Archive | सुलतानपुर

कांशीराम कालोनी में गन्दगी दें रही बीमारियों को दावत

Posted on 16 February 2015 by admin

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को अमली जामा पहनाते हुए बसपा के कांशीराम के नाम से गरीबों के लिए आवास योजना बनाकर उनके अरमानों को सच कर दिया पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शहर में बसने वाले उन गरीबों के लिए योजना तैयार किया जिनके सिर पर छत नहीं थी उस योजना का नाम दिया मा0 कांशीराम शहरी आवास योजना बसपा शासन में बनकर तैयार हुई कांशीराम कालोनी में सारी सुविधायें सरकार ने देने का प्रयास किया है। जिस प्रकार आवास का निर्माण किया गया वह अपने आप में छोटे परिवार के लिए दो कमरा, लैट्रिन, बाथरूम, किचन, पानी, बेहतर सड़क, नाली, विद्युत व्यवस्था साफ सफाई व्यवस्था सब कुछ वरीयता पर थी परन्तु बसपा शासन जाते ही कालोनी अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है रायबरेली रोड अमहट स्थित 900 आवास तथा एआरटीओ कार्यालय के सामने 600 आवास वर्तमान समय में जिला प्रशासन के सौतेले व्यवहार का शिकार हो गया है कालोनी वासियों को मूलभूत सुविधाओं से दूर कर दिया गया है। कांशीराम कालोनी में सेफ्टी टैंक, सड़कों पर बह रहे नालियां कचरे से पटी पड़ी है पालिका प्रशासन ने साफ सफाई व्यवस्था कम कर दिया है बिजली, पानी का समय निर्धारित नहीं है वर्तमान में कालोनी वासियों को जैसे प्रशासन ने दोयम दर्जे पर रख दिया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पेंशन योजना के लाभार्थियों को परिचय पत्र वितरित

Posted on 16 February 2015 by admin

वर्तमान सरकार की महत्वाकांक्षी योजना समाजवादी पंेशन योजना के अन्तर्गत जिले के 50591 लाभार्थियों का चयन किया गया है, जिसमें से अब तक 33786 लाभार्थियों के खातों में पेंशन की धनराशि भेजी जा चुकी है। समाजवादी पेंशन योजना के अन्तर्गत दूबेपुर ब्लाक के लाभान्वित होने वाले 300 से अधिक लाभार्थियों को विधायक सुलतानपुर अनूप सण्डा ने आज दूबेपुर ब्लाक में आयोजित परिचय पत्र वितरण शिविर में परिचय पत्र वितरित किया।
समाजवादी पेंशन परिचय पत्र वितरण कैम्प को सम्बोधित करते हुए विधायक सुलतानपुर अनूप सण्डा ने कहा कि वर्तमान सरकार गरीबों, किसानों, तथा सभी वर्गो के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। सरकार का उद्देश्य है कि निर्धनतम व्यक्ति का आर्थिक उत्थान हो तथा वह प्रदेश व देश के विकास में अपना योगदान कर सके। उन्होंने कहा कि समाजवादी पेंशन योजना एक महत्वपूर्ण योजना है, इसमें सभी वर्गो के गरीब व्यक्ति लाभान्वित होगे। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी पात्र व्यक्ति समाजवादी पेंशन योजना से वंचित न रहे।
प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्रीकान्त मिश्र ने समाजवादी पेंशन, परिचय पत्र वितरण कैैम्प को सम्बोधित किया तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न वर्गो के लिए संचालित सभी प्रमुख योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सभी का आवाहन किया कि वर्तमान सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठायें। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि वे इसी प्रकार का कैैम्प विभिन्न विकास खण्डों में भी जनप्रतिनिधियों से समय लेकर आयोजित करायें। इस अवसर पर सीडीओ ने भी लाभार्थियों कोे परिचय पत्र वितरित किया।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी एसके उपाध्याय ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा बताया कि समाजवादी पेंशन योजना के अन्तर्गत जिले के 50591 लाभार्थियों का चयन किया गया है, जिसमें से अब तक 33786 लाभार्थियों के खातों में धनराशि भेजी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि कतिपय लाभार्थियों के बैंक खाते गलत होने के कारण धनराशि उनके खातें में नही पहॅुची है। इस सम्बन्ध में बैंकों से समन्वय करके तथा लाभार्थियों के खाते सही कराकर समाजवादी पेंशन की धनराशि उनके खाते में भेजने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने पेंशनरों से कहा कि शासन ने समाजवादी पेंशन योजना के लाभार्थियों के लिए कतिपय शर्ते रखी है, जिनका शत-प्रतिशत अनुपालन करने पर उन्हें आगामी वर्ष से उनकी पेंशन की धनराशि में 50 रू0 मासिक की वृद्धि कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि बच्चों को समय से टीकाकरण, प्रसूता महिलाओं के लिए संस्थागत अस्पतालों में प्रसव कराने एवं पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल भेजने पर पेंशन में वृद्धि होगी।
इस अवसर पर विधायक इसौली के प्रतिनिधि इकरार अहमद, ब्लाक प्रमुख दूबेपुर, खण्ड विकास अधिकारी दूबेपुर भोलानाथ कनौजिया, अशोक वर्मा, सत्य नारायण यादव आदि उपस्थित थे। संचालन एडीओ समाज कल्याण ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गाॅव से घर तक बैकिंग सुविधा पहुंचाएगा बड़ौदा उ.प्र. ग्रामीण बैंक

