समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व सचिव दीपक मिश्र ने कहा कि भारत सरकार की मंत्री श्रीमती कृष्णा राज ने बैंक से पैसा निकालने में मृत लोगों को बेईमान व काले धन का पोषक कहकर गंभीर अपराध किया है। प्रधानमंत्री उनकी इस आपत्तिजनक टिप्पणी को संज्ञान में लेकर तत्काल बर्खास्त करें। श्रीमती कृष्णा राज ने देश के सम्मानित नागरिकों, गरीबों अल्पसंख्यकों, किसानों, गृहणियों व विद्यार्थियों को अपमानित किया है।
केन्द्र की नोटबंदी व धनाभाव के कारण पंक्तियों में लगने और इलाज न करा पाने, खेती के लिए बीज व कीटनाशक का प्रबंध न कर पाने के असामयिक काल कवलित हुए लोगों के परिजनों की मदद करने की बजाय केन्द्रीय मंत्री द्वारा ‘‘लुटेरा’’ बताया जाना दुःखद, दुर्भाग्यपूर्ण तथा निर्ममता की पराकाष्ठा है। श्रीमती कृष्णा राज का बयान केन्द्र की सरकार तानाशाही की सोच व कार्यप्रणाली को प्रतिविम्बित करता है। लाइन में लगने के कारण जिन लोगों का देहांत हुआ है उनमें से कोई भी सरमायादार नहीं था। वे गरीब लोग थे जो अपने ही पैसे के लिए केन्द्र की जनविरोधी आर्थिक नीतियों व आकस्मिक नोटबंदी के कारण भिखारियों से भी दयनीय जीवन जीने के लिए अभिषप्त थे।
प्रधानमंत्री जी को मृतकांे के परिजनों से माफी मांगने के साथ-साथ सबकी आर्थिक मदद व सामाजिक सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए। इसके विपरीत केन्द्रीय मंत्री सत्ता के मद में जनता का अपमान दर अपमान कर रही हैं। उन्हें पता नहीं कि देश के लुटेरे बैंक के सामने पंक्तियों में नहीं खड़े हैं। बैंक के सामने अपना ही पैसा पाने के लिए देश की ईमानदार जनता खड़ी है जिसे अपमानित करने का अधिकार भारतीय जनता पार्टी व उसके नेताओं को नहीं दिया जा सकता। राष्ट्र व देश के नागरिक प्रधानमंत्री जी से तत्काल बांदा में दिए गए श्रीमती कृष्णाराज के गैरजिम्मेदराना, आपत्तिजनक व औचित्यहीन बयान के लिए मांफी मंागने व बर्खास्त करने की अपेक्षा रखते हैं।
बैंक के सामने पंक्ति में माननीय प्रधानमंत्री महोदय की पूजनीय माता जी एवं सदस्य लोकसभा श्री राहुल गांधी भी लगे थे। यदि माननीया मंत्री महोदया का वक्तव्य सत्य है तो केन्द्र सरकार दोनों के पास संकलित कालाधन उजागर करे अन्यथा माफी मांगे। बरेली और गाजीपुर रैली में उमड़े जनसैलाब ने सिद्ध कर दिया कि जनता को नेताजी मुलायम सिंह यादव की जरूरत है। भारतीय जनता पार्टी के पास जनाधार नहीं है इसलिए उसके मंत्रीगण इस तरह के तथ्यहीन वतव्य दे रहे है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com