Archive | हरदोई

भाजपा मंे सियासी चाले हो रही कामयाब, कांग्रे्रस में भारी असंतोष

Posted on 09 October 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने परदे की राजनीति में सोचने और समझने के लिए प्रदेश के महासचिव गुप चुप तरीके से जिलें में आए और अपनी सबसे विश्वसनीय जगह पर पूरे समीकरण का जायला लेकर उसी तरह वापस हो गए जैसे आए थे विश्वस्त परंतु कट्टर भाजपाई की मानें तो पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के द्वारा आरोपों की जांच हेतु आने का मामला सामने आ रहा है। गोपनीय जानकारी पर माननीय प्रदेश संगठन को यह जानकारी देना जरूरी थी कि जिस महिला पर आरोंपो की जानकारी थी उसने सब कुछ वकवास एवं निराधार बताया। महिला नेता ने माननीय के साथ आए हुए भाजपाईयों के विषय में बताया कि यह स्वयं संगठन की मीटिंगों में कभी नहीं आते है। केवल आज दिखाई पड़े है। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामबहादुर ने माननीय के आने की बात तो स्वीकार की लेकिन और कोई जानकारी देने से इंकार कर दिया। संगठन के माननीय महासचिव नरेंद्र सिंह तोमर के सामने आरोपी नेता को मुंह की खानी पड़ी यह सब टिकट हेतु जारी जोर आजमाइश और नीचा दिखाने की एक मुहिम के अंर्तगम सामने आ रही है। कमोवेश यही स्थिति दूसरी राष्ट्रीय पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उन कर्मठ कार्यकर्ताओं की है जो कई सालों से पार्टी का झण्डा बुलंद कर रहे थे और कांग्रेस की नीतियों का प्रचार करते हुए अपने आप को सक्रिय कार्यकर्ताओं में शुमार करके टिकट मिलने के भरोसे पर लगे रहे है। आगे इसी स्थिति का भांप कर की पार्टी छोड़कर गए नेता वापस आए है और उन को टिकट मिलने लगा इस हताश निराशा एवं पार्टी नेतृत्व के प्रति उनकी भावना बलवती हो रही है। कि उत्तर प्रदेश 2012 का मिशन में सबक सिखाने हेतु पार्टी का क्या हश्र करेगें यह वक्त ही बताएगा। कार्यकर्ताओं की यही चिंगारी लावा न बन जाए पार्टी नेतृत्व को सोचना जरूरी हो गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सवाल इज्जत का था सो बेटी को मार डाला

Posted on 09 October 2011 by admin

शादी कर दी बेटी ससुराल चली गई परंतु अपने उस प्रेमी मित्र का नहीं पाई मिलना जुलना जारी रहा। इस पर बाप ने बेटी को पीट पीटकर मार डाला। घटना पिहानी कस्बे के गांव धोबिया की है जहां पर कल्लू की पुत्री शिल्पी गांव के अरविंद के साथ प्रेम करती और मित्रता थी। परंतु कल्लू ने बेटी की इच्छा के विरूद्ध शिल्पी की शादी मझिंला थाना क्षेत्र के कुसुमा निवासी नत्थू के पुत्र अरूण से कर दी। शादी इस वर्ष जून में हो गई। बेटी अपने मित्र अरविंद को नहीं भूल पाई। शादी के बाद गौने मंे आई और वापस ससुराल न जाने के लिए दृढप्रतिज्ञ हो गई। जबरदस्ती पर वह ससुराल गई और वहीं से अपने प्रेमी के साथ भाग गई। तब मायका पक्ष और ससुराल पक्ष दोनों ने तलाश की तो वह अरविंद के भाई बेहटागोकुल निवासी के यहां मिली। पिता ने बहुत समझाया परंतु वह ससुराल जाने को तैयार नहीं हुई तो क्रोधित उसके पिता ने पीट पीट कर मरणासन्न कर दिया और फिर उसकी दोनों आंखे निकाल ली। सबकों उसने आत्महत्या की ही जानकारी दी। सबको उसने आत्महत्या की ही जानकारी दी रात के समय धोबिया आश्रम रोड़ पर जाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। मामलें की जानकारी पर थाना पुलिस ने ऐसी किसी घटना से साफ इंकार कर रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गरीब और गरीब बना, अमीर और अमीर बना कैसा शासन या कुशासन

