भारत के हिमेश रेशमिया और पाकिस्तान के आतिफ असलम होंगे टीम के कप्तान
लखनउळ में शनिवार 24 दिसंबर, 2011 को होगा आॅडिशन
इस महीने सहारावन टेलीविज़न दो पड़ोसी देशों, भारत और पाकिस्तान के बीच प्रतिद्वंद्विता का अगाज कर रहा है, पर युद्ध से अलग हटकर एक अलग मैदान में। सर्वश्रेष्ठ और अपने पसंदीदा गायक हस्तियों को एक शो में प्रतिभाशाली गायकों का नेतृत्व करते और उन्हें ‘जज‘ करते हुए इस सनसनीखेज रियलिटी शो सुर-क्षेत्र, जिसमें भारत और पाकिस्तान के प्रतिभाशाली गायकों (सिंगिंग टैलेंट्स) को अपनी गायन प्रतिभा दिखाने और अपने प्रतिद्वंद्वी से बेहतर गाने का एक मौका मिलेगा। भारत के छह शहरों और पाकिस्तान के 3 शहरों में आॅडिशन के साथ सुर-क्षेत्र की शुरळआत 24 दिसंबर, 2011 से होने जा रही है। लखनउळ में यह आॅडिश्न 24 दिसंबर, 2011 को होगा।
भारत और पाकिस्तान में आॅडिशन्स के बाद चुने गए गायक योद्धा ग्राउंड जीरो में जमा होंगे। उसके बाद दोनों देशों की टीम में जगह बनाने (चुने जाने) के लिए इन योद्धाओं को सख्त चयन प्रक्रिया के विभिन्न स्तरों से गुजरना होगा। जानेमाने गायक-संगीत निर्देशक और अब अभिनेता बने हिमेश रेशमिया भारत के गायकों के कप्तान होंगे, जबकि गायक से अभिनेता बने पाकिस्तान के आतिफ असलम, पाकिस्तानी गायकों का नेतृत्व करेंगे।
सहारा वन मीडिया एण्ड एनटरटेनमेंट लिमिटेड के निदेशक श्री बोनी कपूर ने सहारा वन पर शुरू हो रहे इस नये शो पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, ‘‘मेरे द्वारा चैनल की कमान संभालने के बाद ‘सुर-क्षेत्र’, सहारा वन का एक मेगा वेंचर (बड़ा कार्यक्रम) है। सहारा वन लगातार आगे बढ़ रहा है और इसे शीर्ष पांच चैनलों में शामिल करने के लिए काफी मेहनत की जा रही है, जो योजना तैयार की गई हैं, वह अब तक की योजनाओं की तुलना में अधिक विशिष्ट और उच्च है।‘‘
सहारा वन मीडिया एण्ड एनटरटेनमेंट लिमिटेड के सहायक निदेशक, श्री सुरेश मिश्रा ने नए रियलिटी शो पर अपने उत्साह को जाहिर करते हुए कहा कि, ‘‘राजनीतिक सीमाओं ने हालांकि, हमारे दो देशों को बांट रखा है, लेकिन संगीत एक ऐसी विधा है, जिसने दोनों देशों के बीच के साधारण और सामंजस्यपूर्ण बंधन को हमेशा ही मजबूत किया है। हमारे नए रियलिटी शो सुर-क्षेत्र के जरिए हम सुनहरे युग को दोबारा जीवंत करने और भारत और पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ गायक प्रतिभाओं को अपने दर्शकों के सामने पेश करने की कोशिश कर रहे हैं। हमें पूरा भरोसा है कि हमारे नए शो के जरिए दोनों देशों और दुनिया भर के दर्शक नयी पीढ़ी के सिंगिंग टैलेंट का लुत्फ उठा पाएंगे।‘‘
साईंबाबा टेलीफि़ल्म के संस्थापक और प्रबंध निदेशक श्री गजेन्द्र सिंह ने कहा कि, ‘‘संगीत ने मुझे हमेशा नए रास्ते तलाशने की प्रेरणा दी है। सुर-क्षेत्र के द्वारा हमारा उद्देश्य नई ऊंचाई को छूना और संगीत के एक नए संसार का निर्माण करना है। मैं सहारावन और खासकर बोनी जी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे यह चुनौतिपूर्ण अवसर प्रदान किया और मैं वाकई इस शो को लेकर काफी उत्साहित हूं।‘‘
शो में एंट्री के लिए सुर-क्षेत्र का पहला दौर भारत में 17 दिसंबर से लखनऊ में और पाकिस्तान में 18 दिसंबर से लाहौर में शुरू हो रहा है। भारत में शो में भाग लेने के इच्छुक गायकों को रजिस्ट्रेशन के लिए ।न्क्प्ज्प्व्छ लिखकर 59090 पर एसएमएस करना होगा, जिसके बाद सभी इच्छुक गायक प्रतिभागियों को एक एमएमएस प्राप्त होगा, जिसमें उनके शहरों में होने वाले आॅडिशन्स में भाग लेने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। दोनों देशों के इच्छुक गायक रिप्लाई एसएमएस दिखाकर पंजीकृत प्रतिभागी के रूप में शहर स्तर के आॅडिशन में भाग ले सकते हैं। जिन इच्छुक गायकों ने शो के लिए पंजीकरण नहीं कराया होगा, वो भी इस आॅडिशन में भाग ले सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि सहारा वन टेलीविज़न अपने सिंगिंग रियलिटी शो सुर-क्षेत्र के जरिए भारत और पाकिस्तान के प्रतिभाशाली गायकों को एक मंच प्रदान करेगा। सुर-क्षेत्र का निर्माण और निर्देशन साईंबाबा टेलीफि़ल्म्स के गजेन्द्र सिंह द्वारा किया गया है। गजेन्द्र सिंह सारेगामा, वाॅइस आॅफ़ इंडिया, म्यूजि़क का महा मुक़ाबला और छोटे उस्ताद जैसे कई अग्रणी और सुपरहिट रियलिटी शो का निर्माण और निर्देशन कर चुके हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com