हरदोई सदर सीट प्रतिष्ठा की सीट बन चुकी है, नये परिवेश मे इसकी तस्वीर काफी कुछ बदल कर नये स्वरूप मे सामने आई, जिसमे वोटरो की संख्या मे इजाफा नही हुुआ। दलित बाहुल्य क्षेत्र जरूर जुड़ गया है। दलित वोटर निर्णायक भूमिका मे दिखाई पडेगा। इस लिये जातीय समीकरण को ध्यान मे रखकर वसपा ने क्षत्रिय प्रत्याशी को मैदान मे उतार है जिससे दलित बिरादरी के साथ सवर्ण बिरादरी का भी वोट भी उसे मिल सकें, हालाकि समाजवादी पार्टी के दमदार प्रत्याशी जनपदीय नेता नरेश अग्रवाल के बेटे मौजूदा विधायक नितिन अग्रवाल के टिकट पर अपनी मोहर लगा दी है। टक्कर इन्ही दो प्रत्याशिओ की बीच मानी जा रही है। परिसीमन मे हरदोेई शहर के अलावा वावन ब्लाक का हिस्सा, टढियावा, सुरसा और अहिरोरी का आंशिक हिस्सा मिलाकर ये क्षेत्र बनाया गया जिसमे सभी क्षेत्रो के दलित रैदास बिरादरी का मतदाता ज्यादा है इनकी कुल मतदाता संख्या 3.36 लाख है जिसमे ब्राहमण वोट 51884, क्षत्रिय वोट 50172 मुस्लिम 32772 वैश्य 24360 दलित 94334 पिछडे जाति के 47320 वोटर है इस प्रकार मुस्लिम और दलित किसी भी राजनीतिक दल को प्रभावित करने की स्थिति मे है इसीलिये राजा बख्श सिह को टिकट देकर क्षत्रिय दलित गठजोड़ रखकर बसपा ने ट्रम्प कार्ड खेला है। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नितिन अग्रवाल कहाॅ और कब किस प्रकार इस चकुव्यूह को तोड़ने मे कामयाब होगे वक्त बतायेगा। जबकि काग्रेस और भाजपा ने अपने प्रत्याशी घोषित नही किये है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com