Posted on 07 December 2011 by admin
वर्तमान समय मे वाणिज्य कर विभाग मे 6325 ब्यापारी पंजीकृत है। इनमे एसी श्रेणी मे 1740 सीटीओ श्रेणी में 4118 और डीसी श्रेणी के 467 व्यापारी है। इन सभी से मासिक त्रैमासिक और वार्षिक ब्यापार रिटर्न कर भरना पड़ता है। विभाग ने अब रिटर्न भरने की आॅन लाइन ब्यवस्था कर दी है। आॅन लाइन का लाभ भी ब्यापारियों के साथ विभाग को मिल रहा है विभागीय आंकड़ों के अनुसार इस बार 2.करोड़ 78 लाख की वसूली करनी थी इसके सापेक्ष इस बार 4.करोड़ 21 लाख की वसूली हो चुकी है। यानि लक्ष्य से 2 गुना ज्यादा पिछले वर्ष 2.करोड़ 78 लाख के सापेक्ष 2. करोड़ ज्यादा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 06 December 2011 by admin
मानवाधिकार डीजी सुनील कृष्णा ने सोमवार को अपरान्ह जिला कारागार का औचक निरीक्षण करके व्यवस्था का जायजा लिया कैदियो का रहने का स्तर खाने पीने की व्यवस्था दी जाने वाली हकीकत को जाना परखा । मुलाकात करने वालो को मुलाकाती घर जेेल कर्मियो की आवासो की मरम्मत कार्यो के बनवाने के भी निर्देश दिये इन सब से पहले बिजली विभाग के गेस्ट हाउस मे सीडीओ ऐ0के0 द्विवेदी एडीएम राकेश मिश्र सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियो के साथ उन्होने बैठक भी की । सुनील कृष्णा ने पाकशाला, अस्पताल का निरीक्षण व्यवस्था पर समुचित सुधार का आदेश दिया । बन्दियो से वार्ता करते समय उनकी कठिनाईयो को जाचा परखा कुछ बन्दियो ने बताया कि जमानत हो जाने पर भी हमारी रिहाई नही हुई है उनकी हकीकत से भी वो रूबरू हुये । 30 बन्दियो ने बताया हमारी जमानत मिल चुकी है पर छोडा नही गया कारण डीजी को पता चला कि उनके जमानत दार ढूढे नही मिल रहे है इसलिये रिहाई रोक दी गई गम्भीर अपराधो मे लिप्त लोगो की जमानत हो जाती है पर हमारी नही हुई क्योकि हमारी जमानत लेने वाला हमे कोई नही मिला हम काफी समय से जेल मे बन्द है । सभी हकीकत को डीजी ने जाचा परखा जेल अधीक्षक ने बताया 50 कैदियो को हाईस्कूल और इन्टर के फार्म भरवाकर शिक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है तब डीजी ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाने की सलाह दी इस मौके पर जाच अधिकारी शरद कुलश्रेष्ठ जेल अधीक्षक एस0आर0 सिह जेलर महेश गुप्ता उनके साथ रहे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 05 December 2011 by admin
मदर एण्ड चाइल्ड टैªकिग सिस्टम के द्वारा हर गर्भवती मा एवं उसके शिशु की संख्या टीकाकरण की सारी सूचनाये एमसीटीएस की अपलोडिग करके आनलाइन की जायेगी । एनएचओएम के अधीन इस व्यवस्था से जच्चा एवं बच्चा की सुरक्षा के तहत समस्त कार्य प्रणाली को पंजीकृत करके अपलोडिग करवाई जा रही है जिसमे एक से पांच वर्षो के मध्य बच्चो को 6 जानलेवा बीमारी और उससे बचाव मे टीकाकरण प्रमुख है । अभी तक ये सूचनाये भेजी जाती थी जिससे गडवडी सामने आ रही थी अब नई व्यवस्था मे सीएमओ डा0 एस0के0 तिवारी के अनुसार एनएचआरएम के निदेशक के अनुसार उनके निर्देश पर मदर चाइल्ड टैªकिग सिस्टम के बन जाने पर गर्भवती महिला और उसके शिशु से सम्बन्धित जानकारी ग्राम स्वास्थ्य सूचकांक महिला उसके पति का नाम गाॅव ब्लाक सभी जगह कम्प्यूटरीकृत व्यवस्था डाटा आपरेटर द्वारा आनलाइन करके अपलोडिग करकर सभी जगह दिल्ली मे बैठे अधिकारियो की नजर रहेगी और गडवडी की आंशका खत्म हो जायेगी । इस वर्ष मौजूदा समय मे एक लाख ग्यारह हजार एक सौ तीस बच्चो का लक्ष्य रखा गया है अभी तक अडतालिस हजार पाच सौ छियालिस गर्भवती महिला और वयालिस हजार सात सौ अडतिस बच्चो का टीकाकरण किया जा चुका है । सारी सूचनाये डाटाफीड होकर दर्ज है । सारी व्यवस्था आनलाइन चल रही है कोई भी अधिकारी जहा चाहे वहा देखकर हकीकत जान सकेगा ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 05 December 2011 by admin
