थानो मे जब पीडित व्यक्ति एफआईआर दर्ज करवाना चाहता है तब हीलाहवाली करना एक गम्भीर मामला है उन्होने दिशा निर्देश देते हुये कहा कि पुलिस विभाग मे अब ये सब नही चलेगा । सख्त रूख अपनाकर चेतावनी दी विभागीय अधिकारियो से कह अब अगर ऐसी शिकायते प्राप्त हुई थाने मे रिपोर्ट दर्ज न करने पर उन थानाप्रभारियो पर कार्यवाही होगी जिले मे बढते अपराध महिला और दलितो पर अपराघियो की गिरफ्तारी 10 दिनो मे होनी चाहिये डीएम ने मोहर्रम पर शान्ति व्यवस्था थानो की जिम्मेदारी है इस सम्बन्ध मे थानाप्रभारी सीओ एसडीएम सभी को सतर्कता बरतने को कहा । तारचोरी गोकशी पर सख्ती करने मतदाता सूची का मिलान एक ही व्यक्ति कई जगहो पर अपना मताधिकारो का प्रयोग पाया जाये उस पर कार्यवाही की जाये ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com