जौनपुर - जिलाधिकारी अपर्णा यू0 की अध्यक्षता में सदर तहसील में तहसील दिवस का आयोजन सम्पन्न हुआ। उक्त अवसर पर 145 फरियादियों ने जिलाधिकारी के सम्मुख उपस्थित होकर अपना दुख दर्द सुनाया। तहसील दिवस के अवसर पर 10 शिकायतों का सम्बंधित अधिकारियों से निस्तारण कराते हुए अवशेष प्रार्थना पत्रों को मौके पर सम्बंधित अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देश दिया कि समय सीमा के अन्तर्गत शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण हरहालत में करायें। पिछले तहसील दिवस के अवशेष प्रार्थना पत्रों का निस्तारण जिन विभागों द्वारा नहीं किया गया है, नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण करते हुए उसकी सूचना उपलब्ध करायें।
उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक रामभरोसे, मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी हुबलाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डी0के0 पटेरिया, जिला विकास अधिकारी प्रहलाद त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर ए0के उपाध्याय, जिला पंचायतराज अधिकारी अशोक कुमार श्रीवास्तव, जिला पूर्ति अधिकारी बुद्धि सागर दूबे, कार्यक्रम अधिकारी जया त्रिपाठी, उप संचालक चकबन्दी रामलखन प्रजापति, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी पतिराम सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जौनपुर- शाहगंज स्थानीय पुरूष चिकित्सालय में प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वास्थ्य शिविर के अन्तर्गत कुल 385 मरीजों का परीक्षण कर दवाएं वितरित की गई।
अधीक्षक डा0 ए0के0 सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में सर्जन डा0 एस0पी0 तिवारी, डा0 आर0 के0 यादव, डा0 एम0के0 गुप्ता,डा0 एस0पी0 पाण्डेय मौजूद रहे। मरीजों में 173 पुरूष 161 महिलाएं सहित 51 बच्चों स्वास्थ्य की जांच कर दवाइयां वितरित की गई।
जौनपुर- पुलिस अधीक्षक राम भरोसे ने गत दिनों एक झटके में कई दरोगा को थानेदार तथा कुछ को इधर से उधर और दो थानेदारों को दण्डित करते हए उन्हें लाइन में कर एक सनसनी पैदा कर दिया है। लाइन हाजिर किये दो थानेदारों में से एक थानाध्यक्ष बदलापुर रहे समरीर सिंह पर तो यह आरोप जरूर रहा कि बदलापुर ब्लाक पर कार्यरत एडीओ पंचायत के हमलावरों को पकड़ने में असफल रहे और इसको लेकर ग्राम पंचायत अधिकारियों ने धरना प्रदर्शनल व चेतावनी प्रशासन को दिया था इनके लाइन हाजिर होने पर कोई आश्चर्य तो नहीं है किन्तु थानाध्यक्ष खेतासराय आदित्यनारायण सिंह के लाइन हाजिर होने पर एक प्रश्न उठता है कि इनको सजा क्यों! खेतासराय थाना क्षेत्र में इस ढंग से कोई घटना या दुर्घटना भी नहीं हुई जिससे पुलिस की किरकिरी हुई हो जब कि पुलिस महकमों के रिकार्ड के आधार पर गणतन्त्र दिवस के पावन पर्व कई थानेदार रहकर अब थानाध्यक्ष बदलापुर बनाये गये हैं। स्थानान्तरण एक सतत प्रक्रिया है और सुप्रीमों का अधिकार क्षेत्र है इसके बावजूद कभी-कभी स्थानान्तरण और दण्ड की चर्चा खास हो जाती हैं।
जौनपुर- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर के तत्वाधान के में 29जनवरी 2010 को समय 3 बजे से जिला कारागार मो0 असरफ अंसारी सी0जे0एम0 की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसरपर गठित सदस्यों के अनुक्रम में आलोक कुमार शुक्ला सिविल जज/सचिव, बीडी सिंह एडवोकेट, दिनेश मिश्र एडवोकेट, दिलीप कुमार सिंह, चन्द्रमणि शुक्ला बन्दीरक्षक काफी संख्या में पुरूष एवं महिला बन्दी उपस्थित हुई।
वक्ताओं के क्रम में सर्वप्रथम आलोक कुमार शुक्ला सिविल जज एवं प्राधिकरण के सचिव ने माइक्रोलीगल लिटरेसी कैम्प को नि:शुल्क विधिक सेवाएं प्रदान करने हेतु पहलुओं से अवगत कराई।