Posted on 02 October 2011 by admin

योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा कि देश की निति देशी हो या विदेशी हमारा नेता अमीर बन रहा है और जनता बन रही है गरीब ही नहीं मेहनत मजदूरी करनेे वाला मशीनी इंसान नेताओं का रूपया देश ही नहीं विदेश तक पहुंच गया इस व्यवस्था को बदले रामराज्य या राष्ट्र निर्माण की बात करना बेमानी है। बाबा रामदेव ने अपनी स्वाभिमान यात्रा के दूसरे चरण में हरदोई जनपद के लखनऊ रोड़ स्थित आईटीआई के मंच पर पत्रकारों से रूबरू थे बाबा ने कहा कि अगर देश का आर्थिक रूप से समृद्ध और खुशहाल बनाना है तो विदेशी बैंका का कालाधन देश में वापस लाना होगा। अंग्रेजों के जमाने के नियम कायदे कानून सारे एक्ट खत्म कर इस व्यवस्था आमूल चूल परिवर्तन करना होगा। जिसमें 99 प्रतिशत लोगों का फैसला एक प्रतिशत लोगों के हाथों हो। बड़े नोटो की करेंसी को बंद कर दिया जाए। बाबा ने राजबाला की मृत्यु पर कहा कि इसके लिए पूरी तौर से कंेद्र की सरकार दोषी है। बाबा ने सायं काल पत्रकारों से यह भी कहा कि जनप्रतिनिधि ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ और देश व समाज के प्रति प्रेम करने वाला होना चाहिए न कि आज की तरह बेईमान। अच्छे लोग विधानसभा और लोकसभा आप लोग चुनकर भेजेगें तो देश का भविष्य उज्जवल होगा। इसके पूर्व प्रातः 5 बजे से 7.30 बजे तक योग की शिक्षा के महत्व को जनसमुदाय को बताया। बाबा के साथ मंच पर आचार्य स्वदेश, राजकिशोर भी साथ दे रहे थे बाबा योग गुरू की सपा के प्रदेश अखिलेश यादव के साथ उनके रेलवे गंज प्रवास पर 20 मिनट की गुप्तगूं जो अकेले में हुई थी राजनीतिक हल्कें में उसको ज्यादा महत्व दिया जा रहा है जो हरदोई में आने से पूर्व ही सांसद ऊर्षा वर्मा के साथ तय हो गई थी ऐसा कहा जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मिलावट खोरी पर प्रशासन का डण्डा, 600 लीटर तेल को लोडर पकड़ा गया

Posted on 01 October 2011 by admin

लोनार थाना पुलिस द्वारा सरसों के तेल का कारोबार का भंडा फोड किया गया। पुलिस द्वारा यह मालूम हुआ यह तेल छोटे मोटे व्यापारियों के द्वारा लोडर से सप्लाई करने में लगा था। जिसमें 15 टीन खुला हुआ करीब 600 लीटर तेल पकड़ा गया। खाद्य विभाग केे अफसरों द्वारा इसे मिलावटी बताया गया। नमूना जांच के लिए लेकर के पूरे तेल को सीज कर दिया गया है यह तेल शाहाबाद के निवासी आशीष का बताया गया जो जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। इसी प्रकार संडीला तहसील में तेल आटा और चावल की खंडी सभी जगह जनपद में जांच अभियान चालू है। आटा मिलों द्वारा राशन का चावल खरीदकर उसकी कनकी गेहूं के साथ पीसकर बेचे जाने की शिकायत पर जांच टीम औद्योगिक क्षेत्र की आशीष फ्लोर मिल के साथ अन्य जगहों पर छापेमारी की गई। जबकि हरदोई मंडी में बगैर शुल्क अदा किए गए चावल को ले जाते समय जब डीसीएम को पकड़ा गया तो वह चावल अवैध नहीं बल्कि व्यापारी द्वारा बगैर मंडी शुल्क अदा किए चोरी से लेेेेेे जाने की कोशिश करने पर पंाच हजार रूपए का जुर्माना लगाकर फार्म 9 और गेट पास प्रस्तुत न करने पर वसूली की गई। डीसीएम में 20 कुंटल सेला चावल लदा था। जो व्यापारी उसे बेचने ले जा रहा था। पहले खबर यह मिली थी यह चावल कोटेदारों के ब्लैक का था और अब व्यापारियों में बिकने के लिए जा रहा है। खाद्य विभाग की सूचना के अनुसार इस प्रकार यह छापामारी प्रतिदिन हर क्षेत्र में जारी रहेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