अम्बेडकर ग्रामो मे चल रहे विकास कार्यो पर सख्त रूख को अपनाकर डीएम ऐ0के0 सिह राठौर ने विकास भवन के स्वर्ण जयन्ती सभागार मे सीडीओ आनन्द कुमार द्विवेदी के साथ अधिकारियो को चेतावनी देते हुये कहा कि विकास कार्यो का लेखा जोख कागजो पर नही हमे धरातल पर दिखाई दे नही तो परिणामो की जिम्मेदारी आप स्वयं पर होगी फर्जी रिपोटिग पर कार्यवाही निश्चित है आर ई एस विधुत विभाग द्वारा वर्ती गई लापरवाही पर डीएम बहुत नाराज दिखाई पडे दोनो विभागो को शीघ्र प्रारम्भ करने एवं उसे समाप्त करने के निर्देश भी दिये । बीएसए सियाराम निर्मल को जूनियर और प्राइमरी स्कूलो के भवन निर्माण के प्राथमिकता पर तत्काल शुरू करवाने के निर्देश दिये और गणवत्ता पर नजर रखे । सीएचसी पीएचसी के उपकेन्द्रो पर भवन निर्माण मे सीएमओ को कडे निर्देश दिये । जलकल विभाग की भी हैडपम्पो पर खिचाई की अम्बेडकर ग्रामो की सडको पर सम्पर्क मार्ग ग्रामीण शौचालय पंचायत स्कूल घर की सभी सिलसिले वार जाच की आदेश निर्गत किये फिर पेन्शनरो की पेन्शन पर समीक्षा करते हुये त्वरित आदेश दिये । सीडीओ आनन्द द्विवेदी ने मनरेगा के कार्यो पद एमआईएस फीडिग मे तेजी लाने को कहा बैठक मे एडीएम राकेश मिश्र डीडीओ पीके सिह सहिज सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 05 December 2011 by admin
थानो मे जब पीडित व्यक्ति एफआईआर दर्ज करवाना चाहता है तब हीलाहवाली करना एक गम्भीर मामला है उन्होने दिशा निर्देश देते हुये कहा कि पुलिस विभाग मे अब ये सब नही चलेगा । सख्त रूख अपनाकर चेतावनी दी विभागीय अधिकारियो से कह अब अगर ऐसी शिकायते प्राप्त हुई थाने मे रिपोर्ट दर्ज न करने पर उन थानाप्रभारियो पर कार्यवाही होगी जिले मे बढते अपराध महिला और दलितो पर अपराघियो की गिरफ्तारी 10 दिनो मे होनी चाहिये डीएम ने मोहर्रम पर शान्ति व्यवस्था थानो की जिम्मेदारी है इस सम्बन्ध मे थानाप्रभारी सीओ एसडीएम सभी को सतर्कता बरतने को कहा । तारचोरी गोकशी पर सख्ती करने मतदाता सूची का मिलान एक ही व्यक्ति कई जगहो पर अपना मताधिकारो का प्रयोग पाया जाये उस पर कार्यवाही की जाये ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 05 December 2011 by admin
प्रदेश सरकार के कैबिनेट मन्त्री अब्दुल मन्नान के खिलाफ लोकायुक्त जांच मे शिकायत पर नियुक्त वारिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुधीर जायसवाल के नेतृत्व मे उनके निर्वाचन क्षेत्र मे संण्डीला पंहुचकर आरोंपों की जांच की जिसमे मतदाता सूची में फर्जी वाणा जमीन पर नाजायज कब्जा रिसतेदारों और अपने चहीतो को सहित दर्जनों मामलों में जांच की और हकीकत से रुबरु हुये। लोकायुक्त की जांच टीम 11ः45 पर पराग डेरी के प्रोडक्ट पुराने तहसील के बाहर दुकान पर बैठे दुकान मालिक अंगूरी शंकर सिंहा के भाई विजय शंकर मिले जिनकी दुकान का उदघाटन मंत्री जी ने किया था। सवालों का जवाब नही दे पाये न