अम्बेडकर ग्रामो मे चल रहे विकास कार्यो पर सख्त रूख को अपनाकर डीएम ऐ0के0 सिह राठौर ने विकास भवन के स्वर्ण जयन्ती सभागार मे सीडीओ आनन्द कुमार द्विवेदी के साथ अधिकारियो को चेतावनी देते हुये कहा कि विकास कार्यो का लेखा जोख कागजो पर नही हमे धरातल पर दिखाई दे नही तो परिणामो की जिम्मेदारी आप स्वयं पर होगी फर्जी रिपोटिग पर कार्यवाही निश्चित है आर ई एस विधुत विभाग द्वारा वर्ती गई लापरवाही पर डीएम बहुत नाराज दिखाई पडे दोनो विभागो को शीघ्र प्रारम्भ करने एवं उसे समाप्त करने के निर्देश भी दिये । बीएसए सियाराम निर्मल को जूनियर और प्राइमरी स्कूलो के भवन निर्माण के प्राथमिकता पर तत्काल शुरू करवाने के निर्देश दिये और गणवत्ता पर नजर रखे । सीएचसी पीएचसी के उपकेन्द्रो पर भवन निर्माण मे सीएमओ को कडे निर्देश दिये । जलकल विभाग की भी हैडपम्पो पर खिचाई की अम्बेडकर ग्रामो की सडको पर सम्पर्क मार्ग ग्रामीण शौचालय पंचायत स्कूल घर की सभी सिलसिले वार जाच की आदेश निर्गत किये फिर पेन्शनरो की पेन्शन पर समीक्षा करते हुये त्वरित आदेश दिये । सीडीओ आनन्द द्विवेदी ने मनरेगा के कार्यो पद एमआईएस फीडिग मे तेजी लाने को कहा बैठक मे एडीएम राकेश मिश्र डीडीओ पीके सिह सहिज सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com