अन्त में भीमसेन ममकुन्द जेलर ने बिन्दयों के शिक्षा चिकित्कीय सुविधा की विस्तृत विवरण प्रस्तुत करते हुए एवं समस्त आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किये। प्राधिकरण के लिपिक रामजी मौर्य द्वारा बिन्दयों के मध्य राष्ट्रीय विधिक सेवा कार्यक्रम की बुकलेट वितरित कराई गई। समारोह का कुशल संचालन दिलीप कुमार सिंह एडवोकेट ने किया। इसी अनुक्रम में आयोजित लोक अदालत में मो0 असरफ अंसारी सीजेएम द्वारा जिला कारागार में 7 बंदियो के मामले निस्तारित किये गये।
जौनपुर- वादिनी ज्ञानती देवी पत्नी कैलाश सिंह निवासिनी गौरा थाना गौराबादशाहपुर ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय प्रभाकर राव के समक्ष धारा 156 (3) द0प्र0सं0 के अन्तर्गत प्रार्थना पत्र घटना बाबत 26 दिसम्बर 09 की समय करीब 6 बजे शाम की थाना गौराबादशाहपुर के चौकी प्रभारी बृजेश सिंह, सिपाही बृजेन्द्र सिंह, गोपाल यादव तथा सिपाही विनोद कुमार तथा थानाध्यक्ष श्रीधराचार्य पाण्डेय के विरूद्ध आरोप लगाया कि वह अपने लड़के दवा लेने बाजार जा रही थी कि रास्ते में उपरोक्त लोगों ने रोका तथा गाली गुप्ता देने लगे जब प्रार्थिनी ने पूछा कि अपराध क्या तो उक्त ने कहा कि सब पता चल जायेगा। प्रार्थिनी के गले से चैन व 700 रूपये नगद छीन लिया तथा मेरे लड़के को बन्द कर दिया। उपरोक्त घटना को विद्वान मजिस्ट्रेट प्रथम दृष्टया अपराध पाते हुए थानाध्यक्ष सहित सभी अभियुक्तों के विरूद्ध एफआइआर दर्ज कर विवेचना उचित धाराओं में करने का आदेश जारी किया।
जौनपुर- पूर्वांचल यूनिवर्सिटी कैम्पस टीचर्स एसोसिएशन (पुक्टा) की बैठक प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर एसोसिएशन का नाम पूर्वांचल यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (पूटा) करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में कार्यकारिणी के प्रस्ताव में शिक्षकों व एसोसिएशन का व्यापक हित देखते हुये यह निर्णय लिया गया। इस पर प्रकाश डालते हुये पूटा के महासचिव सचिन अग्रवाल ने बताया कि देश एवं प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में शिक्षक संघों का नामकरण इसी प्रकार से है। इसी कारण हमारे एसोसिएशन का नाम बदलने की आवश्यकता थी। इस दौरान फरवरी के दूसरे सप्ताह में प्रस्तावित कार्यक्रम के लिये डा. अविनाश पाथर्डिकर को समन्वयक नामित किया गया।
बैठक में उपाध्यक्ष रवि प्रकाश, प्रो. डीडी दूबे, डा. संगीता साहू, प्रो. बीबी तिवारी, प्रो. रामजी लाल, डा. मानस पाण्डेय, डा. अशोक श्रीवास्तव, डा. संजय सिन्हा, डा. एचसी पुरोहित, डा. सन्दीप सिंह, रजनीश भाष्कर आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन महासचिव सचिन अग्रवाल ने किया। बैठक की शुरूआत में डा. प्रवीन प्रकाश की माताजी के निधन पर दो मिनट का शोक मृतक आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया गया।
किस्त जमा होते हुए भी गुण्डों द्वारा छिनवा लिया गया
जौनपुर- महिन्द्रा फाइनेन्स कम्पनी नई गंज के ऊपर जिला उपभोक्ता फोरम मे 20 लाख रूपये की क्षतिपूर्ति का दावा परिवाद संख्या 22 के तहत किया गया है।
गौरतलब है कि जिला उपभोक्ता विवाद परितोष के न्यायालय में वाद दाखिल करने वाले अनिरूद्ध तिवारी निवासी दहीरपुर थाना सरायख्वाजा ने सन् 2001 मे एक जीप महेन्द्रा एण्ड महिन्द्रा फाइनेन्स कम्पनी नई गंज शाखा से फाइनेन्स करवाया। जिस पर किस्त के साथ 142136.00 रूपया जमा कर दिया। किस्त जमा होते हुए भी जबरदस्ती गुण्डों के बल पर जीप को फाइनेन्स कम्पनी ने छिनवा लिया। जिसके कारण वादी को आर्थिक एवं सामाजिक दुस्वारियों का सामना करना पड़ा। जिससे आहत तिवारी ने थाना कोतवाली में अपराध संख्या 809/2003 तथा धारा 379/406 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया। लगातार 6 वर्षो तक काफी प्रयास करने के बाद जीप तो वादी के कब्जे में आयी। लेकिन जीप की कीमत 4 लाख 16 हजार 91 रूपये से घटकर एक लाख रूपये हो गई।
