Archive | सुलतानपुर

नहर में मिला बच्चे का षव

Posted on 24 February 2015 by admin

लम्भुआ विधानसभा क्षेत्र के ककराही गाॅव के लोग आज सुबह उस समय भौचक्के से रह गये जब ककराही गाॅव के समीप नहर में एक बच्चे की लाश उतराती हुई बोरे में दिखाई पड़ी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 11 बजे ककराही गाॅव के बचे नहर में नहा रहे थे कि उसी समय नहर में बोरे में बहता हुआ कुछ आ रहा था। नहर में नहा रहे बच्चे बोरे को देखकर जब उसे खोला तो उसमें एक मासूम बच्चा का शव दिखा। नहा रहे बच्चों ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी। मामला बच्चे के शव से जुड़ा था। यह खबर पूरे गाॅव में फैल गई। लोग इकट्ठा होने लगे और इस मामले की सूचना स्थानीय थाने को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को बोरे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया। खबर लिखे जाने तक बच्चे के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। बहरहाल ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि बच्चे की हत्या की गई है। वहीं पुलिस पोस्टमार्टम की रिर्पोट आने के बाद ही कुछ बताने के लिए कह रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हर्ष फायरिंग में बाराती की मौत

Posted on 24 February 2015 by admin

मांगलिक कार्यक्रमों में दिखावे का प्रचलन का सिलसिला जोरों पर चल रहा है। शादी हो या घर में किसी भी मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन हो शराब न हो असलहाधारी न हो तो मांगलिक कार्यक्रमों का मामला भी फीका नजर आता है। यही दिखावे का प्रचलन आये दिन दुर्घटना का कारण बनता जा रहा है। कई मांगलिक कार्यक्रमों में घटनाएं घटित होने के बाद उच्चतम न्यायालय ने असलहाधारियों को मांगलिक कार्यक्रमों में सरीख होने पर रोक लगाई है। बावजूद इसके मांगलिक कार्यक्रमों में हर्ष फायरिंग का यह सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है, और आये दिन घटनाएं घटित हो रही है। ऐसा ही एक मामला जयसिंहपुर थानाक्षेत्र के पीढ़ी गाॅव में उस समय घटा जब बीते रविवार को लड़की की विदाई के समय बारातियों की तरफ से हर्ष फायरिंग की गई और वह फायरिंग किसी और को नहीं बारात गये एक व्यक्ति को लग गई, और मौके पर ही उस व्यक्ति की मौत हो गई।
बतातें चलें कि कूरेभार थानाक्षेत्र के सरैया देवकली गाॅव से बीते शनिवार को जयसिंपुर थाना क्षेत्र के पीढ़ी गाॅव मंे रामबहादुर तिवारी के यहां बारात आयी थी। जिसमें बारात की तरफ से शम्भूनाथ पाठक (60वर्षीय) आये हुए थे। शनिवार के दिन विवाह के सारे मांगलिक कार्य खुशी-खुशी सम्पन्न हो गई लेकिन किसी को क्या पता था कि सुबह यह खुशी गम में तब्दील हो जाएगी। लड़की वालों ने बारातियों को सुबह खुशी-खुशी चाय नाश्ता कराया और जब दरवाजे पर बिदाई होने की बेला आयी तब बारात की तरफ से आये बाराती ने खुशी का इजहार करते हुए अपनी लाइसेंसी बन्दूक से फायर किया लेकिन गोली मिस होने के कारण वह अपनी बन्दूक से गोली निकाल ही रहा था कि नाल के सामने शम्भूनाथ पाठक बैठे थे और गोली जाकर शम्भूनाथ पाठक को लग गयी। जब तक वहां पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते जब तक शम्भूनाथ पाठक के शरीर से काफी रक्त बह चुका था। बहरहाल लोगों ने शम्भूनाथ पाठक को चिकित्सा के लिए चिकित्सालय लाया लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पल्स पोलियो अभियान का सी.डी.ओ. द्वारा शुभारम्भ

