Archive | हरदोई

सी0एम0 की घोषणा का असर 35 की उम्र का पड़ाव बेरोजगारी की लाइन में लगे

Posted on 18 March 2012 by admin

हरदोई जनपद के सेवायोजन कार्यालय की तस्वीर कुछ बदली बदली सी नजर आ रही है नाम संतराम उम्र 42वर्ष काम प्राइवेट नौकरी निवासी सवायजपुर साण्डी कस्बे के परशुपुरवा के 60वर्षीय स्नातक रामफेर, लक्ष्मणपुरवा के देवेन्द्र शुक्ला, हरपालपुर बम्हरौली के परास्नातक निर्दोष पाण्डे, 46 वर्ष, मनोरमा देवी 42वर्ष निवासी मल्लावाँ, बिलग्राम के कमलेश 40वर्ष स्नातक जैसे सैकड़ों की संख्या में पुरूष महिलायें लाइन में लगी हैं सभी अपने को बेरोजगार बताकर भत्ता पाने की कोशिश में लाईन में लगकर लाइन की शोभा बढ़ारहे हैं युवकों की संख्या तो कुछ कम हो गयी है उनकी जगह पर अब प्रौढ़ावस्था की लाइन बढ़ रही है। वाह री राजनीति तेरे खेल निराले युवा असमंजस में है भले भत्ते की आस तो कम हो गयी परन्तु आशा की किरण तो अभी बांकी है। शायद गुंजाईश बन जाय शहर के महराज पार्क निवासी रीता सिंह 22वर्षीय बी0एस0सी0 कर चुकी है ज्योति सिंह 23वर्षीय बी0एस0सी0 पास हैं। रद्धेपुरवा की पूजा सत्यदेव, हरिओम, तमीनुननिशा इसी उम्मीद से अपना फार्म भरने आयी हैं शायद उन्हें भी बेरोजगारी का भत्ता मिल जाय क्योंकि सी0एम0 ने मुख्यमन्त्री के पहले चुनावी सभाओं में घोषणा की थी बेरोजगारों को भत्ता मिलेगा और अपने वायदे को पूरा करेंगे। युवा इसी आस के सहारे पंजीकरण करवाने में लगा हुआ है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बोर्ड परीक्षा प्रशासनिक व्यवस्था धड़ाम अंग्रेजी माध्यम बच्चों को हिन्दी माध्यम का पर्चा

Posted on 18 March 2012 by admin

जनपद हरदोई के आला अधिकारी या बोर्ड परीक्षा संचालनकर्ता चाहें जितने दावे परीक्षा प्रारम्भ करने के पहले करें ऐन वक्त पर उनके द्वारा की गयी शुरूआती लापरवाही ऐन वक्त पर धोखा दे जाती है। बच्चों के भविष्य के प्रति घोर लापरवाही करने वालों को अगर प्रशासन सबक सिखा दे तो शायद यह गल्ती दोबारा न दोहरायी जाय। जनपद हरदोई के नरपति सिंह इण्टर कालेज माधौगंज में लखनऊ पब्लिक स्कूल माधौगंज के 48 बच्चों का अंग्रेजी माध्यम से जो परीक्षा देने आये थे उन्हें हिन्दी माध्यम से प्रश्नपत्र दिया गया। मालुम चला कि अंग्रेजी माध्यम का प्रश्नपत्र आया ही नहीं कुछ स्कूलों में विषय विषेशज्ञ की डियूटी लगाई गयी जिन विषयों की परीक्षा हो रही थी उन्हीं की डियूटी लगाई गयी जो जानकारी होने पर कक्ष निरीक्षक के पद से स्थानान्तरित किये गये। मल्लावाँ कस्बे के स्कूलों में जमकर नकल करवायी गयी। लखनऊ पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या से जब बच्चों ने शिकायत की तो उन्होने जिला विद्यालय निरीक्षक हरदोई एवं इलाहाबाद कार्यालय को सूचित किया। लखनऊ पब्लिक स्कूल माधौगंज के 257 परीक्षार्थियों का केन्द्र विद्यालय नरपति सिंह इण्टर कालेज माधौगंज को बनाया गया जिसमें 48बच्चे इंग्लिश मीडियम के हैं। लखनऊ पब्लिक स्कूल माधौगंज की प्रधानाचार्य कह रही हैं हमने जिला विद्यालय निरीक्षक हरदोई एवं सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद को अवगत कराकर परीक्षा निरस्त करने हेतु कहा है क्योंकि प्रश्नपत्र की भाषा परिवर्तित है। इस सम्बन्ध में डी0आई0ओ0एस0 ने बताया कि छात्रों को हिन्दी का प्रश्नपत्र इसलिये दिया गया क्योंकि फार्म में गलत कोड भरवाया गया था जब फार्म भरे गये तो अंग्रेजी के बजाय उसमें हिन्दी का कोड अंकित था। परीक्षा दुबारा शुरू करवाना अब सम्भव नहीं होगा।परीक्षार्थी कम्पार्टमेन्ट परीक्षा दे सकते हैं। बच्चों को हिन्दी आती नहीं है। दुभाषिये की भी व्यवस्था नहीं थी जो हिन्दी से अंग्रेजी रूपानतरण करता बच्चों का भविष्य घोर लापरवाही की भेंट चढ़ गया। प्रशासनिक व्यवस्था में सिटी मजिस्ट्रेट लालमणि मिश्रा ने शहर के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया सवायजपुर, बिलग्राम, शाहाबाद,सण्डीला सभी जगहों पर सम्बन्धित क्षेत्र के एस0डी0एम0 ने विद्यालयों का निरीक्षण करके समुचित व्यवस्था करवायी कुछ स्थानों पर कक्ष निरीक्षकों में फेरबदल हुए कहीं-कहीं पर पट्टी बिछाकर परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी इस प्रकार घोर लापरवाही में पहले दिन की परीक्षा सम्पन्न हुई।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

