Posted on 09 January 2013 by admin
हरदोई अगर आंकड़ों पर ध्यान दिया जाए तो हरदोई जिले के अन्दर दलित उत्पीड़न के केसों में कोई कमी नही आई है। जिले में गत बीते वर्ष 2012 में दलित उत्पीड़ने के 144 केस के मामले दर्ज किए गए। 113 में जांच होने के बाद उन्हें आर्थिक लाभ दिया गया। इस प्रकार के मामले पिहानी एवं कोतवाली शहर इलाके में ज्यादा ही हुए थे। लोनार एवं शाहाबाद दूसरे नम्बर पर रहे। दलित उत्पीड़न अत्याचार निवारण योजना की नियमावली 1995 के तहत बलात्कार पीडि़ता को 1 लाख 20 हजार की राशि दी जाती है। इसी प्रकार घर का खर्च चलाने वाले कमाऊ व्यक्ति की हत्या पर पांच लाख का अनुदान मिलता है। मारपीट पर 60 हजार की राशि मुर्करर है। जनपद के 31 मामलों पर क्षेत्राधिकारी की रिपोर्ट का इंतजार हो रहा। इसलिए इनको लाभ अभी नही मिल पाया। ज्यादातर मामले दूसरे निर्दोष को फंसाने के ज्यादा निकलते है इसलिए इन पर तहकीकात करके ध्यान देना भी जरूरी समझा जाता।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 January 2013 by admin
हरदोई में प्राथमिक विद्यालयों में टीईटी पास अभ्यर्थियों के लिए मात्र 3200 पद रिक्त है। जबकि पूरे प्रदेशभर में 75 लाख से ज्यादा आवेदक अपना भाग्य अजमा रहे है। कोई-कोई आवेदक 40 जगहों से अपना फार्म भकर भाग् अजमाने की कोशिश कर रहे है। 21 जनवरी को जिलेवार मेरिट की सूची वेबसाइट पर डाली जाएगी। अभी तक के निर्णयों के अनुसार 29 जनवरी को काउंसलिंग प्रारम्भ करने की तारीख घोषित हुई है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 January 2013 by admin
हरदोई में उपभोक्ता को बिजली तो रूला रही थी। आम नागरिक का सहारा लकड़ी का कोयला भी महंगा हो गया। लकड़ी की ठेकी पर मुंह मांगे दामों पर लकड़ी बेंची जा रही। उपभोक्ता खरीदने पर मजबूर है। हरदोई शहर में कुकिंग गैस भी महंगे दामांे पर सिलेण्डर ब्लैक में उपभोक्ता खरीद रहा। शहर की विद्या गैस एजेंसी, कल्न्याणी गैस, एके इण्डियन एवं हरदोई गैस नाम की चार एजेन्सियां काम कर रही है। समय पर बुकिंग होने पर भी उपभोक्ता ब्लैक में गैस खरीदने को मजबूर है। सबसे ज्यादा खराब स्थित विद्या गैस एजेन्सी की है। जिसके मालिक एक सांसद है। इनके कर्मचारी भी अपना रोबदार सांसदी से कम नहीं समझते। उपभोक्ता को परेशान करना इनके नियम काएदे कानून में है। प्रशासन का डर भी इन्हें नहीं सताता। चारों एजेन्सियों के पास 55000 उपभोक्ता है। अब जब शहर में बवाल शुरू हुआ तो काला बाजारी रोकने पर प्रशासन हरकत में और रोकथाम के निर्देश दिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 07 January 2013 by admin
