Archive | हरदोई

निर्माण कार्यों का ब्योरा उपलब्ध करवाया जाय-डी0एम0 हरदोई

Posted on 04 January 2012 by admin

विकास कार्यों के लिए दी गयी धनराशि पर निर्माण कार्यों का ब्यौरा पूरी तरह से सभी विभाग जिला प्रशासन को उपलब्ध करवायें। यह वक्तव्य जिलाधिकारी ने विकास भवन के सभागार में पी0डब्लू0डी0 के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए विभाग को नसीहत दी। धनराशि से निर्माण कार्य पूरा करें और निर्माण कार्य की जानकारी पूरी तरह से देने को निर्देशित किया। उन्होने कहा सभी विभागाध्यक्ष विधान सभा चुनाव में डियूटी लगाने सम्बन्धी सूचना भी समय पर उपलब्ध करवायें।सार्वजनिक निर्माण विभाग में कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह राठौर ने ज्यादा जोर इस बात पर दिया कि आचार संहिता लागू होने के साथ अब और अधिक धनराशि कदापि नहीं दी जायेगी। अतएव उसी धनराशि से ज्यादा से ज्यादा विभाग विकास कार्य करवायें। उन्होने कहा गाँव में विद्युतीकरण नलकूपों को सुधरवाना, हैण्डपम्पों की मरम्मत का कार्य अतिशीघ्र पूरा करने को भी कहा। सी0डी0ओ0 आनन्द कुमार द्विवेदी ने सभी विभागों से सूचनाओं की जानकारी अग्रसारित करने को कहा इस मौके पर बी0डी0ओ0 पी0के0सिंह, परियोजना निदेशक श्रीनिवास मिश्र, डी0पी0ओ0 प्रकाश कुमार, डी0पी0आर0ओ0 दयाशंकर, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री भगवान सहित सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रशासन को तलाश चुनाव के लिये तीसरी आॅख का: जिलाप्रशासन

Posted on 03 January 2012 by admin

जिला प्रशासन को शान्तपूर्वक निष्पक्ष चुनाव के लिये प्रत्याशी की हर चाल पर किया खूफिया निगाह रखने हेतु तकरीबन 250 विडीओ ग्राफर की तलाश है जिसके लिये प्रशासन को काफी मेहनत करनी पड रही है परन्तु वो सूची अभी तक उपलब्घ नही हो पाई क्याकि प्रशासन द्वारा पूर्व मे कराये गये चुनाव का खर्चा वीडिओ ग्राफर को अभी नही मिला है इसलिये वो भी प्रशासन से किनारा करके बचने की कोशिश मे लगे हुये है निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चुनाव की हर गतिविधिओ का अवलोकन का माध्यम पता करने हेतु वीडिओ का महत्वपूर्ण रोल होता है ताकि राजनीतिक दलो का पैतरेबाजी चुनाव प्रचार सभा का आयोजन मताधिकार का प्रयोग करते समय मतगणना तक सभी पर नजर रखी जा सके वैसे तो अलग अलग क्षेत्रो पर सर्विसलान्स का प्रयोग उसके गठन पर क्षेत्र के अनुसार हो गया है, कलेक्ट्रेट सभागार मे जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर दिया। पूर्व मे कई फोटोग्राफर/विडीओ ग्राफर का भुगतान अभी तक नही हो पाया है जब कि वो भुगतान के लिये प्रदर्शन भी कर चुके है। वीडिओ टीम के प्रभारी सिटी मजिस्ट्रेट का ये कहना है कि प्रबन्ध अतिशीघ्र कर लिया जायेगा नही तो गैर जनपदो से कमी को पूरा किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

हरदोई सदर विधानसभा सीट ब्राह्मण, ठाकुरो के हाथों मे होगा क्षेत्र के प्रत्याशी के भाग्य का फैसला

