Posted on 13 May 2012 by admin
हरदोई जनपद के शहर हरदोई की बिजली समस्या को लेकर व्यापारी, आम नागरिक आन्दोलित होकर कलेक्ट्रेट परिसर में जब इकठ्ठा हो गये उद्योग व्यापार मण्डल के बैनर तले लोगों ने बड़े चैराहे से सिनेमा चैराहे तक जाम लगाकर लखनऊ रोड का यातायात बाधित किया कलेक्ट्रेट परिसर पहुँचकर सभी मार्ग अवरूद्ध कर दिये दूसरी तरफ शहर कचहरी के सभी अधिवक्तागण डी0एम0 और एस0पी0 के घेराव की नोटिस के मद्देनजर कचहरी परिसर में कई थानों की पुलिस कोतवाली देहात की पुलिस एवं पी0ए0सी0 की व्यापक व्यवस्था की गयी थी पूरा कचहरी परिसर लग रहा था जैसे एक बड़ी लड़ाई का छोटा सा रिहर्सल हो रहा है लेकिन जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों का प्रयास रंग लाया और अधिवक्ता सभागार में सभी ने पहुँचकर प्रशासनिक अधिकारी, अधिवक्ताओं के साथ बिजली विभाग के अधिकारी भी समस्या का निदान करने हेतु एक टेबिल पर इकठ्ठा हुए एवं सहमति भी बन गयी सभी की एक सूत्रीय मांग रही दिन की अघोषित कटौती रात्रि की कटौती से पूर्ण निजात शहर को दी जाय नहीं तो कोई भी प्रशासनिक कार्य अब नहीं होने देंगे दिन की अघोषित कटौती से सारे कार्य बाधित हो रहे हैं इस कटौती से व्यापारी वकील महिलायें बच्चे वृद्ध सभी अब आजिज आ चुके हैं जिससे अनिद्रा, हाईपरटेंसन, हदय की बीमारियों में अचानक बेतहाशा वृद्धि हो गयी। बिजली विभाग के अधिशासी अभियन्ता एम0के0अहिरबार मुरादाबाद कन्ट्रोल रूम का हवाला देकर अपने को बचा रहे हैं प्रशासन ने समस्या का निदान एक दो दिन में करने का पूर्ण आश्वासन दिया फिलहाल मामला टल गया है लेकिन इसे पूर्णतया समाप्त न समझा जाय अधिवक्ताओं के संगठन के साथ उ0प्र0व्यापार मण्डल के नेताओं का भी यही कहना है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 07 May 2012 by admin
जनपद हरदोई पुलिस ने अपराध और अपराधियों पर अपना दबाव बनाने का प्रयास काफी तेज कर दिया है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर0के0श्रीवास्तव के निर्देश पर पूरे जिले में एक अभियान चलाकर विभिन्न धाराओं में वांछित व्यक्तियों को पकड़ कर जेल भेजा गया इन 15दिनों के भीतर करीब 400लोगों को जेल पहुँचाया गया अभियान की कमान जनपद पुलिस के अपर पुलिस अधीक्षक राकेश शंकर धर और पश्चिमी अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने संयुक्त रूप से सम्भाली है पुलिस को इस तेज कार्यवाही से जिले के अपराधियों में खौफ समा गया है। अलग-अलग धाराओं में 55लोगों को बिना जमानती वारन्ट के जेल भेजा गया 87अपराधी को वांछित अपराधियों को डूढ़कर निकाला और जेल भेजा मारपीट के अपराधियों की गिरफ्तारी में 194 लोगों को जेल के सींखचों के अन्दर डाला गया। इस प्रकार कोतवाली देहात पुलिस ने 30 शहर कोतवाली पुलिस ने16, अतरौली पुलिस ने 14 माधौगंज पुलिस ने 11 थाना सण्डीला पुलिस ने 10 के अलावा कछौना कासिमपुर, बिलग्राम, बघौली में भी क्रमशः 5, 6, 4 की क्रम संख्या में लोगों को जेल भेज कर कार्यवाही की गई एएसपी पूर्वी राकेश धर के अनुसार इस कार्यवाही में और तेजी लाई जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 May 2012 by admin