हरदोई सियासत के माहिर खिलाड़ी अमीर या…………हुये

Posted on 18 March 2012 by admin

हरदोई जिले के राजनीति के राजनीतिज्ञ नरेश अग्रवाल का राजनैतिक कद ज्यों ज्यों बढ़ता गया उनका रूतबा उनकी सियासत के धन वैभव सम्पदा में कोई कमी नहीं आई। वह भी बढ़ गयी है हालांकि बैंक वैलेन्स पहले की अपेक्षा जरूर कुछ कम हो गया है चाहें बाजार मूल्य की बढ़ोत्तरी समझे या उसका कमाल जो भी रहा हो इन सालों उनकी संख्या में तो कमी नहीं आई सम्पदा में बढ़ोत्तरी ही हुई है। असलहे जरूर कम हो गये पिछली वार पत्नी के पास 4 असलहे थे अब 3 ही बचे हैं पिछली बार कार्बाइन थी अबकी बार नहीं है रिवाल्वर और राइफल अभी मौजूद है नामांकन के समय दाखिल शपथ-पत्र में इन सबका उल्लेख किया गया है। पिछली बार पति-पत्नी के पास 60लाख रूपया जमा था अब वह धन मात्र 47लाख रूपये रह गया है पति एवं पत्नी के पास 1.57लाख नगद है। इनके बाग की कीमत 19लाख रूपये दी गयी है परन्तु अब 34लाख का हो गया है।42लाख रूपये का बीमा है पत्नी के पी0पी0एफ0 खाते में 1.73लाख जमा है पति और पत्नी के पास 50लाख रूपये के जेवर हैं 40लाख रूपये की पैत्रक खेती है और स्वयं खरीदी हुई खेती 23लाख रूपये की बताई है। हरदोई और लखनऊ में पति-पत्नी के नाम 1करोड़ की लागत का मकान एवं गैर कृषि योग्य जमीन है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मनरेगा ने बदली विकलांगों की किस्मत

