जिला प्रशासन को शान्तपूर्वक निष्पक्ष चुनाव के लिये प्रत्याशी की हर चाल पर किया खूफिया निगाह रखने हेतु तकरीबन 250 विडीओ ग्राफर की तलाश है जिसके लिये प्रशासन को काफी मेहनत करनी पड रही है परन्तु वो सूची अभी तक उपलब्घ नही हो पाई क्याकि प्रशासन द्वारा पूर्व मे कराये गये चुनाव का खर्चा वीडिओ ग्राफर को अभी नही मिला है इसलिये वो भी प्रशासन से किनारा करके बचने की कोशिश मे लगे हुये है निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चुनाव की हर गतिविधिओ का अवलोकन का माध्यम पता करने हेतु वीडिओ का महत्वपूर्ण रोल होता है ताकि राजनीतिक दलो का पैतरेबाजी चुनाव प्रचार सभा का आयोजन मताधिकार का प्रयोग करते समय मतगणना तक सभी पर नजर रखी जा सके वैसे तो अलग अलग क्षेत्रो पर सर्विसलान्स का प्रयोग उसके गठन पर क्षेत्र के अनुसार हो गया है, कलेक्ट्रेट सभागार मे जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर दिया। पूर्व मे कई फोटोग्राफर/विडीओ ग्राफर का भुगतान अभी तक नही हो पाया है जब कि वो भुगतान के लिये प्रदर्शन भी कर चुके है। वीडिओ टीम के प्रभारी सिटी मजिस्ट्रेट का ये कहना है कि प्रबन्ध अतिशीघ्र कर लिया जायेगा नही तो गैर जनपदो से कमी को पूरा किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com