लापरवाही पर विद्युत विभाग के एस.डी.ओ. व जे.ई. को फटकार

Posted on 23 February 2015 by admin

जिलाधिकारी अदिति सिंह ने आज जनपद के दूबेपुर ब्लाक अन्तर्गत डा0 लोहिया समग्र ग्राम प्यारे पट्टी में चैपाल लगाकर विकास व राजस्व कार्यो की समीक्षा की तथा लाभार्थियों से रूबरू होते हुए योजनाओं के बारे में जानकारी ली। समग्र ग्राम में विद्युत के पोल खडे है लेकिन काफी समय से उनमें तार खीच कर लाभार्थियों को कनेक्शन नही दिये गये। इस शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के सम्बन्धित एस0डी0ओ0 को चेतावनी तथा जे0ई0 को प्रतिकूल प्रविष्टि के निर्देश दिये तथा अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के अन्दर तार लगा दिये जाय।
समग्र ग्राम में सम्पर्क मार्ग बना है तथा 400 मी0 सी0सी0 रोड बनाई गयी है। ग्रामीणों द्वारा लगभग 50 मी0 और सी0सी0 रोड बनाने का अनुरोध किया गया, जिसके बारे में डी0एम0 ने आर0ई0एस0 के अभियन्ता को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। इस गांव में 36 स्वच्छ शौचालय का लक्ष्य है जिसमें 16 शौचालय बने है अवशेष 20 लाभार्थियों को अभी पूरा भुगतान न मिलने के कारण स्वच्छ शौचालय अपूर्ण है, इस सम्बन्ध में डी0एम0 ने मार्च माह के अन्दर लाभार्थियों को धनराशि उपलब्ध कराने के साथ शौचालय पूर्ण कराने के निर्देश दिये। इस गांव में दो लाभार्थियों के इन्दिरा आवास बनाये गये है। यहां पर 14 हैण्डपम्प लगे है, जिसमे ंएक हैण्डपम्प के खराब होने की जानकारी ग्रामीणों द्वारा दी गयी। डी0एम0 ने जल निगम के अभियन्ता को एक सप्ताह के अन्दर ठीक कराने के निर्देश दिये। इस गंाव में 12 सोलर लाइट लगी है जिसमें मस्जिद के पास सोलर लाइट खराब होने की जानकारी दी गयी जिसे तत्काल ठीक कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
इस समग्र ग्राम में वृद्धा पेंशन के 6, विधवा के 15 तथा विकलांग पेंशन के 3 लाभार्थी है जिन्हें पेंशन मिल रही है। यहां समाजवादी पेंशन के लिए 17 लोगों का चयन किया गया है, जिनमें अधिकांश के बैंक खातें में धनराशि पहॅुच चुकी है। इस गांव में जननी सुरक्षा के 6 लाभार्थी महिलायें है तथा यहां पर आगंनवाडी केन्द्र में 62 बच्चे पंजीकृत है। इस गांव में एन0आर0एल0एम0 के अन्तर्गत एक समूह गठित है। कौशल विकास के अन्तर्गत इच्छुक युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। यहां पर 2 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी किया गया है। डी0एम0 ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि वे 23 फरवरी को गांव में कैम्प करे और इच्छुक किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड जारी कराने हेतु फार्म भरवायें। जिलाधिकारी ने लोहिया ग्राम से सम्बन्धित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से लोहिया ग्रामों का निरीक्षण कर विभागीय योजनाओं से संतृप्त करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। चैपाल में मुख्य विकास अधिकारी श्रीकान्त मिश्रा, सी0एम0ओ0 डा0 के0बी0सिंह, एस0डी0एम0 रामचन्द्र सरोज, पी0डी0 पी0सी0 जायसवाल, डी0सी0मनरेगा आर00के0 चैधरी, बी0एस0ए0 रमेश यादव, ए0बी0एस0ए0 ओंकार सिंह, तहसीलदार ज्ञान प्रकाश, नायब तहसीलदार ऋचा सिंह आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in