Archive | सुलतानपुर

ओवरलोडिंग से खराब हुआ मालगाड़ी का प्रेशर पाइप

Posted on 18 February 2015 by admin

मुगलसराय से चलकर कोयला लादकर रोजा स्टेशन को जा रही मालगाड़ी के इंजन का प्रेशर पाइप खराब हो जाने के कारण इस रूट की टेªनों के आवागमन में काफी कठिनाईयां उत्पन्न हुई। जिससे सभी टेªनों को लूप लाइन से होकर गुजरना पड़ा। यह वाकया सुबह 8.10 मिनट का है, जब मुगल सराय से कोयला लादकर मालगाड़ी रोजा को जा रही थी, अचानक लम्भुआ स्टेशन के मेन लाइन पर मालगाड़ी का प्रेशर पाइप खराब हो गया, जिसके कारण सभी पैसेन्जर व एक्सप्रेस टेªनों को लूप लाइन से होकर गुजरना पड़ा, जिसके कारण टेªनों में बैठे पैसेन्जरों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा।
मालगाड़ी के खराब हो जाने का कारण जब लम्भुआ स्टेशन मास्टर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मालगाड़ी में 59 डिब्बों में कोयला लदा हुआ था, ओवरलोडिंग के कारण ऐसी समस्या आ गयी, जिसके कारण मालगाड़ी का प्रेशर पाइप खराब हो गया। अफसोस की बात यह है कि केन्द्र सरकार का सबसे बड़ा महकमा रेलवे महकमा कहे जाने वाले इस रेलवे विभाग में इतनी बड़ी लापरवाही किसके कारण हुई। जिस पर रेलवे प्रशासन पर एक सवालिया प्रश्न बनकर उभर रहा है। रेलवे विभाग में हर एक कामों के लिए अलग-अलग विभाग बनाये गये हैं इंजनों में गड़बडि़यां न आएं, रेलवे लाइनों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए, मालगाडि़यों में ओवरलोडिंग न हो आदि चीजों की देख-रेख के लिए रेलवे विभाग द्वारा बनाये गये विभाग द्वारा इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई ?

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मन्दिरों में उमड़ा रहा श्रद्धालुओं का जनसैलाब - जीह्वा के अग्रभाग पर भगवान शंकर का नाम

Posted on 18 February 2015 by admin

महाशिवरात्रि का यह त्यौहार ईशानसंहिता के अनुसार ज्योर्तिलिंग का प्रादुर्भाव होने से यह पर्व महाशिवरात्रि के नाम से लोकप्रिय हुआ। इस व्रत को हिन्दू धर्म को मानने वाला प्रत्येक नागरिक करता है, चाहे व स्त्री हो या पुरूष या फिर किसी भी जाति वर्ग का। निष्काम तथा सकाम भाव से सभी व्यक्तियों के लिए यह महान व्रत परमहित कारक माना गया है शिव महिमा है कि जिनकी जीह्वा के अग्रभाग पर भगवान शंकर का नाम शिव विराजमान रहता है वह धन तथा महात्मा पुरूष है। शिवजी सबको सौभाग्य प्रदान करने वाले हैं। भगवान शिव कार्य और करण से परे हैं ये निर्गुण निराकार, निर्बाद, निर्विकल्प, निरिह, निरंजन, निष्काम, निराधार तथा सदा नित्य, मुक्त हैं। भगवान शिव पंचाक्षर और शडाक्षर, मंत्र, विहित हैं तथा केवल ओम नमः शिवाय कहने मात्र से ही वे प्रसन्न हो जाते हैं। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज शहर के शिव मन्दिरों पर श्रद्धालुओं की भारी संख्या भीड़ देखने को मिली। महिलाएं और पुरूष सुबह से ही भोलेनाथ के दर्शन के लिए मन्दिरों में पूजा अर्चना का थाल सजाये हुए शिव की आराधना करने में मशगूल दिखाई पड़े। कुड़वार नाका के शिव मन्दिर में भारी संख्या में महिलाएं थालों में फूल, धतूर, बेल पत्र, मदार, अबीर आदि पूजन सामग्री को लेकर शिव मन्दिर में पूजा अर्चना करती हुई दिखीं। वहीं रूद्रनगर के संकट मोचन मन्दिर में भी भारी संख्या में भोलेनाथ को खुश करने के लिए लोग दिनभर पूजा अर्चना करते हुए दिखे। इसी के साथ चैक घण्टाघर के हनुमान मन्दिर में भी भारी तादाद में महिलाएं, पुरूष व बच्चे अपने घर की सुख शांति के लिए पूजा आराधना की। इसी कड़ी में लोहरामऊ मां दुर्गा के मन्दिर में दूर-दराज से आये हुए श्रद्धालु मां भगवती, बजरंग बली व भोलेनाथ का दर्शन कर जीवन में सुख शान्ति, स्मृद्धि के लिए हवन पूजन किया। इसी के साथ जिले के कादीपुर मार्ग पर स्थित विजेथुआ महावीरन जिसके बारे में कहा जाता है कि पवन पुत्र हनुमान ने इस विजेथुआ महावीरन में कालनेमि राक्षस का वध किया था, जिसके कारण पूरे देश में विख्यात विजेथुआ महावीरन में आज भोर से ही दूर-दराज से आये श्रद्धालु भोलेनाथ का दर्शन तो किए ही वहीं संकटों को हरने वाले पवन पुत्र हनुमान के भी दर्शन कर जीवन में सुख, समृद्धि की मनोकामना की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हल्का लेखपाल पर लगा ग्रामसभा की जमीन पर कब्जा कराने का आरोप