आज कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने रजिस्ट्रार, परिवहन, माप-बांट एवं पंचायत विभाग द्वारा लक्ष्य से कम राजस्व वसूली करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सम्बन्धित अधिकारी राजस्व वसूली में तेजी लाये तथा अपने विभाग की राजस्व वसूली मासिक लक्ष्य के अनुरूप करें। उन्होने उपस्थित एसडीएम, तहसीलदार आबकारी, मण्डी समिति, मनोरंजन, खनिज, स्टाम्प, विद्युत, बचत, पी0डब्लू0डी आदि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उनके विभाग द्वारा जिन लोगों को धनराशि वसूली हेतु आरसी जारी की गयी है उनका मिलान सम्बन्धित उपजिलाधिकारी कार्यालय से कर लें और बकायेदार लोगों की आर0सी0 संख्या एवं धनराशि का ब्यौरा सीडी पर एक सप्ताह में उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन आर0सी0 बकायेदारों द्वारा धनराशि का भुगतान कर दिया गया है उनके नाम खारिज कराये तथा शेष बकायेदारों से कड़ाई से वसूली कर राजस्व बढ़ायें।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिन किसानों का गेहूँ अग्निकाण्ड में जल गया है उनके मुआवजे की धनराशि का भुगतान सभी मण्डी समिति सचिव 15दिन में करायें। हरदोई मण्डी समिति में जल भराव की समस्या पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अगर मण्डी समिति में जल भराव से गेहूँ खराब होगा तो इसकी जिम्मेदारी मण्डी सचिव की होगी और उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। बैठक में जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़कों पर अधिक संख्या में सवारी भरने एवं क्षमता से अधिक लोड लेकर चलने वाले वाहनों की चेकिंग करे और उनका पालन करने के साथ वाहन सीज करने की कार्यवाही भी करें। उन्होने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि मा0न्यायालय के निर्देशानुसार जनपद के राशन कार्डों का गुणवत्तापरक सत्यापन करायें। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों से कहा कि वह मा0मुख्यमन्त्री, शासन स्तर एवं लोकवाणी से प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण भी प्राथमिकता पर करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा, सभी एसडीएम, तहसीलदार, ईओ, मण्डी सचिव, जिला सूचना अधिकारी तुलसीराम, आबकारी अधिकारी एसपी तिवारी, पूर्ति अधिकारी एसपी सिंह सहित अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 03 May 2012 by admin
संयुक्त अभिसरण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले में प्रथम संस्था पहेली ने जिले के 58गांवों में सर्वे कर विभागीय योजनाओं का आंकलन किया। जहां शिक्षा पर करोड़ों खर्च के बाद भी गुणवत्ता ठीक नहीं मिली। वहीं आंगनबाड़ी केन्द्र सिर्फ पंजीरी बांटने तक ही सीमित रह गये। इसी सर्वे की रिपोर्ट को लेकर बुधवार को विकास भवन सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी के सामने रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। रिपोर्ट को देखकर जहां सीडीओ ने प्रथम संस्था के कार्य पर खुशी व्यक्त की वहीं अधिकारियों को सर्वे में आई कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। विकास भवन स्थित स्वर्ण जयन्ती सभागार में संयुक्त अभिसरण कार्यक्रम के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला की शुरूआत मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित करके की। कार्यक्रम की शुरूआत होने के साथ ही प्रथम संस्था पहेली को सर्वे की रिपोर्ट दिखाने के निर्देश दिए। प्रथम संस्था के रिसर्च आफीसर सत्यम कुमार ने बताया कि जिले के 58गाँवों के 1180घरों पर कराए गए सर्वे