कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी आप मेरा जितना मजाक उड़ाना चाहते हो, उड़ाओ। लेकिन देश के युवाओं के सवालों का जवाब दो। मैं गालिब के शब्दों में कहता हूं, श्हर एक बात पर कहते हो कि तू क्या है, तुम्हीं कहो कि ये अंदाजे गुफ्तगू क्या है।
पीएम पर हमला बोलते हुए रैली में राहुल गांधी ने कहा कि मोदीजी ने कहा कि लाइन में चोर खड़े हुए हैं, आज बैंक के सामने मैंने लोग देखे। मोदीजी, वो चोर नहीं, ईमानदार गरीब लोग हैं। रोजाना हमारे किसान आत्महत्या कर रहे हैं। मैं किसानों की दिक्कतों को लेकर पीएम से मिला था लेकिन उन्होंने एक शब्द नहीं कहा। राहुल गांधी ने अपने भाषण में कालेधन का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कालाधन उनके पास नहीं है, जो लाइन में खड़े हैं। कालाधन उनके पास है, आपके हवाई जहाज में जाते हैं।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि यहां कोई है जिसके खाते में मोदीजी ने 15 लाख डलवाए? मुझे एक कालेधन वाले का नाम बताओ, जिसको उन्होंने जेल में डाला है।
उन्होंने कहा, श्मोदी ने ढाई साल में क्या दिया। देश ने मोदी से सिर्फ तीन चीजें मांगी। कर्ज माफ, बिजली बिल हाफ। फसल और सब्जी के सही दाम। लेकिन कुछ नहीं मिला। मोदी ने कारोबारियों का कर्ज माफ किया लेकिन किसानों का नहीं। मोदी जी ने एक भी बात नहीं मानी।श्
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आगे कहा कि आपने हिंदुस्तान के मजदूर से मनरेगा छीना। झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में आपकी सरकारें जल, जंगल और जमीन छीनते हैं। सारा कालाधन कैश में नहीं है और सारा कैश कालाधन नहीं है।
इससे पहले राहुल गांधी का विमान श्रावस्ती में नहीं उतर सका जिसके बाद वे कार से बहराइच पहुंचे। नोटबंदी के खिलाफ होने वाले राहुल गांधी की इस रैली को पार्टी चुनौती के तौर पर ले रही है। यह रैली बहराइच में जिला मुख्यालय के गेंदघर मैदान में हो रही है। पार्टी ने इस रैली को पार्टी ने जनाक्रोश रैली नाम दिया है। पार्टी का कहना है कि राहुल गांधी नोटबंदी के खिलाफ जनता को हो रही तकलीफ के खिलाफ लगातार संघर्ष कर रहे हैं।
इस बीच प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर और पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला बुधवार को दोपहर पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पहुंचे और पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर रैली की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह रैली विधानसभा चुनाव के लिए संदेश होगी। कांग्रेस नोटबंदी के मुद्दे पर जनता की दिक्कतों के साथ खड़ी रहेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com