ही आवंटन के कागज दिखा सके। यहाॅ बाद जांच टीम 02 बजे उन्नाव रोड पर स्थित अमर नाथ और विश्वनाथ की 6 दुकानों मे से 2 पर मंत्री के चाचा फजलू का कब्जा हैं। विश्वनाथ के अनुसार हमारे पास पक्की रजिस्ट्री है। परन्तु 2 दुकानों पर उनका कब्जा नाजायज कब्जा हैं तहसील थानें के बीच की जमीन पर भी निर्माण कार्य करवा रहे है। जिसे रुकवाया गया। इस सम्बंध में मण्डी सचिव को भी फटकार लगायी। स्टे के बावजूद निर्माण कार्य कैसे हो रहा है। ये जमीन पेट्रोल पम्प और मण्डी समिति के बीच की है। कार्ट मे केश है और उसपर स्टे भी है। जांच टीम नें लेखपाल सेसमस्त जानकारी ली और सचिव हरिश्चन्द्र के बयान लिये। शिकायत कर्ता अनुराग त्रिपाठी ने कहा जिला प्रशासन सभी कार्यवाही मे लीपापोती कर रहा है। महिला अस्पताल मे सरकारी जमीन पर निर्माण कार्य निजी हैसियत से कर रहे है। डी0एम ए0के सिंह राठौर ने बताया कि हमसे 9 दिसम्बर तक आख्या मांगी गयी है। निर्धारित तिथि को हम भेजेगे। जांच टीम को जब जनपद की मीडिया ने घेरा और सभी फर्जी वाणेा पर जानकारी चाही तो जवाब नही दिया बगैर जवाब दिये जांच टीम चली गयी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 04 December 2011 by admin
जिले की अग्रणी बैंक का दर्जा प्राप्त बैंक आॅफ इंडिया ने शुक्रवार को किसानों की मद्द में आगे आई और मद्द का पिटारा खोलकर रख दिया। गांधी भवन के सभागार में प्रशासन ने अधिकारियों की मौजूदगी में अलग अलग योजनाओं के द्वारा 537 लाभार्थियों को 5.23 करोड़ रूपए की मद्द की। 446 किसानों को क्रेडिट कार्ड भी बांटें जिसके तहत 3.76 करोड़ का कर्ज बांटा गया। डेयरी उद्योग में 80 किसानों को 1.2 करोड़ की मद्द भी की गई। अन्य 11 योजनाओं में 45 लाख रूपए का कर्जा दिया गया। इतनी धनराशि एक मुश्त पाकरके किसानों के चेहरें खिल गए। कैंप में मौजूद जिलाधिकारी एके सिंह राठौर नेकहा कि लाभार्थी किसानों को पैसे का सद्पयोग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आप लोग जागरूक किसान बनकर आगे की सरकारी योजनाओं को लाभ इसी प्रकार प्राप्त करे। बैंक आॅफ इंडिया के टीम के सदस्यों की तारीफ भी और उन्हें शाबासी भीदी। सीडीओं एके द्विवेदी ने कहा किसान कर्ज का सही प्रयोग करके लाभ कमाएं और समय से अदायगी करना भी न भूलें। जिसकी वजह से उन्हें कर्ज मिला है बाकी किसानों से कहा कि मायूस न हो अपने कागजों का सही सत्यापन करवाकर फिर से लाभ वितरित किया जाएगा। एलडीएम डा. लावानिया ने कहा कि बैंक आॅफ इंडिया दूसरी बैंकों के साथ केसीसी सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रयत्नशील है। इस अवसर पर डीडीएम डा. एसएस सौदिया, कृषि उपनिदेषक बृजेश चंद्र श्रीवास्तव, बीओआई के 29 शाखा प्रबंधक और किसान मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 04 December 2011 by admin
निजी अस्पतालों का हालचाल जानने सीएमओं डा.