योग क्रिया पर बाबा रामदेव ने किया जनजागरण चेतना का आवाहन

Posted on 01 October 2011 by admin

p1070256भारत स्वाभिमान यात्रा पर अपने कार्यक्रम के अनुसार बाबा रामदेव हरदोई के लखनऊ रोड़ स्थित आईटीआई परिसर में लगभग पंाच हजार की महिला पुरूष बच्चों और नौजवानों को योग क्रिया और उसके शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव से शरीर निरोग बनता है इसकी जानकारी दी अपने हाव-भाव वाणी शैली का भरपूर प्रयोग करके उपस्थित जनसमुदाय को मंत्रमुग्ध करके बीच बीच में राजनेताओं पर टिप्पणियां उनकी वाकशैली की विशेषता रहीं है। हरदोई में उन्नाव से आते समय माधौगंज के एक पब्लिक स्कूल के प्रांगण में उन्होंने कहा कि एक बालक जो योगासन करता है वह गलत रास्तें पर जा ही नहीं सकता। योग से शरीर की सारी क्रियाएं ठीक से काम करती हैं। बिलग्राम में उन्होंने आवाहन करते हुए लोगों से कहा कि उनके द्वारा किए गए सवालों पर आज का राजनेता कोई जबाव देना नहीं चाहता। इस लिए भ्रष्ट सरकार और भ्रष्ट राजेनता पार्टी का कोई भी सदस्य अब लोकसभा नहीं जाना चाहिए। बिलग्राम के विश्व शंाति आश्रम में तनाव से छुटकारा पाने के उपाय उन्होंने बताए। साथ ही यह कहना भी नहीं भूले कि राजबाला की शहादत व्यर्थ न जाने पाए। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने धर्मयुद्ध से लड़ाई कर योगेश्वर कहलाएं अब यहीं बाबा यह लड़ाई लड़ता रहेगा। बाबा अपने पूरे लावलश्कर के साथ 29 सितंबर को हरदोई में पर्दापण किया एवं प्रातः 30 सितंबर को सभी संभ्रात व्यक्तियों सहित नागरिकों को योग की शिक्षा दी। इस अवसर पर संासद ऊषा वर्मा, डा. अशोक बाजपेई, डा. महेश्वर सहाय गुप्ता, डा. राना आदि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

नवजात कन्या को कूड़े दान में फंेककर ममता हुई कलंकित

Posted on 01 October 2011 by admin

एक निष्ठुर मां की ममता या समाज का भय जिसे देखकर पूरा शहर सिहर उठा हैं जिस बच्ची को ममता की गोद मिलनी चाहिए। वह कूड़े के ढेर में पड़ी थी। कोतवाली पुलिस द्वारा उसे उठाकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है विलग्राम चुंगी का मोहल्ला राधानगर आलू मिल के पास एक कूड़े के ढे़र से बच्चेें के रोने की आवाज पर लोगों ने जाकर देखा तो कपड़े में लिपटी पड़ी थी। कोई उसे हाथ नहीं लगा रहा था। तब आशा बहूं किरन ने उसे उठाकर ममता का परिचय दिया। कोतवाल उदय प्रताप सिंह ने उसे अस्पताल पहंुचाया। चिकित्सकों के अनुसार बच्ची स्वस्थ्य हैं नवरात्र के पहले दिन बच्ची का प्रवेश माता स्वरूप है। लोग यहीं कहकर उस निर्दयी मां को भी कोस रहे है। जबकि उस बच्ची कों महिला चिकित्सालय का पूरा स्टाप डा. सीएमएस सभी की वह दुलारी बन चुकी है। एक मां की गोद न सही दर्जनों मां उसे मिल गई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बाबा रामदेव के शिविर हेतु चाक चैबंद व्यवस्था