Posted on 16 March 2012 by admin

हरदोई जनपद 397 विकलांग व्यक्तियों के घरों के चूल्हे मनरेगा की मदद से जलने लगे हैं मनरेगा में उन्हें काम मिल गया नाम राधेश्याम उम्र 40वर्ष ब्लाक भरखनी एक पैर का पूरी तरह विकलांग परन्तु मनरेगा में काम कर रहा है घर का चूल्हा नहीं जलता था जलने लगा है परिवार का भरण पोषण कर रहा। ऐसे विकलांग व्यक्ति को भला काम कौन देगा जीवन का साधन मनरेगा में उसे मिल चुका है जनपद के 19ब्लाकों में एक नहीं दो नहीं 397 विकलांग व्यक्ति जिनका सहारा मनरेगा बना है विकलांग को मजदूरी कौन देगा परन्तु मनरेगा में उनके लिए काम है। है ना ताज्जुब की बात परन्तु यह सच है अपने परिवार का भरण-पोषण इंसान कर रहा है। शासन को भेजी गयी रिपोर्ट के आधार पर अहिरोरी में 5, बावन में 4, बेहन्दर में 5, भरावन में 10, भरखनी में 104, बिलग्राम में 7, हरियावाँ में 9, हरपालपुर में 14, कछौना में 2, कोथावाँ में 11, माधौगंज में 5, मल्लावाँ में 7, पिहानी में 3, साण्डी में 89, सण्डीला में 11, शाहाबाद में 2, सुरसा में 82, टोंडरपुर ब्लाक में 13 विकलांग कार्य कर रहे हैं। सीडीओ ए0के0द्विवेदी के अनुसार हर जाबकार्डधारक को काम दिया जा रहा है संख्या बढ़ाने पर विशेष जोर है। सभी को काम है मगर आदमी जब हमारे पास आयेगा तभी तो हम काम देंगे। जिले में मनरेगा पंजीकृत परिवार 4,62,565 पंजीकृत व्यक्ति 5,34,338 जाब कार्ड धारक 461447 काम मांगने वाले परिवार 1,71803 रोजगार पाने वाले परिवार 1,71,642 जबकि रोजगार पाने वाले व्यक्ति 186871 हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पोलियो कार्यक्रम की शुरूआत नये विधायकों से करवायी जाय.जिलाधिकारी

Posted on 15 March 2012 by admin

जिलाधिकारी एम0के0एस0सुन्दरम ने सघन पल्स पोलियो की बैठक के अवसर पर कहा पल्स पोलियो की खुराक पिलाने के लिए किसी प्रकार की लापरवाही न की जाय शत प्रतिशत इस राष्ट्रीय अभियान को सफल बनाने हेतु कर्मचारी कमर कस कर तैयारी करें जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट सभागार में पल्स पोलियो की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि अभियान की सफलता हेतु आंगनबाड़ी कार्यकत्रीए ए0एन0एम0ए गाँव के प्रधानए कोटेदारए धर्म गुरूओं आदि का पूर्ण सहयोग लिया जाय 18मार्च के दिन सभी डाक्टर अपने नवनिर्वाचित विधायकों जो उनके क्षेत्र के हैं पोलिंग बूथों का उद्घाटन एवं बच्चों की खुराक पिलाने के लिए सम्पर्क करके कहें। उनके अभियान में रोटरी क्लबए लायन्स क्लबए भारत विकास परिषदए व्यापार मण्डलए अंजली महिला संस्थान सभी का सहयोग लिया जाय। 17मार्च को गांधी भवन में पल्स पोलियो की जागरूकता रैली भी निकाली जायेगी ऐसा डाॅ0एस0के0तिवारी सी0एम0ओ0 ने बताया। बैठक में सी0डी0ओ0 ए0के0द्विवेदीए सी0एम0एसए डिप्टी सी0एम0ओ0ए जिला सूचना अधिकारी तुलसीरामए डी0पी0आर0ओ0 दयाशंकर सिंहए आलोक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

डी0एम0 का प्रबन्धतन्त्र रंग लाया सेवायोजन कार्यालय में राहत मिली परन्तु कालाबाजारी हो गई चालू

Posted on 15 March 2012 by admin

हरदोई जनपद के सेवायोजन कार्यालय में रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 21हजार को पार कर गया है जिलाधिकारी एम0के0एस0सुन्दरम के आदेश ने बिगड़ी व्यवस्था को सुधारने के प्रयास से अभ्यर्थियों को तो राहत मिली परन्तु जो आवेदक सुदूर गाँव के रहने वाले हैं उनका कहना ह कि ब्लाकों में फार्म प्राप्त करने हेतु निर्धारित 10ध्रूपये से ज्यादा कहीं.कहीं पर 100रू0 फार्म के लिए देने पड़ रहे हैं। नुमाइश पुरवा के आशीष मल्लावाँ के राजीव कुमारए बिलग्राम की अंकिता फार्म जमा करने जब आयी तब बताया हमको हमारे ब्लाक पर फार्म ब्लैक से खरीदना पड़ा जबकि सेवायोजन कार्यालय के अधिकारी राजेश अवस्थी कह रहे हैं कि फार्मों की कोई कमी नहीं है उन्होने भरखनी ब्लाक में 288 फार्म बिकने की बात बतायी पिहानी ब्लाक में 250फार्मों की बिक्री हुई यह स्थित लगभग पूरे जनपद में फार्म बिक रहे हैं फार्मों मंे कोई कमी नहीं है। वरिष्ठ लिपिक अमेन्द्र पाण्डेय के अनुसार जनवरी 2011 से दिसम्बर 2011 तक 18336 लोगों का पंजीकरण हुआ था जबकि जनवरी 2012 से अब तक 21000 आवेदकों का पंजीकरण हो चुका है। प्रतिदिन का अनुपातिक योग 3000 आवेदक पंजीकरण करवा रहे हैं। मार्च के अन्त तक यह संख्या 30हजार को पार कर जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