लगातार 6 वर्षो से फाइनेन्स कम्पनी तथा कोर्ट का चक्कर लगाते-लगाते तिवारी आर्थिक रूप से कमजोर हो गये जिससे उपभोक्ता फोरम में मानसिक शारीरिक सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक क्षतिपूर्ति हेतु 20 लाख रूपये का दावा दाखिल किया। जिसकी चर्चा पूरे नगर में जोरों पर है।
जौनपुर- बेतहाशा बढ़ती हुई मंहगाई, कालाबाजारी, जमाखोरी और राशन वितरण में धांधली से परेशान आम जनता, मजदूर, किसान, दलित, आदिवासियों के दुखद हालत पर चिन्ता जाहिर करते हुए नेशनल कन्फडरेशन आफ दलित आर्गनाइजेशन ने विगत दिनों कलेक्ट्रेट में धरना देते हुए प्रधानमन्त्री डा0 मनमोहन सिंह को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर त्वरिक कार्रवाई की मांग की है।
आदिवासी वनवासी कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष एवं एकता परिषद जिला प्रभारी रामजीत बनवासी की अध्यक्षता मे सम्पन्न धरने को सम्बोधित करते हुए नेक्डोर के प्रदेश संयोजक विनोद गौतम ने कहा है कि जलवायु संकट के कारण खाद्यान्न संकट से जूझ रहे जनमानस को मंहगाई और कालाबाजारी ने भूखों मरने को विवश कर दिया है। राष्ट्रीय युवा योजना के प्रदेश अध्यक्ष द्विजेन्द्र विश्वात्मा ने कहाकि जनविरोधी आर्थिक एवं भूमि कृषि व वननीति में आमूल चूल परिवर्तन करके ही श्रमजीवी कृषिजीवी राष्ट्र को बाजार के संकट से मुक्त कराया जा सकता है। धरने का संचालन जनहित सेवा स्वास्थ्य समिति के निदेशक जेडी राव ने किया।
धरने में दलित एक्शन ग्रुप के ओम प्रकाश, ब्रेक फ्रव डा0 आशा राव, एकता युवा विकास समिति के जशवन्त यादव, युवा एकता मंच के रिशाला वनवासी, श्रवण वनवासी, राष्ट्रीय युवा योजना से नवीन, सम प्रताप, राष्ट्रीय जागृति सेवा समिति से रविन्द्र गौतम, सुलेखा पाल, मीरा, प्रेमा निषाद आदि ने भाग लिया।
शीराजे हिन्द जौनपुर का ऐतिहासिक चेहलुम जो हजरत मोहम्मद साहब (स0अ0) के नवासे हजरत इमाम हुसैन (अ0) द्वारा अपने परिवार एवं मित्रों के साथ दी गई शहादत की याद में सैकड़ों वर्षो से अपनी सभ्य परम्पराओं के अनुरूप इमामबाडा शेख मोहम्मद इस्लाम मरहूम बाजार भुंआ, पानदरीबा रोड, जौनपुर पर मनाया जाता है, इस वर्ष चन्द्र दर्शन के अनुसार 3 एवं 4 फरवरी को मनाया जायेगा।
इस ऐतिहासिक चेहलुम को देश के महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है, जिसके कारण इसे मनाने के लिए देश के चारों ओर से सभी सम्प्रदाय के श्रद्धालु हजारों की संख्या मे यहां उपस्थित होकर हजरत इमाम हुसैन (अ0) को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।
कार्यक्रम का आरम्भ 3 फरवरी को 8 बजे रात में इमाम चौक पर ताजिया रखने से होगा, तत्पश्चात शब्बेदारी के आयोजनार्थ एक मजलिस होगी समाप्ति मजलिस जौनपुर नगर तथा बाहर से आयी अन्जुमनों का नौहा व मातम अनवरत रूप से रातभर चलता है। प्रात: 5 बजे एक मजलिस होगी जिसके बाद में आग में दहकती जंजीरों का मातम अंजुमन गुलशन इस्लाम करेगी।
दूसरे दिन 4 फरवरी 2010 को कार्यक्रम का आरम्भ एक मजलिस से होगा बाद समाप्ति मजलिस इमामबाड़े से एक ऐतिहासिक तुरबत निकाली जायेगी जो एक जुलूस के रूप में अपने निर्धारितरास्ते पानदरीबा रोड, काजी की गली, मिस्जद तला रोड, पुरानी बाजार होता हुआ सदर इमामबाड़ा जौनपुर पर समाप्त होगा।