Posted on 29 September 2011 by admin

योग गुरू रामदेव के दो दिवसीय दौरे पर सुरक्षा की चाक चैबंद व्यवस्था की गई। कार्यक्रम स्थल पर आईटीआई परिसर में दो प्रवेश द्वारों पर पुलिस व्यवस्था कायम की गई जो गहन तलाशी के बाद अंदर जाने देगंे। अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर जाकर सतत निगरानी व्यवस्था का जायजा लिया। ज्ञातव्य है बाबा का यह शिविर लखनऊ रोड़ स्थित आईटीआई मैदान पर तीस सितंबर और एक अक्टूबर को दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया हैं। एसपी लवकुमार सिटी मजिस्टेªट लालमणि मिश्रा ने पूरे परिसर में जांच की। गेट पर तलाशी हेतु महिला और पुरूष महिला और पुरूष दोनों के लिए अलग अलग व्यवस्था की गई है मेटल डिटेक्टर के द्वारा जांच के बाद ही कोई अंदर जा सकेगा। वर्दी में पुलिस और सादी वर्दी मंें सुरक्षा से जुडे़ अधिकारी पूरी स्थिति पर नजर रखेगें। बाबा प्रातः 5 बजे से 7.30 बजे तक योग सिखाएगें। 29 सितंबर की शाम को उन्नाव के रास्ते हरदोई में प्रवेश करेगें। मल्लावां माधौगंज विलग्राम में सभा करके हरदोई आएगें। आईटीआई परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिस पार्किग वाहन की व्यवस्था सरकुलर रोड़ पर की गई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

केवल युवक ही नहीं उसका पिता भी है बेरोजगार तो आगे की पीढ़ी का क्या होगा भविष्य- अखिलेश यादव

Posted on 29 September 2011 by admin

2बसपा सरकार पर करारे कटाक्ष, व्यंग्य बाणों की बौछार करते हुए क्रांति रथ पर सवार सपा के सुप्रीमों मुलायम सिंह के बेटे और प्रदेश अध्यक्ष के पद पर आसीन मतदाताओं का मिजाज भापनें और जनता की नब्ज टटोलने के इरादेे से आए अखिलेश यादव का जनपद में प्रवेश करते ही स्वागत समारोह तोरणद्वारों से गुजरते हुए जनपद की संडीला तहसील में जो शुरू हुआ कछौना माधौगंज पहुंचतें ही यह जनसमुदाय सैलाब बनकर हरदोई शहर पहुंचा। हर जगह पर यही लग रहा था कि जनपद की नौ सीटे सपा की झोली में आ गई है। हर जगह पर अखिलेश की हुंकार पर बसपा सरकार और उसकी नितीयों पर एक एक करोड़ के हाथ 40 हजार करोड़ मूर्तियों पर खर्चा गरीब किसान आम जनता की खाली कमाई का रूपया विकास का पहिया जो उत्तर प्रदेश में थम गया है। यही मुद्दे पुलिस पर कटाक्ष, लड़कियों व महिलाओं पर सरकार द्वारा प्रायोजित गुण्डागर्दी रंगनाथ कमीशन आरक्षण के मुद्दों पर छूठे मुकदमें चलाकर प्रताड़ित करना यह बसपा सरकार की उपलब्धि बताई जोश से भरपूर और भीड़ से गद्गद हुए अखिलेश यादव पूरे जनसैलाब में उनके साथ जिलाध्यक्ष शराफत अली राजेश यादव शिवप्रसाद पासी 1प्रदीप कुमार वर्मा सुखसागर मिश्रा, जर्नादन शुक्ला मयंक श्रीवास्तव राजपाल कश्यप आदि प्रदेश अध्यक्ष के कारवां में शामिल रहे। संडीला हरदोई की जनसभाओं में हुंकार भरते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि साढे़ चार साल के शासन मंे बेरोजगारी ही नहीं बढ़ी बल्कि बाप बेटा और पोता तीन पीढ़ियों का सुनहरा भविष्य चैपट करके बसपा सरकार ने रख दिया है। जो प्रदेश उन्नति की ओर था वह आज करीब 20 साल पीछे चला गया। अब पेट्रोल तो महंगा है केवल साइकिल ही प्रदेश मेें दौडे़गी। इसके पूर्व प्रदेश अध्यक्ष को जनसमुदाय के मध्य गदा तलवार पगड़ी पहना कर मालाओं से लादा गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी क्रान्तिरथ - तीसरे चरण की यात्रा

