प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि उपरोक्त कंाग्रेस सन्देश यात्राएं आज अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण के तहत प्रात: रवाना हुईं। सुलतानपुर से चली यात्रा के कल रायबरेली में विश्राम के उपरान्त आज सांसद श्री पी.एल. पुनिया के नेतृत्व में रिफार्म क्लब, रायबरेली में आयोजित विशाल जनसभा को प्रदेश कंा्रगेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी सहित अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के सचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री परवेज हाशमी, कंाग्रेस विधानमण्डल दल के नेता श्री प्रमोद तिवारी, कंाग्रेस विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान ने सम्बोधित किया। जनसभा में मुख्य रूप से अमेठी-रायबरेली संसदीय क्षेत्र के प्रभारी श्री के.एल. शर्मा एवं श्री मनोज मुट्ट तथा अमेठी व रायबरेली संसदीय क्षेत्र के सभी कांग्रेस विधायक मौजूद रहे।
जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि राहुल गांधी जी के निर्देशन में चल रही यह सन्देश यात्रा प्रदेश में बसपा सरकार के परिवर्तन की वाहक बनेगी, जिसकी आहट आज इतनी भारी संख्या में मौजूद स्थानीय जनता को देखकर महसूस किया जा सकता है। उन्होने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार में भ्रष्टाचार और अन्याय चरम सीमा पर पहुंच गया है।
जनसभा को अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के सचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री परवेज हाशमी, कांग्रेस विधानमण्डल दल के नेता श्री प्रमोद तिवारी, कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान, सांसद श्री पी.एल. पुनिया ने सम्बोधित करते हुए आवाहन किया कि कंाग्रेस की नीतियों और कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाकर वर्तमान प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश करें।
जनपद सीतापुर की यात्रा राष्ट्रीय सचिव श्री अब्दुल मन्नान के नेतृत्व में चल रही यात्रा लहरपुर विधानसभा क्षेत्र से शुरू हुई। रूहा में नरेगा की बड़ी पंचायत नरेगा प्रभारी श्रीमती शमीना शफीक के नेतृत्व में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से पूर्व विधायक श्री हरीश बाजपेई, जिलाध्यक्ष श्री महेश मेहरोत्रा, सुश्री अनुसुइया शर्मा, श्रीमती उमा मिश्रा, श्री साबिर अली मौजूद रहे। इसके उपरान्त हरगांव एवं सीतापुर शहर मे एक-एक जनसभा आयोजित की गई। जिनको सम्बोधित करते हुए भारत सरकार के पेट्रोलियम राज्यमन्त्री श्री जितिन प्रसाद ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार जनकल्याण की केन्द्र की किसी भी योजना का लाभ जनता को नहीं पहुंचने दे रही है। सरकारी भ्रष्टाचार इस कदर बढ़ गया है कि आम आदमी त्रस्त है। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास ही आजादी का इतिहास है। जनसभाओं में मुख्य रूप से पूर्व मन्त्री श्री रामलाल राही, श्री विश्वजीत पृथ्वीजीत सिंह, पूर्व विधायक श्री रामकुमार भार्गव, जिलाध्यक्ष महेश मेहरोत्रा, शहर अध्यक्ष श्रीमती पूनम मिश्रा, पूर्व मन्त्री श्री रामकिशन, जिला परिषद चेयरमैन श्री अजय भार्गव, पूर्व एमएलसी श्री रामगोपाल मिश्रा, श्री रामखेलावन अवस्थी आदि मौजूद रहे। सन्तकबीर नगर से चलने वाली यात्रा सांसद श्री जगदिम्बका पाल के नेतृत्व में डुमरियागंज विधानसभा