सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार कार्यो के प्रति लापरवाही फरियादियों के साथ टाल-मटोल तथा अभद्रता की घटनाआंे की सबसे बड़ी वजह सरकारी विभागों में एक ही पटल पर कई वर्षो से बाबूओं का कुण्डली मारकर जम जाना। कुछ विभाग ऐसे भी है जिनमें 20 वर्षो से बाबू जमे है ऐसे में इन बाबूओं का पटल ही नहीं जिला तक बदल जाना था परन्तु प्रदेश सरकार में सरकारी बाबूओं के लिए बहुत जुगाड़ व गुंजाइशें है एनआरएचएम घोटाला, नरेगा घोटाला सर्वशिक्षा अभियान में गड़बड़ी, पेशन छात्रवृŸिा आवास आदि योजनाओं में अब तक बहुत कुछ बाबूओं के मन मुताबिक हो चुका है जिला पंचायत बाल विकास पुष्टाहार तथा विकास खण्डों में बैठे बाबूओं की मनमानी दफा सरपट दौड़ रही है इस बड़े मकड़जाल को न शासन और जिला प्रशासन संज्ञान में लेता है यदि समय से बाबुओं का पटल बदल दिया जाए तो पटल सम्भालने वाला बाबू अपनी सीमाओं में रहकर काम करने पर मजबूर रहेगा पर विभागीय अधिकारी भी इस बड़े मामले को नजर अन्दाज करते रहते है यहां तक कि कभी पटल बदलने का मामला जोर पकड़ा तो बचाव की मुद्रा में आ जाते है लगता है पटल बदल गया तो जैसे राज खुल जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com