प्रमुख सचिव खाद्य संजीव नायर ने मंगलवार को यहाँ पहुँचकर जिले में गेहूँ खरीद की समीक्षा की पी0डब्लू0डी0 के गेस्ट हाउस में प्रशासनिक अफसरों के साथ गेहूँ खरीद के बारे में जानकारी लेने के बाद वह क्रय केन्द्रांे में पहुँचे उन्होने आला अधिकारियों से कहा कि किसी भी किसान को वापस न किया जाय। प्रमुख सचिव नायर ने जिलाधिकारी अजय शुक्ला व जिला खरीद अधिकारी ए0डी0एम0 राकेश मिश्रा के साथ बैठकर अब तक हुई खरीद की जानकारी ली और उन्होने कहा कि किसानों का भुगतान तुरन्त चेक के द्वारा निर्गत किया जाय अगर पैसे की कमी हो तो डिमाण्ड भेजंे इसके बाद प्रमुख सचिव शाहाबाद स्थित विभिन्न क्रय केन्द्रों पर अब तक की गेहूँ की खरीद की तौल का जायजा लिया और मण्डी की कार्यप्रणाली का निरीक्षण करने पहुँचे नायर ने कहा अगर क्रय केन्द्र पर विचैलिये या दलाल सक्रिय पाये गये तो केन्द्र प्रभारी के विरूद्धकार्यवाही की जायेगी। श्री नायर ने कहा कि गेहूँ की खरीद शासन की मंशा अनुसार ही की जानी चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com