रंग की होली या खून की दोषी कौन समाज या राजनीति-जनपद की होली रंग के बजाय खून से खेली गयी हत्या का सबब आपसी विवाद प्रेम प्रसंग या राजनैतिक दुराग्रह जो समाज को खोखला करके हमारे सामाजिक तानाबाना सौहार्द्र को नष्ट कर रहा है। घटनाक्रम में शहर कोतवाली ग्राम गौरीपुरवा निवासी राजेश कुमार पुत्र सुधीर कुमार की हत्या होली में घर से बुलाकर की गयी वह पिहानी के जी0डी0सी0कालेज में बी0ए0 का छात्र है हत्या का कारण सजातीय लड़की का प्रेमप्रसंग बताया जा रहा है। इसी प्रकार मल्लावाँ ग्राम लकड़हारा में होली पर युवक घर से निकला पिता का नाम रामपाल का पुत्र लवकुश उसके खेत में उसका शव मिला कछौना क्षेत्र के ग्राम दीननगर के अनवर के खेत में एक महिला का छत विक्षत शव हांथ पैर बंधे वाल कटे दूसरी तरफ लग रहा था महिला का सर मुड़ाकर हत्या की गई शरीर पर कालाबुर्का भूरे रंग की जर्सी मिली चेहरे पर पहचान मिटाने के लिये तेजाब भी डाला गया साण्डी कस्बे के खेरा सहिजनवाँ पवन 22वर्ष पुत्र रामचन्द्र कुशवाहा विवाद में हत्या मंझिला थाना क्षेत्र के कोरिया गाँव का विकास(35) पुत्र ब्रजलाल की दबंग युवकों ने घर बुलाकर हत्या कर दी। इसी प्रकार देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कठेहा निवासी रिक्शा चालक दिरगज जो कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता क्षेत्रीय प्रचारक के रूप में कार्य कर रहा था। गाँव में घर से बाहकर उसका पुआल (धान का पैरा) का ढेर लगा था होली की प्रातः 4बजे शरारती तत्वों द्वारा जो दूसरी पार्टी के कार्यकर्ता रहे आग लगाकर यह कह गये कांग्रेस भूलो हमसे जुड़ों नहीं तो यही होगा। अन्य सहयोगी में जो उसी में सहयोगी विश्राम के साथ भी यही किया गया पुलिस भी कुछ नहीं कर रही है विचारा परेशान है। की गई ऐन होली के वक्त इन हत्याओं से जिला थर्राया प्रशासन हैरान कि जनपद में चुनाव निपटते ही यह क्या हो रहा है कहीं आग लगाई जा रही कहीं हत्यायें मारपीट की घटनाओ से हुई अचानक बढ़ोत्तरी
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com