हरदोई जनपद का अपराध और अपराधी जिसके कारण रिश्तों का खून का हमेशा बोलबाला रहा कोतवाली शहर में अपनी बुआ के पास रह रही हरियावाँ थाना क्षेत्र की नरपति की पुत्री संगीता(16) 4 बहनों में दूसरे नम्बर की रही माँ कैंसर के रोग में चल बसी गाँव के एक युवक कैसर के प्रेमजाल में वह फंसकर उसके साथ वह चली गयी फिर उसकी बरामदगी हुई 23मार्च को मुकदमा पंजीकृत था बुआ के यहाँ उसे परिजन रख गये वह एकाकी जीवन बिता रही थी। कल संगीता ने कमरे में अपने को बन्द करके धन्नूपुरवा निवास पर आग लगा ली बन्द कमरे को तोड़वाकर पुलिस ने जला शव बरामद किया दूसरी घटना में टंडि़यावाँ थाना क्षेत्र रावल निवासी बबलू की शादी 10जून को लखीमपुर पसिगवाँ क्षेत्र के लालसर निवासी प्यारेलाल की पुत्री संगीता(20) के साथ हुई थी दहेज को लेकर कहासुनी फिर विवाद होता चला गया मारपीट होने पर दहेज एक्ट में मुकदमा पंजीकृत हुआ फिर दोनों पक्षों में सुलह हुई बीस दिन पूर्व वह सुलह समझौते के अनुसार ससुराल आयी रविवार को आग लगने से उसकी भी मृत्यु हो गयी। समाचार मिला है ससुराली जन घर से फरार है सी0ओ0राघवेन्द्र का यह कहना है शुरूआती जांच में स्वयं आग लगाने की बात सामने आ रही है परन्तु संगीता के मायका पक्ष दहेज के खातिर मारने का आरोप लगा रहे हैं पुलिस ने दोनों शवों को पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाया अन्य घटना में पचदेवरा थाना क्षेत्र का चांद निवासी लेखराज पिकप ड्राइवर था शराब पीना घर पर आकर सबसे झगड़ा करना रोज का कार्य था कल भी यही हुआ घर में आया झगड़ा हुआ बाहर निकल गया एक पेंड़ पर उसकी लटकती हुई लाश मिली। इसी थाने के वीरमपुर निवासी हरपाल बाल्मीकि ने घर में झगड़े के कारण फांसी लगाकर जान दे दी यहाँ पर भी पुलिस ने शवों का पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com