मानवाधिकार डीजी सुनील कृष्णा ने सोमवार को अपरान्ह जिला कारागार का औचक निरीक्षण करके व्यवस्था का जायजा लिया कैदियो का रहने का स्तर खाने पीने की व्यवस्था दी जाने वाली हकीकत को जाना परखा । मुलाकात करने वालो को मुलाकाती घर जेेल कर्मियो की आवासो की मरम्मत कार्यो के बनवाने के भी निर्देश दिये इन सब से पहले बिजली विभाग के गेस्ट हाउस मे सीडीओ ऐ0के0 द्विवेदी एडीएम राकेश मिश्र सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियो के साथ उन्होने बैठक भी की । सुनील कृष्णा ने पाकशाला, अस्पताल का निरीक्षण व्यवस्था पर समुचित सुधार का आदेश दिया । बन्दियो से वार्ता करते समय उनकी कठिनाईयो को जाचा परखा कुछ बन्दियो ने बताया कि जमानत हो जाने पर भी हमारी रिहाई नही हुई है उनकी हकीकत से भी वो रूबरू हुये । 30 बन्दियो ने बताया हमारी जमानत मिल चुकी है पर छोडा नही गया कारण डीजी को पता चला कि उनके जमानत दार ढूढे नही मिल रहे है इसलिये रिहाई रोक दी गई गम्भीर अपराधो मे लिप्त लोगो की जमानत हो जाती है पर हमारी नही हुई क्योकि हमारी जमानत लेने वाला हमे कोई नही मिला हम काफी समय से जेल मे बन्द है । सभी हकीकत को डीजी ने जाचा परखा जेल अधीक्षक ने बताया 50 कैदियो को हाईस्कूल और इन्टर के फार्म भरवाकर शिक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है तब डीजी ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाने की सलाह दी इस मौके पर जाच अधिकारी शरद कुलश्रेष्ठ जेल अधीक्षक एस0आर0 सिह जेलर महेश गुप्ता उनके साथ रहे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com