हरदोई के जिलाधिकारी अनिल कुमार द्वारा बिलग्राम की तहसील भवन मंे पहुंचकर औचक निरीक्षण मंे लिपिक बाबुओं को काम करने का तरीका अभिलेखों का रख-रखाव का सलीका एवं दर्ज प्रवष्ठियों के विषय में कर्तव्यबोध का पाठ पढ़ाकर अतिलापरवाही पर डांट फटकार भी लगाई। जिसमंे एडडब्लूबीए को जबाव न देने पर विनय शुक्ला एवं रामबक्स को प्रतिकूल प्रविष्ठ देकर हिदायत भी दी। जहां पर व्यवस्थित सबकुछ पाया। वहां पर साबासी देना भी नहीं भूले उन्होने राजस्व वसूली संग्रह कार्यालय मंे आरसी का रख-रखाव एवं अमीनों द्वारा की गई अभिलेख प्रविष्टयों को जांचा परखा। जिलाधिकारी के निरीक्षण में तहसीलदार सहित स्टाफ भागता हुआ नजर आया। इस मौके पर एसडीएम रामकेर यादव, तहसीलदार रामचन्दर यादव सिटी मजिस्ट्रेट, नायब तहसीलदार सहित पूरा स्टाफ उनकी उपस्थित में मौजूद रहा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 07 January 2013 by admin
हरदोई शहर की बिजली आपूर्ति इस ठंड के मौसम में बदहाल एवं बदत्तर हो उठी है। विद्युत उपकरण धड़ाधड़ फेल हो रहे। मन्नापुरवा स्थित 33/11 केवीए पर 160 एमबीए का ट्रांस्फार्मर ओवरलोड के कारण फेल हो रहा है। इस कड़ाके की ठंड में गुरूगुज्जा मन्नापुरवा सांडी पावर हाउस सहित सिटी पावर हाउस के उपकरण पूरी तरह संचार व्यवस्था बनाए रखने मंे बेकार सिद्ध हो रहे है। सुचारू सप्लाई न मिलने से नागरिक प्रशासन को कोस रहे है। हाड कपाऊ ठडक मंे पानी की सप्लाई पर भी काफी असर पड़ा है। रात को सड़क पर चलते हुए डर लगता है। जिनमें कार्यालयो एवं वाणिज्य प्रतिष्ठिानों में सप्लाई का असर साफ दिखाई पड़ता। अगर इस स्थिति को शीघ्र न सुधारा गया तो स्थित विषम बन सकती है। शहर की आपूर्ति लगातार 17 घटे पूरी तरह से ठप्प रही।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 January 2013 by admin
कछौना गौसगंज के क्षेत्र का बाण गांव जो योजना आयोग के उपाध्क्ष एवं पूर्व मुख्य सचिव नवीनचन्द्र बाजपेई का पैतृक निवास भी है में हरदोई जिलाधिकारी ने जब चैपाल लगाई वाकया बुधवार की रात में इस चैपाल में पीडि़तों की फरियाद उनकी समस्याओं का निस्तारण समुचित निर्देश भी जिलाधिकारी अनिल कुमार द्वारा दिए गए। यहां के निवासी देवी शंकर शुक्ल के अनुसार मजरा पैरा में बिजली तो आती है और बाण गांव में कभी-कभी बिजली न होनंे की शिकायत कई ग्रामीणों ने की। कुछ ग्रामीणों द्वारा कानपुर रेलवे लाइन के पास से चकरोड एक किलोमीटर का बनाने को भी मांग करके पूरा करने को कहा। हरी राम द्वारा पेंशन केवल एक महीने का पैसा आना बताया। दूसरी बार वह अब तक नहीं आया है। श्यामलाल का विरासत का मामला लटका हुआ बताया तो कुछ ने निःशुल्क बोरिंग, वृद्धावस्था पेंशन मनरेगा की योजना का लाभ नहीं मिल रहा। आदि की विस्तृत समस्याओं का अम्बार और उसका निस्तारण करने के लिए ग्रामवासियों ने कहा कि सभी पर जरूरी निर्देश डीएम द्वारा दिए गए। एक ग्रामीण की शिकायत पर डीएम ने बीएसए को निर्देश दिया कि वजीफा का रूपया देते वक्त एक रजिस्टर बनाकर उसे फोटो चस्पा करके लाभार्थी को तब दिया जाए। ऐसा जनपद के सभी स्कूलों में व्यवस्था की जाए। उन्होने ब्लाक स्तर आंगनबांडी केन्द्र, हाट कुक्ड योजना, की भी जानकारी ली। चकबन्दी कानून व्यवस्था पर एसओ को तलब किया। बीडीओ से रजिस्टर 8 को मांग कर उसे भी देखा। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अशोक अग्रवाल सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 January 2013 by admin
