Archive | लखनऊ

मोमिन कान्फ्रेन्स ने मजदूर दिवस मनाया

Posted on 04 May 2010 by admin

लखनऊ- मजदूर दिवस के अवसर पर मोमिन कान्फ्रेन्स के प्रदेश कार्यालय 21, विधानसभा मार्ग पर एक बैठक का आयोजन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष हाजी मो0 रईस अन्सारी ने अपने भाण में बताया कि 1885 में अमेरिका के शिकागों शहर में मजदूरों ने अपने अधिकारों के लिये जो संघर्ष व आन्दोलन किया था और उस आन्दोलन में जो मजदूर शहीद हुए थे उनकी याद में एक मई को पूरे विश्व में मजदूर दिवस के तौर पर मनाया जाता है। हम व हमारे तमाम साथी उस आन्दोलन में शहीद मजदूरों को सलाम पेश करते है और खिराजे अकीदत पेश करते है।

मोमिन कान्फ्रेन्स मजदूरों, बुनकरों और मेहनतकशों की पार्टी होने के नाते मई दिवस के अवसर पर इस ऐतिहासिक आन्दोलन की परम्परा को निभाने के लिए सदैव अपना समर्थन देती रहेगी। भारत वर्ष के मजदूर, मेहनतकश व बुनकर समाज चाहे वह हिन्दू हो या मुसलमान अपने हुनर व दस्तकारी के दम से जो ख्याति दुनिया में बनाई थी उसी को भविश्य में आगे बढ़ाने के लिए मोमिन कान्फ्रेन्स सदैव प्रयत्नशील रहेगी। इस अवसर पर मौलाना अनीसुर्रहमान नदवी, हाजी मो0 मोहसिन, मो0 मतीन साहब, उत्तम शर्मा, हाजी इनामुद्दीन, परवेज हनीफ व तनवीर अन्सारी ने
अपने विचार रखे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राष्ट्रीय बचत योजना में 240 प्रतिशत शुद्ध जमा - अग्रवाल

Posted on 03 May 2010 by admin

लखनऊ - उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय बचत योजना के अपर निदेशक श्री अजय अग्रवाल ने बताया है कि वित्त वर्ष 2009-10 में राष्ट्रीय बचत योजना का कुल वार्षिक लक्ष्य रू0 2600 करोड़ निर्धारित रहा, इसके अनुपात में 31.03.2010
तक कुल रू0- 6250 करोड़ शुद्ध जमा किया गया। यह लक्ष्य का 240 प्रतिशत है। इस योजना में मण्डल एवं जनपदों में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले झॉसी (299.98 प्रतिशत ) लखनऊ (297 प्रशित) एवं बरेली
(277.49 प्रतिशत) है। इस प्रकार जनपदों में झांसी (375 प्रतिशत) सीतापुर 355 प्रतिशत तथा बरेली 340
प्रतिशत प्राप्त कर अपने-अपने निर्धारित लक्ष्य पूरा किया गया श्री अग्रवाल ने बताया है कि प्रदेश 71 जनपदों
तथा 18 मण्डलों में राष्ट्रीय बचत योजना में अधिकतम 375 प्रतिशत तथा न्यून्तम 109 प्रतिशत शुद्ध जमा
हुआ है।

इस योजना मे शामिल बचत विभाग के अधिकारियों तथा अभिकर्ताओं को वर्ष 2010-11 में प्रमाण
पत्र एवं नकद पुरस्कार से सम्मानित भी किया जाएगा। श्री अग्रवाल द्वारा वर्ष 2010-11 का राष्ट्रीय बचत का लक्ष्य रूपये 4200 करोड़ निर्धारित भी करते हुए अभी से राष्ट्रीय बचत के लक्ष्य को पूरा करने के निर्देंश विभागीय अधिकारियों को दिया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मुख्य सचिव द्वारा आई0ए0एस0 अधिकारियों की पुस्तक का विमोचन तथा चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन

Posted on 25 April 2010 by admin

मुख्य सचिव श्री अतुल कुमार गुप्ता ने पूर्व आई0ए0एस0 अधिकारी विनोद मल्होत्रा की पुस्तक `कृष्ण गीता संगीत के झरोखों से´ का विमोचन व वरिष्ठ आई0ए0एस0 अधिकारी बलविन्दर कुमार के बनाये तैल चित्रों की मनोहारी प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुये कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों का यह प्रयास अत्यन्त ही सराहनीय व अनुकरणीय है।