युवाओं में जोश लैपटाप, भत्ता पाने का जुनून सेवायोजन कार्यालय बना दंगली अखाड़ा

Posted on 13 March 2012 by admin

हरदोई जनपद में बेरोजगारी का भत्ता लैपटाप की ख्वाईश सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण कराने हेतु हो रही मारामारी एक महीने की जद्दोजहद से कर्मचारी भी परेशान, सोमवार को सबसे विकट स्थिति नियन्त्रण हेतु अन्य विभागों के कर्मचारियों की सेवायें भी कम पड़ गयी युवतियां बच्चे को गोद में लिये बेहोशी की स्थिति मंे आ गयी, चेहरे पर पानी छिड़क कर किसी प्रकार उन्हें फिर सचेतावस्था में लाया गया। प्रशासन ने छः मार्च से अतिरिक्त काउन्टर व्यवस्था करवायी परन्तु वह भी नाकाम साबित हुई अब मंगलवार से 4 और अतिरिक्त काउन्टर प्रशासन की ओर से खोले जा रहे हैं इस समय हजारों की भीड़ को सम्भालने आये पुलिस कर्मी भी बेबस नजर आ रहे हैं क्योंकि उनकी संख्या भी कम है। उपद्रव बढ़ता देखकर काउन्टर कल बन्द कर दिये गये तो भीड़ का गुस्सा बेकाबू हो गया बड़ी मुश्किल से स्थिति को फिर सम्भाला गया इसीलिये मंगलवार से और ज्यादा काउन्टर खोलकर यह सुविधा प्रशासन की तरफ से प्रदान की जा रही है जबकि सरकार को पदारूढ़ होने में अभी दो दिन का समय शेष है मात्र घोषणा मात्र से यह आलम बन गया है आगे क्या होगा यह भविष्य ही बता सकता।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

वित्तीयवर्ष का बकाया धन ठिकाने लगाने की जद्दोजहद में लगे हैं अफसर

Posted on 13 March 2012 by admin

वित्तीयवर्ष 2012 सरकारी विभाग के अधिकारी शायद सो रहे थे क्यों सरकारी शेष धन का उपयोग न करके उसे धरोहर समझकर खर्च करने में कोताही बरत रहे थे जो सही पात्रों को खाली हांथ वापस भेजा जा रहा था अब शेष 18दिनों में कोष को सरकारी योजना में खर्च की सम्भावनाओं का पता लगाकर धन को ठिकाने लगाने में सरकारी विभाग के आला अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अपनी मुहिम तेज कर दी है। अभी तक यह बंदिश चुनाव आयोग के निर्देश के कारण रूकी थी अब वह विकास का पहिया दूनी रफ्तार से उदारतापूर्वक फिर चलने लगा है क्यों न हो वित्तीय वर्ष 2011-12 जबकि समाप्ति की ओर है। मौजूदा बजट खर्च करना भी जरूरी है समय की मांग है फाइलों का उलट फेर फिर जरूरी हो गया बीते वर्ष दिसम्बर 2011 के आखिरी हफ्ते से चुनाव आयेाग के कारण बेडि़या पड़ गयी थी सभी नये कार्य जहाँ के तहाँ रोंक दिये गये लोक निर्माण विभाग के कई रूके हुए काम पूरे करने हैं। बजट भी मौजूद था पर उसे रिलीज नहीं किया जा सकता था अब धनराशि अवमुक्त होकर काम शुरू कर दिया गया है। इसी प्रकार वृद्धों को सहारा देने वाली वृद्धावस्था पेंशन मनरेगा के रूके काम बाल विकास पुष्टाहार योजना, बच्चियों केा देने वाली एफ0डी0 सभी का कार्य द्रुत गति से फिर चलने लगा है क्योंकि मार्च 2012 तक जो धन खर्च करना है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