में कच्चे-पक्के मकान, रहन-सहन, खान, पान स्वास्थ्य, शिक्षा, शौंचालय, विद्युत, पेयजल, जननी सुरक्षा योजना, प्रसव व्यवस्था व मनरेगा कार्य जाब कार्ड व राशन व्यवस्था का सर्वे कराया गया। जिसमें कई आश्चर्यजनक आंकड़े सामने आए हैं। बताया कि महत्वपूर्ण विभागों को ही लिया जाए तो मनरेगा में अभी भी सौ दिन का काम पाने वालों की संख्या कम है। रिपोर्ट को जिला योजना बनने से पूर्व विभागीय अधिकारियों को दी जाए ताकि उसे योजना में शामिल किया जा सके और कमियां दूर हो सकें। बैठक में पीडी श्रीनिवास मिश्र, डायट प्राचार्य मीरापाल, संयुक्त विकास कार्यक्रम अधिकारी नरेन्द्र मिश्रा, कार्यक्रम प्रबन्धक इकाई कर्वजन फैसीलेटर नवीनदास, राज्य परियोजना अधिकारी मंजीत सलूजा, यूएनडीपी की निर्मला पाण्डेय, योगेन्द्र शुक्ला, विवेक अवस्थी व अश्वनी दीक्षित मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 03 May 2012 by admin
बिजली की अनियमित कटौती ने नगरवासियों को परेशान करके रख दिया है। दूसरी ओर भीषण गर्मी के साथ ही बिजली कटौती ने भी दुश्वारियां बढ़ा दी हैं शहर में जहां एक ओर 20घण्टे की आपूर्ति का चार्ट निर्धारित वहीं इन दिनों मात्र 14 से 16घण्टे की ही आपूर्ति हो रही है। जिससे लोगों का गर्मी से बुरा हाल है। आपूर्ति चार्ट के आधार पर तो कटौती हो नहीं रही है वहीं लोगों को अतिरिक्त कटैती का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन जिले में अघोषित कटौती के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। पिछले कुछ दिनों से गर्मी के तेवर लगातार बढ़ते जा रहे हैं एक तो भीषण गर्मी उस पर भी बिजली की बेतहाशा कटौती ने लोगों को परेशान करके रख दिया है। गौरतलब हो कि नगर में वैसे तो 20घण्टे की आपूर्ति चार्ट निर्धारित किया गया था लेकिन आपूर्ति चार्ट के स्थान पर अधिक कटौती का दंश लोगों को झेलना पड़ रहा है जिससे लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। बताते चलें कि एक तो बिजली विभाग ने शहर का आपूर्ति चार्ट बड़ा ही अटपटा दिया है जिसके अनुसार दिन में तो कटौती नहीं होती है लेकिन तड़के कटौती जरूर कर दी जाती है। दिन में भी दो से तीन घण्टे की कटौती तथा रात में आपात कटौती से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। रही सही कसर लोकल फाल्ट से पूरी हो जाती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 May 2012 by admin
हरदोई जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं का पूर्णतया अभाव है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की भारी कमी के चलते मरीजों को निजी नर्सिंग होमों का सहारा लेना पड़ता है जिसका नाजायज फायदा नर्सिंग होम उठा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में चिकित्सक के 26 पद सृजित हैं इनमें 6 चिकित्सकों की कमी चल रही हैं। हालत यह है कि जिला अस्पताल में हदय रोग विशेषज्ञ का पद कई वर्षों से रिक्त है इसके अलावा रेडियोलाजिस्ट के 2पद सृजित है, इनमें एक पद अटैचमेण्ट के रूप में भरा गया है। जिला अस्पताल में चेस्ट विशेषज्ञ का एक पद सृजित है, लेकिन वर्तमान समय में वह भी रिक्त चल रहा है फिजीशियन के 2पद सृजित होने के बावजूद एक पद खाली है। इसके अलावा बेहोशी के चिकित्सक के 2 पदों के सापेक्ष मात्र एक चिकित्सक कार्यरत है। इमरजेंसी मेडिकल आफीसर के 3पदों में 2पद खाली पड़े हुए है। इसके अलावा जिला