जौनपुर- पुलिस अधीक्षक राम भरोसे ने गत दिनों एक झटके में कई दरोगा को थानेदार तथा कुछ को इधर से उधर और दो थानेदारों को दण्डित करते हए उन्हें लाइन में कर एक सनसनी पैदा कर दिया है। लाइन हाजिर किये दो थानेदारों में से एक थानाध्यक्ष बदलापुर रहे समरीर सिंह पर तो यह आरोप जरूर रहा कि बदलापुर ब्लाक पर कार्यरत एडीओ पंचायत के हमलावरों को पकड़ने में असफल रहे और इसको लेकर ग्राम पंचायत अधिकारियों ने धरना प्रदर्शनल व चेतावनी प्रशासन को दिया था इनके लाइन हाजिर होने पर कोई आश्चर्य तो नहीं है किन्तु थानाध्यक्ष खेतासराय आदित्यनारायण सिंह के लाइन हाजिर होने पर एक प्रश्न उठता है कि इनको सजा क्यों! खेतासराय थाना क्षेत्र में इस ढंग से कोई घटना या दुर्घटना भी नहीं हुई जिससे पुलिस की किरकिरी हुई हो जब कि पुलिस महकमों के रिकार्ड के आधार पर गणतन्त्र दिवस के पावन पर्व कई थानेदार रहकर अब थानाध्यक्ष बदलापुर बनाये गये हैं। स्थानान्तरण एक सतत प्रक्रिया है और सुप्रीमों का अधिकार क्षेत्र है इसके बावजूद कभी-कभी स्थानान्तरण और दण्ड की चर्चा खास हो जाती हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com