Posted on 18 February 2015 by admin

जमीन की डीलिंग से लेकर जमीन पर कब्जा कराने का आरोप अक्सर हल्का लेखपालो पर लगता रहता है। वैसे तो चर्चाएं आम हैं, हल्का लेखपाल आज कल अपने कामों से ज्यादा प्रापर्टी डीलिंग के कामों में ज्यादातर मशगूल रहते हैं। यही वजह है चाहे शहर की जमीन हो या हो गांव की जमीन, सभी जगह की जमीनों में विवादों का मामला आये दिन खड़ा रहता है। ऐसा ही एक मामला लोहरामऊ ग्राम का है जहां के रहने वाले ग्रामीणों ने हल्का लेखपाल पर गम्भीर आरोप मढ़ दिये हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हल्का लेखपाल शैलेन्द्र प्रताप सिंह प्रापर्टी डीलरों से मिलकर गांव की जमीनों में विवाद उत्पन्न कर, जमीनों को औने-पौने दामों पर खरीदने का काम कर रहे हैं। यही नहीं ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि हल्का लेखपाल ग्रामसभा की सरकारी जमीनों, तालाबों व आबादी की जमीनों पर डीलरों से रूपये लेकर उन्हें कब्जा दिलवा दिया है। जिसके साक्ष्य के साथ ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी से यह मांग की है कि इस पूरे प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए हल्का लेखपाल के खिलाफ जांच कराई जाए। ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र में लेखपाल के खिलाफ साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए कहा है कि हल्का लेखपाल द्वारा गाटा संख्या 465 खाता नम्बर 1 मुख्यमार्ग, गाटा संख्या 790 नवीन परती, गाटा संख्या 644, 807,782 खलिहान, गाटा संख्या 647 नाली, गाटा संख्या 355 सार्वजनिक आबादी, गाटा संख्या 645 तालाब, गाटा संख्या 759, 641 आदि गाटा संख्यों पर हल्का लेखपाल द्वारा रूपया लेकर कब्जा कराया गया। पूर्व में भी ग्रामवासियों ने हल्का लेखपाल के खिलाफ राजस्व विभाग के उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी, लेकिन हल्का लेखपाल के आगे ग्रामवासियों की शिकायत फीकी पड़ गई। देखना तो अब यह है कि ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी, मण्डलायुक्त फैजाबाद, अध्यक्ष राजस्व परिषद लखनऊ, राजस्वसचिव लखनऊ को हल्का लेखपाल के कारनामों की शिकायत की है। ग्रामवासियों की यह शिकायत इन अधिकारियों द्वारा कितना असर दिखाएगी यह आने वाले समय में देखना है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