एसके तिवारी ने जब निजी अस्पतालों का रूख किया तो वहां जाने पर पाया कि मरीजों की जिंदगी रामभरोंसे चल रही है। व्यवस्था की सुरक्षा कम निजी अस्पतालों में व्यापार ज्यादा लग रहा था। मानक के अनुरूप उनमें कुछ भी नहीं पाया गया। क्षमता से अधिक छोटे कमरों में मरीज भर्ती थे जो निश्चित संख्या से ज्यादा थे। चारों तरफ गंदगी का बोलबाला रहा। जिला अस्पताल के सीएमओं सबसे पहले धर्मशाला रोड़ स्थित कटियार नर्सिग होम गए। बाहर बेतरतीब से खड़े वाहनों को पारकर किसी प्रकार अंदर पहुंचें। रोगियों और तीमारदारों की भीड़ में सांस लेना भी दुर्लभ था। अपर्याप्त सफाई जरा चूकें तो लगा धक्का। रजिस्ट्रेशन में दशायी गई सूची में मरीज कम थे। फार्मासिस्ट व व एनएनएम जो काम कर रही थी अप्रशिक्षित थी। सीएमओं ने हिदायत दी। कि केवल प्रशिक्षित स्टाफ ही रखे। ठीक इसी प्रकार की स्थित नघेटा रोड़ स्थित शिव शक्ति अस्पताल और कीर्ति कृष्णा बाल चिकित्सालय की थी। एक स्टाफ महिला से जब उन्होंने पूंछा कि तुमने यह कला व प्रशिक्षण कहां से सीखा हैं तो उसने कहा कि साहब सब कुछ यहीं से ही सीखें है। छोटे कमरें बेड ज्यादा सभी जगहों पर चिकित्सा नियमों का खुला उल्लंघन पाया।सुई लगाने सेलेकर आपरेशन थियेटर तक अप्रशिक्षित कर्मचारी लगे हुए है। जो डाक्टर की मद्द करते है। यह व्यवस्था काफी फल फूल रहीहैं। समुचित निर्देश देते हुए सीएमओं ने कहा कि व्यवस्था सुधारों नहीं तो कार्यवाही की जाएगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 01 December 2011 by admin
राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से निर्वाचन अघिकारियो को ये दिशानिर्देश दे दिया गया कि अमिट स्याही का कोई भी बूंद उगली पर लगाते समय जमीन पर न गिरने दिया जाये । मतदान स्याही की पूरी हिफाजत करे इसलिये प्याली को चैडी तली बाली पात्र मे मिट्टी या रेत से तीन चैथाई भाग को मिट्टी मे दवाकर रखे । फिर प्लास्टिक की सींक से मतदाता की उगली पर लगाये इस सींक को निशान लगाते समय नीचे की तरफ लम्बाई से रखकर पकडे नही तो स्याही नीचे जायेगी और उपयोगिता करने वाले पर गिरेगी । यदि मतदाता के बाये हाथ की तर्जनी उगली न हो तो बाये हाथ की ही मध्यमा, अनामिका अंगूठे पर लगाये यदि दोनो हाथो की उगली न हो तो दाहिने पैर की उगली पर स्याही लगाये ये दिशानिर्देश सहायक निर्वाचन अधिकारी को मिल चुका है
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 01 December 2011 by admin
जिले में ऐच आई वी पाजिटिव रोगीयो संख्या में काफी बढोत्तरी हो चुकी है केवल जिला अस्पताल के रिकार्ड के अनुसार जहाॅ 2004 मे 1 रोगी था उनमे अब 92 की वृद्वि हो गई । जिनमे 30 महिला एवं वाकी पुरूष है । स्वास्थ्य विभाग इसे रोकने मे अक्षम साबित हो रहा है एच आई वी (हयूमेन इमो डिफीसियेन्सी वायरस) एक्वायरड सिंडोम ही एडस का मुख्य कारण बनता है जिसके पाजिटिव लक्षण को ही एडस कहा जाता है । से शरीर मे प्रवेष करता है सीडी 4 सेलस पर हमला बोलता है जिससे शरीर धीरे धीरे विनाष की ओर जाता है डाक्टरो के अनुसार प्रति व्यक्ति 500 मे से 100 सीडी 4 सेलस पाये जाते है । जब ये समाप्त होने लगती है तब शरीर की प्रतिरोधात्मे क्षमता खत्म होकर बीमारी को दावत दे बैठता और डायरिया बुखार खाॅसी टीबी निमोनिया फिर एडस पीडित व्यक्ति कहलाकर जान गवा बैठता है । एडस सर्वे उ0 प्र0 के कार्यालय जनपद मे सर्वोदय आश्रम संस्था खगेष्वर पुरवा के आकडो की बात माने तो जनपद मे 400 महिला सेक्स वर्कर महिला मौजूद है जिनमे एफएसडब्ल्यू जिनमे 286 की निषानदेही तय है समलेेंगिक पुरूष (एमएसएम) संख्या 300 है । परियोजना प्रबन्धक प्रभात तिवारी, परामर्षदाता मनोज वर्मा के मुताबिक सबसे ज्यादा एचआईबी के वाहक है । एफएसडब्ल्यू मे 4 महिलाये और 5 पुरूषो को जागरूकता अभियान मे लगाया गया है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com