मुख्य सचिव श्री गुप्ता ने गोमतीनगर स्थित सी0एस0आई0 टावर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि बोर्ड आफ रेवन्यू के पूर्व चेयरमैन सेवानिवृत्त आई0ए0एस0 अधिकारी श्री विनोद मल्होत्रा ने भारतीय शास्त्रों का प्रतिनिधित्व करने वाली गीता के चुनिन्दा 101 श्लोकों को भारतीय संगीत की परंपराओं पर आधारित कर सुर एवं ताल से निबद्ध कर इसके अद्भुत भाष्य को इस प्रकार से प्रस्तुत किया है कि इसके श्रवण एवं पाठ से आध्यित्मक अनुभूति के साथ-साथ आज के व्यस्त जीवन में मानसिक शान्ति भी प्राप्त की जा सके।

मुख्य सचिव श्री गुप्ता ने वरिष्ठ आई0ए0एस0 अधिकारी श्री बलविन्दर कुमार द्वारा बनाये गये 7 तैल चित्रों `द गोल्डन वडर्स, कास्मास, लाइफ्स मिस्ट्री, सिम्फनी आफ कलर्स, एनसीएन्ट विसडम, रिफलेक्शन व सेरेनिटी´ तथा 4 लैण्डस्केप चित्रों का सूक्ष्म अवलोकन करते हुए कहा कि एक पेंटर के रूप में श्री कुमार द्वारा बनाये गये सभी चित्र बड़े ही मनोहारी व आकर्षक है और इन्हें इस तरह का प्रयास करते रहना चाहिये।

कार्यक्रम में श्री विनोद मल्होत्रा ने कहा कि हिन्द पॉकेट बुक्स द्वारा प्रकाशित 151 पृष्ठीय पुस्तक में 101 श्लोकों से सजी दो संगीतमय सी0डी0 के साथ पुस्तक में श्लोकों के अनुवाद, संक्षिप्त टिप्पणी और पाठकों एवं श्रोतोओं के लाभार्थ गीता के समग्र भाव को प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया है, ताकि सभी इसका आनन्द उठा सकें। श्री बलविन्दर कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदर्शनी में लगायी गई सभी पेिन्टग्स विगत 15 दिनों में बनाई गई है और दर्शकों के उत्साहवर्धन से उन्हें नयी पेिन्टग्स बनाने हेतु नयी ऊर्जा व शक्ति प्राप्त होती है।

इस अवसर पर प्रदेश आकांक्षा समिति की प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती ऊषा गुप्ता ने भी अपने सम्बोधन से अधिकारियों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम में बनारस घराने के पड़ित गणेश प्रसाद मिश्र व आई0ए0एस0 अधिकारी डा0 हरिओम ने सपत्नीक शास्त्रीय संगीत की मनोहारी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ आई0ए0एस0 अधिकारी श्री उमेश सिन्हा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री प्रशान्त त्रिवेदी, अवनीश अवस्थी, आलोक टण्डन, नवदीप रिनवा, आमोद कुमार, अनुराग यादव, रवीन्द्र नायक, बादल चटर्जी समेत अनेक अधिकारी सपरिवार उपस्थित थे।

मुख्य सचिव श्री अतुल कुमार गुप्ता पूर्व आई0ए0एस0 श्री विनोद मल्होत्रा द्वारा लिखित पुस्तक `कृष्ण गीता संगीत के झरोखों से´ का विमोचन करते हुए।cs1

मुख्य सचिव श्री अतुल कुमार गुप्ता आई0ए0एस0 श्री बलविन्दर कुमार की चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए।cs

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कंाग्रेस सन्देश यात्राएं आज अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण के तहत प्रात: रवाना

Posted on 24 April 2010 by admin

प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि उपरोक्त कंाग्रेस सन्देश यात्राएं आज अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण के तहत प्रात: रवाना हुईं। सुलतानपुर से चली यात्रा के कल रायबरेली में विश्राम के उपरान्त आज सांसद श्री पी.एल. पुनिया के नेतृत्व में रिफार्म क्लब, रायबरेली में आयोजित विशाल जनसभा को प्रदेश कंा्रगेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी सहित अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के सचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री परवेज हाशमी, कंाग्रेस विधानमण्डल दल के नेता श्री प्रमोद तिवारी, कंाग्रेस विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान ने सम्बोधित किया। जनसभा में मुख्य रूप से अमेठी-रायबरेली संसदीय क्षेत्र के प्रभारी श्री के.एल. शर्मा एवं श्री मनोज मुट्ट तथा अमेठी व रायबरेली संसदीय क्षेत्र के सभी कांग्रेस विधायक मौजूद रहे।

जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि राहुल गांधी जी के निर्देशन में चल रही यह सन्देश यात्रा प्रदेश में बसपा सरकार के परिवर्तन की वाहक बनेगी, जिसकी आहट आज इतनी भारी संख्या में मौजूद स्थानीय जनता को देखकर महसूस किया जा सकता है। उन्होने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार में भ्रष्टाचार और अन्याय चरम सीमा पर पहुंच गया है।

जनसभा को अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के सचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री परवेज हाशमी, कांग्रेस विधानमण्डल दल के नेता श्री प्रमोद तिवारी, कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान, सांसद श्री पी.एल. पुनिया ने सम्बोधित करते हुए आवाहन किया कि कंाग्रेस की नीतियों और कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाकर वर्तमान प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश करें।

जनपद सीतापुर की यात्रा राष्ट्रीय सचिव श्री अब्दुल मन्नान के नेतृत्व में चल रही यात्रा लहरपुर विधानसभा क्षेत्र से शुरू हुई। रूहा में नरेगा की बड़ी पंचायत नरेगा प्रभारी श्रीमती शमीना शफीक के नेतृत्व में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से पूर्व विधायक श्री हरीश बाजपेई, जिलाध्यक्ष श्री महेश मेहरोत्रा, सुश्री अनुसुइया शर्मा, श्रीमती उमा मिश्रा, श्री साबिर अली मौजूद रहे। इसके उपरान्त हरगांव एवं सीतापुर शहर मे एक-एक जनसभा आयोजित की गई। जिनको सम्बोधित करते हुए भारत सरकार के पेट्रोलियम राज्यमन्त्री श्री जितिन प्रसाद ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार जनकल्याण की केन्द्र की किसी भी योजना का लाभ जनता को नहीं पहुंचने दे रही है। सरकारी भ्रष्टाचार इस कदर बढ़ गया है कि आम आदमी त्रस्त है। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास ही आजादी का इतिहास है। जनसभाओं में मुख्य रूप से पूर्व मन्त्री श्री रामलाल राही, श्री विश्वजीत पृथ्वीजीत सिंह, पूर्व विधायक श्री रामकुमार भार्गव, जिलाध्यक्ष महेश मेहरोत्रा, शहर अध्यक्ष श्रीमती पूनम मिश्रा, पूर्व मन्त्री श्री रामकिशन, जिला परिषद चेयरमैन श्री अजय भार्गव, पूर्व एमएलसी श्री रामगोपाल मिश्रा, श्री रामखेलावन अवस्थी आदि मौजूद रहे। सन्तकबीर नगर से चलने वाली यात्रा सांसद श्री जगदिम्बका पाल के नेतृत्व में डुमरियागंज विधानसभा के शाहपुर से शुरू हुई। श्री अशेाक सिंह, श्री कैलाश नाथ बाजपेई, श्री नर्वदेश्वर मणि, श्री देवेश त्रिपाठी, श्री राजेन्द्र त्रिपाठी, डा. चन्द्रशेखर त्रिपाठी जिलाध्यक्ष, श्री मोतीलाल विद्यार्थी, श्री रामदेव आदि मौजूद रहे। श्री जगदिम्बका पाल ने कहा कि कांग्रेसजनों की यह यात्रा प्रदेश सरकार के खात्मे तक जारी रहेगी। उन्होने कांग्रेसजनों का अवाहन किया कि प्रदेश की निरंकुश और भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प लें।  झांसी से पूर्व मन्त्री श्री रणजीत सिंह जूदेव के नेतृत्व में चलने वाली यात्रा आज कोंच पहुंचकर जनजागरण किया। यात्रा में मुख्य रूप से विधायक श्री विनोद चतुर्वेदी, श्री रामसरन जाटव व कांग्रेस के विभागों, प्रकोष्ठों एवं फ्रन्टल संगठनों के कार्यकर्ता शामिल रहे। गोरखपुर से श्री भोला पाण्डेय के नेतृत्व में चलने वाली यात्रा आज कुशीनगर के रामकोला से शुरू हुई। यात्रा में विधायक श्री माधो पासवान, जिलाध्यक्ष श्री राजेन्द्र पाण्डेय आदि प्रमुख रहे। से शुरूहोकर रास्ते में विभिन्न छोटी-बड़ी जनसभा करके कंाग्रेस पार्टी की नीतियों कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाया। वाराणसी से पूर्व एमएलसी श्री राजेश पति त्रिपाठी के नेतृत्व में यात्रा आज निजामाबाद(आजमगढ़) से