निर्देशों के बावजूद ग्राम पंचायतों में नहीं शुरू हुआ जनगणना

Posted on 18 February 2015 by admin

भले ही शासन द्वारा फरवरी माह से ग्राम पंचायतों की गणना का निर्देश दिया गया हो, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायतों में जनगणना का कार्य शुरू नहीं कराया जा रहा है। जनगणना कार्य शुरू नहीं होने से इसके निर्धारित समय में पूरा होने की सम्भावना नहीं दिख रही है। फिलहाल पंचायतराज विभाग निर्धारित समय में कार्य पूरा करने का दावा कर रहा है।
त्रिस्तरीय पंचायतों के परिसीमन के मद्देनजर शासन ने 12 फरवरी से ग्राम पंचायतों की गणना करने का निर्देश दिया है। जनसंख्या की गणना के बाद ही ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के वार्डों का परिसीमन होना है। नई जनसंख्या के आधार पर ही ग्राम पंचायत वार्डों, क्षेत्र पंचायत वार्डों एवं जिला पंचायत वार्डों का निर्धारण होना है। पिछड़ों एवं अनुसूचित जातियों की गणना के आधार पर ही वार्डों का आरक्षण कार्य भी किया जाना है। शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को गणना करने का निर्देश देते हुए कार्यक्रम जारी कर दिया था। जिला पंचायतराज अधिकारी को माॅनीटरिंग करने को कहा था। निर्देश के बाद भी जिले की सभी ग्राम पंचायतों में गणना का कार्य शुरू नहीं हो सका। गणना शुरू नहीं होने से निर्धारित समय में इसके पूरा होने की सम्भावना नहीं दिख रही है। इससे विलम्ब से परिसीमन के कार्य में देरी होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रशासन ने तैयारियां की पूरी, बोर्ड परीक्षा कल से

Posted on 18 February 2015 by admin

आगामी बृहस्पतिवार से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा की तैयारियां जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से प्रधानाचार्य व उनके प्रतिनिधियों को कक्ष निरीक्षकों का परिचय पत्र वितरित कर दिया गया। प्रधानाचार्यों ने सम्बन्धित शिक्षकों को परिचय पत्र देते हुए परीक्षा केन्द्रों पर 18 फरवरी तक पहुंचने के लिए कहा है। इस बार बोर्ड परीक्षा मंे करीब चार हजार शिक्षकों की तैनाती की गयी है।
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 19 फरवरी से शुरू हो रही है। परीक्षा की तैयारियांे में जहां छात्र-छात्राएं जुटे हुए हैं, वहीं शिक्षा महकमा भी बोर्ड परीक्षा की तैयारियांे को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। जिले के सभी 232 माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्योंं व उनके प्रतिनिधियों को विद्यालय के कक्ष निरीक्षकों का परिचय पत्र वितरित किया गया। परीक्षा सहायक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि करीब चार हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें 1200 शिक्षक बेसिक शिक्षा के हैं। 18 फरवरी तक सभी कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचना अनिवार्य है। जिले में 158 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गये हैं। इस बार बोर्ड परीक्षा में 83,418 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

युवाओं से पंचायत प्रतिनिधि महासभा ने की प्रधानी लड़ने की अपील

Posted on 16 February 2015 by admin

पंचायत प्रतिनिधि महासभा के मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने ग्राम आयूबपुर में आयोजित युवक मंगल दल के सम्मेलन में युवाआंें से प्रधानी लड़ने की अपील की।
शैलेन्द्र सिंह ने ग्राम विकास हेतु युवाओं से आगे आकर प्रधान पद का चुनाव लड़ने की बात कही। उन्होनंे कहा कि युवा दूसरे को जिताने के लिए काम करना छोड़ खुद नेतृत्व करें। सपा व्यापार सभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सद्स्य प्रेमलाल ने कहा कि भ्रष्ट, अपराधी व माफिया जेल जाने से बचने तथा सरकारी व व्यापारियों का धन लूटने हेतु पंचायत चुनाव लड़ने की ताक में है। जिसे अपने वोट की ताकत से रोककर युवाओं में से ईमानदार छवि के लोगों को नेतृत्व देना होगा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव सरकार हर गाॅव में सचिवालय बनाकर गाॅव से जुड़े विभागों पर नियंत्रण का अधिकार ग्राम पंचायतों को देने की योजना बना रही है। युवा कल्याण अधिकारी अवधेश सिंह ने युवाओं से सामाजिक सरोकार के कार्यो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि उनका विभाग हर ब्लाक में मिनी स्टेडियम बनाने हेतु भूमि खोज रहा है और सक्रिय युवक मंगल दलों को प्रतोसाहन राशि दी जा रही है। इस मौके पर मुख्य अतिथि व युवाओं ने तालाब पर दो सौ वृक्ष लगाये, युवक मंगल दल अध्यक्ष नवनीत सिंह, सचिव बिन्दू पाण्डेय, कोषाध्यक्ष, रिंकू श्रीवास्तव पर राहुल मिश्र, गोवर्धन मिश्र, राणा सिंह, आरिफ खाॅ, अंकित सिंह, निखिल कुमार व गोलू आदि ने भी अपने विचार देकर संचालन राज नरायन तिवारी ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राशन कार्ड प्रक्रिया को लेकर ग्रामीणों में रोष