Posted on 10 February 2015 by admin

गरीबी और बेरोजगारी का समूल विनाश करके हर गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाना ही हमारा मकसद है। जनपद में 8 फरवरी 1977 से दरिद्र नारायण सेवामहे के लक्ष्य के साथ प्रारम्भ ग्रामीण बैंक की विकास यात्रा के 38 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर बैंक अधिकारियों की कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक ओ.पी. तिवारी ने उक्त उदगार व्यक्त किये।
श्री तिवारी ने बैंक अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद के हर किसान को किसान क्रेडिट कार्ड की नयी योजना से आच्छादित करने के लिए जनपद के हर गाॅव में चैपाल का आयोजन किया जाय। कार्यशाला में वरिष्ठ प्रबन्धक समन्वय सीएल गुप्ता ने अधिकारियों को चालू वित्तीय वर्ष में बैंक के व्यवसाय में प्रगति से रूबरू कराते हुए गाॅव-गाॅव घर-घर तक बैकिंग सेवा पहुंचाने का अपना व्यवसायिक लक्ष्य पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया। आशीष पाण्डेय प्रबन्धक अग्रिम ने गुणवत्तापरक ऋण वितरण में बृद्धि कि सख्त जरूरत की तरफ बैंक अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया। श्री पाण्डेय ने बताया कि ग्रामीण बैंक आज पूर्ण व्यवसायिक बंक की तरह हर क्षेत्र में ऋण प्रदान कर रहे है तथा हमारी ब्याज दरें और शर्ते भी अन्य बैंकों से काफी आसान है। कार्यशाला में आशीष राय इलाहाबाद ने बैंक अधिकारियों को अस्तियां के प्रबन्धन और वूसली के उपायों के बारे में बताया, साथ ही श्री राय ने अधिकारियों को बैंक कि अपेक्षाओं और जनता की अपेक्षा पर खरा उतरने के लिए भी प्रेरित किया। कार्यशाला सहभागियों को सम्बोधित करते हुए अजय द्विवेदी प्रबन्धक वित्तीय समावेशन ने बताया कि व्यवसाय में बृद्धि में ग्राहक सेवा सबसे ज्यादा सहायक है। यद्यपि ग्रामीण बैंक की ग्राहक सेवा का स्तर अन्य बैकों से काफी अच्छा है। कार्यशाला में पीएस शुक्ल प्रबन्धक सतर्कता, प्रबन्धक परिचालन दयाराम , प्रबन्धक आईटी जगदीश चन्द्र सहित सभी 73 शाखाओं के अधिकारियों ने सहभागिता दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मण्डलायुक्त का आगमन आज

Posted on 10 February 2015 by admin

मण्डलायुक्त फैजाबाद विशाल चैहान का आगमन आज पूर्वान्ह 11ः00 बजे पंजाब नेशनल बैंक की नये परिसर (मालगोदाम रोड) का उद्घाटन करेगें तथा पूर्वान्ह 11ः30 बजे से कलेक्ट्रेट सुलतानपुर का निरीक्षण करेंगे एवं अपरान्ह 2ः30 बजे फैजाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मतदाता सूची मिलान प्रशिक्षण 12 व 13 फरवरी को

