खुद को जांच अधिकारी बताकर प्रधानों से कोटेवालों से, शिक्षकों, मनरेगा प्रभारियों सहित दर्जनों को अपना शिकार बना चुकें। जनपद के युवक बावन चुुंगी के बिपिन मिश्रा, हरपालपुर थाना क्षेत्र मिधौली निवासी श्याम मोहन मिश्र, उन्हीं की पहचान के दो और युवक बिलग्राम थाना क्षेत्र के परचम रसूलपुर अनिरूद्ध सुरसा थाना क्षेत्र के सहीमपुर निवासी रामप्रताप को जो सभी अपने आप को अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार अन्वेषण संगठन के अधिकारी बताकर उपरोक्त लोगोें से रूपए की वूसली जांच में भारी अनियमितता के आरोप लगाकर निलंबन और जेल भेज देेने की धमकी देकर धन की वसूली का काम कर रहे थे। एक कोटेदार की निशानदेही पर उनका भांडा फूटा और पुलिस ने एक के बाद एक चारों को पकड़ा जिनके पास से पुलिस ने फर्जी लेटरहेड आई कार्ड, पत्रावली और विभिन्न अधिकारियों की मोहरें उनके पास से बरामद की। पूंछताछ के बाद इन सभी को जेल भेजा गया। दूसरी घटना में एक युवक नेे खुद को कमिश्नर बताकर 40 हजार रूपए को एक खातें में जमा करने की सूचना एसडीएम सदर को इस अनुरोध के साथ देने को कहा कि मैं शीघ्र ही आकर आपकों वापस करूंगा। परंतु एसडीएम सदर द्वारा सूचना प्राप्त करने पर उन्हें गोलमाल लगा। जब सूचना गलत निकली तो एसडीएम सदर द्वारा संबंधित काल और खाता संख्या पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच करने का आदेश दिया। प्रारंभिक जांच में सब गोलमाल बात सामने आ रही है आज का नौजवान मेहनत न करके अमीर बनने का शार्टकट अपना रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com