जौनपुर- 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस जनपद में परम्परागत एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रात: 8:30 बजे समस्त सरकारी एवं सार्वजनिक संस्थानों, भवनों एवं स्थानो पर झण्डारोहण, झण्डा अभिवादन, राष्ट्रीय गीत गायन तथा संविधान में लिखित प्रतिज्ञा एवं संकल्प का सार्वजनिक रूप से स्मरण किया गया।
जिलाधिकारी अपूर्णा यू0 ने कलेक्ट्रेट में झण्डारोहण के उपरान्त अपने सम्बोधन में जनपदवासियों को गणतन्त्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। गणतन्त्र दिवस समस्त नागरिकों से आत्मसाक्षात्कार की अपेक्षा रखता है। हम सबों ने स्वतन्त्रता प्राप्ति के पश्चात इन साठ वषोZं में क्या खोया और क्या पाया,इस पर चिन्तन की आवश्यकता है। उन्होने सर्व शिक्षा अभियान नरेगा, मध्यान्ह भोजन, शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि मात्र लाभार्थियों को हर हालत में सुविधा मुहैया करायी जाय। प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी अपने पटल का कार्य निष्ठापुर्वक करें।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी बी0बी0 सिंह, नगर मजिस्ट्रेट बालमयंक मिश्र, डिप्टी कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, टी0एन0 द्विवेदी परियोजना अधिकारी डूडा कंचन सिंह परिहार, जिला शासकीय अधिवक्ता हीरालाल गुप्ता, कर्मचारी नेता शिवमोहन श्रीवास्तव ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। सभा का कुशल संचालन सभाजीव द्विवेदी `प्रखर´ ने किया।
मुख्य समारोह पुलिस लाइन प्रांगण में आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश सरकार के वस्त्रोद्योग एवं रेशम मन्त्री जगदीश नारायण राय ने ध्वजारोहण किया। परेड निरीखण के दौरान उनहोने अपने सम्बोधन में कहा कि गणतन्त्र दिवस का महत्व अकथनीय है। राय ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे विकास के कार्यो का जिक्र भी किया। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राओं द्वारा देश भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया जिसमे प्राथमिक विद्यालय अमांवां कता, सेंण्ट पैट्रिक तथा सेंटजान्स के अलावां नेशनल चिल्ड्रेन स्कूल दूधौड़ा के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम काफी सराहा गया। इससे पूर्व पुलिस लाइन परिसर में ही स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों, पेंशनरों को स्मृति चिनह व अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित भी किया गया। निराश्रित गरीबों को कम्बल भी वितरित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अपर्णा यू व पुलिस अधीक्षक रामभरोसे अलावा जनपद के तमाम अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अविनाश दूबे ने किया।
सभी शिक्षण संस्थाओं में झण्डारोहण, राष्ट्रगीत गायन व प्रतिज्ञा एवं संकल्प का स्मण कराया गया। तथा खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्टेडियम से कुत्तुपुर तथा वापस स्टेडियम तक जिला क्रीड़ा अधिकारी व नेहरू युवा केन्द्र द्वारा साइकिल रेस का आयोजन किया गया। स्थानीय नगरपालिका परिषद के मैदान में सार्वजनिक सभा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कवि सम्मेलन/मुशायरा का आयोजन किया गया। इसी प्रकार तहसीलो, विकासखण्डों, पर भी गणतन्त्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया ।
Select Indian script from the list and type with 'The way you speak, the way you type' rule on this page. Refer to following image for details. Press F12 to toggle between Indic script and English.