सत्तारूढ़ केन्द्रीय सरकार के कार्यकाल के लगभग नौ माह गुजर चुके है। हमें इस चुनाव में किये वादे को याद करने का वक्त आ गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि देश के युवा वर्ग की बेरोजगारी दूर होगी उद्यमी अैर व्यवसायी वर्ग को नये व्यापार के अवसर मिलेगें देश की अर्थव्यवस्था अच्छी होगी, सबके साथ सबका विकास होगा। स्मार्ट सिटी और आदर्श ग्राम बनेगें। महिलाओं पर अत्याचार थमेगें। लेकिन इतने अल्प दिनों में ही जनता ने अच्छे दिनों का कारनामा देख लिया है। यह बात सपा विधान परिषद सद्स्य राम जतन राजभर ने मोतिगरपुर में आयोजित सपा कार्यकर्ता सम्मेलन में कही। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने कालेधन को विदेशसे लाकर कालेधन को हर नागरिक के खाते में लाखों रूपये डाल देने की बातें कर रहे थे। भ्रष्टाचार के समूल खात्मे, 30 किमी. रोज-रोज की दर से सड़क बनाने जाने तथा बिजली की समस्या को पूर्व रूप से दूर करने और अच्छे दिन लाये जाने की बाते कर रहे थे। लेकिन देश को मुखिया आपके जिम्मे स्वच्छ भारत बनाने की जिम्मेदारी देकर विदेशों में घूमते रहे। मेक इन इण्डिया का नारा तो दिया लेकिन रोजगार बढ़ाने के लिये कोई भी कार्य अभी तक नहीं किया। विकास तो दूर सबको साथ भी नहीं लिया। यहां तक कि कालेधन स्वामियों का नाम बताने से साफ इन्कार कर दिया जो कि यह आपेक्षित था। वहीं पर जयसिंहपुर सदर विधायक अरूण वर्मा ने लोगों को सम्बोधित करते हुए तेज तर्रार युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सराहना करते हुए क्षेत्र के विकास कार्यो व उपलब्धियों को जनता में बताया कि 85 करोड़ रूपये की लागत से 140 किमी. नई सड़क का निर्माण कराया, 30 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक सुविधा युक्त अस्पताल विरसिंहपुर में निर्माण प्रारम्भ करवाया, 12 करोड़ की लागत से कटरा चंुग्घूपुर में राजकीय महिला डिग्री काॅलेज खुलवाया, 3 करोड़ की लागत से कूरेभार में राजकीय माडल इण्टर काॅलेज, देवरी गाॅव में 7 करोड़ की लागत से राजकीय पालीटेक्निक काॅलेज, जयसिंहपुर में 1 करोड़ की लागत से अग्नि समन केन्द्र, मिलनी स्टेडियम, पाण्डेय बाबा में प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बेलवारे में पशु चिकित्सालय, विकास के लिए 35 राजस्व गाॅव को समग्र लोहिया व जनेश्वर मिश्र विकास योजना में चयनित किया। 10 राजकीय नलकूप, कूरेभार डेªन की सफाई, अठैसी व मोतिगरपुर में 33/11 केवीए का विद्युत सब स्टेशन सहित अन्य विकास कार्य क्षेत्र में करवाया गया। सभा का संचालन सूर्यलाल यादव ने किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com