जनपद हरदोई पुलिस ने अपराध और अपराधियों पर अपना दबाव बनाने का प्रयास काफी तेज कर दिया है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर0के0श्रीवास्तव के निर्देश पर पूरे जिले में एक अभियान चलाकर विभिन्न धाराओं में वांछित व्यक्तियों को पकड़ कर जेल भेजा गया इन 15दिनों के भीतर करीब 400लोगों को जेल पहुँचाया गया अभियान की कमान जनपद पुलिस के अपर पुलिस अधीक्षक राकेश शंकर धर और पश्चिमी अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने संयुक्त रूप से सम्भाली है पुलिस को इस तेज कार्यवाही से जिले के अपराधियों में खौफ समा गया है। अलग-अलग धाराओं में 55लोगों को बिना जमानती वारन्ट के जेल भेजा गया 87अपराधी को वांछित अपराधियों को डूढ़कर निकाला और जेल भेजा मारपीट के अपराधियों की गिरफ्तारी में 194 लोगों को जेल के सींखचों के अन्दर डाला गया। इस प्रकार कोतवाली देहात पुलिस ने 30 शहर कोतवाली पुलिस ने16, अतरौली पुलिस ने 14 माधौगंज पुलिस ने 11 थाना सण्डीला पुलिस ने 10 के अलावा कछौना कासिमपुर, बिलग्राम, बघौली में भी क्रमशः 5, 6, 4 की क्रम संख्या में लोगों को जेल भेज कर कार्यवाही की गई एएसपी पूर्वी राकेश धर के अनुसार इस कार्यवाही में और तेजी लाई जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com