कासगंज जिले की परिवर्तन यात्रा एवं नुक्कड़ सभाओ को सम्बोधित करते हुऐ भाजपा विधानमंडल दल के नेता माननीय मा. सुरेश खन्ना ने कहा कि इस परिवर्तन यात्रा का 35वां दिन है 16 जिलों मे होती हुई आज आपके जिले मे आयी है। आपने जिस गर्मजोशी से इस परिवर्तन यात्रा का स्वागत किया है, मैं आप सभी को धन्यावाद करता हूँ। आपने 2014 मे मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया था और इस क्षेत्र से सांसद बनाया था मा. राजू भईया को, लेकिन उ.प्र. की सरकार विकास कार्यो में सबसे बड़ी रुकावट है। मोदी जी के काम मे इसलिये इसको हटाना है और आगामी विधान सभा चुनाव मे इसको हटाना है। मैं आपसे तीन बाते करना चाहता हूँ कि मोदी जी ने उ.प्र. सरकार को भरपूर पैसा दिया उन लांेगों तक पैसा नहीं पहुँचा जिन लोगों के आँसू पोछने थे जिन लोगों को मुआवजा मिलना था उन लोगों को मुआवजा प्रदेश सरकार ने नहंी दिया नम्बर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मोदी जी ने लागू की मगर उत्तर प्रदेश की सरकार ने उसकी एजेंसी तय नहीं की अगर एजेंसी तय कर दी होती तो उ.प्र. के किसानों को कोई परेशानी नहीं होती ।
फसल खराब हो जाने के बाद भी मुआवजा मिलता माननीय मोदी जी ने प्रीमियम घटाया था और मुआवजे की राशि बड़ाई गयी मुआवजे की शर्ते आसान कर दी थी और तीसरी बात मित्रों 2 और 3 रुपये मे गेहूँ और चावल मिल सकता है उन लोगों को जिन लोगों की आमदनी 2 लाख से कम है एक परिवार की ।एक परिवार को एक यूनिट पर 5 किलो खाद्यान 1 महीने मे मिल सकता है पूरे भारत मे मोदी जी ने यह योजना लागू की पूरे भारत मे खाद्यान मिल रहा है जहाँ पर भाजपा की सरकारें है म.प्र.है राजस्थान है वहाँ यह फायदा मिल रहा है उ.प्र.मे अखिलेश की सरकार की वजह से वह गरीब परिवार जिनका इस पर अधिकार बनता है इससे वंछित है इसलिये इस सरकार को बदलना है।
श्री खन्न ने कहा कि उ.प्र.मे सबसे ज्यादा नवजवान बेरोजगार है आज उत्तर प्रदेश मे सबसे ज्यादा सरकारी पद खाली पड़े है और उ.प्र.की सरकार भर्ती नही कर रही है जिन लोगों की भर्ती करी भी है उसको इतने विवादित लोगों द्वारा भर्ती की गयी वह न्यायिक प्रक्रिया मे उलझे है किसी ना किसी रूप मे उस पर स्टे है उन लोगों को रोजगार नही मिल पाया मित्रों। आज नौजवान इस उम्मीद पर टीका रहता है कि किसी ना किसी रूप मे उसे रोजगार मिले गरीबी अपने आप मे समस्या है। आदमी के पास रोजगार नही है इसलिये वह हताश व निराश है। मित्रों अगर भाजपा की सरकार बनी तो हम बडे पैमाने पर रोजगार देने का काम करेगें।
क्योंकि 2012 मे सपा सरकार ने जो वादे प्रदेश की जनता से किये थे वो चाहे बिजली के सम्बन्ध मे हो, चाहे पानी के सम्बन्ध मे हो, चाहे कृषि और सिंचाई के सम्बन्ध मे हो, चाहे चिकित्सा, शिक्षा के सम्बन्ध मे हो चाहे गाँव के सरकारी स्कूल की शिक्षा के सम्बन्ध मे हो एक भी वादा पूरा नहीं किया बिजली आती नहंी सिंचाई मे नहरों मे पानी तो दूर रहा आधी नहरों तक पानी नहीँ पहुँचा पाये उ.प्र.मे शिक्षकों की तनख्वाह केवल कक्षा एक से लेकर कक्षा आठ तक 2866 करोड़ रुपये का बजट प्रत्येक वर्ष जाता है ग्रामीण शिक्षा का जो हाल है पाँचवे कक्षा का बच्चा तीसरे की योग्यता नहीँ रखता आठवीं कक्षा का बच्चा छ्टी कक्षा की योग्यता नहीं रखता बिजली 20 से 22 घंटे देने का वादा अखिलेश सरकार ने किया था आज आप 20 घंटे तो छोड़ दीजिए गाँव मे 6 घंटे बिजली कहीं आती और कही कही 6 घंटे भी बिजली नहीं आती मित्रों इतना बुरा हाल है कानून व्यवस्था का कि आम आदमी कि कोई बिसात नहीं है कब उसका अपहरण हो जाये और फिरौती की चिठ्ठी घर पर आ जाये। पुलिस पिटती है हर कारण मे हर क्षेत्र मे हर डीआईजी के अंडर मे पूरे प्रदेश मे 1150 स्थानों पर पुलिस पिटी है। पुलिस वालो ने 1150 स्थानों पर अपने अपमानित होने की रिपोर्ट लिखाई हम आप के सामने एक सवाल रखना चाहते है जिस प्रदेश मे पुलिस सुरक्षित न हो जिस प्रदेश मे पुलिस पीटी जाती हो आम आदमी का हाल कैसे सुरक्षित रह सकता है। इसलिये इस सरकार को बदलना है इसके लिये आप सब का सहयोग ओर आशीर्वाद चाहिये ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com