Posted on 03 January 2012 by admin

हरदोई सदर सीट प्रतिष्ठा की सीट बन चुकी है, नये परिवेश मे इसकी तस्वीर काफी कुछ बदल कर नये स्वरूप मे सामने आई, जिसमे वोटरो की संख्या मे इजाफा नही हुुआ। दलित बाहुल्य क्षेत्र जरूर जुड़ गया है। दलित वोटर निर्णायक भूमिका मे दिखाई पडेगा। इस लिये जातीय समीकरण को ध्यान मे रखकर वसपा ने क्षत्रिय प्रत्याशी को मैदान मे उतार है जिससे दलित बिरादरी के साथ सवर्ण बिरादरी का भी वोट भी उसे मिल सकें, हालाकि समाजवादी पार्टी के दमदार प्रत्याशी जनपदीय नेता नरेश अग्रवाल के बेटे मौजूदा विधायक नितिन अग्रवाल के टिकट पर अपनी मोहर लगा दी है। टक्कर इन्ही दो प्रत्याशिओ की बीच मानी जा रही है। परिसीमन मे हरदोेई शहर के अलावा वावन ब्लाक का हिस्सा, टढियावा, सुरसा और अहिरोरी का आंशिक हिस्सा मिलाकर ये क्षेत्र बनाया गया जिसमे सभी क्षेत्रो के दलित रैदास बिरादरी का मतदाता ज्यादा है इनकी कुल मतदाता संख्या 3.36 लाख है जिसमे ब्राहमण वोट 51884, क्षत्रिय वोट 50172 मुस्लिम 32772 वैश्य 24360 दलित 94334 पिछडे जाति के 47320 वोटर है इस प्रकार मुस्लिम और दलित किसी भी राजनीतिक दल को प्रभावित करने की स्थिति मे है इसीलिये राजा बख्श सिह को टिकट देकर क्षत्रिय दलित गठजोड़ रखकर बसपा ने ट्रम्प कार्ड खेला है। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नितिन अग्रवाल कहाॅ और कब किस प्रकार इस चकुव्यूह को तोड़ने मे कामयाब होगे वक्त बतायेगा। जबकि काग्रेस और भाजपा ने अपने प्रत्याशी घोषित नही किये है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विधानसभा चुनाव मे मीडिया, प्रशासन से सहयोग करंे: सीडीओ

Posted on 31 December 2011 by admin

विधानसभा 2012 के चुनावों मे प्रशासन की तरफ से सीडीओ आनन्द कुमार द्विवेदी एवं एडीएम राकेश मिश्रा द्वारा गाइड लाइन जारी करके निष्पक्षता पूर्वक करने की अपील मीडिया से की है। कलेक्ट्रेट सभागार मे मुखातिब होते हुये सहयोग करने और युवाओ को मताधिकार का प्रयोग करने के लिये प्रेरित करने को कहा जिससे वोट प्रतिशत बढ़े। वोटर संख्या बढ़ाने मे अभियान चलाने से मीडिया बन्धु प्रशासन की काफी मदद कर सकते है। मतदाता को जागरूक करने मे युवाओ का योगदान संवैधानिक दायित्वो का निर्वाहन करने मे मीडिया महत्वपूर्ण कड़ी बन सकता है किसी के पक्ष मे या विपक्ष मे खबर कदापि न प्रकाशित की जाये। पेड न्यूज के द्वारा चुनाव आयोग सभी की निगरानी करेगा। सभी पार्टियों एवं प्रत्याशियो मे जगर प्रदान करे। किसी की धार्मिक भावना एवं प्रचार प्रसार की सामग्री का प्रकाशन उसका पूर्ण विवरण जिला प्रशासन को उपलब्ध करायें जहा कही से भी प्रकाशित हो फर्म तथा प्रकाशक का नाम अवश्य होना चाहिये। गैर जनपद मे प्रकाशित सामग्री की जानकारी तीन दिन के भीतर दी जाये। प्रकाशको के लिये गाइड लाइन जारी की जा चुकी है इस अवसर पर एडीएम राकेश मिश्रा ने मीडिया को प्रशासन की तरफ से पूरा सहयोग देने की अपील की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सांसद नरेश अग्रवाल और मौजूदा सदर विधायक नितिन ने सपा का दामन थामा