Posted on 10 February 2015 by admin

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अदिति सिंह ने समस्त उपजिलाधिकारी /सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2015 में प्रर्युक्त की जाने वाली पंचायत निर्वाचक नामावली को तैयार करने हेतु अपने-अपने तहसील स्तर पर बी0एल0ओ0 एवं पर्यवेक्षकों को मतदाता सूची मिलान का प्रशिक्षण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि तहसील सदर में बी0एल0ओ0 एवं पर्यवेक्षको का प्रशिक्षण 12 फरवरी, तथा लम्भुआ, कादीपुर व जयसिंहपुर तहसील में 13 फरवरी को मतदाता सूची मिलान का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
जिला मजिस्ट्रेट ने यह भी निर्देश दिये है कि वे अपने स्तर से सभी बी0एल0ओ0 एवं पर्यवेक्षकों को अवगत करा दे कि आवंटित कार्य को प्रत्येक दशा में समयान्तर्गत पूर्ण शुद्धता के साथ किया जाय। उपलब्ध करायी गयी एक्सेल शीट पर मृतक मतदाताओं की संख्या भरी जाय। जिन मतदाताओं की मृत्यु हो गयी है, जांच के समय प्रपत्र के अभ्युक्ति कालम में मृतक शब्द अंकित कर दिया जाय। यह महत्वपूर्ण कार्य है इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

डीएम ने की नगरीय समाधान दिवस का निरीक्षण अनुपस्थित रहने पर पुलिस तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों का स्पष्टीकरण

Posted on 10 February 2015 by admin

जिलाधिकारी अदिति सिंह ने आज नगरीय समाधान दिवस पर नगर पंचायत कादीपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय पुलिस विभाग कादीपुर तथा विद्युत विभाग के अभियन्ता अनुपस्थित रहें, जिनका स्पष्टीकरण मांगा गया है।
जिलाधिकारी ने नगरीय समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की तथा प्रभारी अधिकारी नगर पंचायत को निर्देशित किया कि वे नगरीय समाधान दिवस का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। जिससे अधिक से अधिक लोग सुविधाओं का लाभ उठा सके। जिलाधिकारी ने नगर पंचायत कार्यालय के बाहर नगरीय समाधान दिवस पर सुनी जाने वाली समस्याओं के बारे में बैनर लगाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाय तथा जो अधिकारी समस्या का निस्तारण करें उनके नाम व पदनाम भी आवेदन पत्र पर अंकित किये जाये। साथ ही साथ शिकायतकर्ताओं की संतुष्टि के लिए उनके हस्ताक्षर लिये जाय व मोबाइल नम्बर दर्ज किये जाय।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विकास की ओर अग्रसर सपा सरकार-अरूण वर्मा मोदी सरकार पर बिफरे सपा कार्यकर्ता