Posted on 24 February 2015 by admin

मुख्य विकास अधिकारी श्रीकान्त मिश्र ने आज नगर के प्राथमिक विद्यालय डिहवा में शून्य से पाॅच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर पल्स पोलियों अभियान का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने अभियान से जुडे सभी अधिकारियों तथा चिकित्सा विभाग से जुडे कर्मियों व स्वयं सेवी संगठनों का आवाहन किया कि वे शत-प्रतिशत लक्षित बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर अभियान को सफल बनायें।
मुख्य विकास अधिकारी ने बूथ कबरेज बढाने पर बल देते हुए कहा कि इस अभियान में पिछले अभियान से अधिक बच्चों को पोलियो बूथ पर पोलियो ड्राप पिलायें। सी0डी0ओ0 ने कहा कि कोई भी बच्चा पोलियो ड्राप पीने से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि अभियान के प्रवेक्षण हेतु लगाये गये अधिकारी /चिकित्सक अपने से सम्बन्धित बूथो का निरीक्षण करें। यदि बूथ पर तैनात कोई कर्मी अनुपस्थित मिलता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। सी0डी0ओ0 ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी। लापरवाही बरतने वाले कर्मियों केे विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
अभियान के शुभारम्भ अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 के0बी0सिंह ने भी बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया। उन्होंने अभियान को सफल बनाने में राजस्व, विकास, शिक्षा, बाल विकास, तथा पंचायतीराज आदि विभागों से सहयोग की अपील की है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि इस अभियान में 3 लाख 82 हजार 618 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि पोलियो ड्राप पिलाने के लिए जिले में कुल 1078 पोलियो बूथ बनाये गये है, जिसमें नगर क्षेत्र में 56 बूथ है।
शुभारम्भ के अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राम आसरे, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक सन्तोष यादव तथा डब्लू0एच0ओ0 के चिकित्साधिकारी व सम्बन्धित उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जर्जर मार्गो का नहीं हो सका निर्माण