शुरू होकर विभिन्न ब्लाकों एवं विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर जनजागरण किया। यात्रा में पूर्व सांसद डा. सन्तोष सिंह, श्री विजय शंकर पाण्डेय, जिलाध्यक्ष श्री एजाज अहमद, डा0 लालती देवी आदि वरिष्ठ कंाग्रेसनेता मौजूद रहे। इसी प्रकार सोनभद्र से श्री शेखर बहुगुणा के नेतृत्व में चलने वाली यात्रा मिर्जापुर की छान्नबे विधानसभा पहुंचकर जनसम्पर्क कर रही है। यात्रा में पूर्व विधायक श्री भगौती चौधरी, श्री गंगा राम विन्द, श्री माता प्रसाद दूबे यात्रा में मुख्य रूप से शामिल रहे। बुलन्दशहर से विधायक श्री प्रदीप माथुर के नेतृत्व में चलने वाली यात्रा आज इगलास विधानसभा क्षेत्र पहुुंचकर व्यापक जनसम्पर्क किया किया। इसी प्रकार सहारनपुर से प्रदेश कंाग्रेस के उपाध्यक्ष-पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में चलने वाली यात्रा आज थानाभवन विधानसभा क्षेत्र के तहत जनपद मुजफ्फरनगर पहुंचकर भ्रमण कर रही है। बिजनौर से चलने वाली यात्रा आज सांसद श्री प्रवीन सिंह ऐरन के नेतृत्व में बिजनौर के नजीबाबाद, किरतपुर, स्वाहेदी एवं मण्डावर में व्यापक जनसम्पर्क किया। यात्राओं का स्थानीय लोगों द्वारा भरपूर समर्थन मिल रहा है। कई-कई स्थानों पर यात्रा का जबर्दस्त स्वागत किया गया।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी के 125वें वर्ष में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कांग्रेस सन्देश यात्रा को अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के महासचिव श्री राहुल गांधी जी द्वारा दिनांक 14अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती पर अम्बेडकरनगर से झण्डी दिखाकर रवाना किये जाने के उपरान्त विभिन्न तिथियों में शुरू होने वाली दस कांग्रेस यात्राएं सम्बन्धित जिलों की विधानसभाओं एवं ब्लाकों में जनसभाएं, नुक्कड़ सभाए और नरेगा की चौपालें, सूचना का अधिकार कानून की चौपालें, करते हुए आम जन द्वारा मिल रहे व्यापक जनसमर्थन से उत्साहपूर्वक आगे बढ़ रही हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

यूको बैंक एस.सी./एस.टी. एण्ड ओ.बी.सी. ईम्प्लाईज काऊसिंल द्वारा आयोजित चतुर्थ राज्य सम्मेलन

Posted on 24 April 2010 by admin

यूको बैंक एस.सी./एस.टी. एण्ड ओ.बी.सी. ईम्प्लाईज काऊसिंल, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड के द्वारा आयोजित चतुर्थ राज्य सम्मेलन के अवसर पर मांग पत्र प्रस्तुत किया गया जिसमें कहा भारत सरकार/राज्य सरकार के अन्तर्गत पंजीकृत प्राइवेट सेक्टर के विभागों में अनु0जाति/जनजाति/ओ.बी.सी. के उच्च िशक्षित युवा वर्ग बी.टेक./एम.सी.ए./एम.बी.ए. छात्र/छात्राअों को भारतीय संविधान के अनुसार आरक्षण देकर इस समाज को मुख्य धारा में जोड़ा जाय। बैंकों में अनुसूचित जाति/ जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग की भर्ती विशेश भर्ती अभियान के अन्तर्गत शीघ्र भर्ती किया जाय तथा प्रोद्योगिकी िशक्षा छात्र-छात्राओं एम.बी.ए., एम.सी.ए., बी.टेक, एम.टेक िशक्षा प्राप्त विशेश भर्ती अभियान के तहत केवल साक्षात्कार करके ही नियुक्ति दी जाय। इस तरह केवल सिण्डीकेट बैंक द्वारा 2008 में किया गया, यूकों बैंक में भी लागू किया जाय। आरक्षण नीति को संविधान की नौवी सूची की धारा बी के अन्तर्गत कानून अनाकर सम्मलित किया जाये। उच्च पदोंं में अनु0जाति/जनजाति के खाली पदों को (आरक्षित पदों में) तक प्रोन्नति करने के आदेश जारी किये गये हैं। माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय को एवं उक्त भारत सरकार के आदेश का क्रियान्वयन किया जाये। मांग पत्र राज्य सचिव राम सजीवन ने प्रस्तुत किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