Posted on 30 December 2011 by admin

जनपद मे राजनैतिक खामोशी की चादर फैली थी, शियासतदानो मे बस एक ही थी, कि नितिन अग्रवाल का टिकट काटकर वसपा ने उस राजनैतिक खिलाडी का अगला कदम क्या होगा ? जानकारो के अनुसार वो चुपचाप नही बैठगे क्योकि उनमे दमखम की कमी नही है। सच तो यह है कि वसपा मे वो एक घुटन सी महसूस कर रहे थे, उचित समय और उचित अवसर का उन्हे इन्तजार था जो बसपा पार्टी ने उन्हें प्रदान कर दिया। राजनैतिक इतिहास जनपद का एक बार फिर नये समीकरण रचेगा, इसीलिये भारी संख्या मे उनके समर्थन लखनऊ रवाना हो गये। समाचार लिखने तक सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिह से मिलकर सपा से कंधा से कंधा से मिलाकर जुड चुके है जिले का इतिहास फिर नये समीकरण लिखेगा। प्रत्याशियो मे फेरबदल फिर किया जायेगा। जिले की विधायिका राजेश्वरी तथा उनके समर्थक भी लखनऊ रवाना हो गये है। नरेश अग्रवाल के सपा मे जाने से समाजवादी पार्टी को दुगनी खुशी मिली है, उन्हे एक दमदान राजनैतिक व्यक्तित्व का नेता जो शून्यता को भर सकेगा मिल गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राजस्व कर्मियों का कमाल, जीवित व्यक्तिओं को मृत दिखाकर विरासत बनाई

Posted on 30 December 2011 by admin

तहसील स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार चरम सीमा पर मौजूद है रूपये पाकर यहा के कर्मी कुछ भी कर सकते है तभी तो जीवित व्यक्ति को मृत दिखाकर उसकी जमीन जायजाद की विरासत बनाकर नगद नारायण का एक मामला प्रकाश मे आया है। वाकया हरपालपुर कटियारी थाना क्षेत्र का है जहा पर एक कास्तकार गुरिया मजरा सथौथा गाॅव का मैकू लाल पुत्र बोदिल अभी जीवित है तहसील की खतौनी मे दर्ज 1.080 हेक्टेयर जमीन सख्या 322 की विरासत श्रीपाल, शीशपाल, शिवराम, किशनपाल, सतीरात निवासी सुभयपुरवा के नाम दर्ज करवायी गई पता चला है कि उपरोक्त वारिसान के पिता और उनके बाबा का नाम मैकुलाल पुत्र बोदिल ही था इनकी जमीन खाता सख्या 320 थी मृतक और पिता का नाम एक जैसा होने के फलस्वरूप एक ही खाता सख्या सामान रूप था इस पर ध्यान न देकर बगैर जाच पडताल के जीवित व्यक्ति का मृत मानकर मैकूलाल के वारिसान के हक मे विरासत बना दी। हवाला खाता सख्या 320 के अनुसार मृतक मैकूलाल के वारिस दर्ज है। आदेश के साथ मुदलित है। गुडिया के मैकूलाल को जब विरासत की जानकारी मिली तो एडीएम को प्रार्थना निरस्त करने की मांग की अगर मैकूलाल को यह सूचना न मिलती तो उसकी 13 वीघा जमीन का सौदा 40 हजार मे वारिसान कर चुकी थी। उसके अन्जाने ही राजस्व कर्मिओ के लापरवाही का नतीजा भुगतना पड़ रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सवायजपुर विधानसभा का क्षेत्र साख बचाने की भरपूर कोशिश

