कांग्रेस पार्टी के 125वें वर्ष में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी द्वारा पूरे प्रदेश में चलायी जाने वाली दस कांग्रेस यात्राओं को अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के महासचिव श्री राहुल गांधी जी द्वारा दिनांक 14अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती पर अम्बेडकरनगर से झण्डी दिखाकर रवाना किये जाने के उपरान्त विभिन्न तिथियों में शुरू होने वाली नौ कंाग्रेस सन्देश यात्राएं क्रमश: सन्तकबीरनगर के मगहर से, झांसी के रानी लक्ष्मीबाई स्मारक प्रतिमा से, बिजनौर के बिदुरकुटी से, सहारनपुर से पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र शर्मा, सुलतानपुर के मुरादाबाद, ब्लाक अखण्डनगर से, गोरखपुर के सिहापार, सहजनवां से, वाराणसी के टाउन हाल, गांधी पार्क से, सोनभद्र के रामलीला मैदान, रार्बट्सगंज से, तथा बुलन्दशहर के नरौरा, डिबाई विधानसभा से शुरू होकर अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर रही हैं।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि उपरोक्त कंाग्रेस सन्देश यात्राएं आज अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण के तहत प्रात: रवाना हुईं। वाराणसी से पूर्व एमएलसी श्री राजेश पति त्रिपाठी के नेतृत्व में चलने वाली यात्रा आज मुफ्तीगंज-जौनपुर से शुरू हुई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी स्वयं यात्रा में शामिल हुईं। एक विशाल जनसभा का आयोजन भी किया गया जिसे डा. जोशी सहित युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव श्री नदीम जावेद एवं श्री वीरेन्द्र सिंह राठौर, श्री विनोद सुलतानपुरी, श्री विकास उपाध्याय एवं प्रदेश युवा कांग्रेस के चेयरमैन श्री योगेश दीक्षित ने सम्बोधित किया। प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ. जोशी ने कहा कि कांग्रेस की यह सन्देश यात्रा प्रदेश की भ्रष्ट और तानाशाह सरकार की आखिरी कील साबित होगी। उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार में माफियाओं और अपराधियों का जमावड़ा है। जनसभा में भारी संख्या में कंाग्रेसजन एवं स्थानीय जन शामिल हुए। सन्तकबीर नगर से श्री जगदिम्बका पाल के नेतृत्व में चलने वाली यात्रा विधायक श्री ईश्वर चन्द्र शुक्ला के नेतृत्व में बांसी तहसील-सिद्धार्थनगर से शुरू होकर घोसियारी बाजार, कटारपार(खेसरहा बाजार) होते हुए गोनहाताल पहुंची। रास्ते भर जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ। यात्रा में जिलाध्यक्ष डा0 चन्द्रशेखर त्रिपाठी के अलावा जिले %E