Posted on 28 September 2011 by admin

28-09-c-sandila-2 समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव आज समाजवादी क्रान्तिरथ पर सवार होकर अपने तीसरे चरण की यात्रा के पहले दिन जब लोहिया पार्क, चैक लखनऊ से हरदोई की ओर चले तो मलिहाबाद, संण्डीला, बालामऊ, बघौली और बिलग्राम में उनको दो दर्जन स्थानों पर रोककर फूलमालाओं से लाद दिया गया। महिलाओं ने उनपर पुष्प वर्षा की। जोशखरोश से भरे नौजवानों ने उनके रथ के साथ दौड़ लगाते हुए खूब नारेबाजी की और अपने प्रिय नेता के जिन्दाबाद के नारों से आकाश गुंजा दिया। श्री यादव रात्रि विश्राम हरदोई में करेगें।
श्री अखिलेश यादव ने तीसरे चरण की यात्रा के पहले दिन की शुरूआत चैक, लखनऊ स्थित समाजवादी महानायक डा0 राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण केे साथ किया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद श्री अहमद हसन एवं प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी मौजूद थे।
श्री अखिलेश यादव ने अपने स्वागत में एकत्र विशाल जनसमूह को स्थान-स्थान पर सम्बोधित करते हुए कहा कि जनता बसपा की भ्रष्ट सरकार से ऊब गई है। जनता इसको हटाने के लिए चुनावों का इंतजार कर रही है। मुख्यमंत्री बिना बजट और बिना ढांचे के नए जिलों की घोषणा कर रही है। ये चुनावी घोषणा है और जनता के भरमाने के लिए है।
श्री यादव ने बसपा राज पर प्रहार करते हुए कहा कि किसानों, गरीबों का सारा पैसा मुख्यमंत्री खा गई है। इस सरकार के साढ़े चार साल में मंहगाई, भ्रष्टाचार और बेकारी बढ़ी है। समाज के हर वर्ग को इसने अपमानित किया है। जब तक यह अत्याचारी और तानाशाह सरकार नहीं हटती है तब तक क्रान्तिरथ यात्रा चलती रहेगी। उन्होने आम जनता से अपील की कि वह अगले विधान सभा चुनावों में विकास के लिए समाजवादी पार्टी को पूर्ण बहुमत दे। भाजपा और बसपा कई बार सीएम-पीएम बनाने में एक दूसरे के मददगार रही हैं। इससे सावधान रहने की जरूरत है।
श्री यादव ने कहा कि बसपा सरकार अन्यायी सरकार हैं। उसने मुस्लिमों, किसानों सब के हक मारे हैं। विकास और निर्माण कार्यो के मद के पैसे पत्थरों पर फूंक दिए है। उसमें भी अपना मोटा कमीशन वसूला है। इस सरकार के रहते समाज में कोई सुरक्षित नहीं रह सकता है।
बड़ी संख्या में मौजूद हाईकोर्ट, लखनऊ बेंच के अधिवक्ताओं सर्वश्री जगन्नाथ यादव, देवीबख्श सिंह सहजराम यादव, मधुलिका यादव, सरदार एम0पी0 सिंह सहित श्री सुशील दीक्षित, विजय यादव, अशोक यादव आदि ने समाजवादी पार्टी प्रमुख का अभिनन्दन किया।  दूधमण्डी में तलवार और  पगड़ी से श्री अखिलेश यादव का  सम्मान किया गया। श्री शारदा प्रताप शुक्ल यहा अपने साथियों सहित मौजूद थे। ठाकुरगंज चैराहा पर श्रीमती लता बंसल, अनुराग पाण्डेय, सुशील पाण्डेय एवं श्रीमती सुरेश चैहान ने स्वागत किया। हुसैनाबाद में बुक्कल नवाब, मो0 शाहिद, यामीन खाॅ ने मुस्लिम धर्मगुरूओं के साथ क्रान्तिरथ यात्रा का स्वागत किया। यहां बड़ी तादाद में मुस्लिम महिलाएं एवं स्कूली छात्राएं भी मौजूद रही। कोनेश्वर चैराहे पर श्री मनीष यादव ने नौजवानों की भीड़ के साथ स्वागत किया। बालागंज चैराहे पर मो0 एबाद, जरीना उस्मानी ने युवा नेता का स्वागत किया।
श्री यादव का समाजवादी क्रान्तिरथ जब महीपतमऊ पहुॅचा तो वहां भारी भीड़ घंटों से उनका इंतजार कर रही थी। यहां श्री जलील अहमद ने समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को एक लाख एक हजार की थैली भेंट की। यहां श्री जगदीप यादव ने अपने नेता का भव्य स्वागत कराया।
दुर्गागंज काकोरी में श्री रामगोपाल यादव, श्री इंदल रावत, श्री रामशंकर यादव एवं श्री गोमती यादव ने स्वागत किया। कोलाकुआं और गुधड़िया में जनसमूह ने क्रान्तिरथ रोककर श्री यादव को फूलमालाओं से लाद दिया। रहीमाबाद मंे श्री सेवक लाल रावत, महमूदनगर में अब्दुल हाजी सईद, मलिहाबाद मे श्री जावेद, सुरेश यादव एवं कुू0 बलवीर सिंह ने रथ यात्रा का स्वागत किया। दुबग्गा मे श्रीमती सुशील सरोज, साॅसद एवं प्रमोद ने श्री अखिलेश यादव को ताज पगड़ी एवं तलवार भेंट की, रहीमाबाद में सर्वश्री दीपक यादव, संतोष यादव, चन्द्रपाल पासी, ने मलिाहाबाद चैराहा पर सर्वश्री सरोज यादव, जावेद खाॅ, कमाल फातिमी एडवोकेट, नदीम खाॅ, जयपाल पथिक, कमलेश गुप्ता एडवोकेट, संजय पाठक, अजय पाठक आदि ने स्वागत किया।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के स्वागत में मलिहाबाद और रहीमाबाद में 10-10 हजार से ज्यादा भीड़ उमड़ पड़ी थी।  कारो और मोटर साइकिलों का काफी लम्बा काफिला चल रहा था।  इससे उनको 25 कि0मी0 का रास्ता तय करने में चार घंटे लग गये। श्री यादव के साथ क्रान्तिरथ में सर्वश्री अहमद हसन, नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद एवं प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी साथ चल रहे थे।
सर्वश्री  नफीस अहमद एवं रामसागर यादव, राजपाल कश्यप, जिलाध्यक्ष श्री शराफत अली, राजेश यादव तथा महावीर सिंह और साॅसद श्रीमती सुश्ीाला सरोज, श्रीमती माला द्विवेदी एवं श्रीमती जरीना उस्मानी, राजा चतुर्वेदी, राशिद अली, प्रदीप शर्मा, मो0 हनीफ खाॅ, मुदस्सिर हसन, चंद्रिका पाल ने भी  श्री यादव के साथ रथ यात्रा में शिरकत की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