Posted on 29 December 2011 by admin

जनपद का सवायजपुर विधानसभा का क्षेत्र मे सभी पार्टियो के प्रत्याशिओ की यही कोशिश है कि किसी प्रकार अपने साख पर बट्टा न लगने पाये, व्यक्तित्व और रूतवा दोनो बच जाये। मौजूदा समय मे काग्रेस को छोडकर बाकी सभी ने अपने प्रत्याशी उतारकर रणनीति पर अमल करना शुरू कर दिया है। नये परिसीमन का यह नयी विधानसभा का क्षेत्र है। वावन, बिलग्राम, शहाबाद का कुछ हिस्सा मिलाकर यह विधान सभा क्षेत्र बना है। इसमे तीन लाख तैतीस हजार आठ सौ साठ मतदाता है। जिसमे ब्राहमण मतदाता पचास हजार, क्षत्रिय मतदाता छत्तीस हजार, मुस्लिम मतदाता पचीस हजार, किसान मतदाता तीस हजार, यादव वत्तीस हजार, कुशवाहा पैतालिस हजार, दलित पचास हजार, कश्यप बीस हजार, पाल और तेली का आकडा पन्द्रह-पन्द्रह हजार का है। बसपा विधायिका रजनी तिवारी का कैडर वोट एवं सहानुभुति के वोट पर चुनाव मैदान मे है। सपा के उम्मीदवार डा0 अशोक बाजपेई का राजनैतिक वजूद साथ बढाने मे उनकी कामयाबी का सेहरा बधा दिखाई पड रहा है । भाजपा प्रत्याशी माघवेन्द्र सिह उर्फ रानू का राजनैतिक परिवार का वजूद ही उनकी कामयाबी का सपना माना जा सकता है। पदमराग सिह पम्मू पिता के राजनैतिक वजूद को भुनाकर जनक्रान्ति पार्टी के प्रत्याशी और सपा विराधी राजनीति के कायल है। तो पीस पार्टी के प्रत्याशी डा0 अरूण मौर्या वसपा को हासिये पर दिखाना शायद उनका लक्ष्य रहा है। काग्रेस पार्टी का प्रत्याशी और उसका वोटर अपनी बारी की प्रतीक्षा मे है और हाईकमान की राह देख रहा है, कि प्रत्याशी उतारा जाये और हम भी राजनीति के दाॅव पेंच खेले।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जनपद मे 2011 की विदाई, हत्या लूट और दुराचार की घटना से पुलिस प्रशासन पूरे वर्ष रहा परेशान

Posted on 29 December 2011 by admin

वर्ष 2011 पूर जनपद मे हत्या, दुराचार, लूटपाट, चोरी की घटनाओ से पुलिस प्रशासन परेशान रहा। पूरे वर्ष पुलिस प्रशासन जाॅच मे खुलासे का दावा तो करता रहा और जनता खुलासे की राह देखती रही, जनपद के आकडे गवाह है कि 1 जनवरी से दिसम्बर 2011 के तीसरे सप्ताह तक जनपद के अन्दर 68 हत्याये 10 लूटपाट की घटनाये, 35 दुराचार की रिपोर्टे दर्ज हुई। हत्या, ब्लाइन्ड मर्डर, सनसनी खेज चोरी की वारदातो मे जड जोरू जमीन से बदले की भावना जिसमे महेन्द्र नगर का लेखपाल मर्डर कान्ड, महोलिया के व्यापारी की हत्या, बिलग्राम मे डा0 की हत्या, सुरसा भिगारीपुरवा की घटना, मझिला थाना क्षेत्र का शिक्षक कान्ड जैसे 12 अपराध कान्ड पुलिस फाइलो मे कैद रहे उनका खुलासा अभी तक नही हो पाया। 36 महिलाओ को दहेेज का दानव खा गया, 35 महिलाओ के साथ वर्ष भर मे दुराचार की घटनाये हुई, 70 घटनाओ मे छेडछाड का मामला प्रकाश मे आया। बाबरिया और पखिया गिरोह की वारदातो का जन्म और खुलासा इसी वर्ष मे हुआ, जिसमे शहाबाद और रेलवेगंज की घटनाये घटी। 55 चोरी की वारदाते 28 वाहनो की चोरी, 145 नाबालिक लडकियो को बहलाफुसलाकर भगाया गया, जिसमे 319 लोगो को पुलिस ने जेल मे भेजा। वर्ष भर की उपलब्धियाॅ पुलिस के लिये सरदर्द रही।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सरकारी धन का दुर्प्रयोग, जाली हस्ताक्षर करके निकाले 4 लाख 90 हजार रूपये