Posted on 10 February 2015 by admin

सत्तारूढ़ केन्द्रीय सरकार के कार्यकाल के लगभग नौ माह गुजर चुके है। हमें इस चुनाव में किये वादे को याद करने का वक्त आ गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि देश के युवा वर्ग की बेरोजगारी दूर होगी उद्यमी अैर व्यवसायी वर्ग को नये व्यापार के अवसर मिलेगें देश की अर्थव्यवस्था अच्छी होगी, सबके साथ सबका विकास होगा। स्मार्ट सिटी और आदर्श ग्राम बनेगें। महिलाओं पर अत्याचार थमेगें। लेकिन इतने अल्प दिनों में ही जनता ने अच्छे दिनों का कारनामा देख लिया है। यह बात सपा विधान परिषद सद्स्य राम जतन राजभर ने मोतिगरपुर में आयोजित सपा कार्यकर्ता सम्मेलन में कही। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने कालेधन को विदेशसे लाकर कालेधन को हर नागरिक के खाते में लाखों रूपये डाल देने की बातें कर रहे थे। भ्रष्टाचार के समूल खात्मे, 30 किमी. रोज-रोज की दर से सड़क बनाने जाने तथा बिजली की समस्या को पूर्व रूप से दूर करने और अच्छे दिन लाये जाने की बाते कर रहे थे। लेकिन देश को मुखिया आपके जिम्मे स्वच्छ भारत बनाने की जिम्मेदारी देकर विदेशों में घूमते रहे। मेक इन इण्डिया का नारा तो दिया लेकिन रोजगार बढ़ाने के लिये कोई भी कार्य अभी तक नहीं किया। विकास तो दूर सबको साथ भी नहीं लिया। यहां तक कि कालेधन स्वामियों का नाम बताने से साफ इन्कार कर दिया जो कि यह आपेक्षित था। वहीं पर जयसिंहपुर सदर विधायक अरूण वर्मा ने लोगों को सम्बोधित करते हुए तेज तर्रार युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सराहना करते हुए क्षेत्र के विकास कार्यो व उपलब्धियों को जनता में बताया कि 85 करोड़ रूपये की लागत से 140 किमी. नई सड़क का निर्माण कराया, 30 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक सुविधा युक्त अस्पताल विरसिंहपुर में निर्माण प्रारम्भ करवाया, 12 करोड़ की लागत से कटरा चंुग्घूपुर में राजकीय महिला डिग्री काॅलेज खुलवाया, 3 करोड़ की लागत से कूरेभार में राजकीय माडल इण्टर काॅलेज, देवरी गाॅव में 7 करोड़ की लागत से राजकीय पालीटेक्निक काॅलेज, जयसिंहपुर में 1 करोड़ की लागत से अग्नि समन केन्द्र, मिलनी स्टेडियम, पाण्डेय बाबा में प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बेलवारे में पशु चिकित्सालय, विकास के लिए 35 राजस्व गाॅव को समग्र लोहिया व जनेश्वर मिश्र विकास योजना में चयनित किया। 10 राजकीय नलकूप, कूरेभार डेªन की सफाई, अठैसी व मोतिगरपुर में 33/11 केवीए का विद्युत सब स्टेशन सहित अन्य विकास कार्य क्षेत्र में करवाया गया। सभा का संचालन सूर्यलाल यादव ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नशे की गिरफ्त में युवा पीढ़ी

Posted on 10 February 2015 by admin

नशे का शिकार हो रही युवा पीढ़ी ग्रामीण व कस्बे में युवक तबका नशे का आदी होता जा रहा है। कुछ युवक तो शौकिया या दिखावे के लिए नशा के गिरफ्त में फंसते है तो कुछ बेरोजगारी में गलत संगत में आकर नशेड़ी बन रहे है, जो कि रोजगार पाने के लिए दर-दर भटकते नजर आते है। जिसके कारण युवाओं को निराशा ही हाथ लगती है तथा यह युवक मानसिंक तनाव से पीडि़त नशे का आदी होता जा रहा है। जिसके कारण कई परिवार तबाह हो चुके है।
सरकार व समाज सेवी संस्थाओं द्वारा समय-समय पर नशा विरोधी अभियान तो चलाये जाते है। लेकिन जयसिंहपुर क्षेत्र में उसका कोई खास असर नहीं दिखाई देता है। नशा उन्मूलन के नाम पर लाखों रूपये हजम करने वाली संस्थायें कोई खास कदम नहीं उठाती है। नव युवकों के बीच नशे की लत दिन प्रतिदिन गहरी होती जा रही है। वहीं पर बेरोजगार युवा सबसे ज्यादा नशे का सहारा ले रहा है। जिससे उनका भविष्य अन्धकारमय होता जा रहा है। जिससे अभिभावकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। नशे को आज इस युवा पीढ़ी ने उखाड़ फेकना मुश्किल ही नही नामुकिन भी हो गया है। जयसिहपुर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले कस्बों व गाॅवों में गाजा, चरस, स्मैक व जहरीली शराब की भरमार हो चुकी है। इन गाॅवों व कस्बों में बरौसा चैराहा, दियरा, गोसाईगंज, मोतिगरपुर, पीढ़ी, विरसिंहपुर, भटमई, सुदनापुर, ढेमा बाजार, बेलवारे आदि स्थानों पर इसकी बिक्री जोरों पर चल रही है। वही पुलिस प्रशासन व आबकारी विभाग इन अवैध बिक्री से अनभिज्ञता जताते हुए अपना-अपना पल्ला झाड़ लेते है। लेकिन स्थानीय सूत्रों की मानंे तो क्षेत्र में हल्का सिपाही के संरक्षण में यह अवैध नशे का धंधा फलफूल रहा है। आज न जाने कितने युवक रोजगार पाने के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है। क्षेत्र में कुछ नाबालिक किशोर भी मादक पदार्थ का सेवन करते हुए नजर आते है। इसका अंजाम आने वाले भविष्य पर कितना खतरनाक हो सकता है। आकड़ा लगाना मुश्किल है। इसकी वजह है कि विभाग और क्षेत्र की पुलिस की निष्क्रियता, जोकि आज ऐसा कोई गाॅव व बाजार अवैध मादक पदार्थो से वंचित नहीं है जहां क्षेत्र में अवैध दूकान न खुल गई हो। जिसके कारण क्षेत्र में अपराध की संख्या बढ़ती नजर आ रही है, और विद्यालय में भी छात्र एवं छात्राएं सुरक्षित नजर नहीं आ रहे है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अज्ञात व्यक्तियों द्वारा की गई बीड़ी व्यवसायी की हत्या का पुलिस ने किया अनावरण

