसील में खोले गए हैं। इन केंद्रो पर लईया चना, पशुओं के लिए चारा, दवाओं की व्यवस्था की गई है। दो कपंनी पीएसी की सवायजपुर में तथा एक कंपनी पीएसी की बिलग्राम तहसील में राहत शिविर द्वारा मदद ग्रामीणों को पहुंचाई जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com