Posted on 16 February 2015 by admin

राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया प्रशासनिक अधिकारियों के बार-बार दिशा निर्देश लागू करने से उलझ गई है पिछले दो वर्ष से ग्रामीणों का फार्म भरवाया ज रहा है। फिर निरस्त किया जा रहा है कई बार ऐसी ही प्रक्रिया होने से क्षेत्र के ग्रामीण त्रस्त हो गए है। अधिकारियों का बार-बार फार्म मंगवाना व किस स्थिति में उसे निरस्त करना यह शासन के सख्त आदेश को मुॅह चिढ़ा रहा है।
उल्लेखनीय है कि जिले के जिम्मेदार अधिकारी पिछले वर्ष से ही राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को अमली जामा पहनाने में जुट गये। एक वर्ष बीत गया अभी तक ग्रामीणों को राशन कार्ड मुहैया नहीं कराया जा सका। जबकि शासनादेश था कि दिसम्बर 2014 तक राशन कार्ड मुहैया करा दिया जाय। सूत्रों के मुताबिक पिछले वर्ष प्रशासन ने कोटेदारों के माध्यम से राशन कार्ड बनाने के लिए फोटो पहचान पत्र बैंक की पासबुक सहित अन्य मौजूद बायोडाटा जमा करवाया गया था तीन चार माह बाद पुनः फार्म कोटेदारों को वापस भेंज दिया गया। पुन‘ः वहीं प्रक्रिया दोहराई गई ऐसा ही कई बार किया गया। बावजूद इसके जिलाधिकारी द्वारा यह भी आदेश दिया गया कि राशन कार्ड बनाने में ग्राम पंचायत में खुली बैठक करके पात्रों-अपात्रों का चयन किया जायेगा। इस आदेश के बाद सम्बन्धित अधिकारियों ने खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से ग्राम प्रधान को एक लिस्ट थमा दी गई लेकिन लिस्ट के बारे में कोई अधिकारी यह नहीं बताया कि यह राशन कार्ड बनाने की है, अथवा आर्थिक गणना गणना की लिस्ट को देखकर ग्रामीण चकित सा हो रहा है। क्योंकि इस लिस्ट में कहीं भी खाद्यय सुरक्षा अधिकारी या राशन कार्ड बनाने के लिए दिशा निर्देश नहीं दिये गये है। ग्रामीणों के परिवार का नाम भी गलत है कई ग्राम पंचायतों के दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि इस लिस्ट में उनका व परिवार का नाम ही गायब है। फिलहाल अब नया फरमान जारी किया गया कि आनलाईन राशन कार्ड बनेगें यह सुनकर गाॅव का नागरिक अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए सारा बायोडाटा इक्ट्ठा कर जनसुविधा केन्द्रों पर फार्म आन लाईन कराने के लिए भीड़ लगा दी है।
ऐसे ही प्रशासनिक अधिकारियों की राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया चलने से ग्रामीणों में चिता का विषय बन गया है। ग्रामीणों का कहना है कि कहीं इस बार भी राशन कार्ड न मिले कहीं दूसरा आदेश न आ जाय फिलहाल शासन-प्रशासन का यह गैर जिम्मेदाराना रवैया गाॅव के ग्रामीणो को सोचने पर विवश कर दिया है। क्षेत्र के राजमणि पाण्डेय, सूर्यभान सिंह, मनोज सिंह, इन्द्रमणि तिवारी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने अधिकारियों से राशन कार्ड बनाने की सही दिशा र्दिेश देने की मांग की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विद्युत व्यवस्था को लेकर छात्रों में रोष

