हरदोई जनपद के शहर हरदोई की बिजली समस्या को लेकर व्यापारी, आम नागरिक आन्दोलित होकर कलेक्ट्रेट परिसर में जब इकठ्ठा हो गये उद्योग व्यापार मण्डल के बैनर तले लोगों ने बड़े चैराहे से सिनेमा चैराहे तक जाम लगाकर लखनऊ रोड का यातायात बाधित किया कलेक्ट्रेट परिसर पहुँचकर सभी मार्ग अवरूद्ध कर दिये दूसरी तरफ शहर कचहरी के सभी अधिवक्तागण डी0एम0 और एस0पी0 के घेराव की नोटिस के मद्देनजर कचहरी परिसर में कई थानों की पुलिस कोतवाली देहात की पुलिस एवं पी0ए0सी0 की व्यापक व्यवस्था की गयी थी पूरा कचहरी परिसर लग रहा था जैसे एक बड़ी लड़ाई का छोटा सा रिहर्सल हो रहा है लेकिन जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों का प्रयास रंग लाया और अधिवक्ता सभागार में सभी ने पहुँचकर प्रशासनिक अधिकारी, अधिवक्ताओं के साथ बिजली विभाग के अधिकारी भी समस्या का निदान करने हेतु एक टेबिल पर इकठ्ठा हुए एवं सहमति भी बन गयी सभी की एक सूत्रीय मांग रही दिन की अघोषित कटौती रात्रि की कटौती से पूर्ण निजात शहर को दी जाय नहीं तो कोई भी प्रशासनिक कार्य अब नहीं होने देंगे दिन की अघोषित कटौती से सारे कार्य बाधित हो रहे हैं इस कटौती से व्यापारी वकील महिलायें बच्चे वृद्ध सभी अब आजिज आ चुके हैं जिससे अनिद्रा, हाईपरटेंसन, हदय की बीमारियों में अचानक बेतहाशा वृद्धि हो गयी। बिजली विभाग के अधिशासी अभियन्ता एम0के0अहिरबार मुरादाबाद कन्ट्रोल रूम का हवाला देकर अपने को बचा रहे हैं प्रशासन ने समस्या का निदान एक दो दिन में करने का पूर्ण आश्वासन दिया फिलहाल मामला टल गया है लेकिन इसे पूर्णतया समाप्त न समझा जाय अधिवक्ताओं के संगठन के साथ उ0प्र0व्यापार मण्डल के नेताओं का भी यही कहना है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com