युवकों में अमीरी का सपना, ठगी में जेल यात्रा मिली

Posted on 28 September 2011 by admin

खुद को जांच अधिकारी बताकर प्रधानों से कोटेवालों से, शिक्षकों, मनरेगा प्रभारियों सहित दर्जनों को अपना शिकार बना चुकें। जनपद के युवक बावन चुुंगी के बिपिन मिश्रा, हरपालपुर थाना क्षेत्र मिधौली निवासी श्याम मोहन मिश्र, उन्हीं की पहचान के दो और युवक बिलग्राम थाना क्षेत्र के परचम रसूलपुर अनिरूद्ध सुरसा थाना क्षेत्र के सहीमपुर निवासी रामप्रताप को जो सभी अपने आप को अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार अन्वेषण संगठन के अधिकारी बताकर उपरोक्त लोगोें से रूपए की वूसली जांच में भारी अनियमितता के आरोप लगाकर निलंबन और जेल भेज देेने की धमकी देकर धन की वसूली का काम कर रहे थे। एक कोटेदार की निशानदेही पर उनका भांडा फूटा और पुलिस ने एक के बाद एक चारों को पकड़ा जिनके पास से पुलिस ने फर्जी लेटरहेड आई कार्ड, पत्रावली और विभिन्न अधिकारियों की मोहरें उनके पास से बरामद की। पूंछताछ के बाद इन सभी को जेल भेजा गया। दूसरी घटना में एक युवक नेे खुद को कमिश्नर बताकर 40 हजार रूपए को एक खातें में जमा करने की सूचना एसडीएम सदर को इस अनुरोध के साथ देने को कहा कि मैं शीघ्र ही आकर आपकों वापस करूंगा। परंतु एसडीएम सदर द्वारा सूचना प्राप्त करने पर उन्हें गोलमाल लगा। जब सूचना गलत निकली तो एसडीएम सदर द्वारा संबंधित काल और खाता संख्या पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच करने का आदेश दिया। प्रारंभिक जांच में सब गोलमाल बात सामने रही है आज का नौजवान मेहनत करके अमीर बनने का शार्टकट अपना रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in