नगर के बीड़ी व्यवसायी मो0 अलीम उर्फ हाजी मुन्ने पुत्र मुस्मकीम सेठ निवासी लोलेपुर की 18 जनवरी को हुई हत्या का अनावरण पुलिस ने किया। हत्यारे अज्ञात थे इस कारण पुलिस को थोडभ् परेषानी का सामना अवष्य करना पड़ा। अज्ञात व्यक्तियों द्वारा की गई हत्या के सम्बन्ध में पुजीकृत मु0अ0सं0- 40/15 धारा- 302 भादवि थाना कोतवाली नगर के अभियोग के अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देष पर गठित टीम अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर कि निर्देषन में प्र0नि0 कोतवाली नगर आर0पी0षाही, उप निरीक्षक षिव प्रकाष सिंह, उ0नि0 हरदेव सिंह क्राइम ब्रान्च द्वारा व सुराग में थे कि मुखबिर की सूचना पर सौरमउ क्रासिंग पर जलीष उर्फ फिरोज अहमद पुत्र निसार अहमद को पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया। जिसमें जलीष के अतिरिक्त दिलषाद पुत्र मो0 कलीम, नि0 बजूपुर, रिषू सिंह उुफ देवांष सिं पुत्र बृज कुमार सिंह निवासी बरवारीपुर थाना कोतवाली कादीपुर, सौरभ सिंह पुत्र सत्य प्रकाष सिंह निवासी उमरी थानार अखण्ड नगर ,राहुल धूरिया पुत्र राम लौट धुरिया निवासी जलालपुर थाना कोतवाली कादीपुर तथा रूकसार पुत्र जियाउल्ल निवासी बजूपुर थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर को पुलिस ने तलाषी के दौरान पिस्टल, 32 बोर 2 कारतूष , मोटर साइकल तमुचा के साथ गिरफ्तार किया। पूॅछ-ताछ के दौरान जलीष ने बताया कि उसके चाचा कून्नू हाषमी के साथ 24 दिसम्बर 2010 को अलीम ने घटना करवाई थी। जिसके प्रतिषोध मैने व दिलषाद तथा इकरार आदि ने बदले की भावना से ष्रिषू,सिंह, सौरभ सिंह व राहुल धुरिया व रूकसार को रूप्ये देकर हत्या कराई है। गिरफ्तार षूटरों व अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com