जिलाधिकारी अदिति सिंह ने आज कुपोषित गांव के रूप में चयनित दूबेपुर ब्लाक के परऊपुर का भ्रमण किया तथा गांव के सभी कुपोषित बच्चों को स्वस्थ्य बनाने की पहल की। इस सम्बन्ध में उन्होंने इस गांव के अति कुपोषित 4 बच्चों प्रियंका, नितिल, श्यामजी व प्रांजल को आज ही बाल रोग विशेषज्ञ से स्वास्थ्य परीक्षण करवाने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया तथा अपने समक्ष इन चारों बच्चों के साथ-साथ आंशिक रूप से कुपोषित 43 बच्चों का वजन कराया। इस गांव में वर्तमान में 12 गर्भवती महिलायें, 37 धात्री व 230 किशोरी बालिकायें है। डी0एम0 ने इन सभी का वजन कराने, फोटोग्राफ कराने व हिमोगोलोविन की जांच कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन महिलाओं तथा किशोरी बालिकाओं में हिमोगोलोविन की कमी है उन्हें आयरन की गोली निशुल्क रूप से वितरण करायी जायेगी। आज मौके पर उपस्थित गर्भवती महिलाआंे व किशोरी बालिकाओं को आयरन की गोली उपलब्ध करायी गयी।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि वे आपसी समन्वय बनाते हुए इस गांव के सभी अति कुपोषित, आंशिक रूप से कुपोषित बच्चों, गर्भवती महिलाओं व किशोरी बालिकाओं की प्रतिमाह स्वास्थ्य परीक्षण करवायें। इस दौरान उनके वजन लिये जाय। उन्होंने कहा कि जो कुपोषित बच्चें है उन्हें निर्धारित मात्रा में पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाय। डी0एम0 ने सम्बन्धित क्षेत्र की ए0एन0एम0, आशा, आंगनवाडी, प्रभारी चिकित्साधिकारी, सुपरवाइजर, सी0डी0पी0ओ0 को निर्देशित किया कि वे गांव के प्रत्येक घर का निरीक्षण करें तथा अति कुपोषित, आशिंक रूप से कुपोषित बच्चों, गर्भवती महिलाओं व किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण करायें। जिलाधिकारी ने गांव के प्रधान को इस कार्य में सहयोग देने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि जब बच्चें शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहेगें तभी उनका मानसिक रूप से विकास होगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीकान्त मिश्र, सी0एम0ओ0 डा0 के0बी0सिंह, एस0डी0एम0 रामचन्द्र सरोज, पी0डी0 पी0सी0 जायसवाल, बी0एस0ए0 रमेश यादव, ए0बी0एस0ए0 ओंकार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, व खण्ड विकास अधिकारी आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com