Posted on 23 February 2015 by admin

जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र में अधिकांश क्षतिग्रस्त सम्पर्क मार्ग लोगों के लिए समस्या बना हुआ है। इससे लोगों का आवागमन दुश्वार होता जा रहा है। वाहन पर सवार हो या पैदल राहगीरों को गंतव्य तक पहुंचने में बहुत बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसान हो या व्यापारी कही न कहीं यह दिक्कत दुर्घटना में तब्दील हो जाता है। जिसको क्षेत्र के प्रतिनिधि नजरअंदाज करते आ रहे है।
उल्लेखनीय है कि क्षेत्र के अधिकांश मार्ग पूरी तरह विखर चुके है। कहीं-कहीं तो डामर क्या गिट्टी तक सड़क पर नही बची है। मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढें व बिखरी बड़ी-बडी गिट्टियां हर वक्त राहगीरों के लिए दुर्घटना बनी दिखाई देती है। ऐसे में लोगों को पैदल चलने में काफी दिक्कत होती है। बरौंसा से विरसिंहपुर तक मार्ग पर जगह-जगह बड़े गड्ढे हो गये है। अठैसी चैराहे से दियरा पावर हाउस मार्ग बिल्कुल जर्जर हो चुका है। मोतिगरपुर से चैहानपुर होते हुए गोसैसिंहपुर जाने वाला मार्ग, नहर मोड़ से विकास खण्ड मुख्यालय जयसिंहपुर जाने वाला मार्ग बुरी तरह जर्जर के साथ-साथ नहर औश्र सडत्रक के बीच कोई डिवाइडर भी नहीं बना है। इसी तरह मर्यादी इण्टर काॅलेज से नरायनपुर तक मार्ग, रामगढ़ चैराहा से काछा भिटौरा तक मार्ग, पाल नगर से मुइली तक मार्ग, विरसिंहपुर से तालापुर तक मार्ग खराब है। इसी तरह राघवपुर शुक्ल से मैरी संग्राम तक सम्पर्क मार्ग पर पैदल तक चलना राहगीरों के लिए मुश्किल हो रहा है। जयसिंहपुर इटकौली मार्ग बिल्कुल जर्जर हो चुका है जिस पर पैदल नहीं निकल सकते लेकिन शासन अैर प्रशासन दोनों आॅख मिचैली का खेल-खेल रहे है। जबकि इस मार्ग पर गुजरने के लिए सबसे अधिक सफेदपोशधारियों व नौकरशाहों के गुजरते है। जर्जर मार्ग पर ट्रैफिक इतना होने से यह मार्ग हर वक्त दुर्घटना को दावत दे रहा है जहां पर समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश सरकार व भाजपा केन्द्र सरकार में गाॅवों के सम्पर्क मार्ग एक दुरूस्त करने में लगे है। वहीं पर ये मार्ग सत्तापक्ष के नेताओं को मुॅह चिढ़ाते नजर आ रहे है। इस रोड़ पर गुजरने वालों का दुर्भाग्य ही कहां जायेगा क्योंकि इसमें से कुछ रोड़ों का विधायक अरूण वर्मा द्वारा प्रस्ताव तो भेजा गया है लेकिन कुछ भाजपा नेताओं द्वारा अपनी पार्टी का गुडविल बनाने के चक्कर में अभी तक दोनों पार्टियों में अभी तक आरोप प्रत्यारोप चल रहा है। जिसका दंस अभी तक क्षेत्र की जनता झेल रही है। जबकि इन रोड़ों पर चैपहिया तो दूर पैदल निकलना मुश्किल है। किसानों की मजबूरी है कि उनके पास अन्य कोई विकल्प नहीं है, लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहें है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वादों के निस्तारण न होने पर होगी कार्रवाई-डीएम

Posted on 23 February 2015 by admin

जिलाधिकारी अदिति सिंह ने राजस्व वादों के निस्तारण की समीक्षा के दौरान अवशेष वादों के निस्तारण की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए गहरी नाराजगी व्यक्त किया। उन्होंने सम्बन्धित न्यायालयों के पीठासीन अधिकारियों तथा उनके पेशकारों को चेतावनी दिया है कि राजस्व वादों के निस्तारण के लक्ष्य के अनुरूप प्रगति न पाये जाने पर उनके विरूद्ध वार्षिक कार्य मूल्याकंन में वादों के निस्तारण में रूचि न प्रदर्शन करने के आशय का अंकन मेरे द्वारा कर दिया जायेगा। डी0एम0 कैम्प कार्यालय में वादों के निस्तारण की समीक्षा कर रही थी।
जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार कादीपुर व उनके पेशकार एवं उपजिलाधिकारी लम्भुआ के न्यायालय पर कार्यरत पेशकार द्वारा वादों के निस्तारण में रूचि न लेने पर चेतावनी दिया। बैठक में बताया गया कि अतिरिक्त अधिकारी प्रथम नायब तहसीलदार बरौंसा एवं नायब तहसीलदार चांदा के न्यायालय पर कम्प्यूटर की व्यवस्था नही है। जिस पर डी0एम0 ने मुख्य राजस्व अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन को 7 दिन के अन्दर कम्प्यूटर का प्र्रबंध सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया ताकि वादों के निस्तारण का लक्ष्य राजस्व वादों के अद्यतनीकरण में कोई कठिनाई न होने पाये। समीक्षा के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी के न्यायालय पर 1274 वाद, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के न्यायालय पर 1246 वाद, अपर जिलाधिकारी प्रशासन के न्यायालय पर 1719 वाद, अपर उप जिलाधिकारी न्यायालय पर 786 वाद एवं अतिरिक्त अधिकारी प्रथम के न्यायालय पर 423 वाद अवशेष पाये गये।
जिलाधिकारी ने समस्त पीठासीन अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व वादों के निस्तारण हेतु जो लक्ष्य आंवटित किये जा रहे है उसके अनुसार वादों के निस्तारण का कार्य वित्तीय वर्ष की बची हुयी अवधि में अवश्य सुनिश्चित किया जाय और यदि इसके लिए आवश्यक हो तो सभी पीठासीन अधिकारी अपने-अपने न्यायालय के कार्य दिवसों को बढ़ा ले ताकि लक्ष्य की पूर्ति में कार्य दिवस बाधक न बन सके। बैठक में एस.डी.एम. कादीपुर, लम्भुआ, जयसिंहपुर, अपर उपजिलाधिकारी सदर, अतिरिक्त अधिकारी प्रथम, तहसीलदार कादीपुर, जयसिंहपुर, तथा लम्भुआ, ज्येष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, नायब तहसीलदार नगर एवं लम्भुआ उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कुपोषित बच्चों को स्वस्थ्य बनाने के लिए जिलाधिकारी की पहल