Posted on 16 February 2015 by admin

हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षा नजदीक, नहीं सुधरी विद्युत व्यवस्था।
उल्लेखनीय है कि हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा उन्नीस फरवरी से शुरू है। विद्युत सप्लाई का रोस्टर पुराने ढर्रे पर ही चल रहा है, जो कि छात्र एवं छात्राओं की चिन्ता का विषय बन गया है। क्षेत्र में लगभग एक दर्जन परीक्षा केन्द्र बनाये गये है जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों छात्र एवं छात्रा परीक्षा देगें। ऐसे में उन्हें परीक्षा की तफयारी करना है लेकिन विद्युत रोस्टर क्या पता दिन में है या रात में। क्षेत्र के इण्टर के छात्र शैलेष, आरती, कविता, प्रिया, रेखा, शबनम, सरीना आदि छात्राओं ने बताया कि क्षेत्र में शाम को विद्युत सप्लाई नहीं दी जा रही है। जिससे परीक्षा की तैयारी सही ढंग से नहीं हो पा रही है। विद्युत रोस्टर से अभिभावक भी चिन्तित है। छात्र एवं छात्राओं ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से करते हुए विद्युत का रोस्टर शाम 6 बजे से दस बजे तथा सुबह चार बजे से छः बजे तक करवाये जाने की मांग की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हियुवा ने बैठक कर की कार्यकारिणी घोषित

Posted on 16 February 2015 by admin

हिन्दू युवा वाहिनी की बैठक खैराबाद स्थित नगर कार्यालय पर जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डेय ने नगर में संगठन को गति दिने के लिए नगर कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें सजीव गुप्ता नगर प्रभारी, श्रवण विश्वकर्मा सह प्रभारी, जितेन्द्र गुप्ता अध्यक्ष, सुदर्शन कसौधन संयोजक, अजय विक्रम सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विपिन सिंह उपाध्यक्ष, अंशू सोनी उपाध्यक्ष, अंकित गुप्ता उपाध्यक्ष, राहुल सोनी उपाध्यक्ष, चंचल गुप्ता संगठन मंत्री, मोहित साहू मंत्री, मनीष कसौधन मंत्री, पंकज सोनी मंत्री, रजनीश सिंह मीडिया प्रभारी बनाये गये। जिला प्रभारी आनन्द सिंह ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उम्मीद जताई की ये लोग संगठन की मजबूती के लिए व संगठन के हित में अपने दायित्वों को निर्वाहन करेगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वर्षो से एक ही पटल पर जमे बाबुओं का नहीं बदल रहा पटल

Posted on 16 February 2015 by admin

सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार कार्यो के प्रति लापरवाही फरियादियों के साथ टाल-मटोल तथा अभद्रता की घटनाआंे की सबसे बड़ी वजह सरकारी विभागों में एक ही पटल पर कई वर्षो से बाबूओं का कुण्डली मारकर जम जाना। कुछ विभाग ऐसे भी है जिनमें 20 वर्षो से बाबू जमे है ऐसे में इन बाबूओं का पटल ही नहीं जिला तक बदल जाना था परन्तु प्रदेश सरकार में सरकारी बाबूओं के लिए बहुत जुगाड़ व गुंजाइशें है एनआरएचएम घोटाला, नरेगा घोटाला सर्वशिक्षा अभियान में गड़बड़ी, पेशन छात्रवृŸिा आवास आदि योजनाओं में अब तक बहुत कुछ बाबूओं के मन मुताबिक हो चुका है जिला पंचायत बाल विकास पुष्टाहार तथा विकास खण्डों में बैठे बाबूओं की मनमानी दफा सरपट दौड़ रही है इस बड़े मकड़जाल को न शासन और जिला प्रशासन संज्ञान में लेता है यदि समय से बाबुओं का पटल बदल दिया जाए तो पटल सम्भालने वाला बाबू अपनी सीमाओं में रहकर काम करने पर मजबूर रहेगा पर विभागीय अधिकारी भी इस बड़े मामले को नजर अन्दाज करते रहते है यहां तक कि कभी पटल बदलने का मामला जोर पकड़ा तो बचाव की मुद्रा में आ जाते है लगता है पटल बदल गया तो जैसे राज खुल जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in