अस्पताल में अभी तक सीटी स्कैन, एमआरआई और सीआर्म जैसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा जिला अस्पताल में फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भारी कमी है। जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों का कहना हे कि यहाँ पर सामान्य बीमारियों का ही इलाज उपलब्ध है। नाम न छापने की शर्त पर मरीजों के तीमारदारों ने बताया कि चिकित्सक बाहर की दवा मंगवाते हैं और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी वार्डब्याय, आया आदि सभी पैसे की मांग करते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 May 2012 by admin
प्रमुख सचिव खाद्य संजीव नायर ने मंगलवार को यहाँ पहुँचकर जिले में गेहूँ खरीद की समीक्षा की पी0डब्लू0डी0 के गेस्ट हाउस में प्रशासनिक अफसरों के साथ गेहूँ खरीद के बारे में जानकारी लेने के बाद वह क्रय केन्द्रांे में पहुँचे उन्होने आला अधिकारियों से कहा कि किसी भी किसान को वापस न किया जाय। प्रमुख सचिव नायर ने जिलाधिकारी अजय शुक्ला व जिला खरीद अधिकारी ए0डी0एम0 राकेश मिश्रा के साथ बैठकर अब तक हुई खरीद की जानकारी ली और उन्होने कहा कि किसानों का भुगतान तुरन्त चेक के द्वारा निर्गत किया जाय अगर पैसे की कमी हो तो डिमाण्ड भेजंे इसके बाद प्रमुख सचिव शाहाबाद स्थित विभिन्न क्रय केन्द्रों पर अब तक की गेहूँ की खरीद की तौल का जायजा लिया और मण्डी की कार्यप्रणाली का निरीक्षण करने पहुँचे नायर ने कहा अगर क्रय केन्द्र पर विचैलिये या दलाल सक्रिय पाये गये तो केन्द्र प्रभारी के विरूद्धकार्यवाही की जायेगी। श्री नायर ने कहा कि गेहूँ की खरीद शासन की मंशा अनुसार ही की जानी चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 May 2012 by admin
हरदोई जनपद के साण्डी कस्बे के चर्चित एनआरएचएम घोटाले में पूर्व एम0ओ0आई0सी0 की ओर से अदालत में दायर किये वाद के आधार पर तत्कालीन प्रोजेक्ट मैनेजर और अस्पताल में काम करने वाले एक कर्मचारी विक्रम लाल के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिये गये सी0एम0ओ0 डा0एस0के0तिवारी ने इस तरह के किसी आदेश की जानकारी से इनकार किया है। अभी कुछ दिन पूर्व साण्डी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कुछ दिन पूर्व तैनात रहे एम0ओ0आई0सी0 डा0आर0के0सैनी की ओर से जननी सुरक्षा योजना, रोगी कल्याण कोष, ग्रामीण स्वच्छता समिति पर बड़े पैमाने पर घपलेबाजी और लाखों रूपये के घोटालों का आरोप लगाये थे।सैनी ने इसकी लिखित सूचना सी0एम0ओ0 को भी दी थी। लेकिन एम0ओ0आई0सी0 डा0असद अली प्रोजेक्ट मैनेजर राकेश कुमार और विक्रमलाल की लामबन्दी के चलते सी0एम0ओ0 ने डा0सैनी का स्थानान्तरण कर दिया और उनके विरूद्ध अभिलेख गायब करने की रिपोर्ट भी साण्डी थाने में दर्ज की गयी। डा0सैनी ने मीडिया के समक्ष उजागर किया परन्तु विभागीय अधिकारियों की ओर से मामले को संज्ञान में लेने के कारण उन्होने का अदालत का दरवाजा खटखटाया जिस पर अदालत ने प्रोजेक्ट मैनेजर राजेश कुमार और विक्रमलाल के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिये डाॅ0सैनी ने हमारे पत्रकार को बताया मंगलवार को अदालत से यह आदेश दिया गया है इसकी प्रति उन्हें अभी प्राप्त नहीं हुई है उधर डा0सैनी ने यह भी आरोप लगाया कि विभागीय नियमावली के अनुसार पांच वर्ष से कम सेवावधि वाले कर्मचारी को वित्तीय आहरण वितरण का अधिकार नहीं दिया जा सकता परन्तु यह अधिकार ताक पर रख दिये गये जिला अस्पताल में पायी गयी कई अनियमितताओं को देखते हुए शक की सुई कहीं न कहीं सीएमओ डा0एस0के0तिवारी की तरफ भी जाती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 May 2012 by admin