Posted on 23 February 2015 by admin

जिलाधिकारी अदिति सिंह ने आज कुपोषित गांव के रूप में चयनित दूबेपुर ब्लाक के परऊपुर का भ्रमण किया तथा गांव के सभी कुपोषित बच्चों को स्वस्थ्य बनाने की पहल की। इस सम्बन्ध में उन्होंने इस गांव के अति कुपोषित 4 बच्चों प्रियंका, नितिल, श्यामजी व प्रांजल को आज ही बाल रोग विशेषज्ञ से स्वास्थ्य परीक्षण करवाने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया तथा अपने समक्ष इन चारों बच्चों के साथ-साथ आंशिक रूप से कुपोषित 43 बच्चों का वजन कराया। इस गांव में वर्तमान में 12 गर्भवती महिलायें, 37 धात्री व 230 किशोरी बालिकायें है। डी0एम0 ने इन सभी का वजन कराने, फोटोग्राफ कराने व हिमोगोलोविन की जांच कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन महिलाओं तथा किशोरी बालिकाओं में हिमोगोलोविन की कमी है उन्हें आयरन की गोली निशुल्क रूप से वितरण करायी जायेगी। आज मौके पर उपस्थित गर्भवती महिलाआंे व किशोरी बालिकाओं को आयरन की गोली उपलब्ध करायी गयी।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि वे आपसी समन्वय बनाते हुए इस गांव के सभी अति कुपोषित, आंशिक रूप से कुपोषित बच्चों, गर्भवती महिलाओं व किशोरी बालिकाओं की प्रतिमाह स्वास्थ्य परीक्षण करवायें। इस दौरान उनके वजन लिये जाय। उन्होंने कहा कि जो कुपोषित बच्चें है उन्हें निर्धारित मात्रा में पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाय। डी0एम0 ने सम्बन्धित क्षेत्र की ए0एन0एम0, आशा, आंगनवाडी, प्रभारी चिकित्साधिकारी, सुपरवाइजर, सी0डी0पी0ओ0 को निर्देशित किया कि वे गांव के प्रत्येक घर का निरीक्षण करें तथा अति कुपोषित, आशिंक रूप से कुपोषित बच्चों, गर्भवती महिलाओं व किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण करायें। जिलाधिकारी ने गांव के प्रधान को इस कार्य में सहयोग देने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि जब बच्चें शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहेगें तभी उनका मानसिक रूप से विकास होगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीकान्त मिश्र, सी0एम0ओ0 डा0 के0बी0सिंह, एस0डी0एम0 रामचन्द्र सरोज, पी0डी0 पी0सी0 जायसवाल, बी0एस0ए0 रमेश यादव, ए0बी0एस0ए0 ओंकार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, व खण्ड विकास अधिकारी आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लापरवाही पर विद्युत विभाग के एस.डी.ओ. व जे.ई. को फटकार