हरदोई जनपद की चीनी मिल मालिक गन्ने की खरीद में धांधली तो कर ही रहे हैं। बल्कि उनके भुगतान पर भी धोखाधड़ी करने से बाज नहीं आते हैं। किसानों के भुगतान के बोझ से दबी चीनी मिलें अधिक मुनाफा कमाए के चक्कर में किसानों को उपज के मूल्य का भुगतान भी समय से नहीं करते है। जनपद में अलग-अलग स्थानों पर चार चीनी मिलेें निजी कम्पनियों द्वारा बनाई गई है। जिसमें रूपापुर, लोनी, हरियावां तथा बघौली में स्थित एक चीनी मिल है। इन चीनी मिलों पर किसानों का 40 करोड़ रूपये की देनदारी बांकी है। जबकि गन्ना विभाग का स्पष्ट निर्देश है कि गन्ने का भुगतान गन्ना बेचने के 14 दिनों के अन्दर अवश्य कर दिया जाए। जिसमंे नकद भुगतान के अलावा किसानों के बैंक खातों की सुविधा भी शामिल की गई है। लेकिन 31 दिसम्बर 2012 तक चीनी मिलों पर 17999.75 लाख रूपया का गन्ना खरीदा गया इसके सापेक्ष मिलों को 9373.14 लाख का भुगतान होने चाहिए। लेकिन अभी तक नहीं किया गया। केवल 5305.70 लाख का ही भुगतान हो पाया है। गन्ना विभाग की चुप्पी इस मामले पर अपने आप में सवाल खड़े कर रही है। जिसमें रूपापुर का 1057.51 लाख रूपया लोनी का 1189.97 रूपया हरियांवा मिल पर 1219.66 बघौली 550.30 अनुमानित राशि बताई जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 January 2013 by admin
हरदोई स्टेशन पर बनारस जाने वाली काशीविश्वनाथ के शयनयान कोच के संख्या एस-7 की बर्थ नम्बर 43-44 पर जौनपुर जिले की बादशाहपुर निवासी नीलेश अपनी पत्नी हीरा के साथ हिसार से जौनपुर जा रहे थे। हीरावती के गर्भ मंे बच्चा होने के कारण वह ट्रेन पर सफर कर रही थी। जनपद शाजहांपुर से स्टाफ लेकर चली गाड़ी में हीरावती को प्रसव पीड़ा प्रारम्भ हो गई। रास्ते में पड़ने वाले स्टेशन शाहाबाद मंें उनकी हालत खराब होने पर कोच में साथ चल रही महिलाओं ने स्थित संभाली। ट्रेन में मौजूद कोच टीटी तथा आरपीएफ सुरक्षा बल को अवगत कराकर तथा मुरादाबाद कंट्रोल रूम को सूचना भेजी गई। कंट्रोल रूम से हरदोई स्टेशन अधीक्षक को जरूरी व्यवस्था के साथ आरपीएफ एवं जीआरपी को भी तत्काल व्यवस्था का निर्देश मिला। गाड़ी को सुरक्षित चार नम्बर प्लेटफार्म पर लगाया गया। तभी रेलवे चिकित्सा अधीक्षक आरके गुप्ता महिला चिकित्सालय से लेड़ी डाक्टरों का दल जांच हेतु प्लेटफार्म पर पहुंचा। उन लोगों ने महिला को अस्पताल चलने की सलाह दी गई। परन्तु कोच में उपस्थित महिलाओं ने शौचालय में गाड़ी के अन्दर ही सुरक्षित प्रसव करवा लिया था और परिजनोे ने लखनऊ जाने की इच्छा जताई। जब जांच पड़ताल प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें लखनऊ जाने दिया गया। डाक्टरों की टीम ने स्टेशन आफीसरों ने शुभकामना देकर परिवार को विदा किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 January 2013 by admin