हरदोई जिले के निवासियों को दैवी आपदा पीडि़त किसानों को राहत के नाम पर दी गयी सहायता राशि की चेकें देकर उन्हें सदुपयोग करने में खर्च करने में सलाह दी डीएम से हांथों में चेक पाकर जरूरतमंद किसानों की आंखों में आंसू निकल पड़े डीएम ने सदर तहसील के 17लोगों को बीमा क्लेम की चेकें दी शाहाबाद तहसील के 6लोंगों को यह चेकें मिली। सण्डीला तहसील के 10लोगों को यह राशि दी गयी। बिलग्राम के 6 लोग इसके पात्र बने जबकि सवायजपुर तहसील में कृषक बीमा दुर्घटना क्लेम में तीन लोगों का चुनाव किया गया। इस प्रकार कुल 42लोगों को प्रति व्यक्ति एक लाख रूपये पर 42लाख रूपये की राशि जिलाधिकारी द्वारा बांटी गयी वहीं पर डीएम ने कर्मकार प्रतिकर एक्ट के अन्तर्गत सेवाकाल के दौरान मृत लोगों के परिजनों को क्षतिपूर्ति की चेके भी दी गयी जिसमें बेनीगंज चमारनटोला के रामभजन एवं रजनी को 1.52लाख की चेक बेनीगंज की सिकलीन टोला निवासी लक्ष्मी देवी पत्नी श्रीलाल को 1.59लाख की चेक सवायजपुर के गिरधरपुरवा निवासी रामलल्लो पत्नी श्रीराम को 1,50,608 रूपये की चेक प्रदान की गयी इस मौके पर एडीएम राकेश मिश्रा, एसडीएम रजितराम प्रजापति, तहसीलदार दिनेश सिंह मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 01 May 2012 by admin
हरदोई जनपद का अपराध और अपराधी जिसके कारण रिश्तों का खून का हमेशा बोलबाला रहा कोतवाली शहर में अपनी बुआ के पास रह रही हरियावाँ थाना क्षेत्र की नरपति की पुत्री संगीता(16) 4 बहनों में दूसरे नम्बर की रही माँ कैंसर के रोग में चल बसी गाँव के एक युवक कैसर के प्रेमजाल में वह फंसकर उसके साथ वह चली गयी फिर उसकी बरामदगी हुई 23मार्च को मुकदमा पंजीकृत था बुआ के यहाँ उसे परिजन रख गये वह एकाकी जीवन बिता रही थी। कल संगीता ने कमरे में अपने को बन्द करके धन्नूपुरवा निवास पर आग लगा ली बन्द कमरे को तोड़वाकर पुलिस ने जला शव बरामद किया दूसरी घटना में टंडि़यावाँ थाना क्षेत्र रावल निवासी बबलू की शादी 10जून को लखीमपुर पसिगवाँ क्षेत्र के लालसर निवासी प्यारेलाल की पुत्री संगीता(20) के साथ हुई थी दहेज को लेकर कहासुनी फिर विवाद होता चला गया मारपीट होने पर दहेज एक्ट में मुकदमा पंजीकृत हुआ फिर दोनों पक्षों में सुलह हुई बीस दिन पूर्व वह सुलह समझौते के अनुसार ससुराल आयी रविवार को आग लगने से उसकी भी मृत्यु हो गयी। समाचार मिला है ससुराली जन घर से फरार है सी0ओ0राघवेन्द्र का यह कहना है शुरूआती जांच में स्वयं आग लगाने की बात सामने आ रही है परन्तु संगीता के मायका पक्ष दहेज के खातिर मारने का आरोप लगा रहे हैं पुलिस ने दोनों शवों को पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाया अन्य घटना में पचदेवरा थाना क्षेत्र का चांद निवासी लेखराज पिकप ड्राइवर था शराब पीना घर पर आकर सबसे झगड़ा करना रोज का कार्य था कल भी यही हुआ घर में आया झगड़ा हुआ बाहर निकल गया एक पेंड़ पर उसकी लटकती हुई लाश मिली। इसी थाने के वीरमपुर निवासी हरपाल बाल्मीकि ने घर में झगड़े के कारण फांसी लगाकर जान दे दी यहाँ पर भी पुलिस ने शवों का पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com