Posted on 23 February 2015 by admin

जिलाधिकारी अदिति सिंह ने आज जनपद के दूबेपुर ब्लाक अन्तर्गत डा0 लोहिया समग्र ग्राम प्यारे पट्टी में चैपाल लगाकर विकास व राजस्व कार्यो की समीक्षा की तथा लाभार्थियों से रूबरू होते हुए योजनाओं के बारे में जानकारी ली। समग्र ग्राम में विद्युत के पोल खडे है लेकिन काफी समय से उनमें तार खीच कर लाभार्थियों को कनेक्शन नही दिये गये। इस शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के सम्बन्धित एस0डी0ओ0 को चेतावनी तथा जे0ई0 को प्रतिकूल प्रविष्टि के निर्देश दिये तथा अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के अन्दर तार लगा दिये जाय।
समग्र ग्राम में सम्पर्क मार्ग बना है तथा 400 मी0 सी0सी0 रोड बनाई गयी है। ग्रामीणों द्वारा लगभग 50 मी0 और सी0सी0 रोड बनाने का अनुरोध किया गया, जिसके बारे में डी0एम0 ने आर0ई0एस0 के अभियन्ता को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। इस गांव में 36 स्वच्छ शौचालय का लक्ष्य है जिसमें 16 शौचालय बने है अवशेष 20 लाभार्थियों को अभी पूरा भुगतान न मिलने के कारण स्वच्छ शौचालय अपूर्ण है, इस सम्बन्ध में डी0एम0 ने मार्च माह के अन्दर लाभार्थियों को धनराशि उपलब्ध कराने के साथ शौचालय पूर्ण कराने के निर्देश दिये। इस गांव में दो लाभार्थियों के इन्दिरा आवास बनाये गये है। यहां पर 14 हैण्डपम्प लगे है, जिसमे ंएक हैण्डपम्प के खराब होने की जानकारी ग्रामीणों द्वारा दी गयी। डी0एम0 ने जल निगम के अभियन्ता को एक सप्ताह के अन्दर ठीक कराने के निर्देश दिये। इस गंाव में 12 सोलर लाइट लगी है जिसमें मस्जिद के पास सोलर लाइट खराब होने की जानकारी दी गयी जिसे तत्काल ठीक कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
इस समग्र ग्राम में वृद्धा पेंशन के 6, विधवा के 15 तथा विकलांग पेंशन के 3 लाभार्थी है जिन्हें पेंशन मिल रही है। यहां समाजवादी पेंशन के लिए 17 लोगों का चयन किया गया है, जिनमें अधिकांश के बैंक खातें में धनराशि पहॅुच चुकी है। इस गांव में जननी सुरक्षा के 6 लाभार्थी महिलायें है तथा यहां पर आगंनवाडी केन्द्र में 62 बच्चे पंजीकृत है। इस गांव में एन0आर0एल0एम0 के अन्तर्गत एक समूह गठित है। कौशल विकास के अन्तर्गत इच्छुक युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। यहां पर 2 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी किया गया है। डी0एम0 ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि वे 23 फरवरी को गांव में कैम्प करे और इच्छुक किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड जारी कराने हेतु फार्म भरवायें। जिलाधिकारी ने लोहिया ग्राम से सम्बन्धित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से लोहिया ग्रामों का निरीक्षण कर विभागीय योजनाओं से संतृप्त करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। चैपाल में मुख्य विकास अधिकारी श्रीकान्त मिश्रा, सी0एम0ओ0 डा0 के0बी0सिंह, एस0डी0एम0 रामचन्द्र सरोज, पी0डी0 पी0सी0 जायसवाल, डी0सी0मनरेगा आर00के0 चैधरी, बी0एस0ए0 रमेश यादव, ए0बी0एस0ए0 ओंकार सिंह, तहसीलदार ज्ञान प्रकाश, नायब तहसीलदार ऋचा सिंह आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राज्यपाल भाजपा के एजेन्ट-अरशद खाॅन

