लखनऊ - उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय बचत योजना के अपर निदेशक श्री अजय अग्रवाल ने बताया है कि वित्त वर्ष 2009-10 में राष्ट्रीय बचत योजना का कुल वार्षिक लक्ष्य रू0 2600 करोड़ निर्धारित रहा, इसके अनुपात में 31.03.2010
तक कुल रू0- 6250 करोड़ शुद्ध जमा किया गया। यह लक्ष्य का 240 प्रतिशत है। इस योजना में मण्डल एवं जनपदों में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले झॉसी (299.98 प्रतिशत ) लखनऊ (297 प्रशित) एवं बरेली
(277.49 प्रतिशत) है। इस प्रकार जनपदों में झांसी (375 प्रतिशत) सीतापुर 355 प्रतिशत तथा बरेली 340
प्रतिशत प्राप्त कर अपने-अपने निर्धारित लक्ष्य पूरा किया गया श्री अग्रवाल ने बताया है कि प्रदेश 71 जनपदों
तथा 18 मण्डलों में राष्ट्रीय बचत योजना में अधिकतम 375 प्रतिशत तथा न्यून्तम 109 प्रतिशत शुद्ध जमा
हुआ है।
इस योजना मे शामिल बचत विभाग के अधिकारियों तथा अभिकर्ताओं को वर्ष 2010-11 में प्रमाण
पत्र एवं नकद पुरस्कार से सम्मानित भी किया जाएगा। श्री अग्रवाल द्वारा वर्ष 2010-11 का राष्ट्रीय बचत का लक्ष्य रूपये 4200 करोड़ निर्धारित भी करते हुए अभी से राष्ट्रीय बचत के लक्ष्य को पूरा करने के निर्देंश विभागीय अधिकारियों को दिया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com