बिजली की अनियमित कटौती ने नगरवासियों को परेशान करके रख दिया है। दूसरी ओर भीषण गर्मी के साथ ही बिजली कटौती ने भी दुश्वारियां बढ़ा दी हैं शहर में जहां एक ओर 20घण्टे की आपूर्ति का चार्ट निर्धारित वहीं इन दिनों मात्र 14 से 16घण्टे की ही आपूर्ति हो रही है। जिससे लोगों का गर्मी से बुरा हाल है। आपूर्ति चार्ट के आधार पर तो कटौती हो नहीं रही है वहीं लोगों को अतिरिक्त कटैती का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन जिले में अघोषित कटौती के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। पिछले कुछ दिनों से गर्मी के तेवर लगातार बढ़ते जा रहे हैं एक तो भीषण गर्मी उस पर भी बिजली की बेतहाशा कटौती ने लोगों को परेशान करके रख दिया है। गौरतलब हो कि नगर में वैसे तो 20घण्टे की आपूर्ति चार्ट निर्धारित किया गया था लेकिन आपूर्ति चार्ट के स्थान पर अधिक कटौती का दंश लोगों को झेलना पड़ रहा है जिससे लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। बताते चलें कि एक तो बिजली विभाग ने शहर का आपूर्ति चार्ट बड़ा ही अटपटा दिया है जिसके अनुसार दिन में तो कटौती नहीं होती है लेकिन तड़के कटौती जरूर कर दी जाती है। दिन में भी दो से तीन घण्टे की कटौती तथा रात में आपात कटौती से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। रही सही कसर लोकल फाल्ट से पूरी हो जाती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com