मदर एण्ड चाइल्ड टैªकिग सिस्टम के द्वारा हर गर्भवती मा एवं उसके शिशु की संख्या टीकाकरण की सारी सूचनाये एमसीटीएस की अपलोडिग करके आनलाइन की जायेगी । एनएचओएम के अधीन इस व्यवस्था से जच्चा एवं बच्चा की सुरक्षा के तहत समस्त कार्य प्रणाली को पंजीकृत करके अपलोडिग करवाई जा रही है जिसमे एक से पांच वर्षो के मध्य बच्चो को 6 जानलेवा बीमारी और उससे बचाव मे टीकाकरण प्रमुख है । अभी तक ये सूचनाये भेजी जाती थी जिससे गडवडी सामने आ रही थी अब नई व्यवस्था मे सीएमओ डा0 एस0के0 तिवारी के अनुसार एनएचआरएम के निदेशक के अनुसार उनके निर्देश पर मदर चाइल्ड टैªकिग सिस्टम के बन जाने पर गर्भवती महिला और उसके शिशु से सम्बन्धित जानकारी ग्राम स्वास्थ्य सूचकांक महिला उसके पति का नाम गाॅव ब्लाक सभी जगह कम्प्यूटरीकृत व्यवस्था डाटा आपरेटर द्वारा आनलाइन करके अपलोडिग करकर सभी जगह दिल्ली मे बैठे अधिकारियो की नजर रहेगी और गडवडी की आंशका खत्म हो जायेगी । इस वर्ष मौजूदा समय मे एक लाख ग्यारह हजार एक सौ तीस बच्चो का लक्ष्य रखा गया है अभी तक अडतालिस हजार पाच सौ छियालिस गर्भवती महिला और वयालिस हजार सात सौ अडतिस बच्चो का टीकाकरण किया जा चुका है । सारी सूचनाये डाटाफीड होकर दर्ज है । सारी व्यवस्था आनलाइन चल रही है कोई भी अधिकारी जहा चाहे वहा देखकर हकीकत जान सकेगा ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com