Posted on 23 February 2015 by admin

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक मजबूत सरकार के कमजोर प्रधानमंत्री साबित हुए है। उनके नेता और मंत्री उल्टे-सीधे बयान देंकर समाज में साम्प्रदायिकता का माहौल बना रहें है। नरेन्द्र मोदी इन मुद्दों पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी ज्यादा खामोश नजर आते दिख रहे है। उक्त बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मो. अरशद खान ने प्रेसवार्ता के दौरान कहीं। श्री खान ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह भी कहां कि उत्तर प्रदेश में जिनकों राज्यपाल बनाया गया है वह अपने पद की गरिमा को अमर्यादित बयानों से समाजवादी पार्टी की सरकार पर हमला कर विपक्ष की भूमिका निभाने का कार्य कर रहे है। श्री खान ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल नाम नाईक पर हमला बोलते हुए कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी के एजेन्ट के रूप में काम कर रहें है। साथ ही बड़बोले सपा नेता अरशद खान यहीं नहीं रुके उन्होंने यहां तक कह डाला कि राम नाईक आजम खान का बहाना लेकर सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राम नाईक को दिल्ली वापस बुला ले। अरशद खान ने भाजपा और संघ नेताओं द्वारा हिन्दुओ को अधिक बच्चे पैदा करने की नसीहत देने पर भी हमला करते हुए कहा की उनके नेता तमाम तरह के बयान दे रहे, वहीं मुफ्ती साहब द्वारा भगवान् शंकर को पैगम्बर करार दिए जाने की बात पर अरशद खान ने कहा कि हम श्रीकृष्ण भगवान, रामचंद्र भगवान, शंकर भगवान समेत सभी को पैगम्बर करार दे रहे तो इससे इनकार भी नहीं करते हमें कुरान में सभी धर्मो का सम्मान करने के लिए कहा गया है, दरअसल सपा राष्ट्रीय महासचिव अरशद खान आज अपने गृह जनपद शाहगंज से लखनऊ जाते समय सुलतानपुर शहर में पत्रकारो से बात करते हुए कहा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

घरेलू कलह में महिला ने खुद को लगाई आग, हालत गंभीर

Posted on 18 February 2015 by admin

लम्भुआ थाना क्षेत्र के गोसाई का पुरवा गाँव में आज उस समय हड़कंप मच गया। जब मामूली घरेलू कलह में एक महिला ने घर में रखा मिटटी का तेल खुद पर डालकर आग लगा लिया। महिला को जलता देख बचाने पहुँचा पति और बच्चा भी गंभीर रूप से झुलस गए है। घटना के बाद गंभीर झुलसे पति पत्नी और बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लम्भुआ ले जाया गया जहाँ से डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए सभी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
बताते चले की गोसाई का पुरवा गाँव के रहने वाले अजय झा आज खेत से काम करके अपने घर पहुंचा था कि अजय की पत्नी कंचन ने उससे खाना खाने को पूछा अजय ने खाना कुछ देर बाद खाने को कहा जिससे नाराज होकर कंचन और अजय में बहस हो गयी। जिसके बाद कंचन ने घर में रखा मिटटी का तेल खुद पर डालकर आग लगा ली वहीँ कंचन को बचाने में पति अजय और उसका बेटा भी गंभीर झुलस गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहाँ उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुफ्ती साहब के निधन पर शोक

Posted on 18 February 2015 by admin

मौलाना मुफ्ती साहब के निधन पर समाजवादी पार्टी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष विकास चैरसिया की अध्यक्षता में उनके आवास पर एक बैठक कर मौलाना मुफ्ती साहब के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक मनाया गया। इस अवसर पर डा. सुनील, कुलदीप, बृजेश, फरीद, मोहसिन, रोशन, शेषनाथ, विकास, आकाश आदि लोग मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in