हरदोई जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं का पूर्णतया अभाव है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की भारी कमी के चलते मरीजों को निजी नर्सिंग होमों का सहारा लेना पड़ता है जिसका नाजायज फायदा नर्सिंग होम उठा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में चिकित्सक के 26 पद सृजित हैं इनमें 6 चिकित्सकों की कमी चल रही हैं। हालत यह है कि जिला अस्पताल में हदय रोग विशेषज्ञ का पद कई वर्षों से रिक्त है इसके अलावा रेडियोलाजिस्ट के 2पद सृजित है, इनमें एक पद अटैचमेण्ट के रूप में भरा गया है। जिला अस्पताल में चेस्ट विशेषज्ञ का एक पद सृजित है, लेकिन वर्तमान समय में वह भी रिक्त चल रहा है फिजीशियन के 2पद सृजित होने के बावजूद एक पद खाली है। इसके अलावा बेहोशी के चिकित्सक के 2 पदों के सापेक्ष मात्र एक चिकित्सक कार्यरत है। इमरजेंसी मेडिकल आफीसर के 3पदों में 2पद खाली पड़े हुए है। इसके अलावा जिला अस्पताल में अभी तक सीटी स्कैन, एमआरआई और सीआर्म जैसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा जिला अस्पताल में फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भारी कमी है। जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों का कहना हे कि यहाँ पर सामान्य बीमारियों का ही इलाज उपलब्ध है। नाम न छापने की शर्त पर मरीजों के तीमारदारों ने बताया कि चिकित्सक बाहर की दवा मंगवाते हैं और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी वार्डब्याय, आया आदि सभी पैसे की मांग करते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com