हरदोई के जिलाधिकारी अनिल कुमार द्वारा बिलग्राम की तहसील भवन मंे पहुंचकर औचक निरीक्षण मंे लिपिक बाबुओं को काम करने का तरीका अभिलेखों का रख-रखाव का सलीका एवं दर्ज प्रवष्ठियों के विषय में कर्तव्यबोध का पाठ पढ़ाकर अतिलापरवाही पर डांट फटकार भी लगाई। जिसमंे एडडब्लूबीए को जबाव न देने पर विनय शुक्ला एवं रामबक्स को प्रतिकूल प्रविष्ठ देकर हिदायत भी दी। जहां पर व्यवस्थित सबकुछ पाया। वहां पर साबासी देना भी नहीं भूले उन्होने राजस्व वसूली संग्रह कार्यालय मंे आरसी का रख-रखाव एवं अमीनों द्वारा की गई अभिलेख प्रविष्टयों को जांचा परखा। जिलाधिकारी के निरीक्षण में तहसीलदार सहित स्टाफ भागता हुआ नजर आया। इस मौके पर एसडीएम रामकेर यादव, तहसीलदार रामचन्दर यादव सिटी मजिस्ट्रेट, नायब तहसीलदार सहित पूरा स्टाफ उनकी उपस्थित में मौजूद रहा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com