दस कांग्रेस सन्देश यात्राएं अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर रही हैं

Posted on 22 April 2010 by admin

कांग्रेस पार्टी के 125वें वर्ष में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी द्वारा पूरे प्रदेश में चलायी जाने वाली दस कांग्रेस यात्राएं सम्बन्धित जिलों की विधानसभाओं एवं ब्लाकों में जनसभाएं, नुक्कड़ सभाए और नरेगा की चौपालें, सूचना का अधिकार कानून की चौपालें, करते हुए आम जन द्वारा मिल रहे व्यापक जनसमर्थन एवं उत्साहपूर्वक आगे बढ़ रही हैं।

उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के महासचिव श्री राहुल गांधी जी द्वारा दिनांक 14अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती पर अम्बेडकरनगर से झण्डी दिखाकर रवाना किये जाने के उपरान्त विभिन्न तिथियों में शुरू होने वाली दस कंाग्रेस सन्देश यात्राएं अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर रही हैं।

प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि उपरोक्त कंाग्रेस सन्देश यात्राएं आज अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण के तहत प्रात: रवाना हुईं। जनपद सीतापुर की यात्रा राष्ट्रीय सचिव श्री अब्दुल मन्नान के नेतृत्व में चल रही यात्रा अपने निर्धारित क्षेत्रों के तहत व्यापक जनसम्पर्क करते हुए जनजागरण कर रही है। वहीं वाराणसी से पूर्व एमएलसी श्री राजेश पति त्रिपाठी के नेतृत्व में यात्रा आज आजमगढ़ में पहुंचकर जनजागरण किया।  सन्तकबीर नगर से चलने वाली यात्रा विधायक श्री ईश्वर चन्द्र शुक्ला के नेतृत्व में आज बढ़पुर से शुरू हुई। झांसी से पूर्व मन्त्री श्री रणजीत सिंह जूदेव के नेतृत्व में चलने वाली यात्रा आज समथर पहुंच चुकी है। इसी प्रकार सोनभद्र से श्री शेखर बहुगुणा के नेतृत्व में चलने वाली यात्रा आज मिर्जापुर में पहुंचकर व्यापक जनसम्पर्क किया। बुलन्दशहर से विधायक श्री प्रदीप माथुर के नेतृत्व में चलने वाली यात्रा आज अपने क्षेत्र में कई नुक्कड़ सभाएं कर जनजागरण किया। गोरखपुर से श्री भोला पाण्डेय के नेतृत्व में चलने वाली यात्रा आज कुशीनगर से शुरूहोकर रास्ते में विभिन्न छोटी-बड़ी जनसभा करके कंाग्रेस पार्टी की नीतियों कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाया। सुलतानपुर से चली यात्रा आज विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान के नेतृत्व में बछरावां(रायबरेली) में जनसभा के उपरान्त कई अन्य जनसभाएं करते हुए व्यापक जनजागरण किया। इसी प्रकार सहारनपुर से प्रदेश कंाग्रेस के उपाध्यक्ष-पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में चलने वाली यात्रा,  बिजनौर से चलने वाली यात्रा आज विधायक श्री संजय कपूर के नेतृत्व में विधानसभावार भ्रमण कर ब्लाक मुख्यालय होते हुए जनजागरण कर रही है। यात्राओं का स्थानीय लोगों द्वारा भरपूर समर्थन मिल रहा है। कई-कई स्थानों पर यात्रा का जबर्दस्त स्वागत किया गया।