Posted on 06 February 2015 by admin

नगर के बीड़ी व्यवसायी मो0 अलीम उर्फ हाजी मुन्ने पुत्र मुस्मकीम सेठ  निवासी लोलेपुर की 18 जनवरी को हुई हत्या का अनावरण पुलिस ने किया। हत्यारे अज्ञात थे इस कारण पुलिस को थोडभ् परेषानी का सामना अवष्य करना पड़ा।  अज्ञात व्यक्तियों द्वारा की गई हत्या के सम्बन्ध में पुजीकृत मु0अ0सं0- 40/15 धारा- 302 भादवि थाना कोतवाली नगर के अभियोग के अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देष पर गठित टीम अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर कि निर्देषन में प्र0नि0 कोतवाली नगर आर0पी0षाही, उप निरीक्षक षिव प्रकाष सिंह, उ0नि0 हरदेव सिंह क्राइम ब्रान्च द्वारा व सुराग में थे कि मुखबिर की सूचना पर सौरमउ क्रासिंग पर जलीष उर्फ फिरोज अहमद पुत्र निसार अहमद को पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया। जिसमें  जलीष के अतिरिक्त दिलषाद पुत्र मो0 कलीम, नि0 बजूपुर, रिषू सिंह उुफ देवांष सिं पुत्र बृज कुमार सिंह निवासी बरवारीपुर थाना कोतवाली कादीपुर, सौरभ सिंह पुत्र सत्य प्रकाष सिंह निवासी उमरी थानार अखण्ड नगर ,राहुल धूरिया पुत्र राम लौट धुरिया निवासी जलालपुर थाना कोतवाली कादीपुर  तथा रूकसार पुत्र जियाउल्ल निवासी बजूपुर थाना कोतवाली देहात  जनपद सुलतानपुर को पुलिस ने तलाषी के दौरान पिस्टल, 32 बोर 2 कारतूष , मोटर साइकल तमुचा के साथ गिरफ्तार किया। पूॅछ-ताछ के दौरान जलीष ने बताया कि उसके चाचा कून्नू हाषमी के साथ 24 दिसम्बर 2010 को अलीम ने घटना करवाई थी। जिसके प्रतिषोध मैने व दिलषाद तथा इकरार आदि ने बदले की भावना से ष्रिषू,सिंह, सौरभ सिंह व राहुल धुरिया व रूकसार को रूप्ये देकर हत्या कराई है।  गिरफ्तार षूटरों   व अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सूफी मोहब्बत अली शाह की मजार पर डी0एम0 ने चादर चढ़ाई

Posted on 06 February 2015 by admin

जिलाधिकारी अदिति सिंह ने जनपद के गोशाईगंज कस्बा स्थित सामप्रदायिक एकता के प्रतीक प्रसिद्ध सूफी मोहब्बत अली शाह की मजार पर चादर चढ़ाकर अमन चैन कायम रखने की दुआ मांगी। उन्हांेने देश में सूफी संतो के योगदान तथा अध्यात्मिक विषय पर उपस्थित लोगों से विस्तार से चर्चा की। इससे पूर्व दरगाह के सज्जादानशीन मौलाना नसीमुद्दीन कादरी ने डी0एम0 का स्वागत किया। इस मौके पर नातियां कव्वाली का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने सज्जादानशीन को आशवस्त किया कि उर्स मुबारक को शान्तिपूर्ण एवं सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरा सहयोग करेगा। इस अवसर पर एस0डी0एम0 जयसिंहपुर नलिनीकान्त सिंह, मो0 निजामुद्दीन कादरी, राम विशाल तिवारी, आसिफ जिलानी, सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in