वर्ष 2011 पूर जनपद मे हत्या, दुराचार, लूटपाट, चोरी की घटनाओ से पुलिस प्रशासन परेशान रहा। पूरे वर्ष पुलिस प्रशासन जाॅच मे खुलासे का दावा तो करता रहा और जनता खुलासे की राह देखती रही, जनपद के आकडे गवाह है कि 1 जनवरी से दिसम्बर 2011 के तीसरे सप्ताह तक जनपद के अन्दर 68 हत्याये 10 लूटपाट की घटनाये, 35 दुराचार की रिपोर्टे दर्ज हुई। हत्या, ब्लाइन्ड मर्डर, सनसनी खेज चोरी की वारदातो मे जड जोरू जमीन से बदले की भावना जिसमे महेन्द्र नगर का लेखपाल मर्डर कान्ड, महोलिया के व्यापारी की हत्या, बिलग्राम मे डा0 की हत्या, सुरसा भिगारीपुरवा की घटना, मझिला थाना क्षेत्र का शिक्षक कान्ड जैसे 12 अपराध कान्ड पुलिस फाइलो मे कैद रहे उनका खुलासा अभी तक नही हो पाया। 36 महिलाओ को दहेेज का दानव खा गया, 35 महिलाओ के साथ वर्ष भर मे दुराचार की घटनाये हुई, 70 घटनाओ मे छेडछाड का मामला प्रकाश मे आया। बाबरिया और पखिया गिरोह की वारदातो का जन्म और खुलासा इसी वर्ष मे हुआ, जिसमे शहाबाद और रेलवेगंज की घटनाये घटी। 55 चोरी की वारदाते 28 वाहनो की चोरी, 145 नाबालिक लडकियो को बहलाफुसलाकर भगाया गया, जिसमे 319 लोगो को पुलिस ने जेल मे भेजा। वर्ष भर की उपलब्धियाॅ पुलिस के लिये सरदर्द रही।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com