के शाहपुर से शुरू हुई। श्री अशेाक सिंह, श्री कैलाश नाथ बाजपेई, श्री नर्वदेश्वर मणि, श्री देवेश त्रिपाठी, श्री राजेन्द्र त्रिपाठी, डा. चन्द्रशेखर त्रिपाठी जिलाध्यक्ष, श्री मोतीलाल विद्यार्थी, श्री रामदेव आदि मौजूद रहे। श्री जगदिम्बका पाल ने कहा कि कांग्रेसजनों की यह यात्रा प्रदेश सरकार के खात्मे तक जारी रहेगी। उन्होने कांग्रेसजनों का अवाहन किया कि प्रदेश की निरंकुश और भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प लें। झांसी से पूर्व मन्त्री श्री रणजीत सिंह जूदेव के नेतृत्व में चलने वाली यात्रा आज कोंच पहुंचकर जनजागरण किया। यात्रा में मुख्य रूप से विधायक श्री विनोद चतुर्वेदी, श्री रामसरन जाटव व कांग्रेस के विभागों, प्रकोष्ठों एवं फ्रन्टल संगठनों के कार्यकर्ता शामिल रहे। गोरखपुर से श्री भोला पाण्डेय के नेतृत्व में चलने वाली यात्रा आज कुशीनगर के रामकोला से शुरू हुई। यात्रा में विधायक श्री माधो पासवान, जिलाध्यक्ष श्री राजेन्द्र पाण्डेय आदि प्रमुख रहे। से शुरूहोकर रास्ते में विभिन्न छोटी-बड़ी जनसभा करके कंाग्रेस पार्टी की नीतियों कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाया। वाराणसी से पूर्व एमएलसी श्री राजेश पति त्रिपाठी के नेतृत्व में यात्रा आज निजामाबाद(आजमगढ़) से शुरू होकर विभिन्न ब्लाकों एवं विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर जनजागरण किया। यात्रा में पूर्व सांसद डा. सन्तोष सिंह, श्री विजय शंकर पाण्डेय, जिलाध्यक्ष श्री एजाज अहमद, डा0 लालती देवी आदि वरिष्ठ कंाग्रेसनेता मौजूद रहे। इसी प्रकार सोनभद्र से श्री शेखर बहुगुणा के नेतृत्व में चलने वाली यात्रा मिर्जापुर की छान्नबे विधानसभा पहुंचकर जनसम्पर्क कर रही है। यात्रा में पूर्व विधायक श्री भगौती चौधरी, श्री गंगा राम विन्द, श्री माता प्रसाद दूबे यात्रा में मुख्य रूप से शामिल रहे। बुलन्दशहर से विधायक श्री प्रदीप माथुर के नेतृत्व में चलने वाली यात्रा आज इगलास विधानसभा क्षेत्र पहुुंचकर व्यापक जनसम्पर्क किया किया। इसी प्रकार सहारनपुर से प्रदेश कंाग्रेस के उपाध्यक्ष-पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में चलने वाली यात्रा आज थानाभवन विधानसभा क्षेत्र के तहत जनपद मुजफ्फरनगर पहुंचकर भ्रमण कर रही है। बिजनौर से चलने वाली यात्रा आज सांसद श्री प्रवीन सिंह ऐरन के नेतृत्व में बिजनौर के नजीबाबाद, किरतपुर, स्वाहेदी एवं मण्डावर में व्यापक जनसम्पर्क किया। यात्राओं का स्थानीय लोगों द्वारा भरपूर समर्थन मिल रहा है। कई-कई स्थानों पर यात्रा का जबर्दस्त स्वागत किया गया।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी के 125वें वर्ष में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कांग्रेस सन्देश यात्रा को अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के महासचिव श्री राहुल गांधी जी द्वारा दिनांक 14अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती पर अम्बेडकरनगर से झण्डी दिखाकर रवाना किये जाने के उपरान्त विभिन्न तिथियों में शुरू होने वाली दस कांग्रेस यात्राएं सम्बन्धित जिलों की विधानसभाओं एवं ब्लाकों में जनसभाएं, नुक्कड़ सभाए और नरेगा की चौपालें, सूचना का अधिकार कानून की चौपालें, करते हुए आम जन द्वारा मिल रहे व्यापक जनसमर्थन से उत्साहपूर्वक आगे बढ़ रही हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com