जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अदिति सिंह ने समस्त उपजिलाधिकारी /सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2015 में प्रर्युक्त की जाने वाली पंचायत निर्वाचक नामावली को तैयार करने हेतु अपने-अपने तहसील स्तर पर बी0एल0ओ0 एवं पर्यवेक्षकों को मतदाता सूची मिलान का प्रशिक्षण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि तहसील सदर में बी0एल0ओ0 एवं पर्यवेक्षको का प्रशिक्षण 12 फरवरी, तथा लम्भुआ, कादीपुर व जयसिंहपुर तहसील में 13 फरवरी को मतदाता सूची मिलान का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
जिला मजिस्ट्रेट ने यह भी निर्देश दिये है कि वे अपने स्तर से सभी बी0एल0ओ0 एवं पर्यवेक्षकों को अवगत करा दे कि आवंटित कार्य को प्रत्येक दशा में समयान्तर्गत पूर्ण शुद्धता के साथ किया जाय। उपलब्ध करायी गयी एक्सेल शीट पर मृतक मतदाताओं की संख्या भरी जाय। जिन मतदाताओं की मृत्यु हो गयी है, जांच के समय प्रपत्र के अभ्युक्ति कालम में मृतक शब्द अंकित कर दिया जाय। यह महत्वपूर्ण कार्य है इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com