11 दिवसीय गायत्री परिवार का पुस्तक मेला षुरू
अखिल विष्व गायत्री परिवार षांति कुंज हरिद्वार की स्थानीय इकाई ठाकुरगंज षाखा के तत्वावधान में षिवाजी गेस्ट हाउस बाबूगंज में एक विराट पुस्तक मेला बुधवार से प्रारम्भ हुआ जो 12 जनवरी तक चलेगा। मेले का उद्घाटन महापौर डा0 दिनेष षर्मा ने किया। इस मौके पर आल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड की अध्यक्षा सुश्री षाइस्ता अम्बर उपस्थित थी।
अपने उद्गार व्यक्त करते हुए माहापौर डा0 षर्मा ने कहा कि हर पुस्तक में रहस्य छिपा है। यदि आचार्य श्रीराम षर्मा का विन्तन व मनन किया जाये तो देष में कोई समस्या नही रहेगी। उन्होंने कहा कि नौतिक षिक्षा को बढ़ावा दिया जाये तो कानून बनाने की आवष्यकता नही। घर घर में नौतिकता को बढ़ावा देने के लिए आचार्य की पुस्तकों को पढ़ना चाहिए। षाइस्ता अम्बर ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए ये पुस्तके अत्याधिक लाभकारी हैं। साथ भारतीय संस्कृति को बचाने में उनकी बड़ी भागीदारी सिद्ध होगी।
मेला संयोजक गिरिजा त्रिपाठी व डा0 एल सी गुप्ता ने बताया कि युगऋषि पं0 श्रीराम षर्मा आचार्य द्वारा मानव जीवन को परिष्कृत करने हेतु जीवन के सभी पक्षों पर रचित युग साहित्य का विराट एवं भव्य संकलन यहां उपलब्ध है। मेले में प्रमुख रूप से ‘नारी जागरण‘ ‘षिक्षा एवं स्वलम्बन‘ ‘हमारे सात आन्दोलन‘ ‘आध्यात्म का वैज्ञानिक प्रतिपादन‘ ‘गायत्री मंत्र के 24 अक्षरो की पे्ररणा देती पुस्तकें‘ समेत करीब सात हजार पुस्तके मेले हैं।
कार्यक्रम में सत्यवती श्रीवास्तव, पुष्पा जायसवाल, मीना चैधरी, ज्योतिसना गुप्ता, राधा सिंह, कार्तिकेय, डा0 एल सी गुप्ता, पार्षद सूरज वर्मा सहित काफी लोग उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 01 January 2013 by admin
हरदोई रेलवे स्टेशन पर जिलाधिकारी का काफिला जब देर रात पहुंचा तो ठंड से ठिठुरते बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गांे को ठंड से बचने के लिए अपने हांथों से कम्बल ओढ़ाकर सर्दी से राहत दी। उनकी दुआ में कम्बल पाकर गरीब बुजुर्ग खुशी से आत्मविभोर हो उठे उनके साथ आए अधिकारियों को उन्होने अलाव जलाने के भी निर्देश दिए। स्टेशन पर ही नहीं शहर के बस अड्डों, चैराहांे, शहर का मोहताजखाना सहित शहर का वह हिस्सा रास्ते पर जहां गरीब तबके के लोग दिखाई पड़े सर्दी से राहत देकर निजात दिलाने की एक कोशिश रही। सर्द रात मंे जिले के हाकिम को इस प्रकार राहत देते हुए लोग भौचक रह गए। उन्होने रातभर में 200 कम्बलों को बांटकर उन्हंे रात प्रदान की। अधिकारियों को शहर की भांति जनपद में सभी जगह यही क्रिया जनपद में पारदर्शिता के साथ अपनाने को कहा। उनके साथ एडीएम राकेश मिश्र, एसडीएम शिव शंकर गुप्त, नगर मजिस्ट्रेट अरूण कुमार शुक्ल, तहसीलदार दिनेश कुमार मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com