हरदोई में उपभोक्ता को बिजली तो रूला रही थी। आम नागरिक का सहारा लकड़ी का कोयला भी महंगा हो गया। लकड़ी की ठेकी पर मुंह मांगे दामों पर लकड़ी बेंची जा रही। उपभोक्ता खरीदने पर मजबूर है। हरदोई शहर में कुकिंग गैस भी महंगे दामांे पर सिलेण्डर ब्लैक में उपभोक्ता खरीद रहा। शहर की विद्या गैस एजेंसी, कल्न्याणी गैस, एके इण्डियन एवं हरदोई गैस नाम की चार एजेन्सियां काम कर रही है। समय पर बुकिंग होने पर भी उपभोक्ता ब्लैक में गैस खरीदने को मजबूर है। सबसे ज्यादा खराब स्थित विद्या गैस एजेन्सी की है। जिसके मालिक एक सांसद है। इनके कर्मचारी भी अपना रोबदार सांसदी से कम नहीं समझते। उपभोक्ता को परेशान करना इनके नियम काएदे कानून में है। प्रशासन का डर भी इन्हें नहीं सताता। चारों एजेन्सियों के पास 55000 उपभोक्ता है। अब जब शहर में बवाल शुरू हुआ तो काला बाजारी रोकने पर प्रशासन हरकत में और रोकथाम के निर्देश दिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com