Posted on 29 December 2011 by admin

ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत एक मामला अधिकारियो के संज्ञान मे आते ही कार्यवाही पर आदेश दे दिये है। जिला विकास अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को मामले की जाॅच करके रिपोर्ट देने को कहा है। मामला यह हुआ कि प्रधानमन्त्री स्वरोजगार योजना के अन्तराल ग्रामीण क्षेत्र मे समूहो का गठन करके विकास कार्य करवाया जाता वाकायदा इस पर सरकारी अनुदान भी देती है। विकास भवन की सबसे महत्वपूर्ण एसजीएसवाई योजना जिले के अन्तराल सैकडो की संख्या मे विकास कार्य करवाये जाते है। इसी एसजीएसवाई की योजना मे दो बैको से कई तिथियो मे फर्जी हस्ताक्षर करके 4 लाख 90 हजार रूपये निकाले जाने की बात सामने आई। सण्डीला ब्लाक मुख्यालय के लेखा लिपिक द्वारा यह जानकारी अधिकारियो को दी गई कि बैक आफ इन्डिया की शाखा से कई तिथियो मे तीन लाख पचास हजार रूपये तथा पंजाब नेशनल बैक की शाखा एक लाख चालीस हजार रूपये निकाले जा चुके है। स्टेटमेन्ट के अध्ययन के बाद जानकारी पर उसने समस्त जानकारी अपने अधिकारियो को बताई तभी फर्जी हस्ताक्षर की बात सामने आ रही है। सहायक लेखाकार ने वीडिओ द्वारा जिला विकास अधिकारी को डीडीओ ने जाॅच के आदेश तुरन्त अग्रसरित कर दिये है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भारत बनाम भ्रष्टाचार टीम अन्ना समर्थक धरना हेतु सिटी मजिस्ट्रेट से भिड़ गये, डीएम ने मामला शान्त कराया

Posted on 29 December 2011 by admin

अन्ना समर्थक टीम जनलोकपाल बिल के बजाय सरकार द्वारा प्रायोजित बिल पर धरने पर कचेहरी परिसर पर बैठ गये जिस पर जिला प्रशासन द्वारा बगैर अनुमति के धरने पर बैठने हेतु सिटी मजिस्ट्रेट लालमणि मिश्रा ने कोतवाली से पुलिस बुलाकर धरना स्थल पर झन्डे बैनर हटवाकर उनसे कचेहरी परिसर खाली करने को कहा। तब टीम अन्ना के समर्थको ने सिटी मजिस्ट्रेट से मुलाकात करके वास्तविकता की जानकारी देने पर भी जब बात नही बनी तब उन पर अभ्रदता का आरोप लगाकर नारेबाजी शुरू कर दी। बैनर के साथ राष्ट्रीय ध्वज का अपमान का भी जिला प्रशासन पर आरोप लगाया मामला तूल पकड़ने पर कचेहरी परिसर मे नारेबाजी की नोकझोक की सूचना पर जब डीएम ऐ0के0 सिह राठौर को मिली तो उन्होने अन्ना समर्थक टीम अन्ना के पदाधिकारियो से वार्ता के बाद शहर के मध्य महराज सिह पार्क मे धरना प्रर्दशन की अनुमति देकर मामले का शान्त कराया। फिर भी भ्रष्टाचार के खिलाफ आन्दोलन कर रहे टीम अन्ना ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन भारत सरकार नई दिल्ली को फैक्स द्वारा सूचना तथा निर्वाचन आयोग को उसकी कापी भेजने का सकल्प लिया। इस मौके पर जिला कार्यालय प्रभारी अमित सिह, राधेश्याम, कपूर, भगत बाबा, तेज गिरी, टीपी सिह, प्रिया मिश्रा, आनन्द द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in