उल्लेखनीय है कि सन्तकबीर नगर से चली यात्रा का नेतृत्व सांसद श्री जगदिम्बका पाल, सुलतानपुर से चली यात्रा का नेतृत्व सांसद श्री पी.एल.पुनिया एवं बिजनौर से चली यात्रा का नेतृत्व सांसद श्री प्रवीन सिंह ऐरन कर रहे थे। जिन्हें 21अप्रैल को संसद में िव्हप जारी होने के कारण संसद की कार्यवाही में भाग लेने के लिए जाना पड़ा, जिनके स्थान पर क्रमश: विधायक श्री ईश्वर चन्द्र शुक्ला, विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान एवं विधायक श्री संजय कपूर उन यात्राओं का नेतृत्व कर रहे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सरकारी राशन वितरण प्रणाली से गरीब को गेहूं नहीं मिल रहा है

Posted on 20 April 2010 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा उत्तर प्रदेश में बसपा सरकार ने किसानों को तबाह करनी की कसम खा रखी है। अपने पूरे कार्यकाल में इसने किसानों को न तो कभी फसलों का लागत मूल्य दिलाया है और न हीं सरकारी संस्थाओं की लूट से बचाया है। गन्ना, गेहूं, धान और आलू के किसान सभी उसके शिकार बने हैं। हॉ, उसने पूंजीपतियों, बहुराष्ट्रीय कम्पनियों और अफसरशाही को इस बात की खुली छूट दे दी है कि वे जितना कर सकते हैं, शोषण करके उसे कर्जदार बनाकर आत्महत्या के लिए मजबूर कर दें।

उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में 40 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया है किन्तु अब तक मात्र 70 से 80 हजार टन गेंहंू की खरीद हो पाई है। खरीद का समर्थन मूल्य 1100 रूपये प्रति िक्वटंल जारी किया गया है। राज्य पूल में गेंहंू, चावल का भण्डारण खत्म कर दिया गया है। इसका नतीजा यह हुआ कि अब भारतीय खाद्य निगम पर निर्भरता बढ़ गई है और खाद्य निगम किसानों का गेहंू लेने से इसलिए इंकार कर रहा है कि यह उसके मानक का नहीं है। गेंहूं के दाने पूरी तरह से पुष्ट नहीं हो पाने और सिकुडने का वजह बनाया जा रहा है।।

किसान को लागत मूल्य भी नहीं मिल रहा है जो कम से कम 1500 रूपए िक्वटंल होना चाहिए। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव बराबर इतने न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग करते रहे है। दूसरे खाद्य निगम की मनमानी की वजह से किसान को अपना गेहूं बिचौलियों और बड़ी कम्पनियों के हाथो 900 रूपए तक में बेचना पड़ रहा है। यही गेहूं उपभोक्ता को मंहगा बेचकर नौकरशाही की मिलीभगत से मुनाफा कमाने की साजिश है।।
गेहूं किसानों के साथ जैसा व्यवहार किया जा रहा है उसमें तो कर्ज के बोझ  से लदे किसान को जिन्दगी चलाना मुश्किल हो जाएगा। किसानों पर चौतरफा मुसीबते हैं। खाद्य निगम उनको वापस लौटा रहा है, गेहूं खरीद केन्द्र पूरी तरह खुले नहीं है। बिजली विभाग की लापरवाही से जर्जर तारों के टूटने और खेतों के ऊपर से हाईटेंशन तार गुजरने से आए दिन किसानों के खेतों में आग लगने की घटनाएं हो रही है। प्रशासनिक अधिकारी अपनी लापरवाही छुपाने के लिए क्षतिग्रस्त सम्पत्ति का कम आकंलन कर रिपोर्ट भेजते हैं।

किसानों के साथ इस तरह की उपेक्षा का बर्ताव करने वाली सरकार के पास इस बात का कोई जबाब नहीं है कि गरीब की थाली में तो अन्न नही,ं वहीं सरकारी गोदामों में लाखों टन गेहंू दो साल से सड़ क्यों रहा हैर्षोर्षो सरकारी राशन वितरण प्रणाली से गरीब को गेहूं नहीं मिल रहा है।