होली रंग के बजाय खून से खेली गयी

Posted on 11 March 2012 by admin

रंग की होली या खून की दोषी कौन समाज या राजनीति-जनपद की होली रंग के बजाय खून से खेली गयी हत्या का सबब आपसी विवाद प्रेम प्रसंग या राजनैतिक दुराग्रह जो समाज को खोखला करके हमारे सामाजिक तानाबाना सौहार्द्र को नष्ट कर रहा है। घटनाक्रम में शहर कोतवाली ग्राम गौरीपुरवा निवासी राजेश कुमार पुत्र सुधीर कुमार की हत्या होली में घर से बुलाकर की गयी वह पिहानी के जी0डी0सी0कालेज में बी0ए0 का छात्र है हत्या का कारण सजातीय लड़की का प्रेमप्रसंग बताया जा रहा है। इसी प्रकार मल्लावाँ ग्राम लकड़हारा में होली पर युवक घर से निकला पिता का नाम रामपाल का पुत्र लवकुश उसके खेत में उसका शव मिला कछौना क्षेत्र के ग्राम दीननगर के अनवर के खेत में एक महिला का छत विक्षत शव हांथ पैर बंधे वाल कटे दूसरी तरफ लग रहा था महिला का सर मुड़ाकर हत्या की गई शरीर पर कालाबुर्का भूरे रंग की जर्सी मिली चेहरे पर पहचान मिटाने के लिये तेजाब भी डाला गया साण्डी कस्बे के खेरा सहिजनवाँ पवन 22वर्ष पुत्र रामचन्द्र कुशवाहा विवाद में हत्या मंझिला थाना क्षेत्र के कोरिया गाँव का विकास(35) पुत्र ब्रजलाल की दबंग युवकों ने घर बुलाकर हत्या कर दी। इसी प्रकार देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कठेहा निवासी रिक्शा चालक दिरगज जो कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता क्षेत्रीय प्रचारक के रूप में कार्य कर रहा था। गाँव में घर से बाहकर उसका पुआल (धान का पैरा) का ढेर लगा था होली की प्रातः 4बजे शरारती तत्वों द्वारा जो दूसरी पार्टी के कार्यकर्ता रहे आग लगाकर यह कह गये कांग्रेस भूलो हमसे जुड़ों नहीं तो यही होगा। अन्य सहयोगी में जो उसी में सहयोगी विश्राम के साथ भी यही किया गया पुलिस भी कुछ नहीं कर रही है विचारा परेशान है। की गई ऐन होली के वक्त इन हत्याओं से जिला थर्राया प्रशासन हैरान कि जनपद में चुनाव निपटते ही यह क्या हो रहा है कहीं आग लगाई जा रही कहीं हत्यायें मारपीट की घटनाओ से हुई अचानक बढ़ोत्तरी

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

महिलाओं की रूचि मनरेगा के काम में कतई नहीं रह गई है

Posted on 11 March 2012 by admin

मनरेगा योजना में महिलाओं की भागीदारी पर सवाल-जनपद की महिलाओं की रूचि मनरेगा के काम में कतई नहीं रह गई है। प्रशासन लाख कोशिश कर रहा परन्तु वह इस पर अमल कर पाने में पूर्णतया असफल कहा जाये तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी आंकड़े इस बात के गवाह बन चुके हैं। इस समय जिले की 1101ग्राम पंचायतों में मात्र 849 ग्रामों में काम हो रहा है। इसमें मात्र 642 महिलायें काम कर रही हैं इसमें दिसम्बर मास में काम करने वाली महिलाओं की संख्या तब भी 850 थी अब चुनाव को लेकर महिलायें और कम हो गयी हैं क्रमवार देखें तो स्थित इस प्रकार से है अहिरोरी ब्लाक में 65 बावन ब्लाक में 35 बेहन्दर ब्लाक में 41, भरावन ब्लाक में 25, भरखनी में 63, बिलग्राम में 22, हरियावाँ में 17 हरपालपुर में 33 कछौना ब्लाक 17, कोथावाँ में 58, माधौगंज 25, मल्लावाँ 24, पिहानी में 24, साण्डी में 17 सण्डीला में 79, शाहाबाद में 18 सुरसा ब्लाक 48, टंडि़यावाँ में 27, टोंडरपुर ब्लाक में 23 महिलायें काम पर लगी हैं। इन आंकड़ों में अगर सण्डीला को हटा दें तो बांकी महिलायें ब्लाकों में नगण्य हैं। जबकि शासन स्तर पर इन्हें प्रेरित किया जा रहा परन्तु कोई भी सुधार नहीं हुआ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in