दरअसल, केन्द्र की कांग्रेस और प्रदेश की बसपा सरकारें दोनों गांव किसान से कोई रिश्ता नहीं रखती है। वे पूंजीपतियों एवं राष्ट्रीय कम्पनियों की मदद से जीने वाली पार्टियां है। समाजवादी पार्टी उन्हें सचेत करना चाहती है कि वे अपनी गलत नीतियां सुधारे, किसानों को इतना ज्यादा परेशान न करें कि वे अराजकता की शरण में चले जाए। किसान अन्न का देवता है, उसका सम्मान करना सीखना ही होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कांग्रेस सन्देश यात्राएं आज अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण के तहत प्रात: रवाना हुईं

Posted on 19 April 2010 by admin

कांग्रेस पार्टी के 125वें वर्ष में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी द्वारा पूरे प्रदेश में चलायी जाने वाली दस कांग्रेस यात्राओं को अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के महासचिव श्री राहुल गांधी जी द्वारा दिनांक 14अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती पर अम्बेडकरनगर से झण्डी दिखाकर रवाना किये जाने के उपरान्त विभिन्न तिथियों में शुरू होने वाली नौ कंाग्रेस सन्देश यात्राएं क्रमश: सन्तकबीरनगर के मगहर से, झांसी के रानी लक्ष्मीबाई स्मारक प्रतिमा से, बिजनौर के बिदुरकुटी से, सहारनपुर से पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र शर्मा, सुलतानपुर के मुरादाबाद, ब्लाक अखण्डनगर से, गोरखपुर के सिहापार, सहजनवां से, वाराणसी के टाउन हाल, गांधी पार्क से, सोनभद्र के रामलीला मैदान, रार्बट्सगंज से, तथा बुलन्दशहर के नरौरा, डिबाई विधानसभा से शुरू होकर अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर रही हैं।

प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि उपरोक्त कंाग्रेस सन्देश यात्राएं आज अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण के तहत प्रात: रवाना हुईं। वाराणसी से पूर्व एमएलसी श्री राजेश पति त्रिपाठी के नेतृत्व में चलने वाली यात्रा आज मुफ्तीगंज-जौनपुर से शुरू हुई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी स्वयं यात्रा में शामिल हुईं। एक विशाल जनसभा का आयोजन भी किया गया जिसे डा. जोशी सहित युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव श्री नदीम जावेद एवं श्री वीरेन्द्र सिंह राठौर, श्री विनोद सुलतानपुरी, श्री विकास उपाध्याय एवं प्रदेश युवा कांग्रेस के चेयरमैन श्री योगेश दीक्षित ने सम्बोधित किया। प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ. जोशी ने कहा कि कांग्रेस की यह सन्देश यात्रा प्रदेश की भ्रष्ट और तानाशाह सरकार की आखिरी कील साबित होगी। उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार में माफियाओं और अपराधियों का जमावड़ा है। जनसभा में भारी संख्या में कंाग्रेसजन एवं स्थानीय जन शामिल हुए।  सन्तकबीर नगर से श्री जगदिम्बका पाल के नेतृत्व में चलने वाली यात्रा विधायक श्री ईश्वर चन्द्र शुक्ला के नेतृत्व में बांसी तहसील-सिद्धार्थनगर से शुरू होकर घोसियारी बाजार, कटारपार(खेसरहा बाजार) होते हुए गोनहाताल पहुंची। रास्ते भर जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ। यात्रा में जिलाध्यक्ष डा0 चन्द्रशेखर त्रिपाठी के अलावा जिले %E

Comments Off

टी0वी0 चैनलों में प्रसारित असत्य एवं निराधार

Posted on 19 April 2010 by admin

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कतिपय टी0वी0 चैनलों में प्रसारित इस आशय कि समाचार को असत्य एवं निराधार बताया है। जिसमें “महोबा नगर में पानी निकालने पर 18 व्यक्तियों को जेल भेजे जाने की बात कही गई है।´´ प्रवक्ता ने कहा कि वास्तविकता यह है कि महोबा नगर को पेय जल की आपूर्ति में बाधा पहुंचाने वाले तथा मदन सागर तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही की गई। इस तरह से चेतावनी के बाद भी पानी उठाने वाले 07 व्यक्तियों के विरुद्ध ही सी0आर0पी0सी0 के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही की गई। इनके विरुद्ध आई0पी0सी0 अथवा अन्य संगीन धाराओं के अन्तर्गत कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है।

प्रवक्ता ने कहा कि महोबा जिलाधिकारी से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार महोबा नगर की सम्पूर्ण पेय जल की आपूर्ति मदन सागर तालाब से की जाती है। वर्तमान में मदन सागर तालाब का जल स्तर घटकर 30 से0मी0 तक जा पहुंचा है, जबकि उर्मिल बांध से पम्पों के माध्यम से लगातार जलापूर्ति की जा रही है। उन्होंने बताया कि मदन सागर का जल स्तर न बढ़ पाने के कारण यह तथ्य प्रकाश में आया है कि 18 व्यक्ति मदन सागर को जलापूर्ति पहुंचाने वाली नहर से अत्यधिक क्षमता वाले डीजल पम्प से पानी उठाकर सिंचाई कार्य कर रहे थे। इन व्यक्तियों को कठोर चेतावनी भी दी गई, परन्तु उन्होंने पानी उठाने की अपनी गतिविधियॉं बन्द नहीं की।

प्रवक्ता ने बताया कि जिलाधिकारी के अनुसार किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध आई0पी0सी0 व अन्य संगीन धाराओं के अन्तर्गत कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है। जिन व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की गई है उनमें से अधिकतर व्यक्तियों ने मदन सागर तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा भी कर रखा है। यह कार्यवाही मदन सागर के घटते हुए जल स्तर एवं भविष्य में मदन सागर के सूख जाने के कारण महोबा शहर को होने वाले भीषण पेय जल संकट के निवारण हेतु की गई है। अत: 18 लोगों को जेल भेजने से सम्बन्धित समाचार पूरी तरह असत्य एवं भ्रामक है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमन्त्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित

Posted on 17 April 2010 by admin

ग्रामीण उद्यमों को मिल सकेगा 5 लाख रूपये तक का ऋण

लखनऊ  - उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी दूरकरने,श्रम करने एवं शिथिल युवक/युवतियों का ग्रामीण क्षेत्र के शहरों की ओर पलायन रोकने के उददेश्य से ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार/स्वरोजगार के अधिकाधिक अवसर उपलब्ध कराने के उददेश्य से सम्पूर्ण प्रदेश में मुख्यमन्त्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना लागू की गई है। इस आशय की जानकारी देते हुए प्रबन्धक (ग्रामोद्योग ) जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री आर0सी0पन्त ने बताया है कि इस योजना से पॉच लाख रूपये तक ऋण बैंको के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है जिस पर 4 प्रतिशत तक ब्याजउद्यमी द्वारा स्वयं वहन किया जाएगा। उससे ऊपर अधिकतम 10 प्रतिशत तक ब्याज का भुगतान सीधे बोर्ड द्वारा सम्बन्धित बैंको को प्रेषित किया जाता हैं । योजना के आवश्यक मापदण्डों की जानकारी देते हुए बताया गया है कि इसमें 18 से 45 वर्ष के बीच के आयु वर्ग के ग्रामीण क्षेत्र के अनुसूचित जाति/जनजाति एवं पिछड़ी जाति, महिला /विकलांग ,अल्पसंख्यक/भूतपूर्व सैनिक तथा सामान्य वर्ग के भी लोग आवेदन कर सकते है।

इसके अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों हेतु कुम्हारी,चिकन,इम्ब्राइडरी,सिलाई,कढ़ाई,बढईगीरी,ग्रामीण तेल,मिनी राइसमिल,कीटनाशक छिड़काव, ब्यूटीपार्लर,बारबर की दुकान,मिठाई की दुकान व चाय तथा मधुमक्खी पालन आदि उद्योगों के बारे में विस्तृत जानकारी विभागीय पम्पलेट में दी गई हैं ।

आवेदक प्रधान द्वारा प्रमाणित चार फोटो दस रूपया का नोटरी स्टाम्प पेपर तथा सम्बन्धित उद्योग का प्रोजेक्ट रिपोर्ट के साथ वर्ष 2010-11 हेतु निर्धारित आवेदन पत्र  जो 66 शिवाजी मार्ग हीवेट रोड लखनऊ से प्राप्त किये जा सकते है पर उक्त कार्यालय में पूर्ण रूप से भरकर जमा कर सकते है । साक्षात्कार चयन सम्बन्धी सूचना अलग से दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिये इच्छुक उद्यमी फोन नं00522-2